BREAKING NEWS:

अखिलेश्वर महादेव मंदिर बनांदर में हवन यज्ञ के साथ तीन दिवसीय बनांदर मेले की हुई स्थापना

Image
तहसील लडभड़ोल के प्रसिद्ध कई दशकों आयोजित होने वाले तीन दिवसीय बनांदर मेले की स्थापना वीरवार को अखिलेश्वर महादेव मंदिर बनांदर में विधिवत हवन एवं पूजा अर्चना के साथ की गई। इस मेले की स्थापना मेला कमेटी बनांदर के प्रधान अनित ठाकुर द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। इस मौके पर मेला कमेटी बनांदर के प्रधान अनित ठाकुर मेला कमेटी के उपप्रधान कुलविंदर सचिव संतोष कुमार ग्राम पंचायत ममाण-बनांदर के प्रधान महेंद्र आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। बता दे कि मेले में दुकान में सजाने भी शुरू हो गई है और मंच को भी सजाया जा रहा है। मेला कमेटी बनांदर के प्रधान अनित ठाकुर ने कहा कि इस तीन दिवसीय मेले के दौरान जहां महिला और पुरुष की विभिन्न अलग अलग खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। उन्होंने कहा कि वीरवार और शुक्रवार को रात्रि सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी।जिसमें क्षेत्रीय और दूसरे क्षेत्रों के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। उन्होंने कहा कि वीरवार को होने वाली सांस्कृतिक संध्या में मुख्यअतिथि के तौर पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव ठाकुर प्रेमनाथ शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल शुक्रवार को वॉलीबॉल सीनियर...

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर सिविल हॉस्पिटल लडभङोल में तैनात डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों ने ली समाज को कुष्ठ मुक्त बनाने की शपथ!


आज लडभङोल क्षेत्र के सिविल हॉस्पिटल में तैनात चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर समाज को कुष्ठ मुक्त बनाने की शपथ ली। उन्होंने यह प्रण किया कि समाज के किसी भी व्यक्ति को यदि कुष्ठ रोग हुआ तो वह सदा उसके उपचार के लिए आगे रहेंगे और समाज को भी इसके विषय में जागरूक करेंगे।

कुष्ठ मुक्त अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया जाएगा कि यह बीमारी रोगी के साथ बैठने, बात करने और घूमने-फिरने से नहीं होती और इसके लिए उनके साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए। यह शपथ हॉस्पिटल में तैनात डॉक्टर पीयूष गुप्ता ने अपने सहयोगी चिकित्सकों और कर्मियों को दिलवाई। डॉ पीयूष गुप्ता के अनुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का स्वप्न था कि भारत कुष्ठ मुक्त देश बने। इसके लिए सरकार ने कई बड़ी योजनाएं चलाई हैं और रोगियों का निशुल्क इलाज किया जाता है।


इस अवसर पर डॉक्टर पीयूष गुप्ता के साथ डॉक्टर रोहित, डॉक्टर मनीषा, स्वास्थ्य शिक्षक शशि कुमार, सुनील कुमार, नीलम कुमारी, शाम संख्यान, गीता ठाकुर तथा अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

निसंदेह लोगों को इस बीमारी के बारे में सही ज्ञान देने के लिए जागरूक करना आवश्यक है। साथ ही जनता का भी कर्तव्य है की त्वचा रोगों को ना छुपाया जाए बल्कि सही उपचार सही समय पर लिया जाए ताकि व्यक्ति पूर्ण रूप से स्वस्थ हो सके।

LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें।


महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM

महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM

Comments