BREAKING NEWS:

22 अप्रैल 2025 को विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर लड़ भड़ोल के स्थानीय पाइनग्रोव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने स्थानीय बाजार लड़ भड़ोल में जोरदार रैली निकाली व अपने विचारों व नारो से पृथ्वी के सरक्षण के लिए बहुत बेहतर सन्देश दिया।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा)आज 22 अप्रैल 2025 को विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर लड़ भड़ोल के स्थानीय पाइनग्रोव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने स्थानीय बाजार लड़ भड़ोल में जोरदार रैली निकाली व अपने विचारों व नारो से पृथ्वी के सरक्षण के लिए बहुत बेहतर सन्देश दिया। उसके साथ ही छात्रों ने मुख्य बस अड्डा लड़ भड़ोल में अपने भाषण के माध्यम से सभी लोगों को इसके बारे में जागरूक करते हुए अपनी पृथ्वी व उसकी साफ सफाई के बारे में लोगों से अपील की। उसके तुरन्त उपरांत पूरे विद्यालय के अध्यापकों व बच्चों ने बनान्दर मैदान में जा कर जहां हाल ही में हमारे क्षेत्र के बहुत बड़े मेले का आयोजन हुआ था वहाँ पूरे परिसर की साफ सफाई की। जहां मेले के आयोजन के बाद चारों तरफ गंदगी ही गंदगी , कूड़ा, प्लास्टिक, गिलास, प्लेट्स, लिफाफे व अनेकों प्रकार का कूड़ा फैला था जो आज प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण भी है। बनान्दर के पूरे मन्दिर परिसर, पंचायत परिसर को बहुत ही बेहतरीन से साफ किया गया जिसमें विद्यालय के सभी स्टाफ ने खुद भी भाग लिया । स्कूल निदेशक बलवंत ठाकुर जी ने कहा कि जब क्षेत्र हमारा है, मेला हमारा है व पृथ्वी हमारी है तो इन सबकी देखभाल व स...

लडभङोल की ग्राम पंचायत ऊटपुर बिजली क्राइसिस का शिकार, प्रशासन करे समाधान!


लडभडोल:-  क्षेत्र में गर्मियों के दौरान पानी की किल्लत सामने आती रहती है परंतु आज हम बात कर रहे हैं बिजली क्राइसिस के बारे में । क्षेत्र की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत ऊटपुर के बारे में। यह क्षेत्र बिजली क्राइसिस से जूझ रहा है। थोड़ी सी हवा चले या कहीं दूर बारिश हो तो यहां की बिजली गुल हो जाती है और पता नहीं होता कब तक आएगी। क्षेत्र की सबसे बड़ी ग्राम पंचायतों में से एक ऊटपुर में बिजली विभाग ने अपना कोई भी वर्कर स्थाई तौर पर नहीं रखा है जिसके कारण यहां के लोग परेशान हो जाते हैं। जब बिजली नहीं आती तब बिजली न होने के चलते पानी भी नहीं आता। तब स्थिति काफी दयनीय हो जाती है।तैण गांव में भी बिजली का सिंगल फेस है जिसके कारण वोल्टेज फ्लकचुएशन होती रहती है और फेस जल्दी ही उङ जाता है।

क्या है बिजली विभाग का कहना?
जब LADBHAROLNEWS.COM ने इस विषय में HPSEB के SDO लडभङोल श्री दान सिंह वर्मा से बातचीत की तो उन्होंने बताया की सांडा साइड बांस के पेड़ टूटे होने के चलते विद्युत सप्लाई बाधित थी जिसके लिए उन्होंने अपने कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि उनकी साफ-सफाई की जाए। बार-बार बिजली आने जाने के ऊपर उन्होंने कहा कि तूफान के चलते लाईने डिस्टर्ब रहती हैं। विभाग अपनी तरफ से कोशिश करता है की लोगों को दिक्कत ना हो।

LADBHAROLNEWS.COM इस विषय के ऊपर जनता के सुझाव आमंत्रित करता है कृपया कमेंट करके बताएं। धन्यवाद!
STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM

LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें।

महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM

महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM

Comments

  1. जब तक विभाग अपना कोई स्थाई कर्मचारी ऊटपूर पंचायत में नियुक्त नहीं करेगा तब तक ये समस्या बनी रहेगी। हम आशा करते है कि विभाग जल्द ही इस समस्या का स्थाई समाधान निकलेगा।

    ReplyDelete
  2. What elect.deptt.seen.they are only to sit in the office.

    ReplyDelete

Post a Comment