BREAKING NEWS:

22 अप्रैल 2025 को विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर लड़ भड़ोल के स्थानीय पाइनग्रोव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने स्थानीय बाजार लड़ भड़ोल में जोरदार रैली निकाली व अपने विचारों व नारो से पृथ्वी के सरक्षण के लिए बहुत बेहतर सन्देश दिया।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा)आज 22 अप्रैल 2025 को विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर लड़ भड़ोल के स्थानीय पाइनग्रोव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने स्थानीय बाजार लड़ भड़ोल में जोरदार रैली निकाली व अपने विचारों व नारो से पृथ्वी के सरक्षण के लिए बहुत बेहतर सन्देश दिया। उसके साथ ही छात्रों ने मुख्य बस अड्डा लड़ भड़ोल में अपने भाषण के माध्यम से सभी लोगों को इसके बारे में जागरूक करते हुए अपनी पृथ्वी व उसकी साफ सफाई के बारे में लोगों से अपील की। उसके तुरन्त उपरांत पूरे विद्यालय के अध्यापकों व बच्चों ने बनान्दर मैदान में जा कर जहां हाल ही में हमारे क्षेत्र के बहुत बड़े मेले का आयोजन हुआ था वहाँ पूरे परिसर की साफ सफाई की। जहां मेले के आयोजन के बाद चारों तरफ गंदगी ही गंदगी , कूड़ा, प्लास्टिक, गिलास, प्लेट्स, लिफाफे व अनेकों प्रकार का कूड़ा फैला था जो आज प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण भी है। बनान्दर के पूरे मन्दिर परिसर, पंचायत परिसर को बहुत ही बेहतरीन से साफ किया गया जिसमें विद्यालय के सभी स्टाफ ने खुद भी भाग लिया । स्कूल निदेशक बलवंत ठाकुर जी ने कहा कि जब क्षेत्र हमारा है, मेला हमारा है व पृथ्वी हमारी है तो इन सबकी देखभाल व स...

दो जिलों को जोड़ेगा विनवा खड्ड पर बन रहा बल्ह बजूरी पुल, आवागमन होगा सुगम


वीडियो जरूर देखें

दो जिलों को जोड़ेगा विनवा खड्ड पर बन रहा बल्ह बजूरी पुल, आवागमन होगा सुगम

6.25 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित हो रहा है पुल, दिसम्बर 2021 तक पूरा होगा कार्य
जोगिन्दर नगर, 31 अगस्त-मंडी जिला के जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जमथला (लडभड़ोल) तथा कांगड़ा जिला के तहत ढण्डोल (चढिय़ार क्षेत्र)के बीच निर्माणाधीन विनवा खड्ड पर बल्ह बजूरी पुल के पूरा होने से न केवल दोनों जिलों के हजारों लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा सुनिश्चित होगी बल्कि दोनों जिलों के कई गांव के बीच दूरी का फासला भी कम होगा। विनवा खड्ड पर लगभग सवा 6 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित हो रहे इस पुल का 95 प्रतिशत कार्य मुकम्मल कर लिया गया है तथा दिसम्बर, 2021 तक यह पुल वाहनों के आवागमन के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएगा।
विनवा नदी पर ढण्डोल के समीप बल्ह बजूरी में निर्मित किये जा रहे इस पुल के पूरी तरह तैयार हो जाने से जोगिन्दर नगर विधानसभा के लडभड़ोल क्षेत्र के लोगों को चंडीगढ़, दिल्ली सहित हमीरपुर, जयसिंहपुर, चढियार व प्रदेश के अन्य क्षेत्रों के बीच आने जाने की दूरी कम होगी। इससे न केवल लोगों का पैसा बचेगा बल्कि समय की भी बचत होगी। वर्तमान समय में विशेषकर बरसात के मौसम के दौरान ढण्डोल व आसपास के गांव का सीधा संपर्क न केवल लडभड़ोल क्षेत्र से कट जाता है बल्कि पैदल आने जाने के लिए भी लोगों को लंबा सफर तय करना पड़ता है। यही नहीं वाहन के माध्यम से लोगों को वाया चढियार, महाकाल होते हुए लगभग 40-50 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। लेकिन अब जल्द ही यह पुल दोनों जिलों के कई गांवों की दूरी को न केवल कम करेगा बल्कि बेहतर आवाजाही की सुविधा भी सुनिश्चित होगी।
बता दें कि मंडी जिला के लडभड़ोल व कांगड़ा जिला के ढण्डोल व चढियार क्षेत्र के बीच लोगों की काफी रिश्तेदारी भी है ऐसे में यहां के लोगों को सामाजिक, सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यों में भागीदारी सुनिश्चित बनाने में भी सुविधा होगी तथा आवागमन सुगम होगा।
क्या कहते हैं अधिकारी:
इस बात की पुष्टि करते हुए अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग बैजनाथ के.के. भारद्वाज ने बताया कि 71 मीटर लंबे (प्री-स्टे्रस्ड कैंटीलीवर ब्रिज) पुल का वर्तमान में 95 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है तथा दिसम्बर, 2021 तक शेष बचे कार्य को भी पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होने बताया कि लडभड़ोल क्षेत्र के जमथला की ओर से पुल को संपर्क सडक़ से जोड़ दिया गया है जबकि ढण्डोल क्षेत्र की तरफ से पुल को संपर्क सडक़ से जोडऩे का कार्य प्रगति पर है।

Comments