BREAKING NEWS:

लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि का विद्यालय पर प्रांगण में पहुंचने पर हिम फ्लावर परिवार के सभी सदस्यों , बच्चों तथा अभिभावकों ने जोरदार स्वागत किया । उसके उपरांत विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल ने उनको बैज लगाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्यार चंद राणा ने उनको टोपी पहनाकर सम्मानित किया ,जबकि  कार्यालय प्रभारी करतार जग्गी ने उन्हें साल पहनाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अंचल शर्मा और प्रधानाचार्य श्री विकास उपाध्याय ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उनकी धर्मपत्नी मधु सोनी को भी साल पहनाकर सम्मानित किया गया। उसके उपरांत विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना, समूह गान, नाटी, एकांकी और भाषण , नारी शसक्तीकरण नाटक, कृष्ण सुदामा का संवाद ...

BREAKING NEWS :- जोगिंदर नगर की ऊहल परियोजना चुल्ला में पिछली रात पेनस्टॉक फटने से हुआ हादसा!

 न्यूज़ वीडियो देखें

ऊहल तृतीय पन विद्युत प्रोजेक्ट के पावर हाउस में आधी रात को बड़ा हादसा हो गया है। पिछली रात करीब 1:00 बजे पेनस्टॉक फटने से पावर हाउस को भारी नुकसान पहुंचा है। वर्षों के इंतजार के बाद रात करीब 11:30 बजे उत्पादन शुरू हुआ था। 15 मेगावाट बिजली उत्पादन भी हो चुका था। रात को करीब 12:50 पर पेनस्टॉक फटने से  हादसा हो गया  जिसके कारण परियोजना के उत्पादन शुरू करने के पहले दिन ही इस हादसे में करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है।

पावर हाउस में पानी भर जाने से फंसे 30 कर्मचारी, किया गया रेस्क्यू!

पावर हाउस में पानी भर जाने के कारण 30 कर्मचारी अंदर फस गए थे जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद सुबह के समय रैस्क्यू कर लिया गया है। 8 मेगावाट विद्युत उत्पादन शुरू करके सप्लाई हमीरपुर के मट्टन सिद्ध ग्रिड को भेजी जा रही थी। करीब 1 घंटे बाद 12:30 बजे इंजीनियरों ने लोड 8 से बढ़ाकर 16 मेगावाट करने के लिए प्रेशर बढ़ाया तो पावर हाउस से 150 मीटर की दूरी पर पेनस्टॉक में ब्लास्ट हो गया। पानी पावर हाउस की दीवार को तोड़कर अंदर घुस गया। 15 इंजीनियर व कर्मचारियों ने भाग कर जान बचाई वह 15 लोग अंदर फस गए। पावर हाउस पूरी तरह पानी और मिट्टी से भर गया। एक इंजीनियर ने हिम्मत दिखाकर पेनस्टॉक का वॉल्व बंद किया। इसके बाद कड़ी मशक्कत से अंदर फंसे कर्मचारियों को बाहर निकाला गया। जलभराव और मिट्टी भरने से पावर हाउस में करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया है।

8.4 किलोमीटर लंबी पेनस्टॉक में चुल्ला स्थित पावर हाउस के नजदीक हादसा हुआ। 100 मेगावाट क्षमता वाले इस प्रोजेक्ट में 33.3 मेगावाट की तीन टरबाइन लगाई गई हैं। टरबाइन एक से बिजली उत्पादन शुरू किया गया था। इंजीनियरों की योजना बिजली उत्पादन को 32 मेगावाट तक ले जाने की थी।

अनुमान से कहीं अधिक हुआ खर्चा!
मौजूदा समय में 1 मेगावाट क्षमता के बिजली प्रोजेक्ट के निर्माण पर ₹10 करोङ खर्च आता है। इसमें भूमि अधिग्रहण, निर्माण कार्य उपकरण शामिल रहते हैं। इस हिसाब से 100 मेगावाट प्रोजेक्ट पर 1000 करोड़ खर्च होने चाहिए थे। 13 साल पहले 1 मेगावाट पर चार करोड़ खर्च आता था। लेकिन इस परियोजना के निर्माण पर 1645 करोड़ से ज्यादा खर्च हो चुका है।

परियोजना का इतिहास :-
इस प्रोजेक्ट का सपना ब्रिटिश इंजीनियर कर्नल बी सी बैटी ने 1927 में देखा था। सबसे पहले उनकी देखरेख में बरोट से नदी का पानी जोगिंदर नगर के शानन में पहुंचा और शानन प्रोजेक्ट का निर्माण किया गया था।

रेस्क्यू कार्य अभी भी जारी!
परियोजना प्रबंधक दिनेश चौधरी ने हादसे की पुष्टि की है। एसडीएम अमित मेहरा के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। परियोजना के आसपास के इलाके को भी नुकसान हुआ है। 6 घंटे से चला हुआ रेस्क्यू अभियान अभी भी जारी है।

LADBHAROLNEWS.COM इस दुर्घटना पर गहन खेद व्यक्त करता है। बस इसी बात का संतोष है कि इस घटना में किसी को भी जानी नुक्सान नहीं हुआ। धन्यवाद!

LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें।

महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM

महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM




Comments

  1. Rajesh Kumar jee abhi 2-4 din pahle hi triveni Ghatore ki ek ghtna ghati hai jisme ki shav jalane ke liye roka gaya, Kya us news ko aapne labbharol.com me daala tha agar ha tau link bhej dena Aur agar nahi daala, tau reason bata Dena, Dhanyavad

    ReplyDelete

Post a Comment