BREAKING NEWS:

22 अप्रैल 2025 को विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर लड़ भड़ोल के स्थानीय पाइनग्रोव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने स्थानीय बाजार लड़ भड़ोल में जोरदार रैली निकाली व अपने विचारों व नारो से पृथ्वी के सरक्षण के लिए बहुत बेहतर सन्देश दिया।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा)आज 22 अप्रैल 2025 को विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर लड़ भड़ोल के स्थानीय पाइनग्रोव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने स्थानीय बाजार लड़ भड़ोल में जोरदार रैली निकाली व अपने विचारों व नारो से पृथ्वी के सरक्षण के लिए बहुत बेहतर सन्देश दिया। उसके साथ ही छात्रों ने मुख्य बस अड्डा लड़ भड़ोल में अपने भाषण के माध्यम से सभी लोगों को इसके बारे में जागरूक करते हुए अपनी पृथ्वी व उसकी साफ सफाई के बारे में लोगों से अपील की। उसके तुरन्त उपरांत पूरे विद्यालय के अध्यापकों व बच्चों ने बनान्दर मैदान में जा कर जहां हाल ही में हमारे क्षेत्र के बहुत बड़े मेले का आयोजन हुआ था वहाँ पूरे परिसर की साफ सफाई की। जहां मेले के आयोजन के बाद चारों तरफ गंदगी ही गंदगी , कूड़ा, प्लास्टिक, गिलास, प्लेट्स, लिफाफे व अनेकों प्रकार का कूड़ा फैला था जो आज प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण भी है। बनान्दर के पूरे मन्दिर परिसर, पंचायत परिसर को बहुत ही बेहतरीन से साफ किया गया जिसमें विद्यालय के सभी स्टाफ ने खुद भी भाग लिया । स्कूल निदेशक बलवंत ठाकुर जी ने कहा कि जब क्षेत्र हमारा है, मेला हमारा है व पृथ्वी हमारी है तो इन सबकी देखभाल व स...

दुखद समाचार! भारी बारिश के कारण लडभङोल के ऊटपुर गांव में स्लेट पोस्ट मकान हुआ क्षतिग्रस्त! बेघर हुआ परिवार!


इस बार की बरसात कहर साबित हो रही है। एक और तो लोग पहले ही कोरोना  आपदा से घबराए हुए हैं और पहले ही आर्थिक दिक्कतों का सामना कर रहे हैं और दूसरी तरफ  भारी बारिश लोगों का नुकसान पर नुकसान किए जा रही है।लडभड़ोल क्षेत्र में के ऊटपुर गांव में वीरवार देर रात हुई भारी बारिश दो परिवारों के लिए कहर साबित हुई है। इस भयंकर बारिश में दो परिवारों का आशियाना पूरी तरह उजड़ गया है। इस हादसे में स्लेटपोश मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त चुका है। घटना वीरवार देर रात लगभग 12 बजे की है। घटना के वक़्त एक परिवार घर के अंदर मौजूद था। ऊटपुर का  पीड़ित दिनेश कुमार सपुत्र उम्दा राम परिवार सहित रात को घर पर था। अचानक बारिश की चपेट में मकान गिरने लगा। वह परिवार को लेकर किसी तरह सुरक्षित बाहर निकल पाया। चार कमराें के कच्चे स्लेटपोश मकान के मलबे में उसके घर की गृहस्थी, खाने पीने की वस्तुएं, कपड़े और अन्य उपकरण बर्बाद हो गए। घटना को देखकर पड़ोसियाें ने पहुंचकर किसी तरह पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। हादसे के वक़्त परिवार के 3 सदस्य घर के अंदर मौजूद थे। गनीमत रह रही की किसी भी सदस्य को चोटें नहीं आयी है। पड़ोसियों की मदद से घर से बचा हुआ सारा सामान बाहर निकाला गया। घराल का ऊपरी हिस्सा तथा छत पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। घर के अंदर दाखिल होना जान जोखिम में डालने से कम नहीं है। अब ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को गांव के सामुदायिक भवन में शरण दी है। जब तक नया घर बनकर तैयार नहीं हो जाता तब तक पीड़ित परिवार इस भवन में अपनी गुजर-बसर करेगा। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन द्वारा भी मौके पर जायजा लिया गया। लडभड़ोल तहसील कार्यालय कानूनगों अमरनाथ ने बताया की हल्का पटवारी विकास द्वारा मौके का जायजा लिया गया। इसमें करीब 25 हजार रूपए आंका गया है। वहीं तहसीलदार प्रवीण कुमार ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया की पीड़ित दोनों परिवारों को 2500-2500 रूपए की फौरी प्रदान की है। हम पीड़ित परिवारों के प्रति सांत्वना जाहिर करते हैं और इस घटना के ऊपर अफसोस व्यक्त करते हैं। हमारा क्षेत्र के विधायक प्रकाश राणा और प्रशासन से अनुरोध है कि पीड़ित परिवार की उचित आर्थिक सहायता की जाए और राहत पहुंचाई जाए। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM






STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM


LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें।

महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM


महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM

Comments

Post a Comment