BREAKING NEWS:

लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि का विद्यालय पर प्रांगण में पहुंचने पर हिम फ्लावर परिवार के सभी सदस्यों , बच्चों तथा अभिभावकों ने जोरदार स्वागत किया । उसके उपरांत विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल ने उनको बैज लगाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्यार चंद राणा ने उनको टोपी पहनाकर सम्मानित किया ,जबकि  कार्यालय प्रभारी करतार जग्गी ने उन्हें साल पहनाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अंचल शर्मा और प्रधानाचार्य श्री विकास उपाध्याय ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उनकी धर्मपत्नी मधु सोनी को भी साल पहनाकर सम्मानित किया गया। उसके उपरांत विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना, समूह गान, नाटी, एकांकी और भाषण , नारी शसक्तीकरण नाटक, कृष्ण सुदामा का संवाद ...

पोल्ट्री का काम करने के इच्छुक हो जाएं तैयार! K K POULTRY FARMS धर्मपुर से करें संपर्क!


 जी हां, अगर आप पोल्ट्री का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो धर्मपुर लुधियाना से संबंध रखने वाले K K POULTRY FARMS से संपर्क कर सकते हैं जहां पर मुर्गा पालन की जानकारी के साथ-साथ एक दिन से लेकर 6 महीने तक के चूजे और मुर्गी मुर्गीयां अच्छे दामों पर उपलब्ध हैं। के के पोल्ट्री फॉर्म के ओनर कश्मीर सिंह गांव लुधियाना पोस्ट ऑफिस पैहङ, तहसील धर्मपुर के अनुसार इनके पास एक दिन से लेकर 6 महीने तक के मुर्गे मुर्गायां देसी, गोल्डन, असील, कड़कनाथ आदि नस्लें अच्छे दामों पर उपलब्ध हैं। पोल्ट्री का व्यवसाय शुरू करने के इच्छुक लोगों को यहां पर पूरी जानकारी दी जाएगी। कश्मीर सिंह के अनुसार मुर्गी पालन एक अच्छा व्यवसाय है और इसे कम लागत पर भी शुरू किया जा सकता है। इनकी यहां एक दिन के चूजे बुकिंग पर मिलते हैं जिनके रेट मार्केट में काफी अच्छे मिलते हैं। इन चूजों को अंडे और मीट के लिए पाला जा सकता है और अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। कश्मीर सिंह के अनुसार पोल्ट्री व्यवसाय की शुरुआत 100 मुर्गों से भी की जा सकती है और महीने में 5 से ₹10 हजार तक कमाए जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप 82196 07059 पर संपर्क सकते हैं। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM

Comments