Posts

Showing posts from November, 2020

BREAKING NEWS:

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया।

Image
लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया। रविवार को शाम के समय जम्मू कश्मीर के रहने वाले पांच मजदूर डिबाडऊं में जनरेटर छोड़ने गए हुए थे तो,इस दौरान वापसी में आती बार डिबाडऊं के पास ही पिकअप गाड़ी पलट गई। जिसमें पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में जम्मू कश्मीर निवासी दिनेश सिंह 22 वर्षीय,मोहम्मद सदीक 30 वर्षीय,मीर हुसैन 33 वर्षीय,कालू 20 वर्षीय,भरत इस्माइल 25 वर्षीय घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उठाया गया और मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ईएमटी आशुतोष कुमार ने घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से आनन-फानन में सिविल अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी सेवाओं में मौजूद डॉक्टर निखिल शर्मा ने 108 एम्बुलेंस स्टाफ की मदद से घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। जहां अस्पताल स्टाफ ने पुलिस चौकी लडभड़ोल को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस चौकी लडभड़ोल के प्रभारी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों के बयान भी कलम बंद किए गए हैं। गंभीर रूप स...

लडभङोल के गांव तैण के पास घायल अवस्था में मिले बारहसिंगे ने वैटनरी हॉस्पिटल में उपचार के बाद तौङा दम!

Image
 लडभड़ोल क्षेत्र की ऊटपुर पंचायत के तैण गांव के समीप एक बारहसिंघा घायल अवस्था में मिला था। जानकारी के अनुसार यह घटना गत कुछ दिन पूर्व की है जिसमें भ्रां गांव के एक युवक द्वारा नाले में एक बारहसिंघा को घायल अवस्था में पाया जिसकी टांग टूटी हुई थी। उसके बाद युवक द्वारा बारहसिंघे की जानकारी वन विभाग लडभड़ोल को दी गई थी। मौके पर वन विभाग की टीम ने दौरा किया और उसे अपने कब्जे में लिया। इसके बाद बारहसिंघे का वेटरनरी अस्पताल में उसकी टांग का इलाज करवाया गया, जिसके बाद करीब उसने कुछ घंटों के बाद दम तोड़ दिया। इस बारे में लडभड़ोल के रेंजर ऑफिसर सुरेश कुमार ने बताया कि घायल बारहसिंघा की जानकारी मिली थी इसके बाद मौके पर वन विभाग के कर्मचारी गए थे और  मौके पर   बारहसिंघे को अपने कब्जे में लिया है और उसके बाद कुछ घंटों के बाद बारहसिंघा के ने दम तोड़ दिया था। बाद में  विभाग द्वारा उस बारहसिंघे को जला दिया गया। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :...

CORONA UPDATE :- लांगणा में 10 लोग निकले कोरोना संक्रमित!

Image
  आज सोमवार शाम को पीएचसी लांगणा में आज  रैपिड एंटीजन टैस्ट हुए जिसके तहत 29 लोगों  से 19 लोग नैगेटिव निकले हैं और 10 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। हम इन सब के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। हमारी जनता से अपील है कि संक्रमण को हल्के में ना लें और प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का पालन करें। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें! धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अप...

CORONA UPDATE :- लडभङोल में 8 लोग पाए गए कोरोना संक्रमित, 17 दिनों के लिए किए गए होम आइसोलेट!

Image
  लडभड़ोल में कोरोना का कहर लगातार जारी है। लडभड़ोल में  8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। प्राप्त जानकरी के अनुसार सोमवार को सिविल अस्पताल लडभड़ोल में कुल  13 लोगो की रैपिड एंटीजन के तहत सैंपलिंग हुई थी जिसमें एक ही परिवार के 10 सदस्यों शामिल थे जिनमें से 8 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 2 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है वहीं अन्य तीन लोगों की रिपोर्ट भी नेगेटिव पाई गई है। इससे पहले भी पिछले सप्ताह 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। सैंपल कलेक्शन टीम में टीम इंचार्ज अंकुश भारद्वाज, लैब टेक्नीशियन विनोद कुमार, स्वास्थ्य कर्मचारी संजय शर्मा, आदि मौजूद रहे। मामले की पुष्टि करते हुए सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने कहा कि 8 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें 17 दिनों तक होम आइसोलेट किया गया है। हमारी जनता से अपील है कि संक्रमण को हल्के में ना लें और प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का पालन करें। सतर्क रहें, सुरक्षित रहें! धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लि...

खुशखबरी! लडभङोल के बेहङलू गांव की बेटी रिया का मेडिकल कॉलेज टांडा में एमबीबीएस के लिए हुआ चयन!

Image
आप सबको यह जानकर बेहद खुशी होगी की लडभङोल के गांव बेहङलू डाकघर बसोना की रिया सपोत्री सेवानिवृत्त सूबेदार ज्ञानचंद सपुत्री सूबेदार विनोद कुमार- श्रीमती नीलम ने NEET की परीक्षा उत्तीर्ण की है और 593 अंक प्राप्त किए हैं। रिया का चयन MBBS के लिए डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा के लिए हुआ है। रिया ने अपनी आरंभिक शिक्षा की शुरुआत अमर भारती पब्लिक स्कूल बनान्दर से की थी । रिया के पिता आर्मी मेडिकल कोर मेँ सूबेदार के पद पर अपनी से़वायेँ दे रहे हैँ। इसी कारण देश के अलग-२ शहरोँ से स्कूली शिक्षा पूरी की, जिसमेँ कोलकाता, दिल्ली, योलकैँट और आगरा शामिल हैँ। इस उपलब्धि के लिए रिया और उसके परिजनों को बहुत-बहुत बधाई तथा शुभकामनाएं! धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM रिया अपने माता पिता के साथ STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस व...

लडभङोल के पीहड़-बेडलु ग्राम पंचायत के बेडलु गांव के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक प्रकाश राणा के समक्ष रखी अपनी समस्याएं!

Image
 दिनाँक 28 नवंबर को पीहड़-बेडलु ग्राम पंचायत के बेडलु गांव के जागरूक एवं संगठित युवा वर्ग के सदस्य कल माननीय विधायक प्रकाश राणा से उनके गृह निवास स्थान गोलवां में अपनी मांगों को लेकर विधायक से मिले और अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रखा l माननीय विधायक ने उनकी मांगों को सुना और जल्दी पूरा करने का आश्वासन व भरोसा दिलाया। धन्यवाद! STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM

बधाई! लडभङोल के भारतीय ज्ञानपीठ पब्लिक स्कूल के छात्र तनिष्क राठौर का हुआ जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन!

Image
तहसील क्षेत्र लड़ भड़ोल के प्रसिध निजी स्कूल भारती ज्ञान पीठ के बच्चों ने अपनी क़ाबलियत का लोहा फिर से मनवाया है l इस स्कूल के छात्र तनिष्क राठोर ने जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है l इस बार कोरोना महामारी के चलते जवाहर नवोदय की प्रवेश परीक्षा अप्रेल माह में नहीं हुई थी l ये परीक्षा नवम्बर माह की सात तारीख को हुई थी l जिसमे क्षेत्र के कई बच्चों ने भाग लिया था l अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार इस परीक्षा में तहसील क्षेत्र लड़ भड़ोल से मात्र एक छात्र का चयन हुआ है जो भारती ज्ञान पीठ पब्लिक स्कूल लड़ भड़ोल की छठी कक्षा का छात्र है l भारती ज्ञान पीठ पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या मोनिका शर्मा और स्कूल प्रबंधक जितेन शर्मा ने बताया की ये स्कूल के लिए गर्व की बात है की इस बार भी उनके स्कूल के बच्चे का चयन जवाहर नवोदय के लिए हुआ है l उन्होंने कहा की हर साल उनके स्कूल के बच्चों का चयन जवाहर नवोदय और सैनिक स्कूल के लिए होता है l लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते स्थितियां समान्य नहीं थी l स्कूल बंद थे और बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही थी l लेकिन स्कूल के अध्यापकों ने किसी भी स...

लडभङोल पुलिस चौकी प्रभारी की जनता से अपील! एसपी मंडी द्वारा जारी व्हाट्सएप नंबर पर दर्ज करवाएं शिकायत!

Image
पिछले दिनों एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने लडभड़ोल पुलिस के लिए व्हाट्सएप नंबर   9317221030   जारी किया था ताकि लोग अपने शिकायत ऑनलाइन दर्ज करवा सकें। LADBHQTOLNEWS.COMने जब इस संदर्भ में पूछताछ की तो लडभङोल पुलिस चौकी प्रभारी जोगिंदर सिंह जरयाल ने कहा कि जो एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री द्वारा जो नंबर जारी किया गया हैं, उसमें अभी तक 15 से 16 शिकायतें दर्ज की गई हैं। उन्होंने कहा कि  स्थानीय लोग इस नंबर पर अपनी जो भी शिकायत है, व्हाट्सएप के माध्यम से भेज सकते हैं जिसके तहत तुरंत कारवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल बढ़ते प्रकोप के चलते जो भी उच्च अधिकारियों द्वारा जारी नियमों को सख्ती के साथ अमल में लाया जाएगा और इस की अवहेलना करने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नही जाएगा। उन्होंने स्थानीय जनता से अपील की हैं कि इस व्हाट्सएप्प नंबर के माध्यम से किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MI...

BREAKING NEWS :- विशेष सूचना! पपरोला बाजार 15 दिसंबर तक कंटेनमेंट एरिया घोषित!

Image
प्राप्त सूत्रों के अनुसार पपरोला बाजार को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। प्रसिद्ध वेबसाइट BAIJNATH PAPROLA NEWS के अनुसार पपरोला में सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक  जरूरी सामानों की दुकानें खुली रहेंगी और आज 2:00 बजे से   सभी दुकानें बंद हो जाएंगी 5 दिसंबर तक रहेगा पपरोला कंटोनमेंट एरिया रहेगा। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM

शिक्षा खंड चौंतङा द्वितीय लडभङोल में टीजीटी आर्ट्स संघ की नई कार्यकारणी का हुआ गठन!

Image
आज दिनांक 26 दिसंबर 2020 को लडभङोल में शिक्षा खंड चौंतङा द्वितीय में TGT आर्ट्स संग का गठन करने हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया। वर्ष 2020 से वर्ष 2023 के लिए आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता द्रंग प्रथम जोगिंदरनगर के नवनिर्वाचित प्रधान सुरेश बरवाल ने की। जिला के महासचिव विजय बरवाल,द्रंग प्रथम के उपप्रधान श्रीमती रीता देवी और सह सचिव श्रीमती नीलम शर्मा , विजय कुमार महासचिव जिला मंडी ने पर्यवेक्षक के तौर पर कार्य किया। इस चुनावी बैठक में सभी अध्यापकों की सर्वसम्मति से वर्ष 2020 से वर्ष 2023 के लिए कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसकी अनुसार श्री अनिल कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभङोल को प्रधान, खुशहाल सिंह राणा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पंडोल को उप प्रधान, सुभाष चंद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोलवां को महासचिव, मनोज कुमार जमवाल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भराङपट्ट को प्रैस सचिव, विनायक जसवाल राजकीय उच्च विद्यालय सिमस को सह सचिव, नीरज शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लडभङोल को वरिष्ठ सलाहकार तथा बलविंदर नाथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भराङपट्ट को कोषाध्यक्ष, सुभा...

CORONA UPDATE :- सिविल हॉस्पिटल लडभङोल के मेडिकल ऑफिसर समेत 3 कर्मचारी कोरोना संक्रमित!

Image
सिविल अस्पताल लडभड़ोल में कोरोना के केस लगातार  सामने आ रहे हैं। पिछले कल हुई सैंपलिंग में सिविल हॉस्पिटल लडभड़ोल के मेडिकल ऑफिसर निकले कोरोना पॉजिटिव आए थे। उनके प्राइमरी कांटेक्ट में आने के बाद आज सिविल अस्पताल लडभड़ोल में स्टाफ की रैपिड एंटीजन के तहत 11 की सेंपलिंग की गई जिसमें अस्पताल के दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जानकारी के अनुसार ये दो कर्मचारी सिविल हॉस्पिटल में तैनात है और अन्य 9 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई हैं। मामले की पुष्टि करते हुए सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने कहा कि दो  कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए  गए है और मेडिकल ऑफिसर सहित उन्हें भी 17 दिनों तक होम आइसोलेट किया गया है। हम इनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं और जनता से अपील करते हैं कि संक्रमण को हल्के में ना लें और प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का पालन करते हुए सुरक्षित रहें। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 981...

त्रैम्बली, खङीहार, तुलाह पंचायत की बीडीसी सदस्य रजनी ठाकुर ने रखा जनता के समक्ष अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में किए हुए कामों का ब्यौरा!

Image
तहसील जोगिन्दरनगर/लडभड़ोल की चौंतड़ा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले वार्ड तुलाह -13 की बीडीसी सदस्य रजनी ठाकुर ने अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कुछ कामों का ब्यौरा दिया है जो इस प्रकार है :-........................................ "मैं रजनी ठाकुर त्रैम्बली खडीहार तुलाह पंचायत BDC सदस्य हूँ मेरा बतौर BDC सदस्य का कार्यकाल 5 साल का समाप्त होने वाला है  अगले चुनावों का रोस्टर जारी हो चुका है इस बार सीट आरक्षित हो चुकी है आगे चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को शुभकामनाएं  साथ ही मेरे इन 5 सालों का मेरे काम का रिपोर्ट कार्ड इस प्रकार है 1- राजकीय उच्च पाठशाला त्रैम्बली में मेडिकल और नॉन मेडिकल अध्यापकों के रिक्त पद भरने की मांग की थी और उसे पूरा भी करवाया।  2- खडीहार स्कूल में भी अध्यापकों की रिक्त पद भरने की मांग की थी। ये माँग भी पूरी हो गई।  3- त्रैम्बली पंचायत के डूघ महिला मंडल के लिए 2 लाख रुपये दिलवाये जिसके बाद महिला मंडल भवन का निर्माण सम्भव हुआ। 4- त्रैम्बली पंचायत के कडकूही स्कूल से निचली कडकूही गांव का रास्ता पक्का करने के लिए 2 लाख रुपये दिलवाये। 5- खडीहार पंचायत में सड़...

BREAKING NEWS :- लडभङोल के झुलगण गांव में जड़ से उखड़ा पेड़! पेड़ पर घास काटती महिला गिरी ढांक से नीचे! एंबुलेंस सुविधा ना होने से परिजन हुए परेशान!

Image
प्राप्त सूत्रों के अनुसार जोध्या देवी आयु 67 वर्ष धर्मपत्नी रोशन लाल गांव झुलगण ग्राम पंचायत खद्दर आज शाम करीब 4:00 बजे पशुओं के लिए घास काट रही थी तो अचानक एक पेड़ जड़ से उखड़ गया जिसके कारण वह ढंग से नीचे आ गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना का पता चलने पर उन्हें तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल लाया गया जहां पर डॉक्टर पुरंजय भटनागर ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पालमपुर रैफर कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि उन्हें अंदरूनी चोट आने के चलते पालमपुर सिविल हॉस्पिटल रैफर किया गया है। क्षेत्र में एंबुलेंस सुविधा ना होने के चलते लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। हम इस दुर्घटना पर गहरा अफसोस जाहिर करते हैं और साथ ही प्रशासन से मांग करते हैं कि क्षेत्र के लोगों के लिए एंबुलेंस की सुविधा फिर से उपलब्ध करवाई जाए। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS खद्दर ग्राम पंचायत प्रधान विजय कुमार जी क्या बोल रहे हैं सुन सकते हैं। STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMB...

जोगिंदर नगर बार एसोसिएशन के चुनाव में एडवोकेट महेंद्र सिंह धलारिया को चुना गया प्रधान!

Image
जोगिंदर नगर बार एसोसिएशन के चुनावों में एडवोकेट महेंद्र सिंह धलारिया को प्रधान तथा एडवोकेट सुमित कुमार को सर्वसम्मति से जोगिंदर नगर बार एसोसिएशन का उपप्रधान चुना गया है। एडवोकेट रजनीश भारती को सचिव चुना गया है। बार एसोसिएशन के चुनाव एडवोकेट जगमोहन सिंह, ठाकुर बीआर राठौर और सुभाष सिपहिया की देखरेख में संपन्न हुए। चुनावों में पड़े कुल 64 मतों में से 35 मत महेंद्र सिंह धलारिया को, 28 मत पूर्व प्रधान रणजीत सिंह चौहान को मिले और एक मत रद्द घोषित किया गया। इस तरह से वर्तमान प्रधान एडवोकेट महेंद्र सिंह धलारिया पूर्व प्रधान रणजीत सिंह चौहान से 7 मतों से विजयी हुए।अपने संबोधन में वार एशोसियेशन के अध्यक्ष महेंद्र सिंह धलारिया, उपाध्यक्ष सुनीत कुमार और सचिव रजनीश भारती ने कहा कि एशोसियेशन के सभी सदस्यों की मुख्य समस्याओं के निदान के लिए वह पूरी ईमानदारी और निष्ठा से काम करेगें। उन्होंने अपनी-अपनी ताजपोशी को लेकर वार एशोसियेशन के सभी सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि कोरोना काल में पेश आ रही अधिवक्ताओं की समस्याओं के निदान के लिए यथासंभव प्रयास करेगें। LADBHAROLNEWS.COM की तरफ से बार एसोसिएशन जोगिं...

हिम युवा जन कल्याण संगठन ने गरीब मजदूर के परिवार की आर्थिक सहायता करके पेश की मिसाल!

Image
लडभड़ोल क्षेत्र  के गांव तुलाह में दिहाड़ी मजदूरी कर  लौट रहे व्यक्ति की सड़क में पैर फिसलने से करीब  एक माह पूर्व मृत्यु हो गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव तुलाह के जसवंत सिंह 1 माह पूर्व दिहाड़ी मजदूरी कर  देर सांय  के समय अपने घर जा रहे थे और मार्ग में सड़क में पैर फिसलने से उनकी मृत्यु हो गई थी। जसवंत सिंह गरीब परिवार से संबंध रखते थे। हिम युवा जन कल्याण संगठन द्वारा तुलाह में जाकर जसवंत सिंह के परिजनों को 15 हज़ार की राशि संगठन द्वारा दी गई। हिम युवा जन कल्याण संगठन ने मौके पर तुलाह जाकर  ये राशि परिजनों को सौंपी। हिम युवा जन कल्याण संगठन के अध्यक्ष सतबीर ठाकुर ने बताया कि  संगठन द्वारा की जा रही मानवता की सेवा एक अद्वितीय उदाहरण से कम नहीं है। यह संगठन लडभड़ोल क्षेत्र में  कई गरीब लोगों की सहायता कर चुका है। उन्होंने कहा कि गरीब और बेसहारा लोगों की सहायता करने से उनको ख़ुशी प्रदान होती है। हम उम्मीद करते हैं कि हिम युवा जन कल्याण संगठन अपने जन कल्याणकारी कार्य आगे भी जारी रखेगा। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALT...

108 एंबुलेंस सुविधा से वंचित लडभङोल को करना पड़ रहा है दिक्कतों का सामना! फिर से बहाल की जाए एंबुलेंस की सुविधा!

Image
  लडभड़ोल :_  सिविल अस्पताल लडभड़ोल में 108 पिछले करीब 20 दिनों से अधिक सुविधा से वचिंत लोग तहसील लडभड़ोल की 18 पंचायतों को सुविधा न मिलने से   दो चार होना पड़ रहा है, लोगों को निजी गाड़ी द्वारा अस्पताल लाना पड़ रहा है,वहीं आज सुबह तुलाह पंचायत के अंतर्गत एक सडक हादसे में घायल हुए 4 लोगो को 108एम्बुलेंस की सेवा नहीं मिल पाई और निजी से वाहनों के जरिये सिविल अस्पताल लडभड़ोल लाया गया।इसी पंचायत के रक्तल निवासी एक महिला को प्रसव के लिए 108 की सुविधा नहीं मिल पाई और उन्हें भी निजी वाहन  द्वारा हॉस्पिटल लाया गया,लेकिन 108 न होने  कारण उसे फिर निजी वाहन द्वारा बैजनाथ ले  जाऐगा।लडभड़ोल में 108 एम्बुलेंस न होने से जहां भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं,जिससे लोग में भारी रोष है,वहीं लडभड़ोल में 108 एम्बुलेंस प्रदेश सरकार और समस्त द्वारा लोगो दी जाने वाली एम्बुलेंस सुविधा की पोल भी खुल रही हैं।इस बारे में 108 GVK के जिला प्रबंधक  रवि चौहान ने बताया कि लडभड़ोल में तैनात108 एम्बुलेंस मुरम्मत के लिए भेजी गई हैं, जिसकी सूचना नेशनल हेल्थ शिमला को दे दी गई, वहाँ से...

दुखद समाचार! लडभङोल के तुलाह से हराबाग जा रही एक कार सड़क से 20 फुट नीचे लुढ़की!

Image
प्राप्त सूत्रों के अनुसार तहसील लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत तुलाह के गांव तुलाह से हराबाग बरात लेकर जा रहीं थी तो  एक अल्टो कार नंबर HP: 11-5288 अनियंत्रित होकर करीब 20 फुट से अधिक नीचे लुढ़क गई। कार में 5 लोग सवार थे। यह शुक्रवार सुबह करीब 7:00 बजे बारात के साथ जा रहे थे जिस दौरान यह हादसा पेश आया। उपचार के लिए घायलों को सिविल अस्पताल लडभड़ोल ले जाया गया जहां पर तैनात डॉ अंकुश भारद्वाज ने उनका उपचार किया। घायलों में अंजना देवी 20 वर्ष निवासी गरोरू, नीलम 23 वर्षीय निवासी शिमला, सोनिया 19 वर्षीय निवासी बैरी , विजय कुमार निवासी तुलाह शमिल हैं जबकि कार चालक को हल्की खरोंच आई हैं। सिविल अस्पताल लडभड़ोल में  तैनात डॉक्टर अंकुश भारद्वाज ने बताया कि हादसे में घायल हुए 4 लोग खतरे से बाहर हैं। घायलों के एक्स-रे करवाए जा रहे हैं, और अगर जरूरत पड़ी तो मरीज को रैफर भी किया जाऐगा नहीं तो उपचार के बाद सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी वहीं घायल परिजनों के अनुसार इस हादसे की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज नहीं करवाई गई है। हम इस दुर्घटना पर गहरा अफसोस जाहिर करते हैं साथ ही इस बात पर संतोष प्रकट ...

जिला परिषद सदस्य संजीव शर्मा ने लांगणा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का किया समापन!

Image
शिव भूमि लांगणा गांव में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का जिला परिषद संजीव शर्मा ने  समापन किया। इस प्रतियोगिता में कोटला गांव की टीम विजेता रही और रनर अप टीम कोडर रही। संजीव शर्मा समापन समारोह के मुख्य अतिथि बने। संजीव शर्मा ने अपनी तरफ से 3100 धनराशि भेंट दी।  विनर टीम को  ₹5100 और रनअप टीम को 3100 रुपये इनाम के तौर पर दिए गए। इस प्रतियोगिता में कुल18 टीमों ने भाग लिया था। यह क्रिकेट ट्रॉफी   दीपावली के उपलक्ष्य में आयोजित की गई थी। LADBHAROLNEWS.COM की तरफ से विजेता और उपविजेता टीम को बहुत-बहुत बधाई! धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओ...

हाई मास्ट लाइट के साथ जगमगाया लडभङोल!

Image
शाम होते ही लडभङोल बाजार के अंधेरे में डूब जाने की खबरें सोशल मीडिया पर छाई रहती थी। मंडी के सांसद पंडित रामस्वरूप शर्मा ने लडभङोल बाजार के लिए एक हाई मास्ट लाइट उपलब्ध करवाई थी। लाइट को चालू करने के लिए मीटर की आवश्यकता थी। स्थानीय व्यापार कमेटी ने मीटर का बिल बहन करने में असमर्थता जताई जिसके बाद विधायक प्रकाश राणा के प्रेम मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट ने इसका बिल वहन करने की जिम्मेवारी उठाई। आज लडभङोल बजाज हाई मास्ट लाइट से जगमगा रहा है।धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उ...

COVID UPDATE :- लडभङोल में कोरोना की फिर से दस्तक! दो लोग निकले संक्रमित!

Image
लडभड़ोल में फिर से कोरोना की दस्तक हुई है। लडभड़ोल में एक साथ 2 नए मामले आए सामने आए हैं। जानकरी के अनुसार एक व्यक्ति लोक निर्माण विभाग में कार्यरत अधिकारी है और वहीं दूसरा हिमाचल प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक लडभड़ोल का कर्मचारी पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा आज सिविल अस्पताल लडभड़ोल में  रैपिड एंटीजन के  तहत सैंपलिंग की गई जिसमें 16 अन्य कर्मचारियों की सैंपलिंग हुई जिसमें 13 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है, एक सैंपल रिजेक्ट हुआ है,वही यह दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मामले की पुष्टि सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने की है। हम इनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। हमारी जनता से अपील है कि संक्रमण को हल्के में ना लें और प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का पालन करें। धन्यवाद!LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEW...

भाई-बहन के अटूट स्नेह का प्रतीक भाई दूज पर्व मनाया गया अत्यंत हर्षोल्लास के साथ!

Image
भाई बहन के अटूट स्नेह का प्रतीक भाईदूज पर्व सोमवार को धूमधाम व हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने अपने भाइयों के घर पर दस्तक दी और भाई को दूज का तिलक लगा कर उनकी लम्बी आयु की भगवान से प्रार्थना की। वहीं पारंपरिक रीतिरीवाज के अनुसार बहनों ने नए नए व्यंजन बनाकर और खिलाकर भाइयों की खूब जमकर खातिरदारी की। इस अवसर पर जहां भाइयों ने अपनी बहनों की जीवन भर रक्षा करने का प्रण लिया। इस अवसर पर भाइयों ने बहनों को उपहार भेंट किये।भाई दूज पर्व को देश भर में भाई बहन के प्यार का अटूट बंधन माना जाता है, इस दिन बहनें अपने भाइयों को दूज का तिलक लगाकर उनकी लम्बी आयु की भगवान से प्रार्थना करती हैं। इस पर्व को लेकर भाई बहनों व नन्हे मुन्ने भाई बहनों में भारी उत्साह देखा गया। वहीं जगह जगह बहनों को अपने भाइयों को दूज का तिलक लगाते हुए भी देखा गया। भैयादूज पर्व के अवसर पर बहनों ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा कर दूर दराज रह रहे अपने भाइयों को दूज का तिलक लगाया। LADBHAROLNEWS.COM  की तरफ से आप सब को भाई दूज के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं! हमारी ईश्वर से कामना है कि सभी भा...

सराहनीय! बैहला के विशाल कुमार को करसाल में सड़क किनारे पड़ा मिला बेढलू गांव के जोगिंदर सिंह का पर्स! पर्स वापिस कर पेश की इमानदारी की मिसाल!

Image
लडभङोल के बेढलू गांव के जोगिंदर सिंह का पर्स बैजनाथ वाया कुंसल ठारा जाते हुए रोड पर कहीं गिर गया था जिसमें कैंटीन कार्ड, atm कार्ड, आधार कार्ड, पैनकार्ड और पैसे थे। इस खबर का पता चलने पर LADBHAROLNEWS.COM ने जन संदर्भ के लिए एक सूचना जारी की थी। खोया हुआ पर्स विशाल कुमार निवासी गांव बैहला डाकघर घमीरू को मिला। विशाल कुमार मिस्त्री का काम करते हैं और कल जब वह करसाल से काम करके घर वापस आ रहे थे तो उन्हें मार्ग में करसाल के पास एक पर्स मिला और जब उन्होंने हमारे वैबचैनल पर जारी सूचना को पढ़ा तो पर्स के मालिक जोगिंदर सिंह से संपर्क किया और उन्हें उनका पर्स लौटाया। इस तरह विशाल कुमार ने इमानदारी की मिसाल पेश की है जिसके लिए हम उनकी सराहना करते हैं। पर्स वापस मिलने के लिए हम जोगिंदर सिंह को बधाई देते हैं और सहयोग करने के लिए जनता को धन्यवाद देते हैं। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण...

मंडी में भीषण सड़क हादसा, बिहार के 7 मजदूरों की मौत

Image
मंडी। चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर मंडी के समीप पुल घराट में एक पिकअप के नदी में गिर जाने से 7 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना देररात 3 बजे  के आसपास की बताई जा रही है। हादसे में चालक गंभीर रूप से जख्मी हुआ है जो बल्ह के किसी टेंट हाउस ठेकेदार का वर्कर बताया जा रहा है। हादसे में मरने वाले सभी लोग बिहार से आए मजदूर बताए जा रहे हैं जिनकी पहचान की जा रही है। सूचना मिलते ही सदर थाने के एस एच ओ विनोद कुमार ठाकुर पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और नदी में गिरी गाड़ी से शव बाहर निकाले। चालक को अस्पताल भर्ती करवा दिया है जिसकी हालत अब सामान्य बताई जा रही है। उन्होंने कहा कि ये मजदूर देररात ही बस स्टैंड में बिहार से आकर उतरे थे और उसके बाद इन्हें लेने ठेकेदार की गाड़ी आई लेकिन पुल घराट के पास पिकअप अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए नीचे गिर गई जिससे पीछे बैठे सभी 7 लोगों की मौत हो गई। सभी शवों को जोनल अस्पताल मंडी के डेड हाउस में रखा गया है और उनके परिजनों से संपर्क साधा जा रहा है। Source by amarujala.com STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.CO...

BREAKING NEWS :- चुल्ला के नजदीक पलटी गाड़ी! ईश्वर की कृपा से लोगों को आईं मामूली चोटें!

Image
  रविवार देर शाम को तुलाह पंचायत के निवासी अपने तीन परिजनों सहित शादी समारोह के बाद घर वापिस लौट रहे थे कि राजेंद्र चौहान और श्रीमती विमला चौहान के निवास स्थान (पटा हाउस) चुल्ला के समीप गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई और गाड़ी में सवार लोगों  रितु देवी आयु 32 साल और रमेश चंद आयु 41 साल को मामूली चोटें पहुंची जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सिविल हॉस्पिटल लडभङोल लाया गया जहां पर तैनात डॉक्टर पुरंजय भटनागर ने उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया और महिला को अंदरूनी चोट होने के कारण एहतियात के तौर पर ऐक्सरा करवाने की सलाह दी है। हम इनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आ...