BREAKING NEWS:

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया।

Image
लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया। रविवार को शाम के समय जम्मू कश्मीर के रहने वाले पांच मजदूर डिबाडऊं में जनरेटर छोड़ने गए हुए थे तो,इस दौरान वापसी में आती बार डिबाडऊं के पास ही पिकअप गाड़ी पलट गई। जिसमें पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में जम्मू कश्मीर निवासी दिनेश सिंह 22 वर्षीय,मोहम्मद सदीक 30 वर्षीय,मीर हुसैन 33 वर्षीय,कालू 20 वर्षीय,भरत इस्माइल 25 वर्षीय घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उठाया गया और मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ईएमटी आशुतोष कुमार ने घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से आनन-फानन में सिविल अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी सेवाओं में मौजूद डॉक्टर निखिल शर्मा ने 108 एम्बुलेंस स्टाफ की मदद से घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। जहां अस्पताल स्टाफ ने पुलिस चौकी लडभड़ोल को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस चौकी लडभड़ोल के प्रभारी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों के बयान भी कलम बंद किए गए हैं। गंभीर रूप स...

लडभड़ोल कॉलेज में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति युवाओं को किया जागरूक स्वरोजगार को शुरू की गई सरकारी योजनाओं की भी दी जानकारी



जोगिन्दर नगर, 25 नवम्बर-
राजकीय महाविद्यालय लडभड़ोल में शिक्षा ग्रहण कर रहे युवाओं को सहायक लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय जोगिन्दर नगर द्वारा नशे के बढ़ते दुष्प्रभावों बारे जागरूक किया गया। साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए शुरू की गई विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई। इस बीच उन्हे विभिन्न स्वरोजगार क्षेत्रों में सफलता प्राप्त कर चुके लोगों की सफलता की कहानियां भी दिखाई।
इस बात की पुष्टि करते हुए एपीआरओ जोगिन्दर नगर राजेश जसवाल ने बताया कि आज लडभड़ोल कॉलेज में शिक्षा ग्रहण कर रहे युवक-युवतियों को नशे के बढ़ते दुष्प्रभावों बारे जागरूक किया गया। इस बीच युवाओं को बताया कि जहां नशे के कारण न केवल एक व्यक्ति का ही जीवन नष्ट नहीं होता है बल्कि इससे परिवार का सारा ढ़ांचा ही अस्त व्यस्त हो जाता है। नशे के कारण परिवार की आर्थिकी भी प्रभावित होती है, जिसके कारण परिवार की मूलभूत जरूरतों को पूरा करने में न केवल दिक्कतों का सामना करना पड़ता है बल्कि परिवार का ढ़ांचा भी बिखर कर रह जाता है। युवाओं के समाज में प्रचलित विभिन्न तरह के नशों बारे जागरूक किया गया तथा उनसे आहवान किया कि वे न केवल स्वयं इस सामाजिक बुराई से दूर रहेंगे बल्कि दूसरे लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे।
इस बीच युवाओं को प्रदेश सरकार द्वारा स्वरोजगार हेतु शुरू की गई मुख्य मंत्री स्वावलंबन योजना के साथ सीएम स्टार्टअप स्कीम की भी विस्तृत जानकारी दी। साथ ही विभिन्न कौशलों में पारंगत होने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई कौशल विकास भत्ता योजना के बारे भी बताया। इसके अलावा युवाओं का जन संपर्क क्षेत्र में रोजगार व स्वरोजगार की संभावनाओं बारे भी मार्गदर्शन किया गया।

लडभड़ोल कॉलेज में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति युवाओं को किया जागरूक
स्वरोजगार को शुरू की गई सरकारी योजनाओं की भी दी जानकारी



आगामी 9 दिसम्बर तक मतदाता सूची में दर्ज करवाएं अपना नाम
इस बीच कानूनगो निर्वाचन तेज सिंह ठाकुर ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी 9 दिसम्बर तक शुरू किये गए नये मतदाता पंजीकरण अभियान के तहत नाम दर्ज करवाने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होने बताया कि एक जनवरी, 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नागरिक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं। इसके अलावा मतदाता सूची में दर्ज नामों की अशुद्ध प्रविष्टि को शुद्ध करवाने या फिर अपात्र मृत तथा स्थान छोड़ चुके व्यक्तियों के नामों को भी फोटोयुक्त मतदाता सूची से हटाने के लिए निर्धारित फॉर्म भरकर दावे या आक्षेप संबंधित बूथ लेवल अधिकारी के पास प्रस्तुत कर सकते हैं।
तेज सिंह ठाकुर ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने वोटर हेल्पलाइन एप्प जारी की है। इस एप्प के माध्यम से न केवल पात्र मतदाता अपना नाम घर बैठे मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं बल्कि मतदाता सूची में दर्ज अपने नाम की जानकारी भी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा मतदाता सूची में दर्ज नाम को शुद्ध करना या फिर हटाने की प्रक्रिया को भी पूरा किया जा सकता है।
उन्होने बताया कि इस एप्प के माध्यम से पंजीकृत मतदाता अपनी पूरी जानकारी को घर बैठे अपने स्मार्ट फोन के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज होने की पुष्टि भी कर सकते हैं। इस वोटर हेल्पलाइन एप्प को गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
इस मौके पर कॉलेज के कार्यकारी प्राचार्य संजीव कुमार सहित स्टाफ के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Comments