BREAKING NEWS:

आंगनवाड़ी विभाग से हेल्पर पद से दो आंगनवाड़ी हेल्पर हुई सेवानिवृत्त!

Image
🔴लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)आंगनवाड़ी सर्कल लड भडोल के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र ममाण की हेल्पर श्रीमती भानो देवी 60 वर्ष आयु पूर्ण होने पर आज सेवानिवृत हो गईं। साथ ही सर्किल खदर से आंगनबाड़ी केंद्र मांगडोल के हेल्पर माया देवी ने 60 वर्ष आयु  पूर्ण होने पर सेवानिवृत हुईं।इनका कार्यकाल सराहनीय रहा। आज अपने आखिरी दिन की हाजिरी लगाते हुए इन्होंने स्टाफ तथा अन्य लोगों को नाम आंखों से विभाग को अलविदा कहा। इस अवसर पर समस्त आंगनबाड़ी स्टाफ तथा परिजनों ने हार पहना कर उनका जोरदार स्वागत किया। सुपरवाइजर चूड़ामणि तथा पूरे स्टाफ ने मिलकर भानु देवी को सूट और कंबल और माया देवी को सूट और मिक्सी तोहफे के तौर पर भेंट की। आंगनबाड़ी के सुपरवाइजर चूड़ामणि का संपूर्ण स्टाफ ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान इनका व्यवहार सराहनीय रहा।

विशेष सूचना! शनिवार और रविवार को खंड चिकित्सा लडभङोल में लोगों को नहीं लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन!


 खंड चिकित्सा लडभडोल में शनिवार को आईडीसीएफ व एनटीईपी के अन्र्तगत प्रशिक्षण व एसीएफ सर्वे का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसकें चलते लोगों को कोरोना वैक्सीन के टीके शनिवार व रविवार को नही लगाए जाएगें। हैल्थ सुपरवाईजर श्याम सांख्यान ने कहा कि कर्मचारियों को यह प्रशिक्षण शनिवार को दिया जाएगा। उन्होने बताया कि

आईडीसीएफ का कार्य 26 जुलाई से आरम्भ होगा जबकि टीबी रोगियों की जांच का कार्य 1 अगस्त से 31 अगस्त 2021 तक होगा। उन्होने लोगों से आग्रह किया है कि इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों व आशा वर्कर का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को खांसी जुकाम या कोरोना के लक्षण हों वह तुरन्त अपनी जांच करवाएं।ताकि इस कार्य को सफलतापूर्वक किया जा सकें।

Comments

  1. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  2. बहुत बहुत बधाई आपके ब्लॉग पर एडसेंस ने अप्रूवल कर ही दिआ

    ReplyDelete

Post a Comment