Posts

Showing posts from August, 2021

BREAKING NEWS:

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया।

Image
लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया। रविवार को शाम के समय जम्मू कश्मीर के रहने वाले पांच मजदूर डिबाडऊं में जनरेटर छोड़ने गए हुए थे तो,इस दौरान वापसी में आती बार डिबाडऊं के पास ही पिकअप गाड़ी पलट गई। जिसमें पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में जम्मू कश्मीर निवासी दिनेश सिंह 22 वर्षीय,मोहम्मद सदीक 30 वर्षीय,मीर हुसैन 33 वर्षीय,कालू 20 वर्षीय,भरत इस्माइल 25 वर्षीय घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उठाया गया और मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ईएमटी आशुतोष कुमार ने घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से आनन-फानन में सिविल अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी सेवाओं में मौजूद डॉक्टर निखिल शर्मा ने 108 एम्बुलेंस स्टाफ की मदद से घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। जहां अस्पताल स्टाफ ने पुलिस चौकी लडभड़ोल को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस चौकी लडभड़ोल के प्रभारी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों के बयान भी कलम बंद किए गए हैं। गंभीर रूप स...

राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के तहत गोलवां में जागरूकता शिविर आयोजित एक व्यक्ति नेत्रदान करने से दो लोगों की आंखों को दे सकता है रोशनी

Image
  राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के तहत गोलवां में जागरूकता शिविर आयोजित एक व्यक्ति नेत्रदान करने से दो लोगों की आंखों को दे सकता है रोशनी जोगिन्दर नगर, 31 अगस्त-राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के अंतर्गत तहसील लडभड़ोल के तहत गोलवां गांव में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता प्रधान गोलवां धनी राम में की। इस बारे जानकारी देते हुए स्वास्थ्य शिक्षक लडभड़ोल शशी कुमार ने बताया कि शिविर में लोगों को नेत्रदान करने संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होने बताया कि नेत्रदान किसी भी उम्र में किया जा सकता है लेकिन 10 से  50 वर्ष आयु वर्ग के लोगों की आंखें ज्यादा उपयोगी होती हैं। किसी भी व्यक्ति की आंखें उसकी मृत्यु के 6 घंटे के भीतर पुन: काम में लाई जा सकती है, जबकि नेत्र बैंक में दान की हुई आंखों को 45 दिन तक सुरक्षित रखा जा सकता है। यदि व्यक्ति मृत्यु के बाद अपनी आंखों को दान करता है तो वह दो व्यक्तियों की आंखों को रोशनी दे सकता है। उन्होने बताया कि हार्ट अटैक, लकवा, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, अस्थमा, मूत्र संबंधी रोग इत्यादि के कारण मरने वाला व्यक्ति भी अपनी आंखें दान दे सकता है ...

दो जिलों को जोड़ेगा विनवा खड्ड पर बन रहा बल्ह बजूरी पुल, आवागमन होगा सुगम

Image
वीडियो जरूर देखें दो जिलों को जोड़ेगा विनवा खड्ड पर बन रहा बल्ह बजूरी पुल, आवागमन होगा सुगम 6.25 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित हो रहा है पुल, दिसम्बर 2021 तक पूरा होगा कार्य जोगिन्दर नगर, 31 अगस्त-मंडी जिला के जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जमथला (लडभड़ोल) तथा कांगड़ा जिला के तहत ढण्डोल (चढिय़ार क्षेत्र)के बीच निर्माणाधीन विनवा खड्ड पर बल्ह बजूरी पुल के पूरा होने से न केवल दोनों जिलों के हजारों लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा सुनिश्चित होगी बल्कि दोनों जिलों के कई गांव के बीच दूरी का फासला भी कम होगा। विनवा खड्ड पर लगभग सवा 6 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित हो रहे इस पुल का 95 प्रतिशत कार्य मुकम्मल कर लिया गया है तथा दिसम्बर, 2021 तक यह पुल वाहनों के आवागमन के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। विनवा नदी पर ढण्डोल के समीप बल्ह बजूरी में निर्मित किये जा रहे इस पुल के पूरी तरह तैयार हो जाने से जोगिन्दर नगर विधानसभा के लडभड़ोल क्षेत्र के लोगों को चंडीगढ़, दिल्ली सहित हमीरपुर, जयसिंहपुर, चढियार व प्रदेश के अन्य क्षेत्रों के बीच आने जाने की दूरी कम होगी। इससे न केवल लोगों का पैसा बचे...

ठाणागढ के समीप सडक पर पत्थर गिरने से यातायात रहा बाधित लोक निर्माण विभाग ने मार्ग को किया बहाल

Image
  ठाणागढ के समीप सडक पर पत्थर गिरने से यातायात रहा बाधित लोक निर्माण विभाग ने मार्ग को किया बहाल क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से कुछ मार्ग अवरुद्ध हुए हैं जिसके चलते जोगिंदर नगर सरकाघाट राज्य मार्ग में ठाणागढ के समीप सड़क पर पत्थर गिरने के कारण करीब एक घंटा मार्ग अवरुद्ध रहा।बता दें कि करीब 2:00 बजे के आसपास यह मार्ग अवरुद्ध रहा।वही टौणीदेवी के नायब तहसीलदार पूर्ण चंद कौंडल भी इस मार्ग में जा रहे तो इसी दौरान उनकी गाड़ी में भी पत्थर गिरने से वह बाल-बाल बचे और वह काफी देर फंसे रहे।वहीं इसके अलावा पिछले कल भी ठाणागढ में भारी भरकम पत्थर गिरने से मार्ग लगभग 3 घंटे अवरुद्ध रहा था वहीं इसके साथ ही तुलाह में भी ल्हासा से गिरने से मार्ग कुछ घंटे अवरुद्ध रहा।इस बारे में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को लोगों द्वारा सूचित किया गया जिसके बाद विभाग द्वारा मौके पर जेसीबी मशीन को भेजा गया जिसके बाद मार्गों को बहाल कर दिया गया है।इस बारे में लोक निर्माण विभाग नेरी सेक्शन के कनिष्ठ अभियंता किशोरी लाल चौहान ने कहा कि मोके पर जेसीबी मशीन को भेज कर मार्ग को खोल दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके ...

उप स्वास्थ्य केंद्र भगेहङ में स्थाई स्वास्थ्य कर्मचारी ना होने के कारण लोग कर रहे दिक्कत का सामना!

Image
 उप स्वास्थ्य केन्द्र भगेहड बारे प्रस्ताव! दिनांक 21-8-2021 प्रस्ताव 4 पंचायत द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया कि उप स्वास्थ्य केन्द्र भगेड, जिसके तहत गांव गटेड स्नेहड, पट्टा, हरड क्लै हठू, गाहरु, दमण खजूर, लकरेन्ड, भगेहङ लंगेसर कसैहडा, सिल्ट, क्वार बोहल, नागन आदि गांव आते हैं। इस उप स्वास्थ्य केन्द्र में सन् 2019 आज दिन तक कोई भी कर्मचारी स्थाई रूप से कार्यरत नहीं है। जब यहां पर टीकाकरण होता है तभी यहां पर कोई कर्मचारी आता है। आजकल बरसात का मौसम हैं कई लोग बीमार हो रहे हैं। किसी व्यक्ति को किसी भी तरह की कोई दवाई बगैरा लेनी हो तो उन्हें या तो जो० नगर पड़ता या लडभङोल  जाना पड़ता है। ग्राम पंचायत में उप स्वास्थ्य केन्द्र तो खोल दिया गया है लेकिन यहाँ कोई भी कर्मचारी न होने के कारण लोगों को असविधा का सामना करना पड़ता है। अत: माननीय अप मण्डलाधिकारी (मा०) जो० नगर जी से प्रस्ताव द्वारा अनुरोध है कि इसके बारे उचित कार्यवाही करने की कृपा करें। इस उप स्वास्थ्य केन्द्र में Permanent staff भेजा जाये। प्रतिलिपि :: तहसीलदार महोदया, तहसील लडभडोल जी की सेवा में आगामी कार्यवाही हेतु...

लडभङोल के सिमस के मनीष राय ने गया हिंदी रैप "बेफिक्रा"!

Image
                     यूट्यूब वीडियो जरूर देखें।     लडभड़ोल क्षेत्र में रैप युग की शुरुआत करने वाले रैपर मनीष राय उर्फ (antisoul) ने अपना एक हिंदी रैप बेफिकरा गाना लांच कर दिया है।सोशल मीडिया पर इन दिनों इसी रैपर का जलवा छाया हुआ है।19 वर्षीय मनीष राय उर्फ़ antisoul का यह रैप सॉन्ग सोशल मीडिया पर खूब धमाल भी मचा रहा है।लोगों ने इन रैपर की क्रियेटिविटी की तारीफ की है।इन्होंने प्रोफेशनल रैपर स्टाइल में इस रैप सॉन्ग को तैयार किया है।गाने का टाइटल बेफिकरा है। और यह गाना एक रैप सॉन्ग है।खास बात ये है कि इस गाने को मनीष राय उर्फ (antisoul) ने खुद ही लिखा है और खुद ही आवाज़ दी है।बता दें कि मनीष राय (anti soul) मूल रुप से लडभड़ोल क्षेत्र के सिमस गांव से संबध रखते है।सोशल मिडिया पर यह आते ही यह गाना लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो गया है।उन्होंने कहा कि वह रैप के नक्शेकदम पर चलकर नाम कमाना चाहते है।बता दें की लगभग 2 महीने पहले भी मनीष राय ने एक रैप सांग तैयार किया था।वहीं उन्होंने बत...

COVID SAMPLING! ग्राम पंचायत खद्दर, लांगणा में 241 लोगों की हुई सेंपलिंग, एक व्यक्ति पॉजिटिव!

Image
स्वास्थ्य खंड लडभडोल के अंतर्गत ग्राम पंचायत खददर लांगणा और टिकरी मुशेहरा में शुक्रवार को रेपिड एंटीजन के तहत 241 लोगों की सैंपलिंग की गई जिसमें एक रिपोर्ट पोस्ट ही पाई गई है।कोरोना कार्यक्रम के प्रभारी डॉक्टर रोहित चौहान ने शुक्रवार को बताया कि ग्राम पंचायत खददर लांगणा टिकरी मुशेहर में कोरोना के सैंपल लिए गए।उन्होंने बताया कि एसडीएम जोगिंदर नगर डॉ विशाल शर्मा के आदेश अनुसार इन ग्राम पंचायतों में लोगों के सैंपल लिए गए जिसमें खददर में 91 में से 1एक पोस्टिव जबकि 90 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि लांगणा में 108 और टिकरी मुशेहरा में 42 इन सब की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। उन्होंने बताया कि सैंपलिंग के दौरान एसडीएम जोगिंदर नगर डॉ विशाल शर्मा ने मौके पर जाकर हो रही सैंपलिंग का निरीक्षण भी किया।

लडभडोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत ममाण-बनांदर के गांव सैंठी में गत रात्रि घर में सोए हुए एक नाबालिक पर अचानक सांप के डंक मारने से घायल करने का मामला सामने आया है।

Image
                          संकेतिक फोटो लडभडोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत ममाण-बनांदर के गांव सैंठी में गत रात्रि घर में सोए हुए एक नाबालिक पर अचानक सांप के डंक मारने से घायल करने का मामला सामने आया है।आपको बता दें कि 17 वर्षीय हिमांशु पुत्र ओंकार जब अपने घर पर रात्रि करीब 1 बजे के करीब सो रहा था तो अचानक उसको सांप ने दाएं हाथ पर डंक मारा जिसके बाद  नाबालिग ने परवाह न करते हुए सोने का प्रयास किया तो दोबारा सांप ने बाएं हाथ पर भी डंक मारा। इसके बाद नाबालिक ने तुरंत अपने परिजनों को इस घटना के बारे में बताया जिसके बाद परिजनों ने तुरंत 108 एंबुलेंस सेवा में कॉल की तो 108 हेल्पलाइन से जवाब आया कि इस समय उनको 108 एंबुलेंस सुविधा नहीं मिल सकती है। जिसके बाद परिजनों द्वारा नाबालिग को निजी गाड़ी द्वारा सिविल अस्पताल बैजनाथ लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा नाबालिग को ट्रीटमेंट देने के बाद तुरंत टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया।नाबालिग के फूफा जापान सिंह ने बताया कि हिमांशु को आईसीयू म...

एस ओ एस एग्जाम 20 अगस्त से होंगे शुरू, पेपर देने वाले विद्यार्थी बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड!

Image
 सभी SOS के विद्यार्थी जिन्होंने अप्रैल 2021 में बोर्ड के पेपर देने थे , पर covid की वजह से पेपर नहीं दे पाए थे , अब उनके पेपर 20 अगस्त से शुरू हो रहे हैं ।   पेपर देने वाले विद्यार्थी अपना admit कार्ड बोर्ड की website से डाउनलोड कर लें।  अधिक जानकारी के लिए स्कूल में संपर्क कर सकते हैं।  

महत्वपूर्ण सूचना! भगेहङ, सिमस, तैण, भ्रां , ऊटपुर में 19 अगस्त को विद्युत सेवा आंशिक रूप से रहेगी बाधित!

Image
  विद्युत उप मंडल लडभडोल के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में HT लाइन 11 केवी के रखरखाव के चलते आने वाले फीडर के अंतर्गत भगेहड सिमस ऊटपुर सांडापतन खददर भ्रां तैण में आवश्यक के कार्य हेतु गुरुवार 19 अगस्त को विद्युत सेवा आंशिक रूप से बाधित रहेगी लडभडोल में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता रामलाल नायक ने बुधवार को लडभडोल में कहा कि HT लाइन 11केवी की मरम्मत हेतु सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्युत आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी।उन्होंने कहा कि HT लाइन 11 केवी में मुरम्मत कार्य किया जाएगा।उन्होंने कहा कि समय अवधि से थोड़ा ज्यादा समय भी लग सकता है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील की है। कहा कि संयम बनाकर रखें।  

20 अगस्त को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी ज़ी की जयंती के अवसर पर देश भर में सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर राकेश धरवाल् की अध्यक्षता में श्री राम कला मंच जोगिंदर नगर में सुबह 9:30 बजे से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

Image
 ब्लॉक कांग्रेस जोगिंदर नगर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा की आने वाले 20 अगस्त को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी ज़ी की जयंती के अवसर पर देश भर में सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर राकेश धरवाल् की अध्यक्षता में श्री राम कला मंच जोगिंदर नगर में सुबह 9:30 बजे से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें एनएसयूआई, यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस, कांग्रेस सेवा दल और ब्लॉक कांग्रेस जोगिंदर नगर के पदाधिकारी व कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे और रक्तदान भी करेंगे। स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी को पूरे भारत वर्ष में भारत के आधुनिक निर्माता के रूप में जाना जाता है, जिन्होंने भारत में कंप्यूटर क्रांति लायी, पंचायती राज संगठनों को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई तथा युवाओं के लिए मतदान करने की उम्र घटाकर उनको भी देश के विकास ने भागीदार बनने का अहम अवसर प्रदान किया। क्षेत्र की समस्त जनता से भी आग्रह रहेगा कि वह भी इस रक्तदान शिविर का हिस्सा बने।  

लडभङोल के चेलचतरा में एक दुकान से 5 बोतल देसी शराब हुई बरामद!

Image
  संकेतिक फोटो आबकारी अधिनियम का मामला दिनाँक 11.08.2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम  के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में स.उ.नि. मुंशी राम प्रभारी पुलिस चौकी लडभडोल  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत राजेश कुमार सपुत्र श्री केशव राम निवासी गाँव चेलचतरा डाकघर व तहसील लडभडोल जिला मण्डी की दुकान की तलाशी लेने पर राजेश कुमार के कब्जा से 5 बोतलें देशी शराब बरामद की । अभियोग का आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

आज माननीय विधायक प्रकाश राणा जी ने जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के लिए वह काम कर दिए जो पूर्व में रहे मंत्री और नेता नहीं कर पाए।

Image
  1.आज सिमस- नैला-ग्वाला सड़क के विस्तारीकरण हेतु 4 करोड़ 18 लाख रुपये की स्वीकृति सरकार के माध्यम से दिलवाई। 2. भालरिहड़ा कूट- खेतडु, निमेलरी गंगोटी सड़क हेतु 6 करोड़ 36 लाख रुपये की स्वीकृति। 3. जलाड़, कोछु, रोपड़ी, डुघली सड़क हेतु 6 करोड़ 31 लाख रुपये की स्वीकृत। 4. कुनी, कतकल, भलारा, रैंस सड़क हेतु 4 करोड़ 77 लाख रुपये की स्वीकृत। 5. पंडौल, पट्टनु तथा पट्टनु नाला ब्रिज हेतु 4 करोड़ 74 लाख रुपये की स्वीकृत। 6. रक्तल, चघेहड़, बनगोटा, चकरोड, खद्दर सड़क हेतु 2 करोड़ 70 लाख रुपये की स्वीकृत। यह तो आपको सिर्फ लोक निर्माण के कार्यों की स्वीकृत बताई जो आज माननीय विधायक प्रकाश राणा जी ने शिमला से स्वीकृत करवाई। 1. लांगना पंचयात के कोटला गांव में व्यास नदी के किनारे फ्लड प्रोटेक्शन वाल हेतु 7 करोड़ 45 लाख रुपये की स्वीकृत माननीय विधायक प्रकाश राणा जी ने दिलवाई। 2. लांगना में व्यास नदी के किनारे फ्लड प्रोटेक्शन वाल हेतु 7 करोड़ 46 लाख रुपये की स्वीकृत। 3.तुल्लाह पंचयात के कोठी गांव में फ्लड प्रोटेक्शन वाल हेतु 7 करोड़ 48 लाख रुपये की स्वीकृति। 8 तारिक को जोगिन्दर नगर प्रवास के दौरान माननीय मुख्यमंत्री जयरा...

ह्रदय गति से ऑपरेशन के बाद मनरेगा मजदूर की मौत

Image
                          संकेतिक फोटो  ह्रदय गति से ऑपरेशन के बाद मनरेगा मजदूर की मौत लांगणा , 9 अगस्त ( राजमल ) लांगणा पंचायत के नेरी कोटला वार्ड के कोटला गांव निवासी मनरेगा मजदूर अनंतराम की हृदय गति से ऑपरेशन के बाद मृत्यु हो गई ।अनंतराम लोक निर्माण विभाग के अधीन मनरेगा में सड़क में कार्य कर रहा था । दोपहर के समय कार्य करते हुए अचानक उनकी छाती में भारी दर्द उठा । जिसके बाद उसे पी एच् सी लांगणा ले गए । जहां से डॉक्टर ने उन्हें जोगिंदर नगर , जोगिंदर नगर से टांडा रेफर कर दिया। फोर्टिज में शाम को उनका ऑपरेशन होने के बाद मृत्यु हो गई । पंचायत प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस परिवार के एक सदस्य को लोक निर्माण निर्माण विभाग में नियुक्ति दी जाए ।

लड़ भड़ोल (7 अगस्त, 2021) राजकीय महाविद्यालय लड़ भड़ोल, जिला मंडी में 'डेवलपिंग योर आइडेंटिटी' थीम के अंतर्गत एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया।

Image
 लड़ भड़ोल (7 अगस्त, 2021) राजकीय महाविद्यालय लड़ भड़ोल, जिला मंडी में 'डेवलपिंग योर आइडेंटिटी' थीम के अंतर्गत एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया। इस वर्कशॉप का आयोजन महाविद्यालय की 'आंतरिक गुणवत्ता प्रमाणन प्रकोष्ठ की देखरेख में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अमित कौड़ा ने कार्यकारी प्राचार्य श्री संजीव कुमार सहित उपस्थित प्रतिभागी सदस्यों के स्वागत के साथ किया. इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने जिन विषयों पर अपनी अपनी प्रस्तुतियाँ दीं वे निम्नलिखित हैं। - अंकगणित मोडुलो का उपयोग करके अंतरराष्ट्रीय मानक पुस्तक संख्या (आई.एस.बी.एन.) की वैधता की जांच, जीवन मूल्यांकन, राष्ट्रीय शिक्षा नीति (2020) और इसके निहितार्थ, वर्तमान परिदृश्य में कौटिल्य के कार्यों की प्रासंगिकता, कॉलेज के छात्रों में आदर्श छात्र के आधारभूत गुण लाने की कोशिश, प्रभावी कॉलेज शिक्षक, ज्ञान प्रबंधन, नारी: कल आज और कल, दैनिक जीवन के कुछ महत्वपूर्ण पहलू और व्यक्तित्व विकास। इस मौके पर श्री संजीव, डॉ. अमित कौड़ा, श्री यश पाल, डॉ. चंचल शर्मा, श्री तिलक शर्मा, सुश्री हेम लता, श्रीमती संगीता, श्री पं...

लडभङोल न्यू मार्केट और पानी की टंकी के पास मार्ग में गिरा पेड़! रुकी दिल्ली बस और बाइक सवार बचा बाल बाल!

Image
 लडभङोल न्यू मार्केट और पानी की टंकी के पास मार्ग में एक पेड़ गिर गया है जिसके कारण दिल्ली बस रुक गई है और इस घटना के कारण एक बाइक सवार बाल बाल हादसे का शिकार होने से बचा है!

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभडोल में एसएमसी की कार्यकारिणी का गठन 7 को

Image
  7 अगस्त को प्रातः 11 बजे  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल के प्रांगण में एसएमसी की आम सभा का आयोजन किया जा रहा है इस दौरान एसएमसी की कार्यकारिणी का गठन तथा विद्यालय की समस्याओं के बारे में विचार विमर्श किया जाएगा!राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभड़ोल प्रधानाचार्य प्रताप सिंह ने गुरुवार को कहा कि एसएमसी का गठन 2021 से वर्ष 2024 तक के लिए होगा उन्होंने कहा कि बच्चों के अभिभावकों, पुरानी एसएमसी की कार्यकारिणी तथा स्थानीय पंचायत के प्रधान उपप्रधान व वार्ड सदस्यों से आग्रह किया है कि इस सभा में अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर विद्यालय प्रशासन का सहयोग प्रदान करें।

जरूरी सूचना :- खंड चिकित्सा कार्यालय लडभड़ोल के स्थानीय स्वास्थ्य सुपरवाइजर श्याम सिंह संख्यान ने बताया कि हफ्ते में सिर्फ दो ही दिन वैक्सीनेशन होगी

Image
 लडभड़ोल :- खंड चिकित्सा कार्यालय लडभड़ोल के स्थानीय स्वास्थ्य  सुपरवाइजर श्याम सिंह संख्यान ने बताया कि हफ्ते में सिर्फ दो ही दिन वैक्सीनेशन होगी सोमवार और वीरवार राधा स्वामी सत्संग ब्यास बलोटू भवन परिसर में वैक्सीनेशन होगी जिसमें 18 प्लस और 45 प्लस सभी को वैक्सीनेशन किया जाएगा उन्होंने क्षेत्र  के सभी 18 से अधिक आयु के सभी लोगों से अपील की है वो इसमें अपनी वैक्सीनेशन करवाएं और स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें।