Posts

Showing posts from June, 2021

BREAKING NEWS:

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया।

Image
लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया। रविवार को शाम के समय जम्मू कश्मीर के रहने वाले पांच मजदूर डिबाडऊं में जनरेटर छोड़ने गए हुए थे तो,इस दौरान वापसी में आती बार डिबाडऊं के पास ही पिकअप गाड़ी पलट गई। जिसमें पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में जम्मू कश्मीर निवासी दिनेश सिंह 22 वर्षीय,मोहम्मद सदीक 30 वर्षीय,मीर हुसैन 33 वर्षीय,कालू 20 वर्षीय,भरत इस्माइल 25 वर्षीय घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उठाया गया और मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ईएमटी आशुतोष कुमार ने घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से आनन-फानन में सिविल अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी सेवाओं में मौजूद डॉक्टर निखिल शर्मा ने 108 एम्बुलेंस स्टाफ की मदद से घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। जहां अस्पताल स्टाफ ने पुलिस चौकी लडभड़ोल को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस चौकी लडभड़ोल के प्रभारी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों के बयान भी कलम बंद किए गए हैं। गंभीर रूप स...

जरूरी सूचना! सिविल हॉस्पिटल लडभङोल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौंतङा और मकरीङी में सिर्फ 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को लगाई जाएगी कोविड वैक्सीन!

Image
  जरूरी सूचना लडभड़ोल की जनता को सूचित किया जाता है कि कल दिनांक 30 जून 2021 सिविल हॉस्पिटल लडभड़ोल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौतंडा वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मकरीडी में 45+वर्ग आयु के लोगों को पहली व दूसरी खुराक F.L.W व,H.C W को पहली व दूसरी  30-06-2021 को खुराक लगेगी ध्यान रहे 18+वर्ग के किसी भी श्रेणी की वैक्सीनेशन नहीं होगी यह सूचना सभी लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करें। और दूध पिलाने वाली मां भी टीका लगवा सकती है ध्यान रहे बच्चे का कार्ड और बच्चे की मां का आधार कार्ड साथ में लाये।  STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डा...

बधाई हो! लडभङोल के बलबीर जसवाल डीएसपी पद से पदोन्नत होकर बने एएसपी!

Image
  लड भडोल :- तहसील लड भड़ोल की स्थानीय ग्राम पंचायत सिमस के गांव सिमस निवासी बलबीर जसवाल को प्रदेश सरकार द्वारा डीएसपी पद से पदोनित कर एएसपी बनाए जाने पर लड़भड़ोल क्षेत्र के लोगों  में खुशी की लहर है। बलबीर जसवाल की पदोनत्ति पर स्थानीय महा माया सभा भडोल, व्यापार मण्डल लड भड़ोल, युवक मंडल  सिमस तथा सिमसा  गांव संतोष जसवाल पवन जसवाल ज्योति जसवाल प्रधान विवेक जसवाल नागेश्वर युवक मंडल भड़ोल सदस्यों सहित गांव निवासी विकास उपाध्याय राजिन्द्र सिंह, सुधीर शर्मा, प्रवीन शर्मा, रणजीत चौहान, जितेन शर्मा, ज्ञानचन्द, नेहर सिंह, · विनोद कुमार, आंचल शर्मा, राजीद खान, कुशल कुमार, प्रदीप कुमार आदि ने जसवाल को बधाई और शुभकामनाएं दी है। बता दे बलबीर जसवाल मौजूदा समय में बतौर डीएसपी राज्य विजलेंस धर्मशाला (कांगडा ) मे सेवारत है। पुलिस विभाग मे बलबीर जसवाल का अबतक का सेवाकाल सराहनीय रहा है। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क कर...

सिविल अस्पताल लडभडोल में सभी डॉक्टरों द्वारा एनपीए को बेसिक पे में न जोड़ने व पंजाब सरकार द्वारा डॉक्टर का एनपीए 25 से 20 प्रतिशत करने को लेकर सोमवार को 2 घंटे तक विरोध प्रदर्शन के रूप में हड़ताल की गई।

Image
    सिविल अस्पताल लडभडोल में के सभी डॉक्टरों द्वारा एनपीए को बेसिक पे में न जोड़ने व पंजाब सरकार द्वारा डॉक्टर का एनपीए 25 से 20 प्रतिशत करने को लेकर सोमवार को 2 घंटे तक विरोध प्रदर्शन के रूप में हड़ताल की गई। इस दौरान अस्पताल में आने वाले सैकड़ों मरीजों को डॉक्टरों की इस हड़ताल का खामियाजा भुगतना पड़ा। पेन डाउन स्ट्राइक में मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर रोहित  चौहान डॉक्टर अदिति अवस्थी डॉक्टर पुरजन्य भटनागर डॉक्टर मनीषा वर्मा डॉक्टर करण मिश्रा और डॉ अंकुर ने भाग लिया।सुबह 9:30 से लेकर 11:30 बजे तक चली डॉक्टरों की स्ट्राइक के दौरान लडभडोल क्षेत्र सहित दूरदराज के क्षेत्रों से आने वाले सैकड़ों मरीजों को 2 घंटे तक अपनी बीमारी को दिखाने के लिए इंतजार करना पड़ा।इस दौरान बहुत सारे मरीजों ने डॉक्टरों की इस हड़ताल को लेकर नाराजगी भी जताई।  

लडभङोल के बसोना में एक दुकान से 6 बोतल अवैध शराब की हुई बरामद!

Image
                               संकेतिक फोटो अभियोग संख्या 99/21 दिनांक 25-06-2021 अधीन धारा 39 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी लडभड़ोल जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.06.02021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बसोना में मौजूद था तो एक स्थानीय निवासी बसोना तहसील लडभडोल जिला मण्डी हि0प्र0 की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 6 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

खड़ीहार पंचायत की छाम हरिजन बस्ती को जल्द सडक़ से जोड़ेंगे-प्रकाश राणा

Image
जोगिंदर नगर विधायक प्रकाश राणा जी क्या कह रहे हैं ध्यान से सुने।   खड़ीहार पंचायत की छाम हरिजन बस्ती को जल्द सडक़ से जोड़ेंगे-प्रकाश राणा खड़ीहार पंचायत के जन प्रतिनिधि मंडल ने विधायक प्रकाश राणा से की मुलाकात, बताई समस्याएं जोगिन्दर नगर, 26 जून-जोगिन्दर नगर के विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत खड़ीहार की हरिजन बस्ती छाम को जल्द एंबुलेंस सडक़ से जोड़ा जाएगा। उन्होने बताया कि कुंड-छाम वाया जानू संपर्क सडक़ निर्माण के लिए ग्रामीणों ने जमीन की एनओसी उपलब्ध करवा दी है तथा जल्द ही सडक़ का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा। इस सडक़ के बनने से गांव के लगभग 30 परिवारों को इसका लाभ प्राप्त होगा। प्रकाश राणा आज उनके निवास स्थान गोलवां में खड़ीहार पंचायत प्रधान मनोहर की अगुवाई में मिलने पहुंचे जन प्रतिनिधि मंडल की समस्याओं को सुनने के दौरान बोल रहे थे।   उन्होने बताया कि हरिजन बस्ती छाम में पानी की समस्या को भी जल्द दूर करने को पेयजल पाइप लाइन बिछाने का कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होने कहा कि खड़ीहार जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र की एक पिछड़ी ग्राम पंचायत ...

महत्वपूर्ण सूचना! ऊहल परियोजना चुल्ला में निरीक्षण हेतू टनल को खाली करने का कार्य हो रहा है शुरू! परियोजना के आस पास मवेशीयों और स्वयं जाने से करें परहेज!

Image
                कानूगो अमरनाथ लडभडोल कार्यालय कानूगो अमरनाथ ने शुक्रवार को लडभडोल में कहा कि ऊहल चरण तृतीय परियोजना  चुल्ला में  टनल सुरंग की निरीक्षण हेतु टनल को खाली करने का कार्य शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि यह करीब 60 दिनों तक यह कार्य प्रगति पर रहेगा जिस कारण आसपास रह रहे जनता को सूचित किया जाता है कि ऊहल चरण तृतीय परियोजना के टनल सर्ज साफट और पेन स्टॉक के आसपास ना जाएं एवं अपने पशुओं और मवेशियों को भी टनल सर्ज साफट और पेनस्टाक के आसपास ना जाने दें ताकि इस दौरान कोई भी अप्रिय घटना न घट सके। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना ...

बुधवार को जोगिन्दर नगर उपमंडल की 13 ग्राम पंचायतों में होगा कोविड टीकाकरण

Image
  जोगिन्दर नगर, 22 जून -बुधवार यानि कि 23 जून को जोगिन्दर नगर उपमंडल की 13 ग्राम पंचायतों में 18 प्लस आयु वर्ग का कोविड टीकाकरण किया जाएगा। जिसमें पधर चिकित्सा खंड के अंतर्गत पांच जबकि लडभड़ोल चिकित्सा खंड के तहत 8 ग्राम पंचायतें शामिल हैं। इस बात की जानकारी देते हुए एसडीएम जोगिन्दर नगर अमित मैहरा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार शेड्यूल के तहत बुधवार यानि की 23 जून को जोगिन्दर नगर उपमंडल की 13 ग्राम पंचायतों में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का कोविड टीकाकरण किया जाएगा। जिनमें चिकित्सा खंड पधर के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र मसौली के तहत ग्राम पंचायत निचला गरोडू, ग्राम पंचायत बाता-री-बयूंह, उप स्वास्थ्य केंद्र गुम्मा के तहत ग्राम पंचायत कधार, उप स्वास्थ्य केंद्र बल्ह जौली के तहत ग्राम पंचायत बल्ह तथा उप स्वास्थ्य केंद्र हराबाग के अंतर्गत ग्राम पंचायत रोपा पधर शामिल है। इसी तरह चिकित्सा खंड लडभड़ोल के तहत ग्राम पंचायत सगनेहड, चौंतड़ा, रोपडी कलैहडू, धार, त्रैम्बली, ऊपरीधार, रोपड़ी तथा गोलवां में कोविड टीकाकरण किया जाएगा। उन्होने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में पहले आओ पहले पा...

अंकित शर्मा बने भारतीय तट रक्षक सेना मे असिस्टेन्ट कमांडेंट किया जोगिन्दर नगर क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन

Image
लांगणा , 21 जून (राजमल) हमेशा की तरह वीरों की देवभूमि हिमाचल प्रदेश के युवाओं ने इस बार भी भारत में अपने प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए उपमंडल जोगिंदरनगर के अन्तर्गत लांगणा पंचायत के चिम्हणू गाँव के अंकित शर्मा सपुत्र सुरेंद्र शर्मा, ने भारतीय तट रक्षक सेना मे असिस्टेन्ट कमांडेंट बनकर प्रदेश व समूचे जोगिंदर नगर के साथ गांव व परिवार का नाम रोशन किया है। अंकित शर्मा के पिता जी सुरेंद्र शर्मा,  दिल्ली मे हैवेल्स कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। माता सुमन शर्मा गृहणी हैं। छोटा भाई अभी स्कूल मे पढ़ रहा है। अंकित शर्मा चिमहनु गांव के स्वर्गीय शास्त्री गुरुदेव शर्मा के पोते हैं | अंकित शर्मा ने बताया कि उन्होंने अपनी शिक्षा पहली से लेकर एम सी ए तक की सम्पूर्ण शिक्षा दिल्ली से ग्रहण की है। अंकित शर्मा ने भारतीय नेवल अकादमी एजिमाला( केरल )से अपना प्रशिक्षण ग्रहण किया। अंकित शर्मा ने बताया कि उन्हें सेना में भर्ती होने की प्रेरणा उनके नाना कप्तान सोहन लाल भारद्वाज ,ग्राम झमेहड़ व मामा डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (डी .आई .जी )अरुण भारद्वाज  से मिली , क्योंकि जब भ...

एकल विद्यालय की आचार्य ने बच्चों से करवाया योगा आंगनबाड़ी केंद्र लांगणा में योग शिक्षक ठाकुर सिंह वर्मा ने करवाई योग क्रियाएँ

Image
लांगणा , 21 जून (राजमल) लांगणा पंचायत के विभिन्न स्थानों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योगा के कार्यक्रम आयोजित किए गए | एकल विद्यालय क्योना की आचार्य कुन्ती देवी ने उपस्थित बच्चों को योग क्रियायें करवाई तथा बच्चों को समझाते हुए कहा कि स्वास्थ्य ही उत्तम धन है | योग करने से व्यक्ति का शारिरिक , मानसिक और बौद्धिक विकास होता है | इन योग क्रियायों को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना लें तथा रोजाना सुबह अपने परिवार वालों के साथ योग करके स्वस्थ रहें | आंगनबाड़ी केंद्र लांगणा में करवाई योग क्रियाएं  ग्राम पंचायत लांगणा के आंगनवाड़ी केंद्र लांगणा में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया | भारत सरकार आयुष विभाग के प्रोटोकॉल के अनुसार ठाकुर सिंह वर्मा योग शिक्षक पतंजलि  योग समिति ने बताया कि शरीर के विभिन्न अंगों को कैसे स्वस्थ रखा जा सकता है | यौगिक क्रियाएं जैसे कपालभाति, अनुलोम- विलोम, भ्रामरी, शीतली, ध्यान, व कंधों- घुटनों, कमर, पेट, पीठ आदि की क्रियाओं पर बारीकी से बताया गया | उन्होंने बताया कि लोगों का योग के प्रति विशेषकर कोरोना काल के दौरान  क...

ग्रामीण स्तर पर 18-44 आयु वर्ग टीकाकरण को सोमवार से चलेगा अभियान-अमित मैहरा कोविड टीकाकरण अभियान को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ आयोजित वर्चुअल बैठक में बोले एसडीएम

Image
  जोगिन्दर नगर, 20 जून-उपमंडलाधिकारी नागरिक (एसडीएम) जोगिन्दर नगर अमित मैहरा ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर 18-44 आयु वर्ग के लोगों के कोविड टीकाकरण को लेकर सोमवार से विशेष अभियान शुरू होने जा रहा है। इस विशेष अभियान के तहत ग्रामीण स्तर के 18-44 आयु वर्ग के लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग की आवश्यकता नहीं होगी तथा टीकाकरण केंद्र पर ही पंजीकृत होने पर टीकाकरण की सुविधा मिलेगी। एसडीएम वर्चुअल माध्यम से कोविड टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होने कहा कि कोविड टीकाकरण को ग्रामीण स्तर पर ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग की व्यवस्था को सरकार ने समाप्त कर दिया है तथा अब ग्रामीण स्तर पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कोविड टीकाकरण किया जाएगा। कोविड टीकाकरण को संबंधित टीकाकरण स्थल पर स्थापित हेल्प डैस्क के माध्यम से टोकन नम्बर जारी होंगे जिनके आधार पर टीकाकरण किया जाएगा। उन्होने बताया कि टीकाकरण केंद्र में एक दिन में केवल 100 लोगों का ही कोविड टीकाकरण किया जाएगा। इस अभियान की शुरूआत ...

राजीव गांधी गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज नगरोटा बगवां में होटल मैनेजमेंट और एमबीए के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू! इच्छुक कर सकते हैं संपर्क!

Image
 होटल मैनेजमेंट व एमबीए के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू राजीव गांधी गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, नगरोटा बगवां, कांगड़ा में चल रहे होटल मैनेजमेंट व एमबीए कोर्स के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से शुरू हो चुकी है जो भी छात्र इन दोनों कोर्सेज में कैरियर बनाने के इच्छुक हैं वह निम्नलिखित नंबरों पर कांटेक्ट कर सकते हैं। धीरज कुमार:9818902534 विवेक कुमार: 8580629624 अमन वर्मा: 9805446191   STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।      ...

अनुवर्ती कार्यक्रम के तहत चार वर्षों में जोगिन्दर नगर व लडभड़ोल में 229 महिलाएं लाभान्वित

Image
अनुवर्ती कार्यक्रम के तहत चार वर्षों में जोगिन्दर नगर में 229 महिलाएं लाभान्वित जोगिन्दर नगर, 17 जून-अनुसूचित जाति, जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग परिवारों से संबंधित महिलाओं को स्वरोजगार के माध्यम से स्वावलंबी बनाने को लेकर प्रदेश सरकार ने अनुवर्ती कार्यक्रम योजना की शुरूआत की है। इस योजना के माध्यम से महिलाओं को सिलाई मशीनों का वितरण किया जाता है। इसी के तहत जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र में भी गत चार वर्षों के दौरान 229 महिलाओं को लाभान्वित किया जा चुका है। इस संबंध में जानकारी देते हुए तहसील कल्याण अधिकारी जोगिन्दर नगर व लडभड़ोल चंदन वीर सिंह ने बताया कि अनुवर्ती कार्यक्रम योजना के माध्यम से जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र में गत चार वर्षों के दौरान 229 महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित कर लाभान्वित किया किया जा चुका है। जिनमें जोगिन्दर नगर तहसील के अंतर्गत 197 जबकि लडभड़ोल तहसील के तहत 32 महिलाएं शामिल हैं। उन्होने बताया कि तहसील जोगिन्दर नगर के तहत वित्तीय वर्ष 2017-18 में 37, 2018-19 में 58, वर्ष 2019-20 में 78 तथा वित्तीय वर्ष 2020-21 में 24 महिलाएं लाभान्वित हुई हैं। इसी तरह लडभड़ोल त...

लडभड़ोल :- स्वास्थ्य विभाग द्वारा पंचायत स्तर पर चलाए गए कोरोना टैस्ट अभियान के अंतर्गत वीरवार को तहसील लड़ भडोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत खद्दर मे हुई कोरोना की सैंपलिंग!

Image
 लडभड़ोल :-  स्वास्थ्य विभाग द्वारा पंचायत स्तर पर चलाए गए कोरोना टैस्ट अभिनय के अंतर्गत वीरवार को तहसील  लड़ भडोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत खद्दर में कोरोना सैंपलिंग हुई। खण्ड चिकित्सा कार्यालय लड़ भडोल के सौजन्य से वीरवार को स्वास्थ्य टीम द्वारा तहसील क्षेत्र लड़ भडोल की  ग्राम पंचायत खद्दर मे  वीरवार को 122 लोगों के कोविड सैंपल लिए गए। ये सभी सैंपल रेपिड एंटीजन टेस्ट के तहत लिए गए। इन सभी 122 सैंपल मे सभी लोगों के सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं। इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान प्रितो देवी उपप्रधान विजय कुमार सहित पंचायत के सभी वार्ड पंच स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मौजूद रहे। उन्होनें भी अपने करोना के टेस्ट भी करवाए। पंचायत प्रधान प्रितो देवी उपप्रधान विजय कुमार ने समस्त पंचायत की ओर से स्वास्थ्य विभाग की टीम का धन्यवाद किया। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और ...

15 जुलाई से स्कूलों में 36 दिन की छुट्टियां, ग्रीष्मकालीन स्कूलों के लिए शेड्यूल जारी

Image
  ग्रीष्मकालीन स्कूलों के लिए शेड्यूल जारी, जारी रहेगी ऑनलाइन पढ़ाई कोविड की बीच अब ग्रीष्मकालीन स्कूलों में 15 जुलाई से 20 अगस्त तक अवकाश होगा। 36 दिन के ग्रीष्मकालीन अवकाश में शिक्षकों को छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखनी होगी। 20 अगस्त तक समर स्कूलों में इन्हें छुट्टियों के तौर पर विभाग काउंट करेगा। दरअसल शिक्षा विभाग को साल में 52 छुट्टियां पूरी करनी पड़ती हैं। यही वजह है कि समर स्कूलों में इस बार 36 दिन का अवकाश दिया जाएगा। शिक्षा सचिव, हिमाचल प्रदेश राजीव शर्मा ने बताया कि सरकार ने शिक्षा विभाग के इस प्रोपोजल को फाइनल कर दिया है। हालांकि इसकी अधिकारिक अधिसूचना जल्द जारी हो जाएगी। जानकारी के अनुसार 15 जुलाई से 20 अगस्त के बीच शिक्षक बाध्य नहीं होंगे कि वे कितनी देर छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाएं, लेकिन सरकार ने यह साफ किया है कि शिक्षकों को छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाना नहीं छोड़ना होगा। छात्रों के साथ ऑनलाइन कनेक्शन बनाए रखना होगा। व्हाट्सऐप ग्रुप पर भी छात्रों को स्टडी मटीरियल भेजना होगा।  इसके साथ ही शिक्षकों को छात्रों को विकेशन का होमवर्क भी देना होगा, ताकि छात्र ...

महत्वपूर्ण सूचना! विद्युत उप मंडल लडभङोल के अंतर्गत 33kv सबस्टेशन के रखरखाव हेतु 16 जून बुधवार को विद्युत सेवा आंशिक रूप से रहेगी बाधित!

Image
 विद्युत उप मंडल लडभडोल के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में 33केवी सबस्टेशन के आवश्यक रखरखाव एवं ट्रांसफार्मर के कार्य हेतु 16 जून बुधवार को विद्युत सेवा आंशिक रूप से बाधित रहेगी। अधिशासी अभियंता राजन गुप्ता ने कहा कि 33 केवी सब स्टेशन में ट्रांसफार्मर की मरम्मत हेतु 16 जून को सुबह 11:00 बजे से दोपहर बाद 2:30 बजे तक विद्युत आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील की है। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।     ...

बधाई हो! खङीहार कनोग के शैलेश चंदेल के सेना में बनने से क्षेत्र में खुशी की लहर!

Image
 खड़ीहार पंचायत के कनोग गाँव निवासी किसान परिवार से संबंध रखने वाले शैलेश चंदेल सुपुत्र श्री रूप लाल चंदेल , माता श्रीमती जुध्या देवी के सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है | एम सी ई एम ई सिकंदराबाद में हुई पासिंग आउट परेड में कोरोना के कारण माता-पिता व परिवार वाले शामिल नहीं हो सके | इन्होंने घर बैठकर यूट्यूब के माध्यम से ही इस खुशी के पल को सांझा किया | शैलेश चंदेल की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय में हुई | पढ़ाई के दौरान वे हमेशा शीर्ष पर रहते थे तथा पेंटिंग व ड्राइंग में भी काफी रूचि रखते थे | चौथी कक्षा में पढ़ते हुए उन्होंने राष्ट्रीय ड्राइंग प्रतियोगिता में ₹10000 का इनाम भी जीता था | शैलेश की माता गृहणी है तथा पिता सेना से सूबेदार मेजर के पद से रिटायर हुए हैं तथा इनकी बहन शिवाली एम बी ए करके नौकरी कर रही है | शैलेश को हर प्रतियोगिता की तैयारी करवाने में इनकी माता  का काफी योगदान रहा | शैलेश T E S - 37 में भर्ती होकर अब E M E में अपनी सेवाएं देगा | अभी उसकी बीटेक M C E M E से हो रही है | बता दें कि इनके दादा श्री भीखमराम के दो पोते मेजर अश्वनी चंदेल तथा लेफ्...

लडभङोल की कोलंग पंचायत से कोरोना संक्रमण के 2 मामले ओर खद्दर पंचायत से 1 मामला आया सामने।

Image
सुने कोंलग प्रधान क्या कह रहे हैं  आज दिनांक 10 जून 2021 को ग्राम पंचायत कोलंग मे लड़ - भडोल अस्पताल से कोरोना सैंपलिंग टीम पहुंची। कोरोना सैम्पलिग पंचायत भवन मे करवाई गई। कुल 49 लोगों ने अपनी सैम्पल्टिंग करवाई उनमें 3 लोग संक्रमित पाये गए। 1 ( 86साल मेल खद्दर) 2 (38 साल फीमेल vill Bhargii सरहुण ) 3(27 साल मेल v.p.o kolang ) पंचायत प्रधान अनिता देवी ने समस्त पंचायतवासियों से अनुरोध किया कि अपना व अपने परिवार का इस महामारी से बचाव करें। कोरोना बचाव के दिशा निर्देशों का सम्पूर्णता से पालन करें। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जा...

सराहनीय कार्य! सेवा इंटरनेशनल संस्था द्वारा महामारी में उपलब्ध करवाई जा रही राशन सामग्री तथा ऑक्सीमीटर!

Image
 निस्वार्थ सेवा, सेवा इंटरनेशनल द्वारा इस महामारी में राशन सामग्री, oximeter, व oxygen इत्यादि उप्लब्ध करवाई जा रही है। जहाँ लोग इस बीमारी में इस बीमारी से ग्रस्त लोगों के घर जाने से डरते हैं, संस्था के सदस्य वहाँ जा कर लोगों को राशन सामाग्री दे रहे हैं। संस्था के संस्थापक  स्वदेश् कटोच विदेश में रहते हुए भी देश की सेवा में लगे हुए हैं। मोहन लाल , विशाल धीमान, अवनित् शर्मा, मोनीवीर व् इनकी Helping हैंड्स टीम है जो दिन रात ये सेवा किये जा रहे हैं। अभी तक लगभग 250 परिवार को राशन सामाग्री दी जा चुकी है तथा आगे भी जारी है जिसके लिए यह संस्था और इसके सदस्य बधाई के पात्र हैं। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है।...

सिविल हॉस्पिटल लडभङोल में 45 से 60 वर्ष के लोगों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन!

Image
 सिविल अस्पताल लडभडोल में सोमवार को कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के चलते 45 और 60 वर्ष के 57 लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया गया इसी दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया वहीं वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में एक उत्साह जैसा माहौल देखने को मिला। आपको बता दें कि आज फ्रंटलाइन वर्करों में एजुकेशन आईपीएस डिपार्टमेंट बिजली डिपार्टमेंट लोक निर्माण विभाग सहित अन्य लोगो को भी कोरोना वैक्सीन लगाई गई।

8 जून 2021 को जल शक्ति मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए करेंगे समीक्षा दौरा विधायक प्रकाश राणा के साथ!

Image
 समस्त विधानसभा क्षेत्र जोगिंदर नगर की जनता को सूचित किया जाता है कि माननीय जल शक्ति, राजस्व, बागवानी व सैनिक कल्याण मंत्री हिमाचल प्रदेश ठाकुर महिंद्र सिंह का जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र का विकास कार्य समीक्षा दौरा 8.6.2021 मंगलवार को इस प्रकार से रहेगा। माननीय विधायक  प्रकाश राणा भी उनके साथ रहेंगे। सुबह 9 बजे माननीय मंत्री महोदय इसकी शुरुआत रैस्ट हाउस नेरी से करेंगे। उसके बाद लांगणा कोठी तुलाह खदर पंजालग भड़ोल रोपड़ी पंडोल बाग  गोलवां चौतडा होते हुए 12.30 बजे दोपहर तक जोगिंदर नगर विश्राम गृह पंहुचेगे। उसके बाद मकरिडी द्रुबल नोहली विहुँ भराडू होते हुए पधर का प्रोग्राम रहेगा।सभी प्रशासनिक व सभी विभागों के अधिकारी वर्ग भी साथ रहेंगे। धन्यवाद STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई ज...

लांगणा में 137 लोगों की हुई सैंपलिंग, दो लोग निकले कोरोना संक्रमित!

Image
 137 लोगों की हुई सैंपलिंग दो की रिपोर्ट पॉजिटिव लांगणा , 6 जून ( राजमल )  स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लांगणा पंचायत के नेरी स्कूल में कोरोना  सैंपलिंग का शिविर लगाया गया  था | जिसमें लगभग 6 गांवों के 137 लोगों के सेंम्पल लिये गए | जिसमें rt-pcr के तहत 46 लोगों के सैम्पल लिए गए | जिनकी रिपोर्ट नेरचौक मेडिकल कॉलेज को जांच के लिए भेज दी है तथा r a t के तहत 91 लोगों के टेस्ट सैंपल लिए गए जिसमें दो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है | पंचायत प्रधान चंद्रमणि राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि लोग अपनी जांच करवाने के लिए आगे आ रहे हैं तथा कोविड नियमों का भी सही तरीके से पालन कर रहे हैं |  

राहत भरी खबर! लडभङोल में आज हर कोरोना सैंपल की रिपोर्ट आई नेगेटिव!

Image
 कोरोना संक्रमिण का खतरा अब पंचायतो में कम होता हुआ नजर आ रहा है रविवार को ग्राम पंचायत भगेहड में सैंपलिंग की गई।जिसमें में कोई व्यक्ति  कोरोना संक्रमित नहीं पाए गए हैं।लडभड़ोल अस्पताल की टीम ने ग्राम पंचायत भगेहड का दौरा किया और वहां एक दिवसीय कोरोना का कैंप लगाया गया रैपिड एंटीजन के तहत 65 लोगो की सैंपलिंग की गई जिसमें सभी की रिपोर्ट  नेगेटिव पाई गई हैं।मामले की पुष्टि एमओ डॉ रोहित चौहान ने की हैं। वही आपको बता दें कि पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा लोगों से अपील की गई थी कि लोग ज्यादा से ज्यादा कोरोना सैंपलिंग करने के लिए आए आगे आए। वही उप प्रधान रमेश चंद्र राठौर ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई सैंपल के लिए स्वास्थ्य विभाग का धन्यवाद भी किया है।  

सीबीएसई की तर्ज पर प्रदेश में 12वीं कक्षा के विद्यार्थी किए जाएंगे प्रमोट!

Image
 हिमाचल प्रदेश में सीबीएसई की तर्ज पर प्रदेश 12वीं कक्षा के विद्यार्थी प्रमोट किए जाएंगे। शनिवार शाम को सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई कैबिनेट की बैठक में प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला लिया गया। इस फैसले के अनुसार 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के अंक निर्धारण के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड सीबीएसई के फार्मूले को हिमाचल में लागू करेगा। इस फार्मूले से अंक मिलने के बाद संतुष्ट नहीं होने वाले विद्यार्थियों को हालात ठीक होने के बाद परीक्षा देने का मौका भी प्रदेश सरकार देगी |  

प्रदेश सरकार ने कोरोना कर्फ्यू की बंदिशों को 14 जून तक बढ़ाने का लिया फैसला!

Image
 हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदेश में लागू कोरोना कर्फ्यू की बंदिशों को 14 जून तक बढ़ाने का फैसला लिया है। शनिवार शाम को सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया है। वहीं प्रदेश में अभी बस सेवाएं शुरू करने को लेकर फैसला नहीं लिया गया है। अभी बसें नहीं चलेंगी। वहीं, सप्ताह में पांच दिन दो बजे तक सभी दुकानें पहले की ही तरह खुलेंगी। बता दें पहले कैबिनेट की बैठक शनिवार सुबह होनी थी, लेकिन मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा के निधन के चलते बैठक टाली गई।मंत्रिमंडल ने यह भी निर्णय लिया कि अस्पतालों से घर लौटे कोविड- 19 रोगियों के लिए टेलीफोन पर परामर्श सुनिश्चित किया जाए। यह भी निर्णय लिया गया कि स्वास्थ्य विभाग सीधे वैक्सीन उत्पादकों से अधिक टीकों की खरीद के लिए और विकल्प तलाशेगा। इससे पूर्व कैबिनेट ने शिमला जिले के जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के मुख्य सचेतक एवं विधायक नरेंद्र बरागटा के दुखद निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया। कैबिनेट ने विशेष रूप से राज्य में बागवानी क्षेत्र के विकास मेंबरागटा के योगदान की सराहना की । दिवंगत नेता के सम्मान में कैबिनेट ने दो मिनट का ...

ग्राम पंचायत कथोण में कोरोना संक्रमण के 3 नए मामले आए सामने!

Image
 कोरोना संक्रमिण का खतरा कम होता हुआ नज़र आ रहा है शुक्रवार को ग्राम पंचायत कथोण में सैंपलिंग की गई।जिसमें में 3 महिला कोरोना संक्रमित पाई गई हैं सिविल अस्पताल लडभडोल की टीम ने ग्राम पंचायत कथोण का दौरा किया और वहां एक दिवसीय कोरोना का कैंप लगाया गया रैपिड एंटीजन के तहत 193 लोगो की सैंपलिंग की गई जिसमें 3 महिलाएं पोस्टिव आई हैं। वहीं 2 कथोण की महिलाएं वही एक मामला गागल जिसमें एक युवती पोस्टिव पाई गई है।व अन्य 190 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है।पोस्टिव आई महिलाओं को उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 दिनों तक होम आइसोलेट कर दिया गया है।मामले की पुष्टि एमओ डॉ रोहित चौहान ने की हैं।  

70 हजार शिक्षकों की वैक्सीनेशन के आदेश, टीकाकरण के लिए ब्लॉक प्रोजेक्ट ऑफिसर नियुक्त

Image
 राज्य के 18 हजार सरकारी स्कूलों में सेवाएं देने वाले 70 हजार से ज्यादा शिक्षकों को कोरोना का टीका लगेगा। छात्रों को स्कूल बुलाने से पहले शिक्षकों को टीका लगाया जाना अनिवार्य है, ताकि लाखों छात्रों को कोरोना का खतरा न रहे। उच्च शिक्षा विभाग ने इस बाबत मंगलवार को सर्कुलर जारी कर दिया है, वहीं स्कूल प्रीसिंपल को निर्देश दिए हैं कि वैक्सीनेशन को गंभीरता से सभी शिक्षक लें। राज्य में कोविड के बीच निजी और सरकारी स्कूलों को खोलने से पहले सभी शिक्षकों को कोरोना वैक्सीन लगेगी। उच्च शिक्षा निदेशक डा. अमरजीत शर्मा की ओर से इस बारे में सभी जिला उपनिदेशकों को सर्कुलर जारी कर दिया है। राज्य सरकार की ओर से इसे मंजूरी दे दी गई है और इसे लेकर प्रकिया भी शुरू कर दी गई है। इसके तहत प्रदेश के सभी जिलों के ब्लॉक प्रोजेक्ट अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। शिक्षा विभाग ने इन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने ब्लॉक में कार्यरत निजी व सरकारी स्कूलों के सभी शिक्षकों को वैक्सीन लगाना सुनिश्चित करें। इस कार्य के लिए यदि शिक्षक और गैरशिक्षकों की वालंटियर के लिए जरूरत पड़ती है, तो वे ड्य...