BREAKING NEWS:

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया।

Image
लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया। रविवार को शाम के समय जम्मू कश्मीर के रहने वाले पांच मजदूर डिबाडऊं में जनरेटर छोड़ने गए हुए थे तो,इस दौरान वापसी में आती बार डिबाडऊं के पास ही पिकअप गाड़ी पलट गई। जिसमें पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में जम्मू कश्मीर निवासी दिनेश सिंह 22 वर्षीय,मोहम्मद सदीक 30 वर्षीय,मीर हुसैन 33 वर्षीय,कालू 20 वर्षीय,भरत इस्माइल 25 वर्षीय घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उठाया गया और मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ईएमटी आशुतोष कुमार ने घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से आनन-फानन में सिविल अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी सेवाओं में मौजूद डॉक्टर निखिल शर्मा ने 108 एम्बुलेंस स्टाफ की मदद से घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। जहां अस्पताल स्टाफ ने पुलिस चौकी लडभड़ोल को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस चौकी लडभड़ोल के प्रभारी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों के बयान भी कलम बंद किए गए हैं। गंभीर रूप स...

लडभङोल की त्रैम्बली पंचायत के गांव जहल की रक्षा देवी जूझ रही है बीमारी से! दानवीर सज्जनों से है आर्थिक सहायता की अपील!


 जोगिंदर नगर/लडभड़ोल की त्रैम्बली पंचायत के जहल गांव की रक्षा देवी जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है। करीब एक साल से रक्षा देवी बीमारी से जूझ रही है और तिल-तिल मरने को मजबूर है। चंडीगढ़ पीजीआई तक इलाज करवा चुकी रक्षा देवी अब मदद के आसरे है।

कोरोना के कारण कई महीनों तक इलाज नहीं हो पाने के कारण इनकी तबीयत काफी बिगड़ गई। दरअसल रक्षा देवी के फेफड़ों में परेशानी है। पीजीआई के डॉक्टर्स ने इन्हें ऑपरेशन के लिए कहा है। ऑपरेशन ही एकमात्र जरिया है फ़िलहाल 6महीने तक भाफ़ लेने के लिये कहा है जिससे इनकी जिंदगी बच सकती है।लेकिन ऑपरेशन के लिए पैसे नहीं हैं। घर की माली हालत पहले ही खराब है। परिवार में बुजुर्ग सास-ससुर दो छोटे-छोटे बच्चे और पति-पत्नी हैं। पति ड्राईवरी करते थे जोकि लॉकडाउन और कोरोना के कारण ये काम भी छूट गया। ऊपर से रक्षा देवी की बीमारी और उसके इलाज का खर्च। मानो इस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हो।दाने-दाने को मोहताज ये परिवार रक्षा देवी का इलाज नहीं करवा सकता। ऐसे में रक्षा देवी ने सरकार से और लोगों से मदद की अपील की है। मानवीय संवेदना के सहारे वो फिर से इलाज करवाने की आस बांधे बैठी हैं। अगर कोई भी सज्जन रक्षा देवी की इस दुख की घड़ी में इंसानियत के नाते आर्थिक मदद करना चाहता है तो इन नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते है।
फ़ोन नम्बर:-9805029907
 09818074070

Account Name = Mr. Dalip Singh & Raksha Devi.
Account number. = 2748000100025634
IFSC - PUNB0024300 पर कर सकता है...
आपकी थोड़ी सी मदद एक परिवार को टूटने से बचा सकती है। दो मासूम बच्चों के सिर से मां का साया सदा-सदा के लिए हटने से बचा सकते हैं आप!

STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM

LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें।
महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM


महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM



Comments