BREAKING NEWS:

आंगनवाड़ी विभाग से हेल्पर पद से दो आंगनवाड़ी हेल्पर हुई सेवानिवृत्त!

Image
🔴लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)आंगनवाड़ी सर्कल लड भडोल के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र ममाण की हेल्पर श्रीमती भानो देवी 60 वर्ष आयु पूर्ण होने पर आज सेवानिवृत हो गईं। साथ ही सर्किल खदर से आंगनबाड़ी केंद्र मांगडोल के हेल्पर माया देवी ने 60 वर्ष आयु  पूर्ण होने पर सेवानिवृत हुईं।इनका कार्यकाल सराहनीय रहा। आज अपने आखिरी दिन की हाजिरी लगाते हुए इन्होंने स्टाफ तथा अन्य लोगों को नाम आंखों से विभाग को अलविदा कहा। इस अवसर पर समस्त आंगनबाड़ी स्टाफ तथा परिजनों ने हार पहना कर उनका जोरदार स्वागत किया। सुपरवाइजर चूड़ामणि तथा पूरे स्टाफ ने मिलकर भानु देवी को सूट और कंबल और माया देवी को सूट और मिक्सी तोहफे के तौर पर भेंट की। आंगनबाड़ी के सुपरवाइजर चूड़ामणि का संपूर्ण स्टाफ ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान इनका व्यवहार सराहनीय रहा।

विधायक प्रकाश राणा ने क्षेत्र वासियों को दी नवरात्रि व हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं!


लडभडोल :- जोगिंदरनगर के विधायक प्रकाश राणा ने क्षेत्र वासियों को हिंदू नववर्ष तथा नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी तथा सोशल नेटवर्क में जारी विडिओ  के माध्यम से जनता को यह संदेश जारी किया कि करोना वायरस के चलते  प्रधानमंत्री  तथा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दिशा निर्देश अनुसार सब अपने घरों में रहें तथा अपना व अपने परिवार का ख्याल रखें।
विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि लगातार प्रशासन के सम्पर्क में हूँ और  वर्तमान स्थिति के ऊपर कड़ी नजर बनाए हुये हूँ। कोरोना वायरस की बजह से किसी भी तरह की सहायता के लिए अपनी विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए हमेशा उपलब्ध रहूँगा।

नवरात्रे शुरू, बंद रहे माता शारदा के कपाट, व्यक्ति विशेष की एंट्री पर भी रही रोक!

शारदा माता मंदिर सिमस  में आज चैत्र नवरात्रों के प्रथम दिन कोरोना वायरस के चलते  मन्दिर के कपाट पूरी तरह से बंद रहे। किसी भी पुजारी, व्यक्ति विशेष को की एंट्री पर रोक रही।
आज से हिन्दू नवबर्ष की भी शुरुआत हुई है  इस बारे में मंदिर कमेटी के प्रधान विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज से हिंदू नववर्ष तथा नवरात्रे  भी शुरू हुए  है। अतः कोरोना से बचाव के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जो सन्देश जनता को दिया है,उसका पालन करें और घर पर ही रहें।
 और अपना पूजा पाठ करें क्योंकि बचाव  में ही बचाव  है और  कोरोना रूपी दानव को शारदा माता भस्म करेंगी और जल्द ही हालात सुधर जायँगे।  सबका कल्याण होगा और माता की कृपा होगी।

LADBHAROLNEWS.COM की तरफ से आप सबको पहले नवरात्रे और हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाएं! माता रानी से जल्दी इस संकट को समाप्त करें!

LADBHAROLNEWS.COM जनता से अपील करता है कि संकट की इस घड़ी में कृपया पुलिस और प्रशासन से सहयोग करें।

"STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM

LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें।
महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM

महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM

Comments