Posts

Showing posts from June, 2020

BREAKING NEWS:

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया।

Image
लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया। रविवार को शाम के समय जम्मू कश्मीर के रहने वाले पांच मजदूर डिबाडऊं में जनरेटर छोड़ने गए हुए थे तो,इस दौरान वापसी में आती बार डिबाडऊं के पास ही पिकअप गाड़ी पलट गई। जिसमें पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में जम्मू कश्मीर निवासी दिनेश सिंह 22 वर्षीय,मोहम्मद सदीक 30 वर्षीय,मीर हुसैन 33 वर्षीय,कालू 20 वर्षीय,भरत इस्माइल 25 वर्षीय घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उठाया गया और मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ईएमटी आशुतोष कुमार ने घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से आनन-फानन में सिविल अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी सेवाओं में मौजूद डॉक्टर निखिल शर्मा ने 108 एम्बुलेंस स्टाफ की मदद से घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। जहां अस्पताल स्टाफ ने पुलिस चौकी लडभड़ोल को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस चौकी लडभड़ोल के प्रभारी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों के बयान भी कलम बंद किए गए हैं। गंभीर रूप स...

मंडी के राहुल की बहादुरी ने जीत लिया दिल; विधायक करेंगे सम्मानित, राष्ट्रपति पुरस्कार दिलाने की भी सिफारिश!

Image
तत्तापानी में सतलुज में डूब रहे व्यक्ति के प्राण बचाने वाले बहादुर 16 वर्षीय राहुल रैना को स्थानीय विधायक हीरालाल 10 हजार की नकद राशि देकर सम्मानित करेंगे। साथ ही वह इस बहादुर को राष्ट्रपति अवार्ड दिलाने के लिए अपने प्रयास शुरू कर चुके हैं। तत्तापानी पंचायत उपप्रधान बाबूराम शर्मा के अनुसार पंचायत द्वारा भी प्रस्ताव पारित करते हुए राहुल रैना को राष्ट्रपति अवार्ड मिले, इसकी सिफारिश की जा रही है। बता दें कि राहुल रैना की बेमिसाल बहादुरी को लेकर जहां करसोग की अनेकों समाजसेवी संस्थाओं ने पुरस्कार देने की आवाज बुलंद की है, वहीं जिला मंडी की अनेक संस्थाओं ने भी पुरस्कार देने के प्रयास तेज किए हैं। LADBHAROLNEWS.COM राहुल रैना की बहादुरी को सलाम करता है। असली हीरो वह नहीं है जो फिल्मों में फाइट सीन करते हुए नजर आते हैं बल्कि असली हीरो तो वह है जो मुसीबत में लोगों के काम आते हैं। धन्यवाद! "STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर...

BIG NEWS :- शुरू हो रहा है UNLOCK-II, अब रात 10:00 से सुबह 5:00 बजे तक ही होगा लोक डाउन!

Image
केंद्र सरकार ने 1 जुलाई से 31 जुलाई तक पूरे देश में अनलाॅक-2 की घोषणा कर दी है। अब लाॅक डाउन केवल रात 10:00 से सुबह 5:00 बजे तक ही रहेगा। बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान, अंतरराष्ट्रीय उड़ान, सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों में भीड़ के जमा होने पर रहेगी रोक! अनलॉक-2 में भी शिक्षण संस्थान, मॉल, सिनेमा हॉल, मेट्रो सर्विस, स्विमिंग पूल, थिएटर इत्यादि बंद रहेंगे। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भी प्रतिबंध रहेगा। सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों में भीड़ के जमा होने पर भी रोक रहेगी। बेशक सरकार ने अनलाॅक-2 की घोषणा कर दी है लेकिन आप सब जानते हैं की कोरोना के केस लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं। घबराने की जरूरत नहीं है, जरूरत है तो बस एहतियात अपनाने की। ऐसे में अपनी सुरक्षा अपने ही हाथ है। बहुत जरूरी होने पर ही बाहर निकलें। मास्क पहने रखें, हाथों को बार-बार धोते रहें। भीड़ में जाने से परहेज करें। याद रखें की लाॅक डाउन में छूट सरकार ने दी है, कोरोना ने नहीं। अपनी सुरक्षा अपने हाथ है और सावधानी में ही सुरक्षा है। धन्यवाद! "STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAR...

अप्पर भङयाङा युवक मंडल ने की जल स्रोतों और रास्तों की साफ सफाई!

Image
"स्वच्छ भारत ग्रामीण मिशन" के तहत 15 जून से 30 जून तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है।इस स्वच्छता पखवाड़े के दौरान उपतहसील मकरीड़ी की बुहला भड़याड़ा पंचायत के अप्पर भड़याड़ा युवक मंडल के सदस्यों ने अपने गांव के  जल स्रोतों व आसपास के रास्तों की साफ - सफाई की तथा गांववासियों को भी साफ - सफाई के प्रति जागरूक भी किया। LADBHAROLNEWS.COM युवक मंडल अप्पर भङयाङा के इस कार्य की सराहना करता है। सार्वजनिक रास्तों और पानी के प्राकृतिक स्रोतों के उपाय अत्यंत आवश्यक है क्योंकि सफाई से ही रोगमुक्त रहा जा सकता है। धन्यवाद! "STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है।...

लडभङोल की ग्राम पंचायत दलेड के गांव चणु-द्रोब के लोग जूझ रहे पानी की किल्लत से!

Image
                      वीडियो देखना ना भूलें दलेड पंचायत के गांव द्रोब-चणु में कई वर्षों से पानी की समस्या से जुझना पड़ा रहा है।लोगो ने  आरोप  लगाया कि हर साल ऐसे ही पानी की समस्या बनी रहती है। लोगों का आरोप है कि इस बारे में विभाग को कई बार अवगत कराया गया है परंतु फिर भी उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया है। पानी की दिक्कत से जूझ रहे लोग, मजबूर है पीने को गंदा पानी! महिला मंडल प्रधान शेषा देवी ने बताया कि हमें पीने का पानी चौथे दिन मिलता है वो भी खुल कर नहीं मिल रहा है। हमारे आस पास के गाँव में पानी ही पानी है लेकिन हमारे गाँव में नहीं। उन्होंने बताया कि गाँव वालों द्वारा कई बार विभाग से बात की गई पर इसका कोई हल नही  निकाला गया है। स्थानीय लोगों में रीना देवी,महेंद्र सिंह,बिल्लो देवी,निशि राणा,विनोद कुमार, धर्म सिंह,मंजू देवी ,शारदा देवी,दान सिंह,सपना देवी राजेश कुमार ने  विभाग पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि हम तीन दिन का बासी पानी पीने को मजबूर है | हर दम बिमार होने का खतरा बना रहता है I लोगों ने बत...

सुनो सरकार, लोग कर रहे बगोङा-रोपङी सङक के 8 सालों से पक्का होने का इंतजार!

Image
तहसील लडभड़ोल,क्षेत्र  के बागोड़ा से रोपड़ी तक जोडने वाली सडक की एक बार भी नही हुई मरम्मत। यह सड़क बागोड़ा से शुरू होकर बगला, भटेहड़, सनेहड़, पट्टा, हरड़, पपलोटू, कलेहड़ू होते हुए रोपड़ी तक जाती है। ये सडक  बड़े-बड़े गड्ढों में तबदील हो चुकी साल 2012 में  विधायक रहे ठाकुर गुलाब सिंह द्वारा 8 किलोमीटर लम्बी इस सड़क को बस चलने योग्य घोषित किया गया था लेकिन 8 साल बीतने के बाद भी खस्ताहाल और कच्ची पड़ी हुई है।                       वीडियो भी देख सकते हैं                    ग्रामीण स्वयं कर रहे सड़क की मरम्मत का कार्य, विधायक प्रकाश राणा से की सड़क को पक्का करवाए जाने की मांग! इस सड़क की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि वहीं दोपहिया वाहन चलाना जान जोखिम में डालने वाली बात है। सभी गाड़ियां व बाइकें हिचकोले खाते हुए इस सड़क से गुज़रते है। बरसात के दिनों में कच्ची सड़क की मिट्टी गिली हो जाती है।  इससे वाहनों के पलटने का डर बना रहता है। गड्ढों से वाहनों को भी नुकसान होता है। ...

लांगणा बाजार में लगी सोलर लाइट लंबे समय से है खराब, प्रशासन दे ध्यान!

Image
लांगणा बाजार में  जो सोलर लाइट लगाई गई थी वह काफी समय से खराब पड़ी है और उसकी कोई देखरेख नहीं है। शिकायतकर्ता  मुनीष कुमार  के अनुसार उन्होंने इस बात की शिकायत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन तक में की है लेकिन अभी तक प्रशासन इन्हें देखने नहीं आया है और कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है और सोलर लाइट बंद पड़ी है। 14वें वित्त आयोग में रिपेयर के लिए पैसा भी मजदूर हो गया है। LADBHAROLNEWS.COM कि प्रशासन से अपील है की 14वें वित्त आयोग के तहत जो सोलर लाइटें लगाई गई थी और जो वर्तमान में बंद पड़ी हैं उन्हें ठीक करवाया जाए। धन्यवाद! "STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM   महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावन...

प्रदेश में शिक्षण संस्थानों को खोलने में सरकार नहीं करेगी कोई जल्दबाजी, तब तक ऑनलाइन होगी स्टडी!

Image
हिमाचल में लगातार पैर पसार रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच शनिवार को राज्य सचिवालय में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें यह निर्णय लिया गया कि प्रदेश में शिक्षण संस्थानों को खोलने में सरकार की तरफ से कोई जल्दबाजी नहीं की जाएगी। बैठक में इस बात पर फैसला लिया गया कि शिक्षा विभाग 1 जुलाई से राज्य के सभी स्कूलों में दोबारा से ऑनलाइन पढ़ाई शुरु कर देगा। बताया गया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के बाद ही प्रदेश में शिक्षण संस्थानों को खोला जाएगा। प्रदेश में वायरस लगातार पैर पसार रहा है और जब तक स्थिति कंट्रोल में नहीं आती तब तक शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का सरकार का यह फैसला बिल्कुल सही है। आपकी इस बारे में क्या राय है? कमेंट करके बताना ना भूलें। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM "STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबर...

नही थम रही कोरोना की रफ्तार,कांगङा के पंचरूखी में एक व्यक्ति निकला कोरोना संक्रमित!

Image
प्रदेश में कोरोनावायरस की रफातार अभी थम नहीं रही है। कांगड़ा के पंचरुखी में कोरोना का केस आने से फिर से दहशत मच गई है। साथ लगती गदियाड़ा पंचायत के गांव में बाहर से आए एक दंपति में से पति की रिपोर्ट पाजिटिव आने से लोग सकते में हैं। संक्रमित व्यक्ति की पत्नी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है । इसी बीच प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पीडि़त की कांटेक्ट हिस्ट्री खंगाल ली है। इसके साथ ही साथ बरोहल गांव के वार्ड 5 का कुछ हिस्सा कंटेनमेंट जोन और वार्ड 2, 3, व 4 को वफर जोन घोषित कर दिया गया है। मंडी के सुंदर नगर में दिल्ली से पहुंचे दो व्यक्ति निकले कोरोना संक्रमित! मंडी के सुंदरनगर में दिल्ली से घर आया एक और सिक्योरिटी गार्ड कोरोना पॉजिटिव पाया गया। सुंदरनगर के सिनेमा चौक के समीप निजी होटल में इंस्टीच्यूट क्वारंटाइन किया गया उसका साथी पहले ही शुक्रवार को कोरोना का संक्रमित पाया गया है। अब ये दोनों की कोविड 19 के पीडि़त पाए गए हैं। एहतियात के तौर पर सुंदरनगर प्रशासन ने दोनों को कोविड सेंटर ढंगसीधार शिफ्ट कर दिया है। एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने बताया कि संक्रमित व्यक्ति 18 जून को दिल्ली से लौटे...

ABVP इकाई लडभङोल ने तहसील संयोजक सचिन तनवाल की अगुवाई में विधायक प्रकाश राणा को सौंपा महाविद्यालय भवन का शीघ्रता से निर्माण करवाए जाने का ज्ञापन!

Image
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई लडभङोल ने तहसील संयोजक सचिन तनवाल की अगुवाई में विधायक प्रकाश राणा को ज्ञापन सौंपकर महाविद्यालय के भवन निर्माण में तेजी लाने की मांग की है। विद्यार्थी परिषद के अनुसार भवन निर्माण का कार्य 2017 में शुरू हुआ था जो कि 2019 में पूरा होना चाहिए था लेकिन 3 साल बीत जाने के बावजूद भी अभी एक कमरा तैयार नहीं हुआ है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई लडभङोल के तहसील संयोजक सचिन तनवाल के अनुसार विधायक महोदय ने तत्काल कार्यवाही करते हुए एक्शन को उच्चतम दिशा निर्देश देते हुए भवन निर्माण कार्य को 1 साल के भीतर समाप्त करने के आदेश दिए। LADBHAROLNEWS.COM कि प्रशासन से अपील है की स्थानीय महाविद्यालय के भवन निर्माण में तेजी लाई जाए जिससे कि महाविद्यालय प्रबंधन के पास अपना भवन हो और शिक्षा दीक्षा सुचारू रूप से चले। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM "STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्...

बदहाली का रोना रोती बनोन सङक, ध्यान दो सरकार!

Image
जोगिंदर नगर विधानसभा के विकासखंड चौंतङा की ग्राम पंचायत द्रुब्बल की घनी आबादी वाले गांव बनोन को वर्ष 2011 में भाजपा सरकार में लोक निर्माण मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह द्वारा परिवहन सुविधा से जोड़ा गया था जो आज भी है परंतु यह सड़क बदहाली का शिकार है। लोगों ने लगाया प्रशासन द्वारा अनदेखी का आरोप! ग्रामीणों का आरोप है कि सुपरवाइज़र को कई मर्तबा फ़ोन के द्वारा इस सड़क की हालत के बारें मे अवगत करवाया गया परन्तु सब व्यर्थ ही गया। आरोप लगाते हुए वार्ड पंच तेजराम शर्मा व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि बीते 15 साल से सड़क का सुपरवाइज़र इस सड़क को देख रहा है परंतु आज तक कुछ भी सुधार नही हुआ। विभाग ने कोई सुध नही ली है।बनोंन गांव के ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हमारे साथ जबरदस्ती अन्याय किया जा रहा है। आरोप लगाते हुए वार्ड पंच ने बताया कि आस पास के गांव मे सड़कें पक्की हो गईं , डंगे लग गय , सड़क पर रख रखाव के लिए लगातार लेबर लगी रहती है जिसका उनके पास सबूत है। लोक निर्माण की लेबर आसपास के गाँव पाबो , झमेहड़ , आल , सियाठि , सानन आदि पर लगातार लगी रहती है , जिसके सबूत उनके गवाह है । बाकी सभी ग्रामीण क्षत्रो...

कांग्रेस नेता नीरज भारती की गिरफ्तारी से भड़की युवा कांग्रेस, नायब तहसीलदार पूर्ण चंद कौंडल राज्यपाल को सौंपा नीरज भारती की गिरफ्तारी को तत्काल प्रभाव से वापिस लेने के लिए ज्ञापन!

Image
 वीडियो देखना ना भूलें लडभडोल  ( जोगिंदर नगर   ) कॉन्ग्रेस अध्यक्ष विवेक जसवाल के अनुसार कॉन्ग्रेस नेता नीरज भारती को देश द्रोह के केस में गिरफ्तार करना दुर्भाग्यपूर्ण है और प्रदेश सरकार की तानाशाही है। युवा कांग्रेस ने प्रदेश के महामहिम राज्यपाल को नायब तहसीलदार पूर्ण चंद कोंडल के माध्यम से कांग्रेस नेता नीरज भारती की गिरफ्तारी को तत्काल सारी प्रभाव से वापिस लेने हेतु ज्ञापन दिया है।हिमाचल युवा कांग्रेस ने राज्यपाल से मांग की है कि नेता नीरज भारती की गिरफ्तारी को रद्द करके उनके खिलाफ देशद्रोह के झूठे मुकद्दमे को वापिस लिया जाए। नीरज भारती के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने का किया विरोध! युवा कांग्रेस अध्यक्ष विवेक जसवाल के अनुसार कांग्रेस नेता नीरज भारती केंद्र की बीजेपी सरकार व प्रदेश सरकार के खिलाफ लगातार आवाज बुलंद करते रहते हैं  और 124 A के तहत देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करना सही नहीं है ।साथ ही ज्ञापन में यह भी बताया गया कि युवा कांग्रेस सरकार से मांग करती है कि कांग्रेस नेता नीरज भारती की गिरफ्तारी रद्द कर दी जाए ।साथ ही ज्ञापन में यह बताय...

सनसनीखेज! चौंतङा के भटेहङ का निवासी चोरी छुपे दिल्ली से पहुंचा गांव, लोगों ने ऐहतियातन नहीं घुसने दिया घर गांव के अंदर!

Image
 प्राप्त सूत्रों के अनुसार ग्राम पंचायत चौंतङा के गांव भटेहङ का एक व्यक्ति मंगलवार देर शाम को दिल्ली से चोरी छिपे बिना इजाजत के अपने गांव पहुंचा लेकिन जैसे ही लोगों को खबर हुई तो लोगों ने एहतियातन उसे अंदर आने नहीं दिया और घंटे तक सड़क पर बैठाए रखा। दिल्ली में वाहन चलाता है यह व्यक्ति, सूचना मिलते ही हरकत में आया प्रशासन और आदमी को किया संस्थागत क्वारनटाइन, केस हुआ दर्ज! 32 वर्ष का यह आदमी दिल्ली में ड्राइवर है। वहां पर कोरोना फैलने के बाद यह व्यक्ति 21 जून को दोपहर बाद दिल्ली के लोकल बस अड्डे के करोल बाग बाईपास से कई वाहनों में लिफ्ट लेकर चौंतङा पहुंचा। रास्ते में जहां पर भी नाका लगा होता था वहां पर यह आदमी प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर पैदल रास्ता पार करता था और आगे किसी वाहन से लिफ्ट ले लेता था। इस आदमी को दिल्ली से वापस आने के लिए कोई इजाजत नहीं थी। सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और इस आदमी को संस्थागत क्वारनटाईन कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने इस व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना के बाद से लोग सकते में आ गए हैं। भगवान ना करे कि अगर यह व्यक्ति संक...

सराहनीय कार्य! ग्राम विकास समिति दलेड के सदस्यों ने शीतला माता मंदिर परिसर कि मिलजुल कर की साफ-सफाई!

Image
लडभडोल :-  ग्राम विकास समिति दलेड के सदस्यों ने गांव में स्थित प्राचीन शीतला माता मंदिर परिसर और जल स्त्रोतों की मिलजुल कर साफ सफाई की। शीतला माता मंदिर में हर वर्ष स्थानीय मेले का आयोजन किया जाता रहा है जो कि इस वर्ष कोरोना के चलते नहीं किया जा रहा। यह सब रहे इस अवसर पर उपस्थित! इस अवसर पर ग्राम विकास समिति दलेड के सदस्य बुद्धि सिंह, दिनेश कुमार, राजेश कुमार, सुनील दत्त, जगदीश, सतीश, उप प्रधान ग्राम पंचायत दलेड संजीव मेहता विशेष तौर पर उपस्थित रहे। "STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM ग्राम विकास समिति दलेड के सदस्य द्वारा किए गए साफ सफाई अभियान की सराहना करता है। सार्वजनिक स्थलों और पानी के प्राकृतिक स्रोतों की साफ सफाई अत्यंत आवश्यक है। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस...

1 जुलाई से प्रदेश में स्कूल खुलने वाली न्यूज़ निकली फेक! शिक्षा मंत्री ने कहा पता नहीं किसने फैलाई 1 जुलाई से स्कूल खुलने की अफवाह!

Image
पिछले कल से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही थी जिसकी अनुसार प्रदेश सरकार 1 जुलाई से स्कूल खोले जा रही थी।दरअसल, संशय इस बात पर था कि स्कूलों को खोलने को लेकर केंद्र सरकार ने कोई गाइडलाइन्स जारी नहीं की हैं, लिहाजा प्रदेश सरकार अपने  स्तर पर कैसे फैसला ले सकती है। शिमला पुलिस ने अपने फेसबुक एकाउंट पर स्कूल खुलने की खबर को फेक बताया है। हैरान कर देने वाली बात यह भी है कि राज्य के नामी मीडिया हाउस इस तरीके की गैर जिम्मेदाराना रिपोर्टिंग कैसे कर सकते हैं। इसी बीच शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने न्यूज 18 से बातचीत में कहा कि उन्हें नहीं पता कि 1 जुलाई से स्कूल खुलने की चर्चा किसने चलाई है। शिक्षा मंत्री ने किया ऐसी खबर से इंकार! शिक्षा मंत्री ने कहा कि अब तक तो सीबीएसई के स्कूलों की परीक्षाएं भी तय नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि तीसरे चरण में स्कूल खुलेंगे। इसको लेकर एचआरडी व गृह मंत्रालय की गाइडलाइन्स को फाॅलो किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने कहा कि अनलाॅक का दूसरा चरण शुरू हुआ है, ऐसे में हम बच्चों को संक्रमण की तरफ नहीं धकेल सकते। शिक्षा मंत्री ने कहा कि कल कैबिनेट की बै...

सराहनीय कार्य! त्रिवेणी युवक मंडल घटोङ के सदस्यों ने की बावड़ी और रास्ते की साफ सफाई!

Image
लडभङोल की ग्राम पंचायत ऊटपुर के त्रिवेणी युवक मंडल घटोङ के सदस्यों ने वार्ड नंबर -3 घटोङ में स्थानीय बावङी और रास्ते की साफ-सफाई की।इस अवसर पर त्रिवेणी युवक मंडल घटोङ के सदस्य रंजीत सिंह, विकास,अतुल, दिनेश, जगदीश, कैलाश, अश्विनी, ईश्वर, राकेश उर्फ सोनू, मुकेश, अभिषेक, सुनील के साथ वार्ड सदस्य नरेंद्र सिंह उपस्थित रहे। LADBHAROLNEWS.COM त्रिवेणी युवक मंडल के सदस्यों के इस कार्य की सराहना करता है। पानी के प्राकृतिक स्त्रोतों को सहेज कर रखना वास्तव में ही एक अनुशंसनीय कार्य है क्योंकि जल है तो जीवन है। धन्यवाद!LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी ...

लंगारा गांव में अग्निकांड से गौशाला के दो कमरे जलकर हुए राख, लोगों ने मवेशियों को बचाया!

Image
 लांगणा पंचायत के लंगारा वार्ड के लंगारा गाँव में रात को भीषण अग्निकांड हो गया जिसमें गौशाला के दो कमरे जल कर राख हो गए |  सूत्रों के अनुसार बीती रात लगभग 11:30 बजे रविंद्र शर्मा और ज्ञान चंद शर्मा की गौशाला में अचानक आग लग गई जिसके कारण गौशाला के अंदर रखा हुआ घास व  छत पूरी तरह जलकर राख हो गई |  आग लगने के कारणों का फिलहाल अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है | राजस्व अधिकारी, प्रधान और वार्ड पंच ने किया घटनास्थल का दौरा! गाँव के लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते अंदर बंधे हुए मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया तथा साथ लगती तीसरी गौशाला को भी जलने से बचा दिया | पटवार वृत नेरी के राजस्व अधिकारी , पंचायत प्रधान माया देवी व वार्ड पंच अंकुश शर्मा  ने घटनास्थल का दौरा करके प्रभावित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग प्रशासन से की है | तथा बरसात से पशुओं को बचाने के लिये तिरपाल आदि की सुविधा उपलब्ध करवाए जाने की मांग की है। कानूनगो पटवार वृत्त नेरी लांगणा का है कहना :- कानूनगो पटवार वृत्त नेरी लांगणा के अनुसार" राजस्व अधिकारी को मौका करने के लिए भेज दिया...

लडभङोल क्षेत्र के गांव कलेहङू में पशुशाला पर गिरी आसमानी बिजली, घटना हुई स्थानीय व्यक्ति के कैमरे में कैद!

Image
लडभडोल तहसील की ग्राम पंचायत कोलंग के  अंतर्गत कलेहडू गांव में आसमानी बिजली गिरने से पशुशाला में आग लगने का मामला सामने आया है।आसमानी बिजली गिरने से वृक्ष पर रखे हुए घास में आग लग गई। एक स्थानीय व्यक्ति ने इसे अपने कैमरे में भी कैद कर लिया।  कलेहडू गांव के रोशन लाल सुपुत्र नौधा राम ने बताया कि मंगलवार रात को 12 बजे के करीब जब तेज बारिश हों रही थी तो उनके घर से करीब 200 मीटर के दूरी पर उनकी पशुशाला में आसमानी बिजली गिरने से पशुशाला में रखा  2000 पूला घास तथा इमारती लकड़ी जल गयी। गांव के लोगों ने जब पशुशाला को जलते देखा तो उन्होनें शोर मचाया।अग्निशमन विभाग द्वारा आग पर काबू पा लिया गया लेकिन पशुशाला के अंदर रखा घास और इमारती लकड़ी जल गयी। कलेहडू निवासी रोशन लाल ने बताया कि  इस आगजनी में उनका करीब 70000 का नुकसान हों गया है तथा इस बारे उन्होनें पुलिस चौकी  लड़भडोल में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है। इस घटना में कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ है। हमारा प्रशासन से अनुरोध रहेगा की पीड़ित परिवार के नुकसान का जायजा लिया जाए और आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाए। धन्यवाद! ...