BREAKING NEWS:

लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि का विद्यालय पर प्रांगण में पहुंचने पर हिम फ्लावर परिवार के सभी सदस्यों , बच्चों तथा अभिभावकों ने जोरदार स्वागत किया । उसके उपरांत विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल ने उनको बैज लगाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्यार चंद राणा ने उनको टोपी पहनाकर सम्मानित किया ,जबकि  कार्यालय प्रभारी करतार जग्गी ने उन्हें साल पहनाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अंचल शर्मा और प्रधानाचार्य श्री विकास उपाध्याय ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उनकी धर्मपत्नी मधु सोनी को भी साल पहनाकर सम्मानित किया गया। उसके उपरांत विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना, समूह गान, नाटी, एकांकी और भाषण , नारी शसक्तीकरण नाटक, कृष्ण सुदामा का संवाद ...

लडभड़ोल के मंदिरो में गूंजे ॐ नमः शिवाय के जयकारे।


लडभड़ोल क्षेत्र के विभिन्न मंदिरो में शिवरात्रि पर्व बड़ी धूम धाम से मनाया गया लक्ष्मीनारायण मंदिर दलेड़ के महंत बाबा लालगिरि जी ने बताया की मंदिर परिसर में सोमवार दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और रात्रि के  चार पहरी विशेष पूजा का आयोजन किया गया तथा  श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन द्वारा यह पर्व बड़ी धूम  से मनाया।                   वीडियो देखें

 वीडियो देखें
इसके आलावा क्षेत्र के अन्य  प्रसिद्ध  धार्मिक स्थल त्रिवेणी महादेव मंदिर, नागेश्वर महादेव मंदिर कुड,पंचमुखी महादेव लंगना , महामाया  मंदिर लडभड़ोल में भी श्रद्धालुओं ने शीश नवा कर ॐ नमःशिवाय का जाप किया

माननीय विधायक प्रकाश राणा ने भी त्रिवेणी महादेव मंदिर में महादेव के समक्ष शीश नवाया। उनके साथ जिला परिषद सदस्य संजीव शर्मा भी त्रिवेणी महादेव मंदिर पहुंचे। मंदिर में दीर्घ दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। लोगों ने महादेव के दर्शन प्राप्त कर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।   
                                वीडियो देखें




वहीं दूसरी तरफ लडभङोल के प्रसिद्ध महामाया मंदिर में लोगों ने शिव महादेव की पूजा अर्चना की। प्रातः काल से ही मंदिर में लोगों ने बिल पत्र और पुष्प चढ़ाकर भोले बाबा की पूजा की। मंदिर में शिवरात्रि व्रत के उद्यापन की व्यवस्था की गई थी। मंदिर के पुजारी सुनील शर्मा और पुरोहित देशराज शर्मा ने इन उद्यापनों को विधि-विधान से पूर्ण करवाया। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि के व्रत और उद्यापन की एक अपनी ही अलग महिमा है। जो मनुष्य इस व्रत को करता है उसे भोलेनाथ की विशेष कृपा प्राप्त होती है।





LADBHAROLNEWS.COM की तरफ से सभी लोगों को महाशिवरात्रि पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!



LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें।


महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM


महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM


Comments