BREAKING NEWS:

आंगनवाड़ी विभाग से हेल्पर पद से दो आंगनवाड़ी हेल्पर हुई सेवानिवृत्त!

Image
🔴लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)आंगनवाड़ी सर्कल लड भडोल के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र ममाण की हेल्पर श्रीमती भानो देवी 60 वर्ष आयु पूर्ण होने पर आज सेवानिवृत हो गईं। साथ ही सर्किल खदर से आंगनबाड़ी केंद्र मांगडोल के हेल्पर माया देवी ने 60 वर्ष आयु  पूर्ण होने पर सेवानिवृत हुईं।इनका कार्यकाल सराहनीय रहा। आज अपने आखिरी दिन की हाजिरी लगाते हुए इन्होंने स्टाफ तथा अन्य लोगों को नाम आंखों से विभाग को अलविदा कहा। इस अवसर पर समस्त आंगनबाड़ी स्टाफ तथा परिजनों ने हार पहना कर उनका जोरदार स्वागत किया। सुपरवाइजर चूड़ामणि तथा पूरे स्टाफ ने मिलकर भानु देवी को सूट और कंबल और माया देवी को सूट और मिक्सी तोहफे के तौर पर भेंट की। आंगनबाड़ी के सुपरवाइजर चूड़ामणि का संपूर्ण स्टाफ ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान इनका व्यवहार सराहनीय रहा।

नाबार्ड के माध्यम से जोगिन्दरनगर लडभड़ोल में 67 करोड़ के विकास कार्यों को मिली है स्वीकृति



नाबार्ड के माध्यम से जोगिन्दर नगर में 67 करोड़ के विकास कार्यों को मिली है स्वीकृति

वर्तमान सरकार ने दी है सौगात, अकेले चालू वित्तीय वर्ष में ही स्वीकृत हुई है 29 करोड़ की 6 सडक़ें

जोगिन्दर नगर, 15 नवम्बर-वर्तमान सरकार के कार्याकाल के दौरान जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र में नाबार्ड के माध्यम से लगभग 67 करोड़ रूपये की सडक़ों एवं पुलों के निर्माण कार्य को स्वीकृति प्राप्त हुई है। इन विकास कार्यों को स्वीकृति मिल जाने से जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण लोगों को न केवल आवाजाही की बेहतर सुविधा सुनिश्चित होगी बल्कि दूध, सब्जियां इत्यादि नकदी फसलों को बाजार तक ले जाने में भी सुविधा होगी।
वित्तीय वर्ष के आधार पर देखें तो वर्ष 2018-19 में लगभग 9 करोड़ रूपये की दो सडक़ परियोजनाओं को मंजूरी प्राप्त हुई है जिनमें से एक सडक़ का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है जबकि दूसरी सडक़ का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। इसी तरह जहां वित्तीय वर्ष 2019-20 में लगभग साढ़े सात करोड़ रूपये की दो सडक़ परियोजनाओं को मंजूरी मिली है तो वहीं वित्तीय वर्ष 2020-21 में लगभग 21 करोड़ रूपये की तीन सडक़ परियोजनाओं को स्वीकृति प्राप्त हुई है। इन सभी सडक़ों के निर्माण कार्य विभिन्न चरणों में प्रगति पर हैं।
चालू वित्तीय वर्ष की ही बात करें तो जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र में नाबार्ड के माध्यम से लगभग 29 करोड़ रूपये की 6 सडक़ परियोजनाओं को स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिनमें लगभग 4.75 करोड़ रूपये की पंडोल-पटनू सडक़ एवं पुल का निर्माण, लगभग 2.71 करोड़ रूपये की रक्कतल-चंघेड-बनगोटा-चकरोड-खद्दर सडक़ के बचे हुए कार्य का निर्माण, लगभग 4.77 करोड़ रूपये की लागत से कत्तकल-भलारा-रैंस सडक़ का निर्माण कार्य, लगभग 4.18 करोड़ रूपये की लागत से सिमस-गवैला सडक़ का निर्माण कार्य, लगभग 6.37 करोड़ रूपये की लागत से भालारिहड़ा-कूट-खेतडू-नमेलरी-गंगोटी सडक़ का निर्माण कार्य तथा लगभग 6.32 करोड़ रूपये की लागत से जलाड़-कोछू-रोपड़ी-डुगहली सडक़ का निर्माण कार्य शामिल है।

क्या कहते हैं अधिकारी:

अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग जोगिन्दर नगर संजीव सूद ने बताया कि वर्तमान में जोगिन्दर नगर विधान सभा क्षेत्र में नाबार्ड के माध्यम स्वीकृत हुई सडक़ परियोजनाओं में 37.27 करोड़ रूपये के कुल सात विकास कार्य विभिन्न चरणों में प्रगति पर हैं। इसके अलावा नई स्वीकृत सडक़ परियोजनाओं के कार्यों को भी तमाम विभागीय औपचारिकताओं के पूर्ण होते ही शुरू किया जाएगा।

क्या कहते हैं विधायक:

जोगिन्दर नगर के विधायक प्रकाश राणा का कहना है कि प्रदेश की जय राम ठाकुर सरकार ने जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के लिए अकेले नाबार्ड के माध्यम से ही लगभग 67 करोड़ रूपये की विभिन्न सडक़ परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की है। जिनमें अकेले चालू वित्तीय वर्ष में ही लगभग 29 करोड़ रूपये की 6 सडक़ परियोजाओं की मंजूरी भी शामिल है। इसके अलावा प्रधान मंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के माध्यम से भी लगभग 70 करोड़ रूपये के विकास कार्य विभिन्न चरणों में प्रगति पर हैं। उन्होने कहा कि जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र में सडक़ नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में लगातार प्रयास जारी हैं ताकि यहां के लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा सुनिश्चित हो सके।

Comments