BREAKING NEWS:

अखिलेश्वर महादेव मंदिर बनांदर में हवन यज्ञ के साथ तीन दिवसीय बनांदर मेले की हुई स्थापना

Image
तहसील लडभड़ोल के प्रसिद्ध कई दशकों आयोजित होने वाले तीन दिवसीय बनांदर मेले की स्थापना वीरवार को अखिलेश्वर महादेव मंदिर बनांदर में विधिवत हवन एवं पूजा अर्चना के साथ की गई। इस मेले की स्थापना मेला कमेटी बनांदर के प्रधान अनित ठाकुर द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। इस मौके पर मेला कमेटी बनांदर के प्रधान अनित ठाकुर मेला कमेटी के उपप्रधान कुलविंदर सचिव संतोष कुमार ग्राम पंचायत ममाण-बनांदर के प्रधान महेंद्र आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। बता दे कि मेले में दुकान में सजाने भी शुरू हो गई है और मंच को भी सजाया जा रहा है। मेला कमेटी बनांदर के प्रधान अनित ठाकुर ने कहा कि इस तीन दिवसीय मेले के दौरान जहां महिला और पुरुष की विभिन्न अलग अलग खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। उन्होंने कहा कि वीरवार और शुक्रवार को रात्रि सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी।जिसमें क्षेत्रीय और दूसरे क्षेत्रों के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्होंने कहा कि वीरवार को होने वाली सांस्कृतिक संध्या में मुख्यअतिथि के तौर पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव ठाकुर प्रेमनाथ शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल शुक्रवार को वॉलीबॉल सीनियर...

सैंज की बेटी शीतल ठाकुर को बधाई हो! नीट की परीक्षा पास कर के किया नाम रोशन!


अगर मेहनत करने का जज्बा ओर हौसले बुलंद हो तो कोई भी कार्य कठिन नही होता है इस वाक्य को सिद्ध करके सैंज घाटी के रैला पँचायत की शीतल ठाकुर ने सिद्ध कर के दिखाया है ! शीतल ने नीट परीक्षा में 518 अंक प्राप्त करके अपनी जन्मभूमि रैला ओर घाटी का नाम रोशन किया है !शीतल की प्रारंभिक से लेकर बारहवीं तक कि पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय सैंज में हुई है ! उसके बाद शीतल ने न्यूक्लियस ऐकेडमी से कड़ी मेहनत करके नीट की परीक्षा पास की है  शीतल ने इस सफलता का श्रेय न्यूक्लियस ऐकेडमी के शिक्षकों  ओर  ओर अपने माता पिता के मार्गदर्शन को दिया है  शीतल ने बताया है उन्होंने माहौल में पीजी लेकर 1 साल तैयारियां की अनुरक्त अध्ययन एवं न्यूक्लियस एकेडमी के डाउट सेशन से उन्हें बहुत फायदा मिला है शीतल ने बायोलॉजी में 98 परसेंट एवं फिजिक्स में 98% अंक प्राप्त किए हैं शीतल के पिता बालमकुंद स्वउद्यमी हस्तशिल्प कार है उन्होंने कहा है कि मुझे अपनी बेटी पर गर्व है जिसने नीट की परीक्षा पास की है जो मेरे लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। हमारी तरफ से शीतल ठाकुर और उसके परिजनों को बहुत-बहुत बधाई और शीतल को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं! धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM


Comments

Post a Comment