BREAKING NEWS:

लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि का विद्यालय पर प्रांगण में पहुंचने पर हिम फ्लावर परिवार के सभी सदस्यों , बच्चों तथा अभिभावकों ने जोरदार स्वागत किया । उसके उपरांत विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल ने उनको बैज लगाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्यार चंद राणा ने उनको टोपी पहनाकर सम्मानित किया ,जबकि  कार्यालय प्रभारी करतार जग्गी ने उन्हें साल पहनाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अंचल शर्मा और प्रधानाचार्य श्री विकास उपाध्याय ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उनकी धर्मपत्नी मधु सोनी को भी साल पहनाकर सम्मानित किया गया। उसके उपरांत विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना, समूह गान, नाटी, एकांकी और भाषण , नारी शसक्तीकरण नाटक, कृष्ण सुदामा का संवाद ...

विश्व प्रसिद्ध पैरागलाईडिंग साइट में दारु पीकर मस्ती करने वालों पर अब कसी जाएगी नकेल, शराब पर अंकुश लगाने के लिए बीङ की महिलाएं आईं आगे!


बैजनाथ :- बीड बिलिंग घाटी में दारु पीकर मस्ती करने की सोचने वाले अब ऐसा करना भूल जाइए। बिलिंग घाटी के अस्तित्व के लिए प्रशासन के साथ स्थानीय महिला मंडल और पंचायत प्रतिनिधियों ने यहां आने वाली हर गाड़ी की चेकिंग शुरू की है। बुधवार को करीब 15 गाड़ियों में शराब मिली थी और गुरुवार को भी 14 गाड़ियों में शराब की बोतलें मिली। इसके चलते इन सभी लोगों को बीड़ से ही वापस भेज दिया गया।

आए दिन बिलिंग में नशाखोरी की शिकायतें मिल रही थी अब उन पर अंकुश लगाने के लिए बीड की महिलाएं आगे आई है। इसके तहत साडा द्वारा रखे पैरागलाईडिंग सुपरवाइजर के साथ महिलाएं बिलिंग जाने वाले वाहनों की तलाशी ले रही हैं।

हाल ही में बिलिंग में हादसा होने के बाद पुलिस उपाधिक्षक बैजनाथ ने कहा था कि बैरियर पर चेक के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी लेकिन पुलिस कर्मियों के अभाव के चलते यह संभव नहीं हो पाया जिसके लिए अब बीड़ के गायत्री महिला मंडल के सदस्य आगे आए हैं।

गाड़ियों की चैकिंग के चलते बिलिंग जाने वाले पर्यटकों की तादाद में काफी कमी आई। साडा की चेयरपर्सन SDM बैजनाथ छवि नांटा ने महिलाओं की प्रशंसा की है।

LADBHAROLNEWS.COM बीङ के गायत्री महिला मंडल की सदस्यों द्वारा चलाए गए इस चेकिंग अभियान की सराहना करता है। बिलिंग के अस्तित्व को बचाने के लिए स्थानीय महिलाएं प्रशासन की जो मदद कर रही है, वह कार्य सराहनीय है। धन्यवाद!


LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें।

महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM

महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM

Comments