BREAKING NEWS:

आंगनवाड़ी विभाग से हेल्पर पद से दो आंगनवाड़ी हेल्पर हुई सेवानिवृत्त!

Image
🔴लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)आंगनवाड़ी सर्कल लड भडोल के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र ममाण की हेल्पर श्रीमती भानो देवी 60 वर्ष आयु पूर्ण होने पर आज सेवानिवृत हो गईं। साथ ही सर्किल खदर से आंगनबाड़ी केंद्र मांगडोल के हेल्पर माया देवी ने 60 वर्ष आयु  पूर्ण होने पर सेवानिवृत हुईं।इनका कार्यकाल सराहनीय रहा। आज अपने आखिरी दिन की हाजिरी लगाते हुए इन्होंने स्टाफ तथा अन्य लोगों को नाम आंखों से विभाग को अलविदा कहा। इस अवसर पर समस्त आंगनबाड़ी स्टाफ तथा परिजनों ने हार पहना कर उनका जोरदार स्वागत किया। सुपरवाइजर चूड़ामणि तथा पूरे स्टाफ ने मिलकर भानु देवी को सूट और कंबल और माया देवी को सूट और मिक्सी तोहफे के तौर पर भेंट की। आंगनबाड़ी के सुपरवाइजर चूड़ामणि का संपूर्ण स्टाफ ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान इनका व्यवहार सराहनीय रहा।

लडभङोल NPSEA इकाई के चुनाव पर्यवेक्षक राजिन्द्र शर्मा की देखरेख में हुए संपन्न!



 



आज लडभड़ोल NPSEA इकाई का चुनाव पर्यवेक्षक श्री राजिंदर शर्मा जी की देख रेख में हुए ।
जिसमें सबने श्री अशोक ठाकुर प्रवक्ता राजनीति शास्त्र जी को प्रधान चुना ।
श्री सुरेश बरवाल सचिव , श्री अभिषेक ठाकुर व् श्री विजय जसवाल कोषाध्यक्ष , श्री रणवीर जी , श्री कमलेश ठाकुर , श्री संजय राणा , श्री सुदेश शर्मा ,श्री अभिषेक शर्मा , श्री अजय सकलानी ,श्री गफुर मोहम्मद , श्री विशाल उपाध्याय ,श्री विनय मेहता ,श्री राजेश आदि को भी कार्यकारिणी में स्थान मिला।







Comments