Posts

Showing posts from March, 2020

BREAKING NEWS:

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया।

Image
लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया। रविवार को शाम के समय जम्मू कश्मीर के रहने वाले पांच मजदूर डिबाडऊं में जनरेटर छोड़ने गए हुए थे तो,इस दौरान वापसी में आती बार डिबाडऊं के पास ही पिकअप गाड़ी पलट गई। जिसमें पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में जम्मू कश्मीर निवासी दिनेश सिंह 22 वर्षीय,मोहम्मद सदीक 30 वर्षीय,मीर हुसैन 33 वर्षीय,कालू 20 वर्षीय,भरत इस्माइल 25 वर्षीय घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उठाया गया और मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ईएमटी आशुतोष कुमार ने घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से आनन-फानन में सिविल अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी सेवाओं में मौजूद डॉक्टर निखिल शर्मा ने 108 एम्बुलेंस स्टाफ की मदद से घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। जहां अस्पताल स्टाफ ने पुलिस चौकी लडभड़ोल को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस चौकी लडभड़ोल के प्रभारी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों के बयान भी कलम बंद किए गए हैं। गंभीर रूप स...

निजामुद्दीन तबलीग मरकज में हिमाचल से भी शामिल हुए थे लोग, निजामुद्दीन तबलीग मामले पर गृह मंत्रालय का एक्शन,800 विदेशी मौलानाओं को करेगी ब्लैक लिस्ट!

Image
एक तरफ जहां पूरे भारत में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लाॅकडाउन चला हुआ है वही दूसरी तरफ दक्षिणी दिल्ली के निजामुद्दीन किनारे में पिछले दिनों हुई तबलीकी जमात के कई लोगों के कोरोना संक्रमित होने के कारण हड़कंप मच गया है। इन लोगों में से 14 लोग जिला चंबा से एक व्यक्ति जिला कुल्लू का निवासी है।                            वीडियो देखें पिछले दिनों में दक्षिणी दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में एक तबलीकी जमात का आयोजन किया गया था जिसमें विदेशों से आए लोगों ने भी शिरकत की थी। इस जमात में 2000 से अधिक लोग शामिल थे जिसमें से 24 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इन लोगों में कई व्यक्ति हिमाचल के भी थे जिनकी लिस्ट सरकार ने जारी कर दी है। दिल्ली के स्वस्थ मंत्री सत्येन्द्र जैन ने इस कार्यक्रम के आयोजनकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। गृह मंत्रालय का कहना है कि मरकज में शामिल हुए कई विदेशियों को वीजा देने के मामले में गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया। दही मचाले के सूत्रों के अनुसार वीजा निय...

विशेष सूचना! कोरोना संक्रमण के चलते 14 अप्रैल तक बंद रहेंगे शिक्षण संस्थान तथा अन्य कार्यालय, स्कूल खुलने पर घोषित होगा रिजल्ट, समारोह पर रहेगी रोक!

Image
कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सभी शिक्षक स्थानों को 14 अप्रैल के लिए बंद करने का फैसला लिया है। 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस का अवकाश है इसलिए अब सभी शिक्षक संस्थान 16 मार्च को खुलेंगे। इससे पहले सभी शिक्षण संस्थान को 31 मार्च तक बंद करने के निर्देश दिए गए थे। ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में वार्षिक परीक्षा के परिणाम भी स्कूल खुलने के बाद ही घोषित किए जाएंगे। शिक्षा विभाग के अनुसार ज्यादातर कक्षाओं के पेपरों का मूल्यांकन किया जा चुका है और कुछ शेष है। ग्रीषम कालीन स्कूलों में पहली से नवमी कक्षा के रिजल्ट घोषित होने हैं जबकि पूरे प्रदेश में ग्यारवीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाना है। प्रदेश के सभी स्थानों सरकारी कार्यालय भी 14 अप्रैल तक बंद रहेंगे। धार्मिक आयोजन तथा समारोह नहीं होंगे और सभी 14 अप्रैल तक घरों में रहेंगे। इस दौरान आवश्यक सेवाऐं जारी रहेंगी। ताजा अधिसूचना में स्वास्थ्य विभाग ने कहा है की हिमाचल में जरूरी विभागों को छोड़कर अन्य सभी सरकारी कार्यालय 14 अप्रैल तक बंद रहेंगे। अतिरिक्त मुख्य सचिव आरडी धीमान ने इन आदेशों की पुष्टि की है। ध...

जरुरतमंद लोगों की सहायता के लिए माननीय विधायक प्रकाश राणा ने रेड क्रॉस सोसाइटी को दिया दो लाख का चैक!

Image
विधायक प्रकाश राणा ने उपमंडल रेड क्रॉस सोसायटी के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को भोजन व्यवस्था करवाने हेतु एसडीएम व  चेयरमैन रेडक्रास सोसाइटी  अमित मेहरा  को  अपनी और से दो लाख रुपए का चैक दिया। विधायक प्रकाश राणा ने बताया कि जोगिंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को किसी भी प्रकार की कमी नही आने दी जाएगी इसके अलावा सब्जी व्यापारियों को आने जाने के लिए पास की सुविधा भी दी गयी है ताकि गांव के लोगों को  सब्जी की सप्लाई मिल सके। विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि उपयुक्त मंडी से  बात करने पर  तो उन्होने बताया कि जैसे  डिपु का राशन मिलना शुरू हो गया है  लोगों को 2 महीने का राशन दिया जा रहा है।  विधायक प्रकाश राणा ने क्षेत्र वासियों को संदेश दिया  है कि लॉकडाऊन का पालन करें तथा राजनीति को पीछे छोड़ कर सब मिलजुल कर इस कोरोना रूपी महामारी का डटकर मुकाबला करें,अपने घरों में रहें तथा सरकार क़ा सहयोग दें। LADBHAROLNEWS.COM के तरफ से माननीय विधायक प्रकाश राणा को रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से जरुरतमंद की सहायता करने के लिए धन्यवाद! "STAY AWA...

शिक्षा मंत्री ने की शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों और अध्यापकों से अपील, मुख्यमंत्री के कोविड-19 रिस्पांस फंड में एक दिन का वेतन करें दान!

Image
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज जी ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से जो संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है, उसमें हमें भी अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारियों तथा अध्यापकों से अपील की है कि वे सभी मिलकर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा आरंभ किए गए कोविड-19 रिस्पोंस फंड में एक दिन का वेतन दान करें। शिक्षा मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश कॉलेज टीचर्स यूनियन एवं शिक्षक महासंघ द्वारा इस संबंध में पहल की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग अपनी सामर्थ्य के अनुसार संकट की घड़ी में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचने के लिए दूरी बनाए रखें और घरों में रहकर अपने आप को सेल्फ क्वारनटाईन करके संक्रमण से बचाए। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज की अपील के अनुसार यदि सभी अपना योगदान देते हैं तो यह एक वास्तव में बेहतरीन कदम होगा। घरों में ही रहे क्योंकि जान है तो जहान है। "STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 प...

कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने कहा और नहीं बढ़ेगा लॉक डाउन, लाॅक डाउन बढ़ने की अफवाह ने लोगों में बढ़ाया डर!

Image
केंद्र सरकार ने लाॅक डाउन की अवधि को 21 दिनों से आगे बढ़ाने की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है। कैबिनेट सचिव राजीव गोबा के अनुसार लाॅक डाउन की अवधि 14 अप्रैल से आगे एक हफ्ता बढ़ाए जाने की खबरें फर्जी हैं। फिलहाल सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के मीडिया विंग प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो ने कैबिनेट सचिव राजीव गोवा के हवाले से लाॅक डाउन की अवधि बढ़ाई जाने वाली अफवाहों को गलत करार दिया है। दरअसल सोशल मीडिया पर लाॅक डाउन की अवधि बढ़ाए जाने की झूठी अफवाहों ने लोगों में लोगों में भय बढ़ा दिया था जिसके चलते लोग अपने घरों की तरफ पैदल ही निकलने लगे। सरकार के निर्देश है कि जो जहां पर है वहीं पर रहे अन्यथा अपने गृह राज्य में जाने पर भी उन्हें सीमा पर रोककर 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया जाएगा। प्रशासन ने दूसरे राज्य के लोगों जो अन्य राज्यों में रह रहे हैं उनके लिए भी पूरा बंदोबस्त कर के रखा है इसके लिए घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। सरकार ने पुलिस को भी संवेदनशीलता के साथ लॉक डाउन का पालन करने का निर्देश दिया है। LADBHAROLNEWS.COM की जनता से अपील है कि कृपया ख...

DC मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने जारी किए निर्देश, मंडी जिला में बिना इजाजत घुसने वाले होंगे क्वारनटाइन!

Image
सोमवार को मंडी डीसी श्री ऋग्वेद ठाकुर के आदेश ओके बाद यह व्यवस्था लागु कर दी गई और सिर्फ कर्फ्यू पास वालों को ही मंडी आने जाने की अनुमति रहेगी। मंडी जिले को कर्फ्यू के चलते पूरी तरह से सील कर दिया गया है। उपायुक्त मंडी के अनुसार जो व्यक्ति बिना अनुमति के मंडी जिला में घुसेगा तो उसे मंडी जिला की सीमा पर ही 14 दिनों के लिए एक ही स्थान पर क्वारनटाईन किया जाएगा। उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर के अनुसार प्रदेश सरकार ने किसी भी प्रकार की अंतरराज्यीय एवं अंतर जिला आवागमन को कठोरता से रोकने के लिए निर्देश जारी किए हैं। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यह आवश्यक कदम है। उपायुक्त के अनुसार बाहरी राज्यों के लोग जो यहां पर है उन्हें चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि प्रशासन उनके लिए सारी व्यवस्था की है। जो लोग यहां से निकलने का प्रयास कर रहे हैं वो अपने आप को संकट में डाल रहे हैं। LADBHAROLNEWS.COM की जनता से अपील है कि उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर द्वारा जारी किए निर्देश का पालन करें और प्रशासन के साथ सहयोग करें तभी कोरोना संक्रमण की हार होगी। "STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALT...

विधायक प्रकाश राणा ने जरुरतमंद व्यक्तियों को मास्क और सैनेटाईजर वितरण करने के लिए SDM और तहसीलदार को सौंपे!

Image
लडभडोल :-  क्षेत्र के विधायक माननीय प्रकाश राणा ने घोषणा की थी कि वह जरुरतमंद लोगों को मास्क और सैनेटाईजर उपलब्ध करवाएंगे। विधायक महोदय ने पिछले कल 13,000 मास्क और 200 सैनेटाईजर विभिन्न बूथ अध्यक्षों के माध्यम से विभिन्न पंचायतों में वितरित करने के लिए भेज दिए। विधायक महोदय ने 7000 मास्क और 200 सैनेटाईजर विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों क्रमशःSDM अमित मेहरा जी, तहसीलदार जोगिंदर नगर, तहसीलदार लडभङोल प्रवीण कुमार जी, नायब तहसीलदार मकरीङी के माध्यम से विभिन्न वर्गों के कर्मचारी जैसे कि आशा वर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर, विद्युत कर्मचारी, पुलिसकर्मी,BPL राशन कार्ड धारक तथा अन्य जरुरतमंद लोगों को देने के लिए दे दिए गए हैं। विधायक महोदय ने 10,000 मास्क तथा कुछ सैनेटाईजर मंगवाए हैं जो कि बूथ अध्यक्ष और प्रधानों के द्वारा जनता में वितरित करने के लिए पहुंचा दिए जाएंगे। विधायक महोदय ने कहा है कि बाहरी राज्यों के मजदूरों और गरीब आदमियों को राशन और भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। लडभङोल तहसीलदार श्री प्रवीण कुमार ने आज क्षेत्र में रहने वाले 62 प्रवासी मजदूरों को प्रशासन की तरफ से मुफ्त राशन उपलब्ध करवाय...

एक जिले से दूसरे जिले में जाने पर भी होगी रोक! मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर ने सभी उपायुक्तों को दिए निर्देश!

Image
क्रफ्यू के बीच विशेष पास और पैदल लोग अब एक जिले से दूसरे जिले में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। अंतरराज्यीय सीमा के बाद अब एक से दूसरे जिले में जाने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। रविवार को मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी उपायुक्तों के साथ बैठक समीक्षा की। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि एक जिले से दूसरे जिले में आने जाने वालों और बाहरी राज्य से आने-जाने वालों पर नजर रखी जाए और जो लोग सीमा पार करके प्रदेश में आ चुके हैं उन्हें सीमावर्ती क्षेत्रों में अंडर क्वारनटाइन रखा जाए। प्रदेश के बाहर से और प्रदेश के एक जिले से दूसरे जिले में आए लोगों की पहचान के लिए पंचायती राज संस्थानों की सहायता ली जाए। दिल्ली और चंडीगढ में फंसे हिमाचली लोग की सुविधा के लिए नई दिल्ली और चंडीगढ में हिमाचल भवनों में नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं जहां पर लोगों को भोजन और ठहरने की सुविधा देने के प्रयास किया जाएंगे। मुख्य सचिव अनिल कुमार खाची ने उपायुक्तों से कहा कि लोगों के एक जिले से दूसरी जिले और बाहरी राज्यों से निर्गमन पर पूरी रोक लगाई जाए। हिमाचल में जो दूसरे राज्यों से आए...

अब हिमाचल में कोरोना संदिग्ध मरीजों के सैंपल नहीं भेजे जाएंगे पुणे, टांडा की रिपोर्ट की होगी फाइनल!

Image
कोरोनावायरस के संदिग्ध मरीजों के सैंपल अब cross-check के लिए पुणे नहीं भेजे जाएंगे। केंद्र सरकार ने डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल टांडा लैब की रिपोर्ट को ही अंतिम स्वीकृति की मंजूरी दे दी है और इसके साथ ही चंडीगढ़ स्थित पीजीआई को भी इसके लिए अधिकृत किया गया है। इससे पूर्व टांडा की लैब में जांच करने के बाद सभी सैंपल क्रॉस चेक के लिए पुणे भेजे जा रहे थे। अभी तक जितने सैंपल टांडा से लिए गए हैं और उनकी क्रॉस चेक रिपोर्ट जब पुणे से करवाई गई तो उसमें कोई अंतर नहीं है, इसी के चलते केंद्र सरकार ने यह निर्णय लिया है। इसलिए अब सैंपलों की जांच टांडा में ही की जाएगी। CMO डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता के अनुसार अब टांडा की ही रिपोर्ट फाइनल मानी जाएगी। LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। "STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखा...

लडभङोल! क्षेत्र के लोग पूरी तरह से कर रहे लाॅक डाउन में सहयोग! पुलिस ने कहा जनता कर रही हमारे साथ सहयोग!

Image
लडभङोल क्षेत्र के लोग लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं और घरों में रुके हुए हैं। बहुत आवश्यकता होने पर ही कोई बाहर निकल रहा है अन्यथा सभी घरों पर ही परिवार के साथ रुके हुए हैं और कर्फ्यू का पालन कर रहे हैं। पुलिस अधिकारी श्री बिहारी जी ने कहा है की जनता पुलिस के साथ पूरा सहयोग कर रही है और निर्देशों का पालन कर रही है। LADBHAROLNEWS.COM की तरफ से क्षेत्र की जनता को लॉक डाउन में सहयोग करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद! "STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्...

लडभङोल! तहसीलदार श्री प्रवीण कुमार ने प्रवासी मजदूर परिवारों को वितरित किया मुफ्त राशन!

Image
लडभडोल :-   तहसील मुख्यालय में  तहसीलदार प्रवीण कुमार द्वारा सोमवार को 62 प्रवासी मजदूर परिवारों को मुफ्त राशन वितरित किया गया। इस श्रेणी में प्रवासी, दिहाड़ीदार  मजदूर, परिवार के लोगों ने प्रमाण के तौर पर  अपना  आधार कार्ड दिखाकर राशन प्राप्त किया। फील्ड कानूनगो बुधि सिंह द्वारा प्रवासी मजदूरों को सोशल दूरी तथा भीड़ भाड़ से दूर रहने की भी जानकारी दी गयी।  इस अवसर पर तहसीलदार प्रवीण कुमार, कार्यालय कानूनगो अमरनाथ, फील्ड कानूनगो रोपडी बुधि सिंह, फील्ड कानूनगो  भडोल भवानी शंकर, पटवारी भडोल पवन कुमार, कानूनगो सिमस, कानूनगो पिहड, सहायक कानूनगो नागेश्वर,असिस्टेंट  मुकेश कुमार आदि अधिकारीगण मौजूद रहे। LADBHAROLNEWS.COM की जनता से अपील है कि अगर आपके आसपास कोई प्रवासी मजदूर है तो उसे भी इस सुविधा का लाभ दिलाएं। "STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण...

पूर्व निर्देशक पर्यटन बोर्ड एवं पंचायती राज प्रदेश कांग्रेस के पूर्व महासचिव ठाकुर प्रेम नाथ ने प्रशासन से की अपील, प्रशासन तहसीलदार के माध्यम से उपलब्ध करवाएं मास्क और सैनेटाईजर,लडभङोल को भी करवाया जाए सैनीटाईज!

Image
लडभडोल :-  उन्होंने कहा कि इलाके के हॉस्पिटल में कोई विशेष सुविधाएं उपलब्ध नही है, प्रशासन को इस और विशेष ध्यान देना चाहिए और उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि तहसीलदार जी के माध्यम से सरकार मास्क और सैनेटाईजर वितरित करें ताकि गरीब जनता राहत की सांस ले। जोगिंदर नगर बाजार को पूरा सैनीटाइज कर दिया गया है परंतु लडभङोल बाजार को अभी तक सैनीटाइज नहीं किया गया है। उन्होंने विधायक प्रकाश राणा और सरकार से निवेदन किया है कि इस विषय पर कार्यवाही की जाए। पूर्व निर्देशक ऑपरेटर बोर्ड हिमाचल प्रदेश एवं पंचायती राज कॉन्ग्रेस प्रदेश के पूर्व महासचिव ठाकुर प्रेम नाथ ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इस कोरोना महामारी में सभी एकजुट होकर इसके खिलाफ लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा जोगिंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में खास करके लडभङोल तहसील में गरीबों को ना तो मास्क मिल रहे हैं और ना ही सैनेटाईजर। इन चीजों की बहुत आवश्यकता महसूस की जा रही है। "STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUM...

जोगिंदर नगर के छपरोट में अस्थाई शिविर में जम्मू कश्मीर के मजदूर खुले आसमान के नीचे भूखे रातें गुजारने को मजबूर!

Image
जोगिंदर नगर में जम्मू कश्मीर के मजदूर खुले आसमान के नीचे भूखे रातें बिताने को मजबूर थे जिनकी सहायता को अब प्रशासन आगे आया है। लाॅक डाउन के दौरान ठेकेदार ने इनको छोड़ दिया है और इस स्थिती में फटे तिरपालों में भूखे रहने को मजबूर है। यह 12 मजदूर जोगिंदर नगर से आठ किलोमीटर दूर गांव छपरोट में लोक डाउन के कारण बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। यह लोग मंडी जिला के एक बड़े ठेकेदार के साथ पहुंचे थे लेकिन देश में अचानक कोरोना वायरस के संभावित खतरे लोकडाउन और कर्फ्यू के बीच फंस चुके हैं। शनिवार को गश्त के दौरान पुलिस थाने के प्रोबेशनल सब इस्पेक्टर ऊद्धम सिंह ने मजदूरों से बातचीत करके उनकी व्यवस्था जानी जिसके बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आया। इन मजदूरों को उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाने से पहले भोजन की पुख्ता व्यवस्था का भरोसा दिलाया गया है। SDM श्री अमित मेहरा की अनुसार प्रशासन की तरफ से इन मजदूरों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। इनके ठहरने के लिए भी शहर में व्यवस्था की गई है और इन्हें जल्द ही वहां से रेस्कयू किया जाएगा। LADBHAROLNEWS.COM जनता से अपील करता है कि अगर आपके आस पास कोई ग...

जोगिंदर नगर मंडल भाजपा अध्यक्ष श्री पंकज जमवाल का ऐलान, जोगिंदर नगर के असहाय लोगों को मिलेगी हर सुविधा! सरकार के साथ करें सहयोग!

Image
जोगिंदर नगर भाजपा मंडला अध्यक्ष पंकज जमवाल जी ने जोगिंदर नगर की जनता को संदेश दिया है की माननीय प्रधानमंत्री के 21 दिनों के लॉक डाउन तथा जयराम ठाकुर के कर्फ्यू के निर्णय का पूरी तरह पालन करते रहे क्योंकि यह निर्णय हर परिवार को सुरक्षित रखने के लिए लिया गया है। स्थिति में आपको किसी वस्तु की कमी ना हो सरकार पूरा ध्यान रख रही है। समाज के किसी भी वर्ग को आर्थिक परेशानी का सामना ना करना पड़े इसके लिए मोदी सरकार ने सबसे बड़ा विशेष पैकेज 170 लाख करोड़ जारी किया है। प्रदेश सरकार ने भी अपने स्तर पर आर्थिक सहायता मुहैया करवाई है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से यह आग्रह किया है कि अगर कोई व्यक्ति किसी भी परेशानी को झेल रहा हो तो वह सीधे पंकज जमवाल से संपर्क कर सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार है तो अस्पताल ले जाने या दवाई की दुकान तक ले जाने के लिए गाड़ी की व्यवस्था कर दी जाएगी जिससे परिवार के किसी सदस्य को परेशानी न झेलनी पड़े। अगर किसी को राशन सामग्री की आवश्यकता हो तो फोन पर लिखवा सकते हैं। उन्होंने कहा है कि अगर आप के आस पास कोई भूखा व्यक्ति है तो कृपया उसे भोजन खिलाए अथवा मु...

जोगिंदर नगर SDM श्री अमित मैहरा ने पुलिस अधिकारियों के साथ किया फ्लैग मार्च, कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर दुकानदारों को लगाई फटकार!

Image
जोगिंदर नगर :-  रविवार को जोगिंदर नगर SDM श्री अमित मेहरा और DSP श्री मदनकांत शर्मा ने दोपहर बाद फ्लैग मार्च किया और इस दौरान उन्होंने ऐसे दुकानदारों को कड़ी फटकार लगाई जोकी कर्फ्यू में ढील के उपरांत भी दुकानें खोलकर बैठे थे। खाद्य पूर्ति विभाग के निरीक्षक केसी पुरी ने  राशन के थोक विक्रेताओं के गोदामों का निरीक्षण किया। तदोपरान्त SDM श्री अमित मेहरा और DSP मदन कांत शर्मा ने अपनी निरीक्षण टीम के साथ जोगिंदर नगर शहर से मंडी कांगड़ा सीमा घट्टा तक दबिश देकर व्यवस्था जांची। दोपहर बाद जोगिंदरनगर सरकाघाट मार्ग भी प्रशासन की टीम ने कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई। श्री अमित मेहरा ने कहा कि कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसलिए सभी कर्फ्यू के नियमों का पालन करें। इस दौरान इस टीम में विकासखंड अधिकारी श्री विवेक चौहान भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। LADBHAROLNEWS.COM की जनता से अपील है की लाॅक डाउन के दौरान पुलिस और प्रशासन के साथ सहयोग करें जो आपकी हिफाजत के लिए हर जगह खड़े हैं। धन्यवाद! "STAY AWAY FROM INFECTION, ...

लडभङोल! क्षेत्र की ग्राम पंचायत खुड्डी में विदेश से आए लोगों को कोरोना वायरस के बारे में दी जानकारी!

Image
लडभडोल :-  तहसील की ग्राम पंचायत खुड्डी से प्रधान  दुनी चंद, उप प्रधान  कुलदीप  कुमार, उप स्वास्थ्य केन्द्र खुड्डी से स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्रीमती विद्या देवी, आशा वर्कर श्रीमती शांता देवी द्वारा 28 मार्च  को ग्राम पंचायत खुड्डी में विदेश से आये लोगो को कोरोना वायरस के बारे मे जानकारी दी गई और उन्हे खुद को होम क्वारन्टाइन  करने के लिए निर्देश दिये गये। इसके बावजूद उन्हे यह भी बताया गया कि यदि उन्हे खांसी जुखाम या तेज बुखार जैसे लक्षण दिखाई दे तो शीघ्र अति शीघ्र नजदीकी स्थानीय अस्पताल मे जाकर अपने स्वास्थ्य की जाँच करवायें या सरकार द्वारा दिये गये हेल्प लाइन नंबर 104 पर कॉल द्वारा सम्पर्क स्थापित करे। इस दौरे के माध्यम से अन्य लोगों को यह भी सूचित किया गया कि यदि उन्हे उपर्युक्त लक्षण महसूस होते है तो कृपया बतायें तथा उन्हे स्थानीय अस्पताल ले जाने के लिए निजी वाहन की सुविधा निशुल्क प्रदान कर पहुचाएंगे। इस बारे मे उपमंडल अधिकारी अमित मेहरा से बात हुई तो उन्होनें बताया कि उपमण्डल जोगिंदरनगर में  बाहर से आए कुल 88 लोगों को होम क्वांटाइन किया गया ...

विशेष सूचना :- सोशल मीडिया पर एक अनजान आदमी ने किया लॉक डाउन से संबंधित कुछ निर्देशों को सर्कुलेट!ASP मंडी ने इसे करार दिया भ्रामक संदेश!

Image
सोशल मीडिया पर एक ऑडियो संदेश किसी अनजान व्यक्ति द्वारा लॉक डाउन से संबंधित कुछ अन्य निर्देशों को सर्कुलेट किया जा रहा है। अतः आप सबको सूचित किया जाता है कि ASP मंडी हिमाचल प्रदेश द्वारा इस प्रकार का कोई भी संदेश नहीं दिया गया है। यह ऑडियो एक फेक और भ्रामक संदेश है अतः मंडी जिला की जनता से अनुरोध है कि इस तरह की अफवाहों पर विश्वास ना करें और ना ही ऐसी भ्रमित करने वाले जानकारी सोशल मीडिया पर फैलाएं। मंडी पुलिस ऐसे शरारती तत्वों पर निगाह रख रही है। अफवाहों को फैलाने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी। आपातकाल की स्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम मंडी को 112 या 01905-223374 पर सूचना दें। LADBHAROLNEWS.COM जनता से पुलिस और प्रशासन से सहयोग की अपील करता है। कृपया भ्रामक अफवाहों से दूर रहें। "STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBH...

जोगिंदर नगर को किया गया सैनिटाइज!

Image
जोगिंदर नगर :-  कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जोगिंदर नगर प्रशासन ने कोई कमी नहीं छोड़ी है। जोगिंदर नगर की नगर परिषद ने पूरे शहर को सैनिटाइज किया है। जोगिंदर नगर में सीनियर असिस्टेंट विनोद कुमार, कनिष्ठ अभियंता शशि भूषण के नेतृत्व में शहर की हर गली चौराहे सहित दुकानों और घरों को सैनिटाइज किया गया। नगर परिषद की इस मुहिम में स्थानीय दमकल विभाग के जवान भी मुस्तैद रहे। फायर टेंडर के माध्यम से घरों और दुकानों पर किया गया छिड़काव! फायर टेंडर के माध्यम से घरों और दुकानों पर छिड़काव किया गया। नगर परिषद में चिन्हित 1200 से अधिक घरों और 700 से अधिक दुकानों को सनराइज करने का लक्ष्य रखा गया है। पहले दिन 500 दुकानों और 300 घरो को सैनिटाइज किया गया। सोमवार को 7 वार्डों को सैनिटाइज किया जाएगा। नगर परिषद की इस मुहिम में रविकांत शर्मा, राजेश कुमार सहित एक दर्जन से अधिक सफाई कर्मचारी शहर को सैनिटाइज करने में जुटे हुए हैं।SDM अमित मेहरा के आदेशों की अनुपालना करते हुए नगर परिषद की टीम ने पहले सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों को सैनिटाइज किया और अब हर घर, व्यापारिक प्रतिष्ठान यहां तक कि...

जोगिंदर नगर उपमंडल की पंचायत खङीहार के जंगल में भेड़ बकरियों को चरा रहे बाप बेटे के साथ स्थानीय लोगों ने की मारपीट!

Image
लडभडोल :-  जोगिंदर नगर मंडल की दूर दराज पंचायत खङीहार के ठारा जंगल में भेड़ बकरियों को चरा रहे लोगों पर पथराव और डंडों से मार पिटाई का मामला सामने आया है। सूत्रों के अनुसार भेड़ पालक निवासी खङिहार ने पुलिस चौकी बस्सी में प्राथमिकी दर्ज कर आरोप लगाया है कि जब वह जंगल में अपनी भेड़ बकरियों को चरा रहा था तो गांव के ही नीटू नामक व्यक्ति ने उन्हें घर जाने के लिए कहा। जब वे घर जाने लगे तो वह धमकाने लगा। बाद में लगभग 9 आदमियों ने उन पर पत्थर और डंडे बरसाने शुरू कर दिए हैं। इसके कारण भेड़ पालक और उसके बेटे को चोटें आई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। कोरोना संक्रमण के कारण लोग डरे हुए हैं परंतु इसका मतलब ये नहीं है कि कोई भी किसी के साथ मारपीट शुरू कर दे। आदमी तो घर में रह सकते हैं परंतु जिसने ज्यादा पशु पाले हैं उनके लिए वो चारा लेने जंगल में जाएगा ही। हमें अपना परहेज करना चाहिए और कोई बात आपत्तिजनक लगे तो पुलिस को सूचित करना चाहिए। LADBHAROLNEWS.COM इस घटना पर गहन रोष वयक्त करता है। संकट की स्थिती में ...

राहत भरी खबर! अब तक हिमाचल हो चुका है कोरोना फ्री, फिर भी सावधानी की है जरूरत!

Image
हिमाचल में कोरोना संक्रमण से ग्रसित मरीज पाए जाने के बाद प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर है। डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल हॉस्पिटल टांडा में उपचाराधीन कोरोना संक्रमित युवक की दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव रही है। एक महिला मरीज भी थी जो अब ठीक हो चुकी है है जबकि एक तिब्बती मरीज की मृत्यु हो चुकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता के अनुसार विभाग अब तक 150 लोगों के संतों की जांच कर चुका है जिनमें से केवल 3 लोग पॉजिटिव पाए गए थे। प्रदेश में शुक्रवार को 17 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। युवक के सैंपल शनिवार को फिर जांच के लिए भेजे गए थे। 32 वर्षीय मरीज दिनेश कुमार और महिला ठीक हो गए हैं और यह प्रदेशवासियों के लिए राहत भरी खबर है। यह सब डॉक्टरों की मेहनत और सरकार द्वारा लगाए गए कर्फ्यू के बदौलत हैं कि अभी तक और ज्यादा केस नहीं आए हैं। इस कदम के लिए सरकार प्रशंसा की पात्र है। LADBHAROLNEWS.COM की जनता से अपील है कि मौजूदा हालातों को देखते हुए बाहरी राज्यों में रह रहे लोग अभी वहीं पर रहें और हालातों के सामान्य हो जाने का इंतजार करें। ऐसे...

लडभङोल पुलिस के कर्मचारी रफीक मोहम्मद और गृह रक्षक सतीश कुमार ने बनान्दर सड़क पर की नाकाबंदी और गाड़ियों की चेकिंग!

Image
                            वीडियो देखें आज लडभङोल पुलिस चौकी लडभङोल के पुलिस कर्मचारी रफीक मोहम्मद और गृह रक्षक सतीश कुमार ने कोरोना कोविड 19 लोकडाउन के संदर्भ में बनान्दर पर नाकाबंदी करके सभी गाड़ियों की चेकिंग की। उन्होंने वहां से गुजरने वाली हर गाड़ी की चेकिंग की और केवल  उन्ही गाड़ियों को वहां से गुजरने दिया जिनका काम जरूरी था जैसे कि खाने-पीने, सब्जीयों की गाड़ियां और मेडिकल स्टाफ वालों की गाड़ियां। आज पुलिस ने यह जो काम किया यह नाकाबंदी पहले से ही कर देनी चाहिए थी। बहरहाल पुलिसकर्मियों की यह कोशिश सराहनीय है। LAD BHAROL पुलिसकर्मियों की जनता से अपील है केवल जरुरी काम के लिए घर से निकले और भीड़ में ना जाएं। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। जनता की हिफाजत के लिए ही पुलिसकर्मी सड़कों पर घूम रहे हैं और जनता से गुजारिश करते हैं कि संकट की घड़ी में संयम बनाए रखें और पुलिस तथा प्रशासन का सहयोग करें। "STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें ...

विधायक प्रकाश राणा की जनता से अपील! जो जहां है वही रहे फिलहाल, सरकार से अनुमति के बाद ही ला पाएंगे बाहरी राज्य से क्षेत्र के लोगों को!

Image
लडभडोल :-  जोगिंदर नगर क्षेत्र के विधायक माननीय प्रकाश राणा ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए जो लोग बाहरी राज्यों में रह रहे हैं फिलहाल वहीं रहें। विधायक महोदय के अनुसार सोशल मीडिया के माध्यम से बाहरी राज्यों में रह रहे क्षेत्र के लोग उन्हें घर वापसी में सहायता का आग्रह कर रहे हैं। परंतु मौजूदा हालातों को देखते हुए जो लोग जहां है, वही पर रहें, क्योंकि इसी में आपके परिवार और सब की भलाई है। बाहर राज्य या विदेश से घर आने वालों की घरवाले और गांव वाले प्रशासन को निर्देशानुसार सूचित कर रहे हैं और उन को तुरंत प्रशासन द्वारा हॉस्पिटल जांच के लिए भेजा जा रहा है। इसलिए ऐसी स्थिती में उनका अभी यहां लौटना सबको परेशान करने वाला है। विधायक महोदय ने अपने खुद के बच्चों को भी यही सलाह दी है। विधायक महोदय के अनुसार सरकार हर राज्य की सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं। हिमाचल में भी जो लोग बाहरी राज्यों से आए हैं उनकी जरुरतों का ख्याल भी हिमाचल सरकार रख रही है। इसलिए अफवाहों से बचते हुए जो जहां है वही पर रहे। विधायक महोदय ने कहा है कि अगर सरकार लोगों क...

प्रशंसनीय विचार! कुणी गांव के सतीश चौहान ने क्षेत्र की जनता को जरूरी काम के लिए फ्री यातायात कि की पेशकश!

Image
लडभडोल :-  के कूणी गांव के निवासी और सब्जी विक्रेता सतीश चौहान ने क्षेत्र की जनता को फ्री गाड़ी की सुविधा की पेशकश की है। सतीश चौहान के अनुसार चाहे लोगों की जरुरत राशन की हो, सब्जी की हो या फिर हॉस्पिटल ले जाने की हो वह उनके लिए तैयार हैं। इसके अलावा सतीश चौहान हिम युवा जनकल्याण संगठन के सदस्य भी हैं तथा समय समय पर  ग़रीब तथा असहाय लोगों के लिए अपनी और से हरसंभव सहायता करते हैं। सतीश चौहान ने  क्षेत्र वासियों से  आग्रह किया है कि इस कोरोना वायरस की महामारी के चलते प्रशासन का सहयोग दें, अपने घरों में रहें तथा अपना व अपने परिवार का ख्याल रखें। सतीश जी का फोन नंबर 9418100707 LADBHAROLNEWS.COM सतीश चौहान के इस जज्बे की सराहना करता है। संकट की इस घड़ी में आपने साबित किया है कि मानवता अभी जिंदा है। हमारी तरफ से शुभकामनाएं। धन्यवाद! "STAY AWAY FROM INFECTION, STAY HEALTHY"  BY:- LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR...

सराहनीय कार्य ! युवा कांग्रेस अध्यक्ष विवेक जसवाल ने आज लॉक डाउन के अंतर्गत गरीब परिवारों में बांटा राशन !

Image
लडभडोल :-  मुसीबत कितनी प्रबल क्यों ना हो परंतु जीत हमेशा मानवता की होती आई है। ऐसे ही मिसाल पेश की है युवा कांग्रेस अध्यक्ष विवेक जसवाल ने, जिन्होंने आर्थिक तंगी झेल रहे परिवारों जिनमें मृत टैक्सी चालक जगदेव का परिवार शामिल है और सुनील कुमार जिनकी किडनी खराब है और सोमा देवी जो कि एक बीमार औरत है और उनके घर में कोई कमाने वाला नहीं है, पुणे राशन पानी मुहैया करवाकर मानवता की एक मिसाल पेश की है।                               वीडियो युवा कांग्रेस अध्यक्ष विवेक जसवाल ने बताया कि इस कार्य में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डा राकेश धरवाल ने भी अपना विशेष योगदान दिया है। युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा  कि प्रशासन को भी इस कार्य में आगे आना चाहिए। विवेक जसवाल ने बताया  कि युवा तथा ब्लॉक कांग्रेस असहाय तथा ग़रीब लोगों की यथा संभव सहायता करेगी तथा उनके घर जाकर दवाईयां तथा मुफ्त राशन बांटेगी।  युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि किसी भी सहायता हेतु उनके नंबर 9817681764 पर संपर्क कर सकते हैं।   ...