BREAKING NEWS:

लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि का विद्यालय पर प्रांगण में पहुंचने पर हिम फ्लावर परिवार के सभी सदस्यों , बच्चों तथा अभिभावकों ने जोरदार स्वागत किया । उसके उपरांत विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल ने उनको बैज लगाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्यार चंद राणा ने उनको टोपी पहनाकर सम्मानित किया ,जबकि  कार्यालय प्रभारी करतार जग्गी ने उन्हें साल पहनाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अंचल शर्मा और प्रधानाचार्य श्री विकास उपाध्याय ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उनकी धर्मपत्नी मधु सोनी को भी साल पहनाकर सम्मानित किया गया। उसके उपरांत विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना, समूह गान, नाटी, एकांकी और भाषण , नारी शसक्तीकरण नाटक, कृष्ण सुदामा का संवाद ...

गौरवपूर्ण समाचार :- हिमाचल के पालमपुर की बेटी अलाइका को बहादुरी के लिए मिला राष्ट्रपति के द्वारा राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार!


कार दुर्घटना में घायल हुए अपने परिजनों की जान बचाने वाली पालमपुर के कालू दी हट्टी गांव की बेटी अलाइका को इस वर्ष के राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए चुना गया था। अलाइका को आज राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार प्रदान किया गया।

राष्ट्रीय पुरस्कार के तहत अलाइका को भारतीय बाल कल्याण परिषद की ओर से ₹20000 और समृति चिन्ह प्रदान किया गया।LADBHAROLNEWS.COM की तरफ से भी अलाईका और उसके परिजनों को बहुत-बहुत बधाई तथा शुभकामनाएं!

भारतीय बाल कल्याण परिषद की ओर से वीरता पुरस्कार के लिए चुने गए बाइस बच्चों में हिमाचल प्रदेश की अलाईका का नाम भी शुमार था। अलाइका को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार मिलने पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी है।

1 सितंबर 2018 को 13 वर्ष की अलाइका कार में मम्मी और दादा दादी के साथ खैरा जा रही थी। इस दौरान रास्ते में चालक नियंत्रण खो बैठा और कार पहाड़ी से 50 मीटर नीचे लुढ़क गई और एक पेड़ में फस गई। जख्मी हालत में यह लड़की कार से बाहर निकली और सड़क तक पहुंची और बाद में परिजनों को भी निकालने की कोशिश की। जब वहां कुछ वाहन रुके तो उन्होंने कार में फंसे तीनों लोगों को बाहर निकाला और हॉस्पिटल पहुंचाया। जख्मी हालत में होने के बावजूद इस लड़की ने हिम्मत नहीं हारी और अपने परिजनों की जान बचाई।

LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें।

महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM

महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM

Comments