BREAKING NEWS:

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया।

Image
लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया। रविवार को शाम के समय जम्मू कश्मीर के रहने वाले पांच मजदूर डिबाडऊं में जनरेटर छोड़ने गए हुए थे तो,इस दौरान वापसी में आती बार डिबाडऊं के पास ही पिकअप गाड़ी पलट गई। जिसमें पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में जम्मू कश्मीर निवासी दिनेश सिंह 22 वर्षीय,मोहम्मद सदीक 30 वर्षीय,मीर हुसैन 33 वर्षीय,कालू 20 वर्षीय,भरत इस्माइल 25 वर्षीय घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उठाया गया और मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ईएमटी आशुतोष कुमार ने घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से आनन-फानन में सिविल अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी सेवाओं में मौजूद डॉक्टर निखिल शर्मा ने 108 एम्बुलेंस स्टाफ की मदद से घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। जहां अस्पताल स्टाफ ने पुलिस चौकी लडभड़ोल को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस चौकी लडभड़ोल के प्रभारी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों के बयान भी कलम बंद किए गए हैं। गंभीर रूप स...

त्रैम्बली, खङीहार, तुलाह पंचायत की बीडीसी सदस्य रजनी ठाकुर ने रखा जनता के समक्ष अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में किए हुए कामों का ब्यौरा!


तहसील जोगिन्दरनगर/लडभड़ोल की चौंतड़ा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले वार्ड तुलाह -13 की बीडीसी सदस्य रजनी ठाकुर ने अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कुछ कामों का ब्यौरा दिया है जो इस प्रकार है :-........................................

"मैं रजनी ठाकुर त्रैम्बली खडीहार तुलाह पंचायत BDC सदस्य हूँ

मेरा बतौर BDC सदस्य का कार्यकाल 5 साल का समाप्त होने वाला है 

अगले चुनावों का रोस्टर जारी हो चुका है इस बार सीट आरक्षित हो चुकी है आगे चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को शुभकामनाएं

 साथ ही मेरे इन 5 सालों का मेरे काम का रिपोर्ट कार्ड इस प्रकार है

1- राजकीय उच्च पाठशाला त्रैम्बली में मेडिकल और नॉन मेडिकल अध्यापकों के रिक्त पद भरने की मांग की थी और उसे पूरा भी करवाया। 

2- खडीहार स्कूल में भी अध्यापकों की रिक्त पद भरने की मांग की थी। ये माँग भी पूरी हो गई। 

3- त्रैम्बली पंचायत के डूघ महिला मंडल के लिए 2 लाख रुपये दिलवाये जिसके बाद महिला मंडल भवन का निर्माण सम्भव हुआ।

4- त्रैम्बली पंचायत के कडकूही स्कूल से निचली कडकूही गांव का रास्ता पक्का करने के लिए 2 लाख रुपये दिलवाये।

5- खडीहार पंचायत में सड़क मार्ग से छम्ब नाले तक कच्चे रास्ते का निर्माण करवाया।

6- खडीहार पंचायत के बगडेणा गांव में रास्ते का निर्माण करवाया।

7- तीनों पंचायतों खडीहार, त्रैम्बली और तुलाह के 18 दिव्यांग बच्चों को अपने BDC सदस्य के मानदेय से 18 हज़ार रुपये दिए। साथ ही विधायक द्वारा दी गई 11,000 रूपये की राशि दिलवा कर उनकी दवाईयों और कपड़ों का बंदोबस्त कराया।

8- रक्ततल बखोलट सड़क को विधायक जी से 50 हजार रुपये की राशि दिलवाई, परन्तु ज़मीन ना देने की वजह से सड़क का निर्माण नहीं हो पाया।

9- बतौर BDC सदस्य कार्यकाल के पहले साल में सरकार की तरफ़ से कोई भी आर्थिक सहयोग नहीं मिला।

10- दूसरे साल में हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा वित्त आयोग की तरफ़ से 90 हज़ार रुपये दिए गए। 

11(A)- उसमें से खडीहार पंचायत की राजकीय उच्च पाठशाला खडीहार ठारा के लिए 35 हज़ार के 15 स्कूल डेस्क बच्चों को बैठने के लिए दिये।

11(B)- तुलाह पंचायत के रोपी स्कूल से हरिजन बस्ती तक ऐम्बुलेंस सड़क के लिए 40 हज़ार रुपये दिए गए। 

11(C)- त्रैम्बली पंचायत में राजकीय उच्च पाठशाला के लिए 15,000 रुपये की व्यवस्था की गई, ताकि विज्ञान प्रयोगशाला में उपकरण ख़रीदे जा सकें। इसमें स्कूल प्रबन्धक द्वारा दी गई सूची के अनुसार सभी 32 उपकरण उपलब्ध करवाए गए।

12- मेरे कार्यकाल के तीसरे वर्ष में सरकार द्वारा 95 हज़ार रुपये का बजट दिया गया। 

13(A)- इस बजट से त्रैम्बली पंचायत के घरभेड़ गांव में बने खेल मैदान के लिए 85 हज़ार रुपये की राशि दी गई। 

13(B)- तुलाह पंचायत के ठारा गांव में हैंड पम्प रिपेयर के लिए 10 हज़ार दिये। 

14- चौथे वर्ष में सरकार द्वारा 97 हज़ार रुपये की राशि दी गई 

14(A)- जिससे खडीहार पंचायत के डोल गदयाडा गांव के बाग मेला ग्राउंड के लिये 53 हज़ार की राशि दी। 

14(B)- खडीहार पंचायत के रास पेन्द के खेल मैदान के लिये 44 हज़ार रुपये की राशि दी।

15- BDC सदस्य के 5वें साल में सरकार द्वारा 1 लाख 70 हज़ार रुपये की राशि दी गई। 

15(A)- त्रैम्बली खडीहार तुलाह पंचायतों के लिए खेल के सामान के लिए 3 पंचायतों को 15-15 हज़ार रुपये की राशि दी गई। 

15(B)- त्रैम्बली, खडीहार, तुलाह पंचायत के लिए एक-एक सोलर लाइट इस साल के बजट में डाली गई।

15(C)- राजकीय उच्च पाठशाला त्रैम्बली को 35,000 रुपये की राशि की इंसुलेटर मशीन दी। 

15(D)- तुलाह पंचायत के सीनियर सेकंडरी स्कूल, तुलाह में इंसुलेटर मशीन के लिए 35000 की राशि दी है।

15(E)- त्रैम्बली पंचायत के कडकूही गांव को पानी की पाइपो के लिए 15 हज़ार दिए गए।

...................................................................

इसके साथ ही इन 5 वर्षों के कार्यकाल में सरकार के सामने ये मांगें रखीं:-

...................................................................

1- तुलाह पंचायत के चुला सिद्धपुर रोपवे की मरम्मत करवाई और उसके बाद रोपवे शुरू भी करवाया। 

2- त्रैम्बली कोलंग खुड़ी बस सेवा शुरू करवाने की माँग की थी। इसी के बाद ये बस शुरू हुई। 

3- कोरोना महामारी के दौरान जोगिन्दरनगर से त्रैम्बली कोलंग खुड्डी, जो बस बंद पड़ी थी, उसे फिर चलाने की माँग रखी। उसके बाद ये बस चलाई गई। 

4- त्रैम्बली पंचायत के चौक गलू से कडकूही, जहल तक सड़क पहुँचाई। 

5- साथ ही ब्राह्मण जहल मोल्थरी चघेड़ बनगोटा तक सड़क को नाबार्ड में डालने की मांग की और उसके बाद इस सड़क का टेंडर लगा। ये सड़क 4 पंचायतों को जोड़ेगी।

6- तुलाह पंचायत के पट्टा बैरु गांव के लिए स्वच्छ पानी की आपूर्ति की मांग करने के बाद समस्या का समाधान हुआ। 

7- एहजू से बसाई सड़क में लखनोट लिंक रोड के पास मुख्य सड़क मार्ग में रिटेन वाल की मांग की। उसके बाद PWD विभाग ने रिटेन वाल को लगवाया।

................................................................

 कुछ मांगें सरकार के समक्ष रखी हैं, जो पूरी नहीं हुई हैं लेकिन हमारी मांग जारी है और जारी रहेगी।

1- त्रैम्बली पंचायत में 2 समय पानी की आपूर्ति और अतिरिक्त पानी का टैंक बनाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया है। 

2- त्रैम्बली, तुलाह, खडीहार पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने की मांग की पूरी नहीं हुई। 

3- त्रैम्बली पंचायत के चौक गलू में रेटेन वाल लगाने की मांग करना और अभी जारी है।

4- त्रैम्बली, खडीहार, तुलाह पंचायत में टावर लगाने की माँग की थी। 

5- त्रैम्बली में उप डाकघर खोलने की मांग की थी लेकिन अभी ये मांग पूरी नहीं हुई।

6- त्रैम्बली पंचायत के बही कुण्ड गांव से खडीहार पंचायत को जोड़ने की मांग रखी गई है।

इसके साथ-साथ मैंने लगभग तीनों पंचायत की ग्रामसभा,मीटिंग में लगातार भाग लिया और अपनी तरफ़ से जो कार्य संभव थे उनको पूरा करवाने के लिये प्रयास किया!!

साथ लोगों ने जो मुझे 3पंचायतों से जो प्यार और आशिर्वाद दिया आप सब लोगों को बहुत बहुत धन्यवाद।।

आपकी अपनी बेटी,बहन,बहू

रजनी ठाकुर"। धन्यवाद!

Comments