BREAKING NEWS:

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया।

Image
लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया। रविवार को शाम के समय जम्मू कश्मीर के रहने वाले पांच मजदूर डिबाडऊं में जनरेटर छोड़ने गए हुए थे तो,इस दौरान वापसी में आती बार डिबाडऊं के पास ही पिकअप गाड़ी पलट गई। जिसमें पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में जम्मू कश्मीर निवासी दिनेश सिंह 22 वर्षीय,मोहम्मद सदीक 30 वर्षीय,मीर हुसैन 33 वर्षीय,कालू 20 वर्षीय,भरत इस्माइल 25 वर्षीय घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उठाया गया और मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ईएमटी आशुतोष कुमार ने घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से आनन-फानन में सिविल अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी सेवाओं में मौजूद डॉक्टर निखिल शर्मा ने 108 एम्बुलेंस स्टाफ की मदद से घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। जहां अस्पताल स्टाफ ने पुलिस चौकी लडभड़ोल को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस चौकी लडभड़ोल के प्रभारी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों के बयान भी कलम बंद किए गए हैं। गंभीर रूप स...

लडभङोल के प्रसिद्ध निजी विद्यालय हिम फ्लावर पब्लिक स्कूल में आज मनाया गया विदाई समारोह!


आज हिम फ्लावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 11वीं कक्षा के विद्यार्थी ने 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया। समारोह के शुरू में विदा होने वाले छात्र-छात्राओं का स्कूल पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया और समारोह की शुरुआत शालिनी वंशिका और प्रियंका ने दीप प्रज्वलित करके की।                    वीडियो देखें



बच्चों ने प्रस्तुत की विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां, बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों से करवाया फनी डांस!



11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर के समय बांध दिया। वहीं उन्होंने बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों से फनी डांस भी करवाए और उनसे भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी ली जिसका सभी ने भरपूर आनंद लिया।

शुभम, आंचल, पारुल और ईशा रहे फेयरवेल और पर्सनैलिटी टाइटल के विजेता!


इसके उपरांत 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों से फेयरवेल और पर्सनैलिटी के टाइटल के लिए बच्चों को चुना। बारहवीं कक्षा के शुभम को मिस्टर फेयरवेल और आंचल को मिस फेयरवेल चुना गया। वहीं पारुल को मिस्टर पर्सनैलिटी और ईशा को मिस पर्सनैलिटी चुना गया।

प्रधानाचार्य ने किया बच्चों को संबोधित!

तदुपरांत 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने अपने अध्यापकों को टाइटल समर्पित किए। समारोह के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास उपाध्याय ने विद्यार्थियों को संबोधित किया और कहा कि यह विदाई समारोह विद्यार्थियों के जीवन का एक अहम हिस्सा है। उन्होंने बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने और मेहनत लगन और अनुशासन और कठिन परिश्रम को अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि जो आदमी इन बातों को अपने जीवन में ढाल लेता है सफलता उनके कदम चूमती है। इसके उपरांत उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य विकास उपाध्याय ने विदाई ले रहे बच्चों को विद्यालय प्रबंधन की तरफ से टोकन ऑफ लव के स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सहित स्कूल का स्टाफ और विद्यार्थी मौजूद रहे।

LADBHAROLNEWS.COM की तरफ से हिम फ्लावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की आउटगोइंग क्लास को शुभकामनाएं और फेयरवेल और पर्सनैलिटी टाइटल के विजेता शुभम आंचल पारुल और ईशा को बधाई! धन्यवाद!

LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें।


महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM

महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM












Comments