BREAKING NEWS:

22 अप्रैल 2025 को विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर लड़ भड़ोल के स्थानीय पाइनग्रोव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने स्थानीय बाजार लड़ भड़ोल में जोरदार रैली निकाली व अपने विचारों व नारो से पृथ्वी के सरक्षण के लिए बहुत बेहतर सन्देश दिया।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा)आज 22 अप्रैल 2025 को विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर लड़ भड़ोल के स्थानीय पाइनग्रोव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने स्थानीय बाजार लड़ भड़ोल में जोरदार रैली निकाली व अपने विचारों व नारो से पृथ्वी के सरक्षण के लिए बहुत बेहतर सन्देश दिया। उसके साथ ही छात्रों ने मुख्य बस अड्डा लड़ भड़ोल में अपने भाषण के माध्यम से सभी लोगों को इसके बारे में जागरूक करते हुए अपनी पृथ्वी व उसकी साफ सफाई के बारे में लोगों से अपील की। उसके तुरन्त उपरांत पूरे विद्यालय के अध्यापकों व बच्चों ने बनान्दर मैदान में जा कर जहां हाल ही में हमारे क्षेत्र के बहुत बड़े मेले का आयोजन हुआ था वहाँ पूरे परिसर की साफ सफाई की। जहां मेले के आयोजन के बाद चारों तरफ गंदगी ही गंदगी , कूड़ा, प्लास्टिक, गिलास, प्लेट्स, लिफाफे व अनेकों प्रकार का कूड़ा फैला था जो आज प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण भी है। बनान्दर के पूरे मन्दिर परिसर, पंचायत परिसर को बहुत ही बेहतरीन से साफ किया गया जिसमें विद्यालय के सभी स्टाफ ने खुद भी भाग लिया । स्कूल निदेशक बलवंत ठाकुर जी ने कहा कि जब क्षेत्र हमारा है, मेला हमारा है व पृथ्वी हमारी है तो इन सबकी देखभाल व स...

ग्रामीण स्तर पर 18-44 आयु वर्ग टीकाकरण को सोमवार से चलेगा अभियान-अमित मैहरा कोविड टीकाकरण अभियान को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ आयोजित वर्चुअल बैठक में बोले एसडीएम

 

जोगिन्दर नगर, 20 जून-उपमंडलाधिकारी नागरिक (एसडीएम) जोगिन्दर नगर अमित मैहरा ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर 18-44 आयु वर्ग के लोगों के कोविड टीकाकरण को लेकर सोमवार से विशेष अभियान शुरू होने जा रहा है। इस विशेष अभियान के तहत ग्रामीण स्तर के 18-44 आयु वर्ग के लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग की आवश्यकता नहीं होगी तथा टीकाकरण केंद्र पर ही पंजीकृत होने पर टीकाकरण की सुविधा मिलेगी। एसडीएम वर्चुअल माध्यम से कोविड टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होने कहा कि कोविड टीकाकरण को ग्रामीण स्तर पर ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग की व्यवस्था को सरकार ने समाप्त कर दिया है तथा अब ग्रामीण स्तर पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कोविड टीकाकरण किया जाएगा। कोविड टीकाकरण को संबंधित टीकाकरण स्थल पर स्थापित हेल्प डैस्क के माध्यम से टोकन नम्बर जारी होंगे जिनके आधार पर टीकाकरण किया जाएगा। उन्होने बताया कि टीकाकरण केंद्र में एक दिन में केवल 100 लोगों का ही कोविड टीकाकरण किया जाएगा। इस अभियान की शुरूआत कल यानि कि सोमवार से होने जा रही है। ऐसे में उन्होने इस संदर्भ में सभी संबंधित विभागों को सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये।

 दो वर्ग में विभाजित होंगे 18-44 आयु वर्ग के लोग, निर्धारित दिन के तहत ही होगा टीकाकरण 

उन्होने बताया कि सोमवार से ग्रामीण स्तर पर शुरू होने जा रहे कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 18-44 आयु वर्ग के लोगों को दो वर्ग में विभाजित किया गया है। पहले वर्ग में वो लोग शामिल होंगे जिन्हे सरकार ने फ्रंट लाइन वर्कर्ज घोषित कर रखा है जिनमें विभिन्न विभागों के सरकारी कर्मचारी, पैट्रोल पंप के कर्मचारी, स्वयं सेवक इत्यादि शामिल हैं जबकि दूसरे वर्ग में शेष अन्य सभी लोग शामिल रहेंगे। इस विशेष टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार, मंगलवार तथा बुधवार को 18-44 आयु वर्ग के आम लोगों का कोविड टीकाकरण किया जाएगा जबकि वीरवार, शुक्रवार तथा शनिवार को फ्रंट लाइन वर्कर्ज का टीकाकरण होगा।

 सोमवार को उप मंडल की इन 11 ग्राम पंचायतों में होगा कोविड टीकाकरण

 एसडीएम ने स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त शैडयूल के तहत बताया कि सोमवार को जोगिन्दर नगर उपमंडल की 11 ग्राम पंचायतों में 18-44 आयु वर्ग के लोगों का कोविड टीकाकरण किया जाएगा। जिनमेें चिकित्सा खंड पधर के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र मसौली के तहत ग्राम पंचायत मसौली, उप स्वास्थ्य केंद्र मझारनू के तहत ग्राम पंचायत नेर घरवासड़ा, उप स्वास्थ्य केंद्र हराबाग के तहत ग्राम पंचायत हारगुणैन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुम्मा के तहत ग्राम पंचायत गुम्मा तथा पीएचसी द्रमण के तहत ग्राम पंचायत नौहली शामिल है। इसी तरह चिकित्सा खंड लडभड़ोल के तहत ग्राम पंचायत आहजू, मटरू, द्राहल, तुल्लाह, पीहड बेहडलू तथा ममाण-बनांदर में कोविड टीकाकरण किया जाएगा। उन्होने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर केवल 100-100 लोगों का ही कोविड टीकाकरण होगा। इसके लिए उन्हे मौके पर ही स्थापित हेल्प डेस्क से टोकन नम्बर प्राप्त करना होगा।
इस वर्चुअल बैठक में बीडीओ चौंतड़ा विवेक चौहान, बीडीओ पधर विद्या ठाकुर, बीएमओ पधर डॉ. विनय ठाकुर, बीएमओ लडभड़ोल डॉ.अरूणा सिंगला सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Comments