BREAKING NEWS:

लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि का विद्यालय पर प्रांगण में पहुंचने पर हिम फ्लावर परिवार के सभी सदस्यों , बच्चों तथा अभिभावकों ने जोरदार स्वागत किया । उसके उपरांत विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल ने उनको बैज लगाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्यार चंद राणा ने उनको टोपी पहनाकर सम्मानित किया ,जबकि  कार्यालय प्रभारी करतार जग्गी ने उन्हें साल पहनाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अंचल शर्मा और प्रधानाचार्य श्री विकास उपाध्याय ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उनकी धर्मपत्नी मधु सोनी को भी साल पहनाकर सम्मानित किया गया। उसके उपरांत विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना, समूह गान, नाटी, एकांकी और भाषण , नारी शसक्तीकरण नाटक, कृष्ण सुदामा का संवाद ...

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत की स्कूल के बच्चों की स्वास्थ्य जांच


लडभडोल :- हिम फ्लावर पब्लिक  सीनियर  सकैडरी स्कूल लड़-भड़ोल में राष्टीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सिविल अस्पताल लड़-भडोल  (ब्लॉक लड़-भडोल ) की सामूहिक टीम ने वच्चों के स्वास्थ्य की जाँच की | सिविल अस्पताल लड़-भड़ोल की टीम में डॉ. वीरेन्द्र , डॉ. प्रतिभा, अंजू (एफ.एच.डवलयू) ,रिचिका (फार्मासिस्ट) मौजूद रहे | 

स्कूल के प्रधानाचार्य विकास उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अपने पांच दिन के कार्यक्रम में स्कूल के 600 वच्चों में से 566 के स्वास्थ्य की जाँच की जिसमें वच्चों की जन्मजात विकृतियों, मानसिक एवम शारीरिक विकास से सम्बन्धित विकृतियों और अन्य बीमारियों के लिए वच्चों के स्वास्थ्य की जाँच की |

इबस जाँच के दोरान उन्होंने वच्चों को उनकी  लम्बाई व् भार  के बारे में भी बताया | और उन्होंने वच्चों को स्वास्थ्य के लिए सजग रहने के लिए भी प्रेरित किया | वहीं उन्होंने कुछ वच्चों के अभिभावकों से भी उनके वच्चों के स्वास्थ्य सम्बन्धी बातचीत की |

प्रधानाचार्य विकास उपाध्याय ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के सराहनीय कार्य के लिए धन्यबाद किया व् सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी |

 उन्होंने यह भी कहा कि यह स्वास्थ्य विभाग व् सरकार का सराहनीय कार्य है जिससे वच्चों व् अभिभावकों को उनके वच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी मिलती है | इस मौके पर समस्त स्कूल स्टाफ प्यार चन्द , अंचल,अर्चना, रविन्द्रठाकुर  , तृप्ता शर्मा,अनुवाला,लक्ष्मी,,राजकुमारी शबनम ,रवीना,पूनम,आशा,ममता ठाकुर,डिम्पल, गीता,मीना ,सपना, अरुणा, राजीव, रीना, ममता शर्मा, मोनिका,रानी , ,गौरव, राजकुमार, ज्ञान , मनोरमा,सुनीता,प्रवीन आदि मौजूद रहे 1

LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें।

महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM

महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM


Comments