Posts

Showing posts from January, 2021

BREAKING NEWS:

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया।

Image
लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया। रविवार को शाम के समय जम्मू कश्मीर के रहने वाले पांच मजदूर डिबाडऊं में जनरेटर छोड़ने गए हुए थे तो,इस दौरान वापसी में आती बार डिबाडऊं के पास ही पिकअप गाड़ी पलट गई। जिसमें पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में जम्मू कश्मीर निवासी दिनेश सिंह 22 वर्षीय,मोहम्मद सदीक 30 वर्षीय,मीर हुसैन 33 वर्षीय,कालू 20 वर्षीय,भरत इस्माइल 25 वर्षीय घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उठाया गया और मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ईएमटी आशुतोष कुमार ने घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से आनन-फानन में सिविल अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी सेवाओं में मौजूद डॉक्टर निखिल शर्मा ने 108 एम्बुलेंस स्टाफ की मदद से घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। जहां अस्पताल स्टाफ ने पुलिस चौकी लडभड़ोल को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस चौकी लडभड़ोल के प्रभारी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों के बयान भी कलम बंद किए गए हैं। गंभीर रूप स...

जोगिन्दर नगर में 1 फरवरी को होगी वाहनों की पासिंग, 2 व 3 को होगा ड्राईविंग टेस्ट-एसडीएम

Image
जोगिन्दर नगर में 1 फरवरी को होगी वाहनों की पासिंग, 2 व 3 को होगा ड्राईविंग टेस्ट-एसडीएम ड्राईविंग टेस्ट के लिए ऑनलाइन मिलेगा टोकन नम्बर जोगिन्दर नगर, 30 जनवरी-जोगिन्दर नगर में आगामी 1 फरवरी को वाहनों की पासिंग होगी जबकि 2 व 3 फरवरी को ड्राईविंग टेस्ट लिया जाएगा। इस बारे जानकारी देते हुए एसडीएम जोगिन्दर नगर अमित मैहरा ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19)संक्रमण के चलते पर्याप्त सामाजिक दूरी बनाए रखने को ड्राईविंग टेस्ट में भाग लेने वालों को इस बार ऑनलाइन टोकन नम्बर जारी होगा। टोकन नम्बर प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को   http://www.parivan.gov.in/parivan  वैबसाइट  पर जाना होगा। जिसमें सबसे पहले ड्राईविंग लाइसेंस संबंधी सेवाओं के लिंक पर जाना होगा, इसके उपरान्त हिमाचल प्रदेश को चयन कर अप्वाइंटमेंट लिंक पर क्लिक करने के बाद स्लॉट बुकिंग व डीएल स्लॉट बुकिंग पर जाकर अपने एप्लीकेशन या लर्नर लाइसेंस नम्बर पर टिक करें। इसके बाद टोकन नम्बर संबंधी तमाम जानकारी को दिए गए लिंक पर भरें। टोकन नम्बर के लिए अभ्यर्थी प्रात: 10 बजे से सांय 5 बजे तक ही ऑनलाइन आवेदन कर ...

एसडीएम अमित मेहरा की अध्यक्षता में सिविल हॉस्पिटल लडभङोल में रोगी कल्याण समिति की हुई बैठक! विधायक प्रकाश राणा ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत!

Image
 शनिवार को सिविल अस्पताल लडभड़ोल में रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता रोगी कल्याण समिति के चेयरमैन एसडीएम अमित मेहरा ने की व स्थानीय विधायक प्रकाश राणा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। रोगी कल्याण समिति के सेक्रेटरी डॉक्टर रोहित चौहान ने सिविल अस्पताल की जरूरी मांगों को विधायक व समस्त समिति सदस्यों के समक्ष रखा। बैठक की शुरूवात डॉक्टर रोहित चौहान ने वित्तिय वर्ष 2019-2020 में अस्पताल को मिले फंड, इनकम व खर्च की विस्तारपूर्वक जानकारी सबके समक्ष रखकर की। इस दौरान अस्पताल में सपोर्टिंग स्टाफ की कमी, उपकरणों की कमी, अस्पताल के भवन की मुरम्मत, सीसीटीवी कैमरों की स्थापना, इन्वर्टर की उपलब्धता, पुराने फर्नीचर व विद्युत उपकरणों की मुरम्मत, आपातकालीन सुविधा आदि मांगे सबके समक्ष रखी गयी। विधायक प्रकाश राणा ने 2 लाख की राशि अस्पताल को जनरेटर के लिए देने की बात कही व कहा कि स्टाफ के रिक्त पदों को भी जल्द ही भरा जाएगा। सभी मुद्दों पर चर्चा के बाद अस्पताल के लिए जनरेटर, ईसीजी मशीन व एनालाइजर की सहमति प्रदान की गई। उपमंडलाधिकारी जोगिन्दर नगर अमित मेहरा जी ने माननीय विधायक प्रकाश राणा जी क...

लडभङोल में किराए पर कमरे लेने के लिए कोऑपरेटिव सोसायटी से करे संपर्क!

Image
 यदि आपको  लडभङोल में किराये  में कमरे चाहिए तो लडभड़ोल कोआपरेटिव सोसाइटी मे आएं। लडभड़ोल कोआपरेटिव सोसाइटी  सस्ते दामों पर सिंगल रूम सैट उपलब्ध करवा रही है जिसमे अटैच किचन और अटैच टॉयलेट/ बाथरूम है।  ये सिंगल रूम सैट कोआपरेटिव सोसाइटी लडभड़ोल की दूसरी मंजिल में बने है जो तहसील कार्यलय के साथ है l जरूरतमंद व्यक्ति सोसाइटी सेक्रेटरी से 9817187749 या 8219181908 नंबर पर सम्पर्क करें। धन्यवाद!LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद...

हिमाचल सरकार ने जारी किए आदेश, शिक्षकों को अब तीन माह छुट्टी नहीं

Image
 शिक्षा निदेशालय को बताना होगा कारण, बहुत जरूरी कार्य पर ही राहत बुधवार को प्रदेश के ग्रीष्मकालीन स्कूल में शिक्षकों के आते ही सरकार ने नए आदेश जारी कर दिए हैं। अब तीन माह तक शिक्षकों को आसानी से छुट्टी नहीं मिलेगी। इसके साथ ही प्रधानाचार्य भी अपने लेवल पर शिक्षकों को अवकाश नहीं दे पाएंगे। सरकार ने आदेश दिए हैं कि अब केवल तीन माह का ही समय बचा है, ऐसे में छात्रों की पढ़ाई सही ढंग से चले। इसके साथ ही दसवीं व जमा दो के छात्रों को फाइनल एग्जाम के लिए तैयार किया जा सके, जिसके लिए उनकी नियमित कक्षाएं जरूरी हैं। सरकार की ओर से शिक्षा विभाग को जारी हुए आदेशों में कहा गया है कि निदेशालय सख्त आदेश स्कूल प्रबंधन को जारी करे, ताकि अब शिक्षक आसानी से अवकाश न ले पाएं। अहम यह है कि शिक्षा विभाग छुट्टियों पर आने वाली एप्लिकेशन को चैक करेंगे और अगर उन्हें लगा की छुट्टी आवश्यक है, तभी दी जाएंगी। बुधवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने भी कहा कि अब पहली फरवरी से ग्रीष्मकालीन स्कूल खुल जाएंगे। शिक्षक बोर्ड कक्षाओं की पढ़ाई को गंभीरता से लें। ऑनलाइन कक्षाओं में छात्रों को जो...

नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने चौंतङा में आयोजित शपथ समारोह में ली शपथ! विधायक प्रकाश राणा ने दी बधाई!

Image
 नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने आज चौंतङा में आयोजित शपथ समारोह में  शपथ ली। इस दौरान विधायक प्रकाश राणा ने कहा की "पंचायतों के समग्र विकास को सभी पंचायत प्रतिनिधि मिलजुल कार्य करें"। प्रकाश राणा आज बीडीओ कार्यालय परिसर चौंतड़ा में नवनिर्वाचित पंचायत प्रधानों, उपप्रधानों एवं पंचायत समिति सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह के उपरान्त बधाई देते हुए संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि" हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था में ग्राम पंचायतें रीढ़ का काम करती हैं। ऐसे में सभी नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधि पंचायत के समग्र विकास के लिए मिलकर चलने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि प्रत्येक पंचायत प्रतिनिधि का मकसद अपनी पंचायत का विकास सुनिश्चित बनाना है। ऐसे में वे पंचायत चुनाव के दौर को भूलकर गांव के सभी वार्डों का संपूर्ण विकास के लिए कार्य करना सुनिश्चित बनाएं"। उन्होने सभी पंचायत प्रतिनिधियों को हरसंभव मदद का भरोसा भी दिलाया ताकि सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी नितियों व कार्यक्रमों का समाज के प्रत्येक वर्ग को लाभ मिल सके। प्रकाश राणा ने कहा कि पंचायतों में विधवा पेंशन के मामलों को सभी पंच...

लडभङोल पंचायत घर भवन परिषद में वीरवार को आयोजित होगी स्थानीय व्यापार मंडल की बैठक!

Image
 लडभङोल पंचायत घर भवन परिषद में वीरवार को स्थानीय व्यापार मंडल की बैठक आयोजित होगी। इस बैठक का आयोजन 3:00 बजे किया जाएगा। सचिव अरुण सूद ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अहम बैठक में विभिन्न व्यापारियों की समस्याओं की चर्चा की जाएगी अतः सभी व्यापारी गण बैठक में भाग लेना ना भूलें। धन्यवाद!LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM

कल खुलेंगे प्रदेश के 15 हजार स्कूल, स्कूल मुखियाओं को निर्देश, कक्षाओं में दो गज की दूरी होगी जरूरी

Image
 प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों के कपाट 27 जनवरी को खुल जाएंगे। शिक्षा विभाग के नए आदेशों के अनुसार प्रार्थना सभाओं से लेकर कैंपस में किसी भी तरह की कोई गतिविधि नहीं होगी। इसके साथ ही स्कूल प्रिंसीपल को 27 जनवरी को कक्षाओं का प्लान तैयार कर निदेशालय भेजना होगा। शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रबंधन  से जवाब तलब किया है कि अभी तक मास्टर प्लान निदेशालय क्यों नहीं भेजा है। ऐसे में अब शिक्षा विभाग ने स्कूलों को रिमाइंडर जारी कर दोटूक कहा है कि छात्रों की कक्षाएं रेगुलर शुरू होने से पहले प्लानिंग का पूरा प्रोपोजल बनाने के निर्देश जारी किए गए हैं। बता दें कि अभी तक हिमाचल के 15 हजार ग्रीष्मकालीन स्कूल के प्रिंसीपल ने  शिक्षा विभाग को रिपोर्ट नहीं दी है। हालांकि शिक्षा विभाग ने सभी स्कूल प्रिंसीपल को अधिकृत किया है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग में छात्रों को अपने तरीके से स्कूलों में बुला सकते है। इसके साथ ही किसी स्कूल में छात्रों की संख्या ज्यादा है, तो ऐसे में नॉन बोर्ड को नियमित रूप से न लगाकर वैकल्पिक दिवस पर बुलाया जा सकता है। इसके अलावा बोर्ड छात्रों की कक्षाएं रूटीन में बुलाना अनिवार्य ...

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ऊटपुर पंचायत के गांव भ्रां में जगदेव भारद्वाज की अध्यक्षता में किया गया कार्यक्रम का आयोजन!

Image
 लडभडोल(मंडी)!महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना चौंतड़ा के सौजन्य से रविवार को पर्यवेक्षक जगदेव भारद्वाज की अध्यक्षता में बालिका दिवस अवसर पर वृत की ऊटपुर पंचयात के भ्रां गांव में राष्ट्रीय  बालिका दिवस के अवसर  पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गांव की दो नन्ही बालकियो के नाम पर दो पौधों का रोपण किया गया। इस विषय में वृत पर्यवेक्षक जगदेव भारद्वाज ने कहा कि हमें बेटियों को जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिये प्रोत्साहित करना चाहिये। इसके लिये सरकार द्वारा भी कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होने कहा कि आज के दौर में बेटा-बेटी एक समान हैं और हमें उनमें किसी भी प्रकार का भेदभाव नही करना चाहिये। मौजुदा समय में कई क्षेत्रों में बेटियां बेटों को पछाड़ कर आगे निकली हैं। हमें बेटा-बेटी को समान अवसर प्रदान करने चाहिये ताकि बेटियों का बौद्धिक एवं शारीरिक विकास हो सके और वे जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकें और कभी पीछे मुड़कर ना देखें। इस अवसर पर आगणवाड़ी कार्यकर्ता रीमा सहित करीब  दो दर्जन से अधिक महिलाए मौजूद रहीं। , STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"...

ममता भाटिया ने दर्ज की रिकॉर्ड तोड़ जीत! लांगणा वार्ड से जीता जिला परिषद सदस्य का पद!

Image
  आखिरकार चुनाव के परिणाम सामने आ गए हैं जिन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।लांगणा वार्ड से ममता भाटिया ने जिला परिषद सदस्य का चुनाव जीत लिया है। मात्र 22 वर्ष की आयु में ममता भाटिया ने चुनाव में जीत हासिल की है। बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM

लडभङोल की ऊटपुर पंचायत के प्रधान पद के विजेता रहे संजय चौहान!

Image
 ऊटपुर पंचायत की समस्त  जनता जनार्दन द्वारा मुझे अपना बेटा समझते हुए जो दिल खोलकर मेरे हक में मतदान किया और मुझ पर भरोसा करते हुए मुझे अपनी सेवा करने का जो सुअवसर प्रदान किया, उसके लिए  मैं आप  सभी मतदाताओं का शुक्रिया अदा करता हूं। जिन्‍होंने मेरे हक में मतदान नहीं किया  मैं उनका भी धन्यवाद करता हूँ क्योंकि यह हमारे लोकतंत्र की खूबसूरती है। **मुझे इस बात की बहुत  खुशी है कि  इन पंचायत चुनावों में समस्त जनता ने बडे  उत्‍साह से भागीदारी की। ** मैं आपसे वायदा करता हूं कि  आपके विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा और रात -दिन आप  सब के हित में  कंधे से कंधा मिलाकर खडा रहूँगा।    **आपने मुझ पर यकीन करते हुए  अपना काम कर दिया। अब अपने वायदे पूरा निभाने की  बारी मेरी है।    **मैं अपने सभी बुजुर्गों, माता-बहनों ,युवाओं और विशेष मित्रों  का अहसान कभी नहीं भूलूंगा  जिन्‍होंने मेरा मार्गदर्शन किया ,मुझे   मतदान किया और मेरी क्षमता पर भरोसा करते हुए  प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष  मेरा चुनाव प्रचार...

BREAKING NEWS :- लडभङोल पंचायत के पहले 3 वार्डों के विजेताओं के नाम हुए घोषित!

Image
 पंचायतीराज चुनावों के दूसरे चरण में आज लडभङोल में विभिन्न वार्डों के विजेता वार्ड मेंबरों के नाम घोषित हो रहे हैं। लडभङोल के ग्राम पंचायत लडभड़ोल से वार्ड 2 से अंजू चौहान,वार्ड 1जमथला से आशा देवी,वार्ड 4 से पंडित धर्मचंद उर्फ बाबा तथा वार्ड 4 से धर्मपाल विजेता घोषित हुए हैं। 5 शेर सिंह ग्वाला  3 गीता कतकल सभी नव निर्वाचित वार्ड मेंबरों को हमारी तरफ से बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं!

स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष पर विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी आयोजित करेगा 12 जनवरी को एक ऑनलाइन कार्यक्रम!

Image
 स्वामी विवेकानंद जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी की शाखा कांगड़ा हिमाचल प्रदेश  12 जनवरी, 2021 को ऑनलाइन (Google Meet के) माध्यम से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था I  इस कार्यक्रम में श्री राकेश प्रजापति जी, उपायुक्त कांगड़ा, तथा श्री मानस भट्टाचार्य जी, जीवन व्रती कार्यकर्ता व उत्तर प्रांत संगठक, विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए I इसके अतिरिक्त इस आयोजन में श्री अशोक रैना जी, उत्तर प्रांत संचालक, विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी. व डॉ. अनिल चौहान, डॉ. भानु अवस्थी, डॉ. अशोक शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए I इस आयोजन से पूर्व विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी की शाखा कांगड़ा, द्वारा एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन दो स्तरों (Senior व Junior)पर किया गया था I  जिसके अंतर्गत जिला कांगड़ा व जिला मंडी के कई विद्यार्थियों ने भाग लिया I विद्यार्थियों ने स्वामी जी के जीवन और शिक्षाओं पर अपनी प्रस्तुतियां विडियो के माध्यम से भेजी थीं I जिसमे राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल, जिला मंडी की शालू देवी, प्रियंका देवी था अकांक्...

ग्राम पंचायत लडभङोल से उपप्रधानपद के उम्मीदवार ग्वाला से विनोद कुमार ने जनता से की अपने पक्ष में मतदान करने की अपील! सिलाई मशीन है चुनावी निशान!

Image
 ग्राम पंचायत लडभङोल से  उपप्रधानपद के उम्मीदवार  विनोद कुमार ने जनता से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की है। यह ग्वाला गांव के निवासी हैं। इनका चुनावी निशान सिलाई मशीन है। विनोद कुमार के अनुसार इन की कोशिश रही है कि अपने क्षेत्र की जनता के घर द्वार तक पहुंच सकें ताकि यह सबसे व्यक्तिगत रूप से मिल सके लेकिन फिर भी अगर कोई रह गया हो तो उसके लिए क्षमा प्रार्थी हैं। इन्होने जनता से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की है। विनोद कुमार के अनुसार यदि जनता इन्हें विजयी बनाती है तो यह जनता के मतदान को डियर नहीं होने देंगे और जनता की सेवा के लिए सदा तत्पर रहेंगे। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्...

सावधान! लडभङोल में मृत व्यक्ति का फर्जी facebook अकाउंट बना कर पैसे मांगे जाने का मामला आया सामने!

Image
 आजकल आए दिन सोशल मीडिया पर आपको ऑनलाइन ठगी के मामले मिलेंगे लेकिन यदि जनता जागरुक हो जाए तो ऐसे लोगों से बचा जा सकता है। प्राप्त सुचना के अनुसार क्षेत्र के एक व्यक्ति को अपने एक चिर परिचित व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई जिनका निधन हो चुका है लेकिन जांच पड़ताल के लिए उन्होंने रिक्वेस्ट को असैप्ट किया। फर्जी facebook अकाउंट के जरिए ठगों ने ₹20000 मांगे यह कहते हुए की उन्हें पैसों की सख्त जरुरत है और वह अगले कल सुबह होने वापिस लौटा देगा। इस  के लिए ठग ने अपना paytm नंबर भी दिया। बार में व्यक्ति ने मृत व्यक्ति के परिजनों को सूचित किया जिसके बाद उन्हें फर्जी facebook अकाउंट के बारे में पता चला। अभी तक इस बारे में पुलिस में कोई कंप्लेंट नहीं की गई है। यह हादसा किसी के साथ भी हो सकता है। इसलिए सोशल मीडिया का सावधानी से उपयोग करें और अनजान व्यक्ति की रिक्वेस्ट एसेप्ट न करें और ना ही अपने बारे में किसी को जानकारी दें तभी इन ठगों से बचा जा सकता है। धन्यवाद! STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJE...

कोरोना वैक्सीन की लॉन्चिंग पर कोरोना योद्धाओं ने किया उत्साह प्रकट! 22 जनवरी से होगी क्षेत्र में वैक्सीन अभियान की शुरुआत!

Image
 लडभडोल(मंडी)! सिविल हस्पताल लडभडोल में कोरोना वैक्सीन को लेकर तैयारियां पूरी जोरों पर है और साथ में अस्पताल स्टाफ में भारी उत्साह भी देखा जा रहा है। सिविल अस्पताल में तैनात मेडिकल ऑफिसर एवं टास्क फोर्स इंचार्ज डॉक्टर रोहित चौहान ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई कोरोना वैक्सीन को आज लॉन्च कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हम इस कोरोना वैक्सीन का स्वागत करते हैं और आप सबको बधाई भी देते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन अभियान के तहत लडभडोल  में 22 जनवरी से इसकी शुरुआत की जाएगी। उन्होंने कहा कि 17 साइटें है जिसके तहत सिविल अस्पताल लडभडोल,पीएचसी चौंतड़ा,पीएचसी लांगणा, पीएचसी पंडोल, पीएचसी मकरीडी में भी वैक्सीन का लगाई जाएगी। उन्होंने कहा पहले चरण में हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लगाई जाएगी। उसके बाद फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाऐगी। उन्होंने कहा अगले चरण में 50 साल के ऊपर वृद्धों को कोरोना क्सीन लगाई जाएगी।उन्होंने कहा कि आप सभी से  गुजारिश है कि आप इस वैक्सीन का खुले दिल से स्वागत करें और समाज को कोरोना मुक्त बनाने में हमारा साथ दें। आखिरका...

पीहङ बेहङलू पंचायत के प्रधान पद की उम्मीदवार पूजा ने जनता से की अपने पक्ष में मतदान करने की अपील!

Image
पीहङ बेहङलू पंचायत के प्रधान पद के लिए वार्ड नंबर 6गांव पीहङ से शरण दास  उर्फ भुरकू की पुत्र वधू पूजा धर्मपत्नी अश्विनी कुमार ने  दावेदारी पेश की है। इस बार इन्होंने अपने कदम पंचायत चुनाव में हिस्सा लेने की ओर बढ़ाएं हैं और पीहङ बेहङलू पंचायत के प्रधान पद के लिए हुंकार भरी है। इनका चुनाव निशान ताला चाबी है और इनकी शैक्षिक योग्यता बीसीए है। पूजा ने जनता से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की है और लोगों से अफवाहों पर गौर ना करने के लिए प्रार्थना की है। पूजा का कहना है कि कुछ लोग अफवाहें उड़ा रहे हैं कि वह बैजनाथ में रहती हैं और इसलिए पूजा को वोट नहीं डाले जाने चाहिए जबकि वह अपने गांव पीहङ में रहती हैं। पूजा ने लोगों से अफवाहों को दूर रहकर मतदान करने की अपील की है।  इस चुनाव की एक अंतिम अपील... इसमें मैं अपने लिए वोट की अपील नहीं करूंगी, क्योंकि मुझे लगता है कि यह अपील वोट की अपील से अधिक आवश्यक है। यह अपील हमारे भाईचारे के लिए, हमारे सामाजिक सौहार्द के लिए। बीते लगभग बीस दिन के चुनावी प्रचार में ग्राम पंचायत पिहड बेहडलु का भरपूर स्नेह मिला। इस घड़ी में मैं आप सभी से निवे...

लांगणा वार्ड 36 से जिला परिषद पद के लिए निर्मला देवी ने भरी हुंकार!

Image
 लांगणा वार्ड 36 से जिला परिषद पद के लिए निर्मला देवी धर्मपत्नी श्री जवाहर लाल ने हुंकार भरी है। निर्मला देवी के अनुसार वह अपने क्षेत्र की सेवा करना चाहती है और इसलिए वह चुनाव लड़ने जा रही है। इनका चुनाव चिन्ह गैस सिलेंडर है। इन्होंने जनता से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की है। आइए इनसे रूबरू होते हैं और जानते हैं कि किन विशेषताओं के चलते यह चुनाव में उतर रही हैं। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।               ...

दुखद समाचार! लडभङोल के द्रमन-गोलवां के समीप हुई ट्रैक्टर दुर्घटना में हॉस्पिटल में उपचाराधीन भ्रां के युवक की हुई मृत्यु!

Image
 8 जनवरी को को 3:00 बजे लडभङोल के द्रमन-गोलवां के समीप एक ट्रैक्टर सङक दुर्घटना का शिकार हो गया था जिसमें दो लोग घायल हो गए थे। सूत्रों के अनुसार 8 जनवरी को दिन के 3:00 बजे विकेश चौहान सुपुत्र बख्शी चंद निवासी गांव भ्रां और चालक सचिन कुमार पुत्र राजकुमार निवासी गांव चौबू इस दुर्घटना में घायल हो गए थे और उन्हें सब डिविजनल हॉस्पिटल पालमपुर शिफ्ट किया गया था। प्राप्त सूचना के अनुसार ऐहजू से गोलवां की तरफ आते हुए तारपोङा नामक स्थान के पास यह ट्रैक्टर 300 फीट नीचे लुढ़क गया। ट्रैक्टर पर सवार दोनों लोगों ने ट्रैक्टर से छलांग लगा दी थी जिसके चलते एक व्यक्ति को मामूली चोटें और  दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल था। हमें यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि भ्रां गांव का निवासी युवक अब इस दुनिया में नहीं रहा है। इस दुर्घटना के चलते उसे गंभीर चोटें आई थी जिसके चलते उसकी मृत्यु हो गई है। हम युवक की असामयिक मृत्यु पर गहन शोक जाहिर करते हैं और ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं। भगवान मृतक के परिजनों को यह महान दुख सहन करने की क्षमता प्रदान करें। ओम शांति! STAY AWAY FROM INFECT...

महत्वपूर्ण सूचना! लडभङोल के दलेड गांव के राजेश सोनी को पेट्रोल पंप के पास मिला एक ATM कार्ड! असली मालिक करे संपर्क!

Image
 लडभङोल के दलेड गांव के राजेश सोनी को पेट्रोल पंप के नजदीक एक ATM कार्ड पङा मिला है। अगर किसी सज्जन का ATM कार्ड आज खो गया है तो दलेड गांव के राजेश सोनी से फोन नंबर 6230035975 या 9817132813 पर संपर्क करें यह एटीएम कार्ड यूको बैंक का है। जन संदर्भ के लिए यह सूचना जारी की जाती है। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM