BREAKING NEWS:

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया।

Image
लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया। रविवार को शाम के समय जम्मू कश्मीर के रहने वाले पांच मजदूर डिबाडऊं में जनरेटर छोड़ने गए हुए थे तो,इस दौरान वापसी में आती बार डिबाडऊं के पास ही पिकअप गाड़ी पलट गई। जिसमें पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में जम्मू कश्मीर निवासी दिनेश सिंह 22 वर्षीय,मोहम्मद सदीक 30 वर्षीय,मीर हुसैन 33 वर्षीय,कालू 20 वर्षीय,भरत इस्माइल 25 वर्षीय घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उठाया गया और मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ईएमटी आशुतोष कुमार ने घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से आनन-फानन में सिविल अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी सेवाओं में मौजूद डॉक्टर निखिल शर्मा ने 108 एम्बुलेंस स्टाफ की मदद से घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। जहां अस्पताल स्टाफ ने पुलिस चौकी लडभड़ोल को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस चौकी लडभड़ोल के प्रभारी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों के बयान भी कलम बंद किए गए हैं। गंभीर रूप स...

पीहङ बेहङलू पंचायत के प्रधान पद की उम्मीदवार पूजा ने जनता से की अपने पक्ष में मतदान करने की अपील!



पीहङ बेहङलू पंचायत के प्रधान पद के लिए वार्ड नंबर 6गांव पीहङ से शरण दास  उर्फ भुरकू की पुत्र वधू पूजा धर्मपत्नी अश्विनी कुमार ने  दावेदारी पेश की है। इस बार इन्होंने अपने कदम पंचायत चुनाव में हिस्सा लेने की ओर बढ़ाएं हैं और पीहङ बेहङलू पंचायत के प्रधान पद के लिए हुंकार भरी है। इनका चुनाव निशान ताला चाबी है और इनकी शैक्षिक योग्यता बीसीए है। पूजा ने जनता से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की है और लोगों से अफवाहों पर गौर ना करने के लिए प्रार्थना की है। पूजा का कहना है कि कुछ लोग अफवाहें उड़ा रहे हैं कि वह बैजनाथ में रहती हैं और इसलिए पूजा को वोट नहीं डाले जाने चाहिए जबकि वह अपने गांव पीहङ में रहती हैं। पूजा ने लोगों से अफवाहों को दूर रहकर मतदान करने की अपील की है।

 इस चुनाव की एक अंतिम अपील...
इसमें मैं अपने लिए वोट की अपील नहीं करूंगी, क्योंकि मुझे लगता है कि यह अपील वोट की अपील से अधिक आवश्यक है।
यह अपील हमारे भाईचारे के लिए, हमारे सामाजिक सौहार्द के लिए।

बीते लगभग बीस दिन के चुनावी प्रचार में

ग्राम पंचायत पिहड बेहडलु

का भरपूर स्नेह मिला।
इस घड़ी में मैं आप सभी से निवेदन करती हूं कि कल राष्ट्रहित में मतदान अवश्य करें। मैं आशा करती हूं कि ग्राम पंचायत पिहड बेहडलु अधिकाधिक मतदान कर क्षेत्र की जागरूकता की मिसाल पेश करेगा।

साथियों! कल के चुनाव की घड़ी हमें पूरे 5 वर्षों के बाद मिल रही है। इस घड़ी का हमें सदुपयोग करना है। इसे व्यर्थ जाने नहीं देना है। इसलिए मेरा अनुरोध है कि कल लोकतंत्र के इस पर्व में पूरा परिवार बढ-चढ कर भाग ले, उत्साह के साथ भाग ले।

इसके साथ ही आप सभी से एक प्रार्थना है मेरी।
मुझे भलीभांति पता है कि आप सभी अपने इच्छानुरूप उम्मीदवार को जीताने के लिए कल पूरी ताकत एक कर देंगे। करनी भी चाहिए, यह मौका 5 वर्षों बाद जो मिल रहा है।
लेकिन एक बात का अवश्य ध्यान रखिएगा कि हमें आपसी रिश्ते खराब नहीं करने हैं। इस चुनाव में हमें अपने बीच द्वेष भावना को नहीं लाना है, क्योंकि चुनाव के बाद हम सभी को एक जाजम पर बैठकर क्षेत्र के विकास के लिए अपना योगदान करना है।

मैं उम्मीद करती हूं कि कल इस मतदान दिवस पर शांतिपूर्ण प्रक्रिया के साथ अधिकाधिक मतदान होगा और राष्ट्र के नवनिर्माण में आप सभी का योगदान अहम होगा।

बोलो हम सब एक हैं।

STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM

LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें।
महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM


महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM

 

 

 

 

Comments

  1. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
  2. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete

Post a Comment