BREAKING NEWS:

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को लडभड़ोल तहसील क्षेत्र में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा) जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को लडभड़ोल तहसील क्षेत्र में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। पूर्व सैनिक लीग इकाई लडभड़ोल, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों, व्यापार मंडल तथा आम नागरिकों ने एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। गुस्साए लोगों ने एक विशाल रोष रैली निकालकर आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यह रोष रैली नई मार्केट से शुरू होकर पूरे लडभड़ोल कस्बे में निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी शामिल हुए। लोगो ने आतंकवाद विरोधी नारे लगाकर घटना के प्रति अपना गहरा दुख और रोष व्यक्त किया। इस विरोध प्रदर्शन को स्थानीय व्यापारियों का भी पूरा समर्थन मिला। शहर के सभी व्यापारियों ने सुबह 11 बजे तक अपनी दुकानें बंद रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और आतंकवाद के खिलाफ अपनी एकजुटता दिखाई। रैली के दौरान पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर पूर्व सैनिक लीग इकाई लडभड़ोल के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने केंद्र सरकार, विशेषकर केंद्र...

अंकित शर्मा बने भारतीय तट रक्षक सेना मे असिस्टेन्ट कमांडेंट किया जोगिन्दर नगर क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन



लांगणा , 21 जून (राजमल) हमेशा की तरह वीरों की देवभूमि हिमाचल प्रदेश के युवाओं ने इस बार भी भारत में अपने प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए उपमंडल जोगिंदरनगर के अन्तर्गत लांगणा पंचायत के चिम्हणू गाँव के अंकित शर्मा सपुत्र सुरेंद्र शर्मा, ने भारतीय तट रक्षक सेना मे असिस्टेन्ट कमांडेंट बनकर प्रदेश व समूचे जोगिंदर नगर के साथ गांव व परिवार का नाम रोशन किया है।
अंकित शर्मा के पिता जी सुरेंद्र शर्मा,  दिल्ली मे हैवेल्स कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। माता सुमन शर्मा गृहणी हैं। छोटा भाई अभी स्कूल मे पढ़ रहा है। अंकित शर्मा चिमहनु गांव के स्वर्गीय शास्त्री गुरुदेव शर्मा के पोते हैं | अंकित शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपनी शिक्षा पहली से लेकर एम सी ए तक की सम्पूर्ण शिक्षा दिल्ली से ग्रहण की है। अंकित शर्मा ने भारतीय नेवल अकादमी एजिमाला( केरल )से अपना प्रशिक्षण ग्रहण किया। अंकित शर्मा ने बताया कि उन्हें सेना में भर्ती होने की प्रेरणा उनके नाना कप्तान सोहन लाल भारद्वाज ,ग्राम झमेहड़ व मामा डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (डी .आई .जी )अरुण भारद्वाज  से मिली , क्योंकि जब भी वो गर्मियों की छुट्टीयां बिताने अपने नाना व दादा के घर जाते तो उनके नाना अक्सर उन्हें सेना के बारे मे बताते व देश के प्रति एक सच्चे सैनिक के रूप मे अपनी सेवा देने हेतु प्रेरित करते थे | बस यहीं से अंकित शर्मा ने ठान लिया कि वे भी अपने नाना कप्तान सोहन लाल भारद्वाज व मामा डी.आई.जी अरुण भारद्वाज की  तरह अपने जीवन के स्वर्णिम क्षण देश सेवा मे लगाएंगे। इसी सपने को लेकर उन्होंने दिन रात कड़ी मेहनत करके व कुल देवी माता चतुर्भुजा की असीम कृपा से आज देश की बेहतरीन सेनाओं में से एक भारतीय तटरक्षक सेना मे असिस्टेन्ट कमांडेंट का पद हासिल किया।
इस समय असिस्टेंट कमांडेंट अंकित शर्मा भारतीय तट रक्षक के महत्वपूर्ण उप कोर्सों को करने हेतु मुम्बई नेवल बेस मे प्रशिक्षण ले रहे हैं।
अंकित शर्मा ने कहा कि आज उनके इस सपने को साकार करने के लिए उनके पिता ,माता,दादी, ताया ,मामा , नाना व अध्यापकों की अहम भूमिका रही है।
पूर्व में हुई पासिंग आउट परेड के उपलक्ष मे देश की नेवी के एडमिरल कर्मबीर सिंह ने अपनी उपस्थिति मे देश के नए बने अधिकारी युवकों का मनोबल बढ़ाया व उन्हें देश के प्रति हमेशा पूरी ईमानदारी से अपनी सेवा देने हेतु प्रेरित किया।
असिसटेंट कमांडेंट अंकित शर्मा को जोगिंदर नगर विधानसभा के पूर्व मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह , पूर्व विधायक सुरेंद्र पाल , प्रदेश कांग्रेस सचिव  एडवोकेट जीवन ठाकुर , विधायक प्रकाश राणा एवम स्वर्गीय सांसद रामस्वरूप शर्मा जी की धर्मपत्नी चम्पा शर्मा व उनके सपुत्र शांति स्वरूप शर्मा ने इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है |


Comments