BREAKING NEWS:

22 अप्रैल 2025 को विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर लड़ भड़ोल के स्थानीय पाइनग्रोव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने स्थानीय बाजार लड़ भड़ोल में जोरदार रैली निकाली व अपने विचारों व नारो से पृथ्वी के सरक्षण के लिए बहुत बेहतर सन्देश दिया।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा)आज 22 अप्रैल 2025 को विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर लड़ भड़ोल के स्थानीय पाइनग्रोव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने स्थानीय बाजार लड़ भड़ोल में जोरदार रैली निकाली व अपने विचारों व नारो से पृथ्वी के सरक्षण के लिए बहुत बेहतर सन्देश दिया। उसके साथ ही छात्रों ने मुख्य बस अड्डा लड़ भड़ोल में अपने भाषण के माध्यम से सभी लोगों को इसके बारे में जागरूक करते हुए अपनी पृथ्वी व उसकी साफ सफाई के बारे में लोगों से अपील की। उसके तुरन्त उपरांत पूरे विद्यालय के अध्यापकों व बच्चों ने बनान्दर मैदान में जा कर जहां हाल ही में हमारे क्षेत्र के बहुत बड़े मेले का आयोजन हुआ था वहाँ पूरे परिसर की साफ सफाई की। जहां मेले के आयोजन के बाद चारों तरफ गंदगी ही गंदगी , कूड़ा, प्लास्टिक, गिलास, प्लेट्स, लिफाफे व अनेकों प्रकार का कूड़ा फैला था जो आज प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण भी है। बनान्दर के पूरे मन्दिर परिसर, पंचायत परिसर को बहुत ही बेहतरीन से साफ किया गया जिसमें विद्यालय के सभी स्टाफ ने खुद भी भाग लिया । स्कूल निदेशक बलवंत ठाकुर जी ने कहा कि जब क्षेत्र हमारा है, मेला हमारा है व पृथ्वी हमारी है तो इन सबकी देखभाल व स...

1 जून से हिमाचल में चलेंगी निजी बसें, तैयार हुए निजी बस ऑपरेटर!


निजी बस ऑपरेटर संघ परिवहन मंत्री गोविंद ठाकुर के साथ वार्ता की और किराया बढ़ाने के मसले पर चर्चा की। निजी बस ऑपरेटर 1 जून से बसें चलाने के लिए मान गए हैं। इस बैठक में यह तय किया गया है कि मामले को प्रदेश के मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया जाएगा।

सरकार बस चलाने के लिए नहीं करेगी बाध्य, असमर्थ बस ऑपरेटरों की आर्थिक सहायता करेगी सरकार!

परिवहन मंत्री श्री गोविंद ठाकुर ने निजी बस ऑपरेटरों को सरकार की तरफ से सहायता का आश्वासन दिया है। निजी बस ऑपरेटर संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पराशर के अनुसार सरकार ने बसें चलाने के लिए पूरी तरह से बाध्य नहीं किया है। संघ के मुताबिक बैठक में परिवहन मंत्री ने आश्वासन दिया है कि जो ऑपरेटर बस चलाने में असमर्थ है उनकी सरकार आर्थिक सहायता करेगी और जबरन बस चलाने के लिए बाध्य नहीं करेगी। परिवहन मंत्री ने न्यूनतम किराया पहले 5 किलोमीटर तक 10 रुपए, 10 किलोमीटर तक 20 रूपए, 15 किलोमीटर तक ₹30 करने और सामान्य किराए में भी बढ़ोतरी करने का आश्वासन दिया है। परिवहन मंत्री ने संघ को आश्वासन दिया है कि वह इस विषय में मुख्यमंत्री से बात करेंगे और अगली कैबिनेट की बैठक में इस पर फैसला लिया जाएगा। बस संचालन के बाद हर सप्ताह रिव्यू बैठकों का आयोजन होगा जिसमे परिवहन निदेशक बैठकों की अध्यक्षता करेंगे और घाटे में चलने वाले रुटों तथा बसों का आकलन किया जाएगा। इसके आधार पर सरकार से नुकसान भरपाई की मांग की जाएगी और जो चालक परिचालक प्रवासी मजदूरों को लेकर अन्य राज्यों में लेकर गए थे, उनको 50 लाख के बीमा में कवर किया जाएगा।
यह सब रहे इस बैठक में उपस्थित!
इस विशेष बैठक में परिवहन मंत्री गोविन्द ठाकुर, हिमाचल प्रदेश निजी बस ऑपरेटर संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेश पराशर, परिवहन निदेशक कैप्टन जे एम पठानिया, संघ के प्रदेश महासचिव रमेश कमल, कांगड़ा जिला के प्रधान रवि दत्त शर्मा, विनय बेदी, नालागढ़ से जितेंद्र, मनोज राणा, शिमला से अमित चड्ढा मौजूद रहे। सरकार निजी बस ऑपरेटर संघ की विभिन्न मांगों और पहलूओं पर गौर करेगी परंतु कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया गया है।

हिमाचल सरकार 1 जून से प्रदेश में बसें चलाने जा रही है। प्रदेश में संक्रमण के केस भी बढ़ते जा रहे हैं और किराया बढ़ने के भी आसार हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो आम आदमी के ऊपर बोझ बढ़ता ही जा रहा है। आपके क्या विचार हैं कमेंट करना ना भूलें। धन्यवाद! LADBHAROLNEWS.COM

LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें।
महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM

महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM

Comments

Post a Comment