BREAKING NEWS:

लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि का विद्यालय पर प्रांगण में पहुंचने पर हिम फ्लावर परिवार के सभी सदस्यों , बच्चों तथा अभिभावकों ने जोरदार स्वागत किया । उसके उपरांत विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल ने उनको बैज लगाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्यार चंद राणा ने उनको टोपी पहनाकर सम्मानित किया ,जबकि  कार्यालय प्रभारी करतार जग्गी ने उन्हें साल पहनाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अंचल शर्मा और प्रधानाचार्य श्री विकास उपाध्याय ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उनकी धर्मपत्नी मधु सोनी को भी साल पहनाकर सम्मानित किया गया। उसके उपरांत विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना, समूह गान, नाटी, एकांकी और भाषण , नारी शसक्तीकरण नाटक, कृष्ण सुदामा का संवाद ...

भाजपा जोगिंदर नगर मंडल अध्यक्ष माननीय पंकज जमवाल ने लिया चुल्ला जल विद्युत परियोजना में हुई दुर्घटना का जायजा, सुनिए उनके विचार!

वीडियो जरूर देखें


आज भाजपा के दिग्गज नेता और जोगिंदर नगर मंडल अध्यक्ष श्री पंकज जमवाल ने चुल्ला में ऊहल तृतीय परियोजना में पेनस्टॉक के फटने  से हुई दुर्घटना का घटनास्थल पर जाकर अधिकारियों से जायजा लिया। उन्होंने इस दुर्घटना के कारण हुए नुकसान पर खेद जाहिर किया और इस बात पर संतोष प्रकट किया की इस हादसे में किसी आदमी की जान नहीं गई।

मुख्यमंत्री से की उच्च स्तरीय जांच की मांग !
इस दौरान पंकज जमवाल जी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर से इस संदर्भ में उच्च स्तरीय जांच की मांग का समर्थन किया है ताकि निर्माण कार्य में हुए विलंब तथा इस दुर्घटना के कारणों का पता चल सके और भविष्य में ऐसी घटना ना घटे।

यह सब रहे इस अवसर पर उपस्थित!
इस अवसर पर माननीय पंकज जमवाल के साथ भाजपा कार्यालय सचिव कल्याण सिंह ठाकुर, संन्त राणा मंडल महामंत्री अजय सकलानी, किसान मोर्चा अध्यक्ष बालम सकलानी, तुलाह शक्ति केंद्र के अध्यक्ष कैप्टन राम सिंह, खद्दर पंचायत के प्रधान विजय कुमार, शक्ति केंद्र खद्दर के अध्यक्ष जगदीश सकलानी, भाजपा जिला सदस्य कैप्टन कश्मीर सिंह तथा बिजली विभाग के निदेशक प्रियंता शर्मा तथा क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
LADBHAROLNEWS.COM भाजपा जोगिंदर नगर मंडल अध्यक्ष पंकज जमवाल जी द्वारा उठाई गई ऊहल तृतीय पन विद्युत परियोजना में हुई दुर्घटना के बारे में उच्च स्तरीय जांच का समर्थन करता है। ऐसी जांच अत्यंत आवश्यक है ताकि ना तो जान का नुकसान हो और ना ही देश की अमूल्य संपदा व्यर्थ हो। धन्यवाद!LADBHAROLNEWS.COM

LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें।

महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM
महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM

Comments