BREAKING NEWS:

आंगनवाड़ी विभाग से हेल्पर पद से दो आंगनवाड़ी हेल्पर हुई सेवानिवृत्त!

Image
🔴लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)आंगनवाड़ी सर्कल लड भडोल के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र ममाण की हेल्पर श्रीमती भानो देवी 60 वर्ष आयु पूर्ण होने पर आज सेवानिवृत हो गईं। साथ ही सर्किल खदर से आंगनबाड़ी केंद्र मांगडोल के हेल्पर माया देवी ने 60 वर्ष आयु  पूर्ण होने पर सेवानिवृत हुईं।इनका कार्यकाल सराहनीय रहा। आज अपने आखिरी दिन की हाजिरी लगाते हुए इन्होंने स्टाफ तथा अन्य लोगों को नाम आंखों से विभाग को अलविदा कहा। इस अवसर पर समस्त आंगनबाड़ी स्टाफ तथा परिजनों ने हार पहना कर उनका जोरदार स्वागत किया। सुपरवाइजर चूड़ामणि तथा पूरे स्टाफ ने मिलकर भानु देवी को सूट और कंबल और माया देवी को सूट और मिक्सी तोहफे के तौर पर भेंट की। आंगनबाड़ी के सुपरवाइजर चूड़ामणि का संपूर्ण स्टाफ ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान इनका व्यवहार सराहनीय रहा।

बधाई हो! लडभङोल भ्रां की चारू, जोगिंदर नगर मटरू के अभिनव और सैंथल की शायनी ने बारहवीं की परीक्षा में मेरिट में दर्ज करवाया अपना नाम!


कहते हैं कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती और इसी कहावत को चरितार्थ करके दिखाया है हमारे होनहारों ने।लडभङोल क्षेत्र के ग्राम पंचायत ऊटपुर के गांव भ्रां के चमेल सिंह की सपुत्री चारू ने 12वीं की परीक्षा में 500 में से 494 अंक हासिल करके पूरे प्रदेश में नौवां स्थान हासिल किया है। चारु चौहान बैजनाथ के भारतीय विद्यापीठ स्कूल की छात्रा हैं। इनकी इस उपलब्धि से माता पिता गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इनके पिता शिक्षक हैं और माता भी निजी स्कूल में और अध्यापिका कार्यरत हैं।

जोगिंदर नगर मटरू के अभिनव और सैंथल की शायनी ने भी मेरिट में दर्ज करवाया अपना नाम, किया क्षेत्र का नाम रोशन!
आज हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला में 12वीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है जिसमें जोगिंदरनगर के मटरू के गांव भजराला के निवासी अभिनव करमानी सपुत्र अनिल कुमार ने 494 अंक प्राप्त करके पूरे प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया है। अभिनव बैजनाथ के भारतीय विद्यापीठ स्कूल के छात्र  हैं। इनके अलावा जोगिंदर नगर की बेटी शायनी सुपुत्री खेमराज निवासी खोरा सैंथल ने 490 अंक प्राप्त करके पूरे प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया है। बैजनाथ प्रीत नगर में रह रहे लडभङोल के भ्रां से चारू सुपुत्री चमेल सिंह ने  489 अंक प्राप्त करके पूरे प्रदेश में नौंवा स्थान हासिल किया है। यह तीनों बच्चे बैजनाथ के भारतीय विद्यापीठ स्कूल के विद्यार्थी है। भारतीय विद्यापीठ स्कूल के प्रधानाचार्य नवनीत डोगरा ने बच्चों को बधाई दी है और कहा है कि स्कूल प्रबंधन की तरफ से इन तीनों को ₹ दस दस हजार की राशि इनाम स्वरूप प्रदान की जाएगी। इन सभी बच्चों ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुजनों और अपने माता-पिता को दिया है।

इनके अतिरिक्त कुल्लू के प्रकाश कुमार पुत्र राकेश कुमार ने 497 अंक हासिल करके पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। ऊना के शुभम जसवाल सपुत्र अजीत सिंह ने 496 अंक प्राप्त करके पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है और कांगड़ा की तनीषा सुपुत्री अनिल कुमार ने 495 अंक हासिल करके पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

LADBHAROLNEWS.COM की तरफ से इन सभी मेधावी विद्यार्थियों, इनके परिजनों और शिक्षकों को बहुत- बहुत बधाई! हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM
महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM

महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM

Comments