BREAKING NEWS:

अखिलेश्वर महादेव मंदिर बनांदर में हवन यज्ञ के साथ तीन दिवसीय बनांदर मेले की हुई स्थापना

Image
तहसील लडभड़ोल के प्रसिद्ध कई दशकों आयोजित होने वाले तीन दिवसीय बनांदर मेले की स्थापना वीरवार को अखिलेश्वर महादेव मंदिर बनांदर में विधिवत हवन एवं पूजा अर्चना के साथ की गई। इस मेले की स्थापना मेला कमेटी बनांदर के प्रधान अनित ठाकुर द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। इस मौके पर मेला कमेटी बनांदर के प्रधान अनित ठाकुर मेला कमेटी के उपप्रधान कुलविंदर सचिव संतोष कुमार ग्राम पंचायत ममाण-बनांदर के प्रधान महेंद्र आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। बता दे कि मेले में दुकान में सजाने भी शुरू हो गई है और मंच को भी सजाया जा रहा है। मेला कमेटी बनांदर के प्रधान अनित ठाकुर ने कहा कि इस तीन दिवसीय मेले के दौरान जहां महिला और पुरुष की विभिन्न अलग अलग खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। उन्होंने कहा कि वीरवार और शुक्रवार को रात्रि सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी।जिसमें क्षेत्रीय और दूसरे क्षेत्रों के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्होंने कहा कि वीरवार को होने वाली सांस्कृतिक संध्या में मुख्यअतिथि के तौर पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव ठाकुर प्रेमनाथ शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल शुक्रवार को वॉलीबॉल सीनियर...

सराहनीय कार्य! भारी बारिश के चलते ऊटपुर में बेघर हुए परिवार को एक व्यक्ति ने किया गुप्त दान!

मानवता सबसे बड़ा धर्म है। अगर हमारे पास करोड़ो रुपए की धनराशि है और अगर हम किसी जरूरतमंद की सहायता नहीं कर पाते तो हमारा धनी होना व्यर्थ है। इसी प्रकार यदि हम जरूरतमंद के प्रति करुणामय आचरण ना रखें तो हमारा मानव होने का औचित्य भी नहीं रहता। मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है और यह समाज बहुत सारे लोगों से मिलकर बनता है जहां पर आदमी को एक दूसरे की सुख-सुविधाओं का और जरूरतों का ख्याल रखना चाहिए। भारी बारिश के चलते ऊटपुर के दिनेश कुमार का घर क्षतिग्रस्त हो गया था और उनका परिवार सामुदायिक भवन में रहने को मजबूर था। इस संदर्भ में हमने  LADBHAROLNEWS.COM वेबसाइट पर समाचार भी प्रकाशित किया था और प्रशासन से पीड़ित परिवार के लिए उचित सहायता की मांग की थी। हमारे समाज में आज भी करण जैसे दानवीर लोग मौजूद है जो समय समय पर लोगों की सहायता के लिए आगे आते रहते हैं। ऊटपुर के इस पीड़ित परिवार के लिए एक व्यक्ति आगे आया है और उसने इस परिवार को ₹6000 की धनराशि गुप्त दान की है। नाम ना बताने की गुजारिश पर इस व्यक्ति ने कहा कि वह गुप्त दान में ही विश्वास रखते हैं। इन सज्जन व्यक्ति का गुप्त रूप से दान करना महान है वरना आजकल तो कुछ लोग  जरूरतमंद को एक केला देते हुए भी चार लोग फोटो खिंचवाते हैं जिसके चलते कई बार स्वाभिमानी लोग जरूरतमंद होते हुए भी सामने नहीं आते और आत्महत्या को मजबूर हो जाते हैं। हम अपने क्षेत्र की इस महान विभूति को उनके गुप्त दान के लिए आभार व्यक्त करते हैं और ईश्वर से उनकी लंबी आयु की प्रार्थना करते हैं। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM

STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM
LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें।
महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM
महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM

Comments

Post a Comment