BREAKING NEWS:

लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि का विद्यालय पर प्रांगण में पहुंचने पर हिम फ्लावर परिवार के सभी सदस्यों , बच्चों तथा अभिभावकों ने जोरदार स्वागत किया । उसके उपरांत विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल ने उनको बैज लगाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्यार चंद राणा ने उनको टोपी पहनाकर सम्मानित किया ,जबकि  कार्यालय प्रभारी करतार जग्गी ने उन्हें साल पहनाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अंचल शर्मा और प्रधानाचार्य श्री विकास उपाध्याय ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उनकी धर्मपत्नी मधु सोनी को भी साल पहनाकर सम्मानित किया गया। उसके उपरांत विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना, समूह गान, नाटी, एकांकी और भाषण , नारी शसक्तीकरण नाटक, कृष्ण सुदामा का संवाद ...

BREAKING NEWS :- लडभङोल के फगला गांव के तीन व्यक्ति पाए गए कोरोना संक्रमित, मंडी जिला में चार लोग कोरोना पॉजिटिव!


हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के केस लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 173 हो गया है। मंडी जिले में कोरोना के 4 नए मामले सामने आए हैं। इनमें एक व्यक्ति सरकाघाट उपमंडल के गांव रोपड़ी और तीन जोगिंदर नगर की तहसील लडभङोल के अंतर्गत फगला गांव के रहने वाले हैं। रोपङी का रहने वाला व्यक्ति 21 मई को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में सीने में दर्द की शिकायत लेकर भर्ती हुआ था।

ये सभी लोग है अंडर क्वॉरेंटाइन!
बसद्वाङा संस्थागत क्वॉरेंटाइन केंद्र में ठहराया गया व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ नेरचौक मेडिकल कॉलेज आया था। उसे आइसोलेशन वार्ड से कोविड-19 वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। उसकी पत्नी का सैंपल भी लिया जाएगा। प्रशासन ने सरकाघाट की रोपड़ी पंचायत को कंटेनमेंट व बफर जोन में बांटने की तैयारी शुरू कर दी है।लडभङोल के फगला गांव के तीन संक्रमित लोगों   का यह परिवार मुंबई से लौटा है। इस परिवार में औरत और उसके बेटा बेटी पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि महिला के पति की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। यह लोग 18 मई को मुंबई से जोगिंदर नगर पहुंचे थे। नेगेटिव पाया गया व्यक्ति मायानगरी मुंबई में सहायक निर्देशक के तौर पर कार्यरत है। यह तीनों मुंबई से आए हुए थे और तीनों को राजस्व प्रशिक्षण संस्थान जोगिंदर नगर में संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया गया था। मंडी जिले में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है। इन तीनों को नेरचौक मेडिकल कॉलेज ले जाए जाने की तैयारी चल रही है। मंडी डीसी ऋग्वेद ठाकुर जी ने मंडी जिला में चार नए संक्रमण के केस पाए जाने की पुष्टि की है।बहरहाल अब तक लडभङोल क्षेत्र से कोई केस नहीं था और तीन लोगों के एक साथ संक्रमित पाए जाने से खलबली मच गई है। यह तो प्रशासन ने अच्छा किया था कि बाहर से आए लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया हुआ था नहीं तो एक्टिव केसों की संख्या और भी बढ़ सकती थी।

LADBHAROLNEWS.COM का जनता से अनुरोध रहेगा की घबराए नहीं, यह सब लोग अंडर क्वॉरेंटाइन थे। आप सब लोग अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मास्क और सैनेटाइजर का उपयोग करते रहे और घर पर ठहरने में ही भलाई है। याद रखें, प्रशासन द्वारा समय में दी जा रही ढील का नाजायज फायदा ना उठाएं। केवल आवश्यक होने पर ही बाहर जाएं। घर पर रहें, सुरक्षित रहें। धन्यवाद! जनहित में जारी :- LADBHAROLNEWS.COM
"STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM

महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM

महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM

Comments