आंगनवाड़ी विभाग से हेल्पर पद से दो आंगनवाड़ी हेल्पर हुई सेवानिवृत्त!

🔴लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)आंगनवाड़ी सर्कल लड भडोल के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र ममाण की हेल्पर श्रीमती भानो देवी 60 वर्ष आयु पूर्ण होने पर आज सेवानिवृत हो गईं। साथ ही सर्किल खदर से आंगनबाड़ी केंद्र मांगडोल के हेल्पर माया देवी ने 60 वर्ष आयु पूर्ण होने पर सेवानिवृत हुईं।इनका कार्यकाल सराहनीय रहा। आज अपने आखिरी दिन की हाजिरी लगाते हुए इन्होंने स्टाफ तथा अन्य लोगों को नाम आंखों से विभाग को अलविदा कहा। इस अवसर पर समस्त आंगनबाड़ी स्टाफ तथा परिजनों ने हार पहना कर उनका जोरदार स्वागत किया। सुपरवाइजर चूड़ामणि तथा पूरे स्टाफ ने मिलकर भानु देवी को सूट और कंबल और माया देवी को सूट और मिक्सी तोहफे के तौर पर भेंट की। आंगनबाड़ी के सुपरवाइजर चूड़ामणि का संपूर्ण स्टाफ ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान इनका व्यवहार सराहनीय रहा।
श्रीमान जी सरकार की मंशा तो सही है पर ट्यूशन फीस केवल उन्हीं स्कूल वालों के लिए देनी चाहिए जो बच्चों को ऑनलाइन स्टडी करवा रहे है परन्तु आजकल तो ये देखने में आ रहा है कि स्कूल प्रबनंधन केवल व्हाट्स एप पर फोटो खींच के डाल देते है ऑनलाइन स्टडी के नाम पर केवल खानापूर्ति हो रही है स्कूल प्रबंधन को चाहिए कि बच्चों को वीडियो कॉल करके उनसे उनकी पढ़ाई के बारे में और उनकी दैनिक दिनचर्या के बारे में बात करें जिस से कि बच्चों की पढ़ाई का सही तरीके से आकलन हो सके।
ReplyDelete