BREAKING NEWS:

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को लडभड़ोल तहसील क्षेत्र में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा) जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को लडभड़ोल तहसील क्षेत्र में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। पूर्व सैनिक लीग इकाई लडभड़ोल, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों, व्यापार मंडल तथा आम नागरिकों ने एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। गुस्साए लोगों ने एक विशाल रोष रैली निकालकर आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यह रोष रैली नई मार्केट से शुरू होकर पूरे लडभड़ोल कस्बे में निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी शामिल हुए। लोगो ने आतंकवाद विरोधी नारे लगाकर घटना के प्रति अपना गहरा दुख और रोष व्यक्त किया। इस विरोध प्रदर्शन को स्थानीय व्यापारियों का भी पूरा समर्थन मिला। शहर के सभी व्यापारियों ने सुबह 11 बजे तक अपनी दुकानें बंद रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और आतंकवाद के खिलाफ अपनी एकजुटता दिखाई। रैली के दौरान पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर पूर्व सैनिक लीग इकाई लडभड़ोल के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने केंद्र सरकार, विशेषकर केंद्र...

मंडीये रे मंडयाल" बैनर का नया वीडियो "छलेडा Part-ll" यूट्यूब पर हुआ रिलीज! लडभङोल के युवा कलाकारों ने फिर से दिखाया जलवा!

वीडियो देखना ना भूलें
लडभङोल के बसालन और जलाङ के युवा कलाकार एक बार फिर से आपके सामने नया वीडियो लेकर हाजिर हुए हैं। इनके बैनर का नाम है "मंडी रे मंडयाल" और इनका नया वीडियो "छलेडा Part-2" इस बैनर तले यूट्यूब पर रिलीज हुआ है। वीडियो में काम करने वाले सारे युवक लडभङोल के जलाङ-बसालन गांव से संबंध रखते हैं और वीडियो की शूटिंग भी इन्हीं इलाकों के आसपास की गई है और स्थानीय भाषा का प्रयोग किया गया है। इसके पहले भी इनके कई वीडियो यूट्यूब पर रिलीज हो चुके हैं जिन्हें आप सब का भरपूर प्यार और समर्थन प्राप्त हुआ था। वीडियो में काम करने वाले कलाकारों के नाम हैं मोहित, विनय, गौरव, अनिल और अभिषेक व विशाल टीम के स्पोटिंग मेंबर है और चैनल के ओनर का नाम है विनय। वीडियो को देखें,लाइक और शेयर करें और इन युवाओं का मनोबल बढ़ाएं। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM
वीडियो जरूर देखें।
STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM

LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें।

महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM
महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM

Comments

  1. Jhleda ko Rehan do Jo aaj 4 logo ki Corona report positive I hai ladbharol main uski news Kahan hai .dear lad bharol news .com Jo news kaam ki hai wo post Kiya karo

    ReplyDelete
  2. अगर अपने वेबसाइट का facebook पेज चेक किया होता तो आपको पता होता की कोरोना की न्यूज़ इस न्यूज से तीन घंटे पहले ही लग चुकी है। रही बात इस न्यूज की तो क्षेत्र के कलाकारों का मनोबल बढ़ाने के लिए इससे प्लेटफार्म क्या हो सकता है? इतना कुछ लिख दिया एक बार लड़कों की तारीफ में ही कुछ कर देते भाई।

    ReplyDelete

Post a Comment