BREAKING NEWS:

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया।

Image
लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया। रविवार को शाम के समय जम्मू कश्मीर के रहने वाले पांच मजदूर डिबाडऊं में जनरेटर छोड़ने गए हुए थे तो,इस दौरान वापसी में आती बार डिबाडऊं के पास ही पिकअप गाड़ी पलट गई। जिसमें पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में जम्मू कश्मीर निवासी दिनेश सिंह 22 वर्षीय,मोहम्मद सदीक 30 वर्षीय,मीर हुसैन 33 वर्षीय,कालू 20 वर्षीय,भरत इस्माइल 25 वर्षीय घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उठाया गया और मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ईएमटी आशुतोष कुमार ने घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से आनन-फानन में सिविल अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी सेवाओं में मौजूद डॉक्टर निखिल शर्मा ने 108 एम्बुलेंस स्टाफ की मदद से घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। जहां अस्पताल स्टाफ ने पुलिस चौकी लडभड़ोल को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस चौकी लडभड़ोल के प्रभारी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों के बयान भी कलम बंद किए गए हैं। गंभीर रूप स...

नाबार्ड के माध्यम से जोगिन्दरनगर लडभड़ोल में 67 करोड़ के विकास कार्यों को मिली है स्वीकृति



नाबार्ड के माध्यम से जोगिन्दर नगर में 67 करोड़ के विकास कार्यों को मिली है स्वीकृति

वर्तमान सरकार ने दी है सौगात, अकेले चालू वित्तीय वर्ष में ही स्वीकृत हुई है 29 करोड़ की 6 सडक़ें

जोगिन्दर नगर, 15 नवम्बर-वर्तमान सरकार के कार्याकाल के दौरान जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र में नाबार्ड के माध्यम से लगभग 67 करोड़ रूपये की सडक़ों एवं पुलों के निर्माण कार्य को स्वीकृति प्राप्त हुई है। इन विकास कार्यों को स्वीकृति मिल जाने से जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण लोगों को न केवल आवाजाही की बेहतर सुविधा सुनिश्चित होगी बल्कि दूध, सब्जियां इत्यादि नकदी फसलों को बाजार तक ले जाने में भी सुविधा होगी।
वित्तीय वर्ष के आधार पर देखें तो वर्ष 2018-19 में लगभग 9 करोड़ रूपये की दो सडक़ परियोजनाओं को मंजूरी प्राप्त हुई है जिनमें से एक सडक़ का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है जबकि दूसरी सडक़ का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। इसी तरह जहां वित्तीय वर्ष 2019-20 में लगभग साढ़े सात करोड़ रूपये की दो सडक़ परियोजनाओं को मंजूरी मिली है तो वहीं वित्तीय वर्ष 2020-21 में लगभग 21 करोड़ रूपये की तीन सडक़ परियोजनाओं को स्वीकृति प्राप्त हुई है। इन सभी सडक़ों के निर्माण कार्य विभिन्न चरणों में प्रगति पर हैं।
चालू वित्तीय वर्ष की ही बात करें तो जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र में नाबार्ड के माध्यम से लगभग 29 करोड़ रूपये की 6 सडक़ परियोजनाओं को स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिनमें लगभग 4.75 करोड़ रूपये की पंडोल-पटनू सडक़ एवं पुल का निर्माण, लगभग 2.71 करोड़ रूपये की रक्कतल-चंघेड-बनगोटा-चकरोड-खद्दर सडक़ के बचे हुए कार्य का निर्माण, लगभग 4.77 करोड़ रूपये की लागत से कत्तकल-भलारा-रैंस सडक़ का निर्माण कार्य, लगभग 4.18 करोड़ रूपये की लागत से सिमस-गवैला सडक़ का निर्माण कार्य, लगभग 6.37 करोड़ रूपये की लागत से भालारिहड़ा-कूट-खेतडू-नमेलरी-गंगोटी सडक़ का निर्माण कार्य तथा लगभग 6.32 करोड़ रूपये की लागत से जलाड़-कोछू-रोपड़ी-डुगहली सडक़ का निर्माण कार्य शामिल है।

क्या कहते हैं अधिकारी:

अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग जोगिन्दर नगर संजीव सूद ने बताया कि वर्तमान में जोगिन्दर नगर विधान सभा क्षेत्र में नाबार्ड के माध्यम स्वीकृत हुई सडक़ परियोजनाओं में 37.27 करोड़ रूपये के कुल सात विकास कार्य विभिन्न चरणों में प्रगति पर हैं। इसके अलावा नई स्वीकृत सडक़ परियोजनाओं के कार्यों को भी तमाम विभागीय औपचारिकताओं के पूर्ण होते ही शुरू किया जाएगा।

क्या कहते हैं विधायक:

जोगिन्दर नगर के विधायक प्रकाश राणा का कहना है कि प्रदेश की जय राम ठाकुर सरकार ने जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के लिए अकेले नाबार्ड के माध्यम से ही लगभग 67 करोड़ रूपये की विभिन्न सडक़ परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की है। जिनमें अकेले चालू वित्तीय वर्ष में ही लगभग 29 करोड़ रूपये की 6 सडक़ परियोजाओं की मंजूरी भी शामिल है। इसके अलावा प्रधान मंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के माध्यम से भी लगभग 70 करोड़ रूपये के विकास कार्य विभिन्न चरणों में प्रगति पर हैं। उन्होने कहा कि जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र में सडक़ नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में लगातार प्रयास जारी हैं ताकि यहां के लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा सुनिश्चित हो सके।

Comments