BREAKING NEWS:

लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि का विद्यालय पर प्रांगण में पहुंचने पर हिम फ्लावर परिवार के सभी सदस्यों , बच्चों तथा अभिभावकों ने जोरदार स्वागत किया । उसके उपरांत विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल ने उनको बैज लगाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्यार चंद राणा ने उनको टोपी पहनाकर सम्मानित किया ,जबकि  कार्यालय प्रभारी करतार जग्गी ने उन्हें साल पहनाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अंचल शर्मा और प्रधानाचार्य श्री विकास उपाध्याय ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उनकी धर्मपत्नी मधु सोनी को भी साल पहनाकर सम्मानित किया गया। उसके उपरांत विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना, समूह गान, नाटी, एकांकी और भाषण , नारी शसक्तीकरण नाटक, कृष्ण सुदामा का संवाद ...

बङी खबर! फाइजर कंपनी का दावा, अक्तूबर तक तैयार हो जाएगा कोविड-19 का टीका!


कोरोना वायरस के संक्रमण के स्थायी उपचार के लिए पूरी दुनिया की दवा निर्माता कंपनियां व विशेषज्ञ वैक्सीन तैयार करने में लगे हए हैं। इस बीच वैश्विक दवा निर्माता कंपनी फाइजर का दावा है कि कोविड को रोकने के लिए एक वैक्सीन अक्तूबर के अंत तक तैयार हो सकती है। कंपनी के सीईओ अल्बर्ट बोरला की ओर से यह जानकारी दी है। अमरीका की बड़ी फार्मा कंपनी फाइजर के चीफ आपरेटिंग ऑफिसर (सीईओ) अल्बर्ट बूर्ला का दावा है कि अगर सबकुछ उम्मीदों के मुताबिक सही रहा तो अक्तूबर तक वैक्सीन की लाखों खुराक तैयार कर सप्लाई कर दी जाएगी। कंपनी ने जो वैक्सीन तैयार किया है, उसे बीएनटी162 नाम दिया है। पांच मार्च को जर्मनी में इस वैक्सीन की पहली डोज का इनसानों पर क्लीनिकल ट्रायल किया गया था। अल्बर्ट बूर्ला ने कहा है कि अगर सबकुछ ठीक रहता है और भाग्य हमारा साथ देता है तो हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं कि सुरक्षित और प्रभावी कोरोना वायरस की दवा इस साल अक्तूबर तक तैयार हो सकती है। दरअसल, फाइजर यूरोप और अमरीका में जर्मनी की फार्मा कंपनी बायोनटेक के साथ मिलकर कई दवाओं पर शोध कर रही है। फाइजर कंपनी फिलहाल चार अलग-अलग तरह की वैक्सीन पर काम कर रही है। कंपनी को उम्मीद है कि जून या जुलाई तक ये साफ हो जाएगा कि कौन सी वैक्सीन सबसे ज्यादा कारगर और सुरक्षित है। इसके लिए फाइजर डाटा इकट्ठा कर उसका विश्लेषण कर रही है।

कोरोनावायरस से लड़ने के लिए अभी वैक्सीन तैयार करने में समय लगेगा तब तक घर में रहने में ही भलाई है। बाहर जाते समय मास्क का उपयोग अवश्य करें और सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखें। धन्यवाद!LADBHAROLNEWS.COM
"STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM

LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें।

महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM

महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM

Comments