जोगिंद्रनगर विधानसभा के सभी भाजपा मंडलों के अध्यक्ष, महामंत्री, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव, IT, सोशल मीडिया, सदस्यगण एवं पूरी कार्यकारणी से निवेदन रहेगा कि आप सभी तय समय पर पहुंचकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें

जोगिंद्रनगर विधानसभा के सभी भाजपा मंडलों के अध्यक्ष, महामंत्री, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव, IT, सोशल मीडिया, सदस्यगण एवं पूरी कार्यकारणी से निवेदन रहेगा कि आप सभी तय समय पर पहुंचकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। आप सभी का इस कार्यक्रम में शामिल होना अत्यंत आवश्यक है। माननीय विधायक *श्री प्रकाश राणा जी* का दिनांक *01 मई 2025 (वीरवार)* का कार्यक्रम निम्नानुसार रहेगा: 1.श्रद्धांजलि सभा* स्थान: फॉरेस्ट रेस्ट हाउस, चौंतड़ा। समय: प्रातः 10:00 बजे। 2.*“नशा मुक्त जोगिंद्रनगर अभियान”* की शुरुआत करेंगे। स्थान: फॉरेस्ट रेस्ट हाउस चौंतड़ा से मेला मैदान सूखबाग तक जागरूकता रैली समय: प्रातः 11:00 बजे भाजपा मंडल जोगिंद्रनगर, लड़भड़ोल एवं चौंतड़ा बूथ स्तर में नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत करेंगे एवं जनता को जागरूक करेंगे। धन्यवाद। कार्यालय सहायक माननीय विधायक, जोगिंद्रनगर।
Your branchmay progress by leaps and bonds under your guidence.
ReplyDelete