Posts

Showing posts from December, 2019

BREAKING NEWS:

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया।

Image
लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया। रविवार को शाम के समय जम्मू कश्मीर के रहने वाले पांच मजदूर डिबाडऊं में जनरेटर छोड़ने गए हुए थे तो,इस दौरान वापसी में आती बार डिबाडऊं के पास ही पिकअप गाड़ी पलट गई। जिसमें पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में जम्मू कश्मीर निवासी दिनेश सिंह 22 वर्षीय,मोहम्मद सदीक 30 वर्षीय,मीर हुसैन 33 वर्षीय,कालू 20 वर्षीय,भरत इस्माइल 25 वर्षीय घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उठाया गया और मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ईएमटी आशुतोष कुमार ने घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से आनन-फानन में सिविल अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी सेवाओं में मौजूद डॉक्टर निखिल शर्मा ने 108 एम्बुलेंस स्टाफ की मदद से घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। जहां अस्पताल स्टाफ ने पुलिस चौकी लडभड़ोल को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस चौकी लडभड़ोल के प्रभारी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों के बयान भी कलम बंद किए गए हैं। गंभीर रूप स...

खुशखबरी! लडभङोल के नौजवान कलाकारों का "मंडीये रे मंडयाल" बैनर तले रिलीज हुआ एक नया हास्य वीडियो "हानिकारक बापू- पार्ट 2"!

Image
 वीडियो देखें लडभडोल :-  जी हां, क्षेत्र के नौजवान कलाकार मोहित एंड पार्टी एक और नया हास्य वीडियो यूट्यूब पर रिलीज हुआ है और इस हास्य वीडियो का नाम है "हानिकारक बापू- पार्ट 2" और यह वीडियो "मंडीये रे मंडयाल" बैनर तले रिलीज हुआ है। कुछ लोग किस प्रकार बीते हुए साल और आते हुए नव वर्ष का स्वागत शराब पीकर बनाते हैं, इसी के ऊपर यह हास्य वीडियो बनाया गया है।                           मोहित कुमार इस वीडियो में काम करने वाले कलाकारों के नाम है मोहित, अनिल, सुशील, गौरव और विशाल। यह सभी नौजवान लडभङोल के जलाङ-बसालन गांव के रहने वाले हैं। इस वीडियो की शूटिंग भी इन्हीं गांव के आसपास की गई है और वीडियो में स्थानीय भाषा का प्रयोग किया गया है।                                    विशाल इससे पूर्व भी इन कलाकारों के कई वीडियो यूट्यूब पर रीलीज हो चुके हैं जिन्हें आप सब का भरपूर प्यार और समर्थन मिला था। इन कलाकारों की आपसे अप...

दुखद घटना :- बिलिंग के राजगुंधा में ट्रैकिंग पर गए एक युवक का शव हुआ बरामद!

Image
चौतंडा  प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साइट बिलिंग से छोटा भंगाल घाटी के साथ लगते बेहद खूबसूरत स्थान राजगुंधा के लिए मार्ग है। राजगुन्धा में ट्रैकिंग पर गए एक युवक का शव बरामद हुआ है। इस युवक की आयु 34 वर्ष थी और इसकी पहचान सावेद कुमार निवासी चौंतङा के रूप में हुई है। यह युवक और उसका दोस्त ट्रेकिंग के लिए राजगुंधा गए थे जहां से सावेद ट्रैकिंग के दौरान लापता हो गया था। पुलिस ने राजगुंधा के समीप उसका शव बरामद किया है। हम इस दुखद घटना पर अफसोस जाहिर करते हैं।LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।    ...

जनकल्याण समिति ने विधायक प्रकाश राणा के जरिए प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, तुलाह व खद्दर पंचायतों का पुनः सीमांकन कर नई पंचायत के गठन की उठाई मांग!

Image
 जोगिंदर नगर:-  उपमंडल के तहत लडभङोल तहसील की तुलाह और खद्दर पंचायतों में आने वाले कुछ गांव को मिलाकर बघैर में एक नई पंचायत बनाने का प्रस्ताव ग्रामीणों ने रखा है इसके लिए विधायक प्रकाश राणा की जरिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एक ज्ञापन भी सौंपा है। आजादी मिले हुए 70 साल पर आज भी यह गांव आधारभूत सुविधाओं से वंचित! जनकल्याण समिति के प्रधान संतराम वर्मा और महासचिव चमेल सिन्ह राजपूत के अनुसार आजादी मिली 70 साल हो गए परंतु आज भी यह गांव आधारभूत सुविधाओं से वंचित हैं। जनकल्याण समिति ने अपने ज्ञापन में लिखा है कि फिर गांव के बीच की दूरी साथ 10 किलोमीटर के बीच है परंतु यातायात की व्यवस्था ना होने के कारण और मताधिकार केंद्र ना होने की कारण इन्हे मताधिकार से भी वंचित रहना पड़ता है। जनकल्याण समिति के प्रधान के अनुसार तुलाह पंचायत के दुर्गम गांव पट्टा, बैरू, बसनोङ, डली,बघैर, ठारा,रक्तल,नौण तथा खद्दर पंचायत के अंतर्गत चघेङ,बनगोटा,मोलथ्री व रोपङू विकास की किरण से कोसों दूर है। तुलाह पंचायत में जनसंख्या 2800 के लगभग और खद्दर पंचायत में जनसंख्या 2400 के लगभग है। प्रस्ताव...

विशेष सूचना :- हिमाचल ग्रहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत मुफ्त गैस कलेक्शन के लिए 31 दिसंबर 2019 तक करें आवेदन!

Image
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा उन सभी परिवारों जिन्होंने किसी कारणवश हिमाचल ग्रहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत मुफ्त गैस कनेक्शन के लिए फॉर्म नहीं भरा है तो उन्हें का 31 दिसंबर 2019 तक आवेदन करने का अवसर दिया जा रहा है। अतः सभी पात्र हिमाचली परिवारों से अपील की जाती है कि वह अपने पंचायत के पंचायत सचिव तथा शहरी क्षेत्र में नगर परिषद या नगर पंचायत के माध्यम से दिनांक 31 दिसंबर 2019 तक फॉर्म जमा करवाना सुनिश्चित करें क्योंकि इसके पश्चात कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इन दस्तावेजों की होगी जरुरत! इसके लिए आपको आवेदन पत्र के साथ परिवार नकल, परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, परिवार के मुखिया के बैंक खाते की छाया प्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो ग्राफ आवेदन के साथ संलग्न करना जरुरी है। यह आवेदन 31 दिसंबर 2019 तक संबंधित खंड के निरीक्षक, खादी नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के कार्यालय में पहुंच जाने चाहिए। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, मंडी जिला के कार्यालय के दूरभाष नंबर 01905-222197 पर संपर्क सकते हैं। LADBHAROLNEWS.COM की जनता से ...

राजकीय महाविद्यालय लडभङोल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन, महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य संजीव कुमार ने करवाया प्रतियोगिता का शुभारंभ!

Image
लड भड़ोल (30 दिसम्बर, 2019) राजकीय महाविद्यालय लड भड़ोल जिला मण्डी  में सत्र 2019-20 के वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।  इस आयोजन का  शुभारम्भ महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य श्री संजीव कुमार ने सभी प्रतिभागियों को खेल  भावना की शपथ दिलाकर किया ।  इस प्रतियोगिता के अर्न्तगत 100 व 200 मी. दौड़ (पुरूष वर्ग) में सौरभ,  विवके व अरूण क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहें । महिला वर्ग में 100 मी. दौड़  प्रतियोगिता में विशाली, अशाक्षी व निकिता क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं । 200  मी. दौड़ प्रतियोगिता (महिला वर्ग) में निकिता, अशाक्षी व विशाली ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय  व तृतीय स्थान प्राप्त किया । 400 मी. दौड़ (पुरूष वर्ग) में सौरभ, विशाल व विवेक ने  क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया । महिला वर्ग में 400 मी. दौड़ प्रतियोगिता  में अशाक्षी, निशा व पल्लवी क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहीं । इसके अतिरिक्त गोला फैंक प्रतियोगिता (महिला वर्ग) में पल्लव...

दुखद समाचार :- जोगिंदर नगर के गलू पंचायत के अंतर्गत गांव पट के 34 वर्षीय व्यक्ति ने जमीन विवाद से तनाव ग्रस्त होकर खुद को मारी गोली!

Image
जोगिंदर नगर :-   उपमंडल के गलू पंचायत के अंतर्गत पट गांव के एक 34 वर्षीय व्यक्ति ने जमीनी विवाद से  तनावग्रस्त होकर खुद को गोली मार ली। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को किया गया टांडा हॉस्पिटल रैफर! इस हादसे के कारण गंभीर रुप से घायल और बेहोश इस व्यक्ति को जोगिंदर नगर हॉस्पिटल में ले गया गया। गोली के छर्रे सिर में घुसे होने के कारण उसे राजेंद्र प्रसाद मेडिकल हॉस्पिटल टांडा रैफर कर दिया गया। रविवार की शाम को 4:00 बजे इस व्यक्ति ने अपने आप को घर के अंदर कमरे में खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन कमरे के भीतर पहुंचे तो यह व्यक्ति घायल पड़ा था। इस व्यक्ति का नाम राकेश पुत्र धनीराम है। गोली के छर्रे घायल के सिर में लगे हैं। पुलिस ने घटनास्थल से बंदूक कब्ज में ले कर जांच शुरू कर दी है तनाव ग्रस्त होकर उठाया यह कदम! सूत्रों के अनुसार गांव के 2 परिवारों में जमीनी विवाद चल रहा था। मामले की जांच के लिए 2 दिन से राजस्व विभाग के कर्मचारी और पुलिस पूछताछ के लिए पहुंच रही थी जिसके कारण तनावग्रस्त होकर राकेश ने यह कदम उठा लिया। LADBHAROLNEWS.COM में अपनी ...

पंचायत समिति सदस्य अजय कुमार ने की "एक व्यक्ति- एक पेड़" अभियान की शुरुआत अपने गांव सारली से, 100 परिवारों के घर में किया गया पौधा रोपण!

Image
जोगिंदर नगर (चौतंडा) पर्यावरण में विश्व के महत्व को समझते हुए, वृक्षों से होने वाले प्रत्यक्ष तथा परोक्ष लाभ को देखते हुए और बढ़ती हुई आबादी के साथ कम होती बच्चों की संख्या को देखते हुए यह पंचायत समिति सदस्य अजयकुमार ने 10 दिसंबर 2019 को "एक व्यक्ति -एक पेड़" अभियान की शुरुआत करने की घोषणा की थी। इस अभियान की शुरुआत आज उन्होंने अपने गांव सारली से की। अभियान के पहले दिन गांव के 100 परिवारों के घरों में पौधरोपण किया गया। पंचायत समिति सदस्य अजय कुमार ने किया पौधे उपलब्ध करवाने के लिए वन विभाग को धन्यवाद! अजय कुमार ने वन विभाग को धन्यवाद किया जिन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिए पौधे उपलब्ध करवाए। उन्होंने वन विभाग के सभी अधिकारियों, डीएफओ श्री राकेश कटोच, आरओ श्री देवेंद्र सिन्ह डोगरा,बीओ चमन लाल जी और संबंधित क्षेत्र के वनरक्षक श्री प्रेम ठाकुर जी का धन्यवाद किया। इसी के साथ अजय कुमार भविष्य में इस योजना को पंचायत और ब्लॉक लेवल पर ले जाने के लिए भी वन विभाग से इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग की अपेक्षा रखते हैं। इस अभियान के दौरान गांव वासियों में भी पर्यावरण...

खुशखबरी! पंडित संतराम राजकीय महाविद्यालय बैजनाथ में हुए एनुअल एथलेटिक मीट में लडभङोल का गबरू आया प्रथम स्थान पर!

Image
हर वर्ष की भांति  इस बार भी पंडित संतराम डिग्री कॉलेज बैजनाथ में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनमें  आयोजित हुए ANNUAL ATHLETICS MEET मे लडभङोल के लड़कों ने बाजी मारी है। तुलाह ( बसनोड )के कुंवर ठाकुर दौड़ में रहे प्रथम स्थान पर! दौड़ प्रतियोगिता में कुंवर ठाकुर सुपुत्र श्री कश्मीर सिंह गांव बसनोङ डाकघर तुलाह प्रथम स्थान पर आए हैं। कुंवर बैजनाथ कॉलेज में विज्ञान स्नातक चौथे सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहे हैं। पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी सक्रियता से भाग लेते हैं। रेस में कईयों को पछाड़ कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उनकी इस उपलब्धि पर उनके माता-पिता अत्यंत हर्षित हैं। LADBHAROLNEWS.COM की तरफ से भी कुंवर ठाकुर तथा उनके परिजनों को उनकी इस उपलब्धि पर बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं! LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाल...

नए साल का जश्न मनाने के लिए रहे तैयार,HOTEL THE BLISS AT PALAMPUR दे रहा ऑफर शानदार!

Image
जी हां, अगर आप 31 दिसंबर 2019 को आने वाले साल का स्वागत करना चाहते हैं तो पालमपुर के THE BLISS में पधारना ना भूलें। बलोटू के रोहित ठाकुर उर्फ मंडयाल करवा रहे इस शानदार शाम का आयोजन! जी हां, लडभङोल के बलोटू गांव से रोहित ठाकुर उर्फ मंडयाल  होटल THE BLISS PALAMPUR में  काम कर रहे हैं और इस बार नए साल के जश्न की तैयारियां भी वही करवा रहे हैं। टेस्टी खाने और अनलिमिटेड ड्रिंक के साथ मजा ले बेहतरीन कलाकारों की परफॉर्मेंस का! HOTEL THE BLISS PALAMPUR आने वाले साल के स्वागत के लिए विशेष पैकेज दे रहा है जिसके अंतर्गत स्वादिष्ट भोजन और अनलिमिटेड ड्रिंक के साथ चुनिंदा बेहतरीन कलाकारों की परफॉर्मेंस देखने का मौका भी आपको मिलेगा। हिमाचली सिंगर धीरज शर्मा, मिसेज इंडिया 2019 मोनिका शर्मा और बॉलीवुड सिंगर सोनाली मिश्रा की परफॉर्मेंस आपको देखने को मिलेगी। कपल्स के लिए इंडियन करेंसी में 4777/- और सिंगल्स के लिए 2777/- तथा बच्चों जिनकी आयु 10 से 18 के बीच है उनके लिए 1777/- का पैकेज है जिसमें खाना पीना और लाइव एंटरटेनमेंट शामिल है। अगर आप भी लेना चाहते हैं इस शानदार शाम का मजा ...

महत्वपूर्ण सुचना :- दी पीहड क़ृषि सेवा सहकारी सभा सिमित गोलवाँ की प्रबधँक कमेटी के चुनाव 22-02-2020 को हुए निश्चित l

Image
जनता और दी पिहड़ कृषि सेवा सहकारी सभा समिति के सदस्यों को सूचित किया जाता है कि सभा की प्रबंधन कमेटी का कार्यकाल 23 फरवरी 2020 को समाप्त होने वाला है इसीलिए सभा के प्रबंधन कमेटी के चुनाव कार्यक्रम को शुरू किया जा रहा है। सभा सचिव ललित कुमार द्वारा उचित मूल्य की दुकानों पर लगाई गई है सूचनाएं! इस संदर्भ में सभा सचिव ललित कुमार द्वारा सभा के 6 डिपुओं गोलवां, करसाल, पिहड़, भराड़ पट्ट, निहार, निमेलरी आदि की उचित मूल्य की दुकानों पर सूचनाएं लगा दी गई हैं और सभा के कार्य क्षेत्र की तीनों पंचायतों गोलवा ,ऊपरीधार, पिहड़ में भी सूचना लगा दी गई हैं। सभा के 5 जोन है जिनके अंतर्गत करसाल जोन,पिहड़   जोन,गोलवां जोन, छंछेङ जोन, निमेलरी जोन आती हैं। सभा के पांचो जोन में जो चुनाव होने वाले हैं उनमें से प्रबंध कमेटी के सदस्य चुने जाएंगे। सभा के चुनाव संबंधी जानकारी के लिए सभा के कार्यालय गोलवां या सभा सचिव अथवा निर्वाचन अधिकारी के मोबाइल नंबर 98171-87749 या 82191-81908 पर संपर्क करें। सभा सचिव तथा निर्वाचन अधिकारी ने सभा के सदस्यों से अनुरोध किया है कि सभा के चुनावों...

खुशखबरी ! पंडित संतराम गवर्नमेंट कॉलेज बैजनाथ में हुई रिले रेस प्रतियोगिता में लडभङोल के होनहारों ने हासिल किया तीसरा स्थान!

Image
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पंडित संतराम गवर्नमेंट कॉलेज बैजनाथ में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें हुई रिले रेस में अभिषेक शर्मा, रियाज खान, हैदर और विशाल शर्मा ने तीसरा स्थान हासिल किया। अभिषेक बैजनाथ के सकङी गांव से हैं और अभिषेक ने अपनी पढ़ाई गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल लडभङोल से की है। रियाज और हैदर बीरू गांव के निवासी हैं और इन दोनों ने अपनी  स्कूली शिक्षा हरी गंगा नंदन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल से प्राप्त की है। विशाल बैजनाथ के बाबा काठक गांव के निवासी है और इस लड़के ने अन्य प्रतियोगिताओं में भी तीन मेडल और प्राप्त किए हैं। LADBHAROLNEWS.COM की तरफ से ,कुंवर ठाकुर अभिषेक शर्मा, हैदर रियाज खान,विशाल तथा अन्य प्रतिभागियों और विजेताओं को बधाई तथा शुभकामनाएं! LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद...

जोगिंदर नगर रेलवे स्टेशन के पास युवक का अर्धनग्न शव मिलने से फैली सनसनी!

Image
शुक्रवार को जोगिंदर नगर रेलवे स्टेशन के पास एक 22 वर्षीय युवक का अर्धनग्न शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृत्य युवक की पहचान नहीं हो पाई है। जोगिंदरनगर पुलिस सहित रेलवे पुलिस ने भी जांच शुरु कर दी है। इस शव को सबसे पहले जोगिंदर नगर के एक टैक्सी चालक ने देखा! शुक्रवार सुबह टैक्सी स्टैंड का एक चालक रेलवे भूमी से होते हुए घर जा रहा था तभी उसकी दृष्टि झाड़ियों में पड़े एक शव पर गई। उसके शोर मचाने पर भीड़ एकत्रित हो गई। पुलिस को सूचना दी गई। थाना प्रभारी संदीप शर्मा सहित एएसआई पवन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। सूत्रों के अनुसार युवक करीब 2 सप्ताह से रेलवे की भूमि के नजदीक डेरा जमाए हुआ था लेकिन दो दिनों से वह दिखाई नहीं दे रहा था वो शुक्रवार को उसका शव झाड़ियों में मिला। जोगिंदर नगर रेलवे स्टेशन के अधीक्षक राजेश भारद्वाज ने बताया कि शाम को लेकर जोगिंदर नगर पुलिस और रेलवे पुलिस जांच कर रही है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। जोगिंदर नगर क्षेत्र में सुनसान स्थानों पर लगातार तीसरा शव मिलने से सनसनी फैल गई है। इस हादसे से पूर्व दिल्ली से लापता स...

जोगिंदर नगर के अंतर्गत बनाड़ गांव की महिला शोभा ठाकुर का पहला पहाड़ी भजन हुआ यूट्यूब पर रिलीज!

Image
जोगिंदर नगर के अंतर्गत बनाड़ गांव की विवाहित महिला श्रीमती शोभा ठाकुर का पहला पहाड़ी भजन यूट्यूब पर रिलीज हुआ है और इस सुंदर पहाड़ी भजन का नाम है "म्हारे मालिका माहूनागा देउआ"!                              वीडियो देखें इस वीडियो की शूटिंग बनाङ गांव में की गई है और इसे शूट किया है मंडी के मनीष ठाकुर ने। वीडियो में गांव से ही औरतों ने हिस्सा लिया है और इनका नाम है रीता, रोशनी, शांति आदि। इस भजन को बाली चौकी के जीवन ठाकुर जी ने म्यूजिक दिया है और इस गाने को डायरेक्ट किया है बाली चौकी के श्री प्रेम सागर ने। जागरण में गाया करती थी महूनाग के भजन, पतिदेव ने दी गायकी की प्रेरणा! शोभा ठाकुर के परिवार में इनके पति और दो बेटे हैं। यह माहूनाग के मंदिर में 3 सितंबर को होने वाले जागरण  में भजन गाती थी। इनके पति और गांव वालों ने इन्हें गाने के लिए प्रेरित किया और आज इनका वीडियो आप लोगों के सामने हैं। इन्होंने बहुत सुंदर पहाड़ी भजन गाया है और इसे खासा पसंद किया जा रहा है। LADBHAROLNEWS.COM की तरफ से शोभा ठाकुर...

लडभङोल क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार रहे अनिल अवस्थी हुए पंचतत्वों में विलीन, सैंकङों आंखें हुई नम!

Image
लडभडोल :-  जोगिंदर नगर प्रैस क्लब के वरिष्ठ उपप्रधान तथा महामाया गैस एजेंसी लडभङोल के संचालक अनिल अवस्थी जी का कल शाम को आकस्मिक निधन हो गया था। आज वीरवार दोपहर को लडभङोल के नजदीक स्थित श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके बेटे अनिमेष अवस्थी ने उन्हें मुखाग्नि दी। सैकड़ों लोगों ने जताया शोक! अनिल अवस्थी जी के निधन पर सैकड़ों लोगों और संगठनों ने शोक जताया। क्षेत्र के विधायक प्रकाश राणा ने भी अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज के जरिए अनिल अवस्थी जी के निधन पर शोक व्यक्त किया। अनिल अवस्थी जी के अंतिम संस्कार के समय पर पूर्व विधायक सुरेंद्र पाल, लडभङोल के पूर्व प्रधान सुधीर शर्मा, पूर्व बीडीसी सदस्य महेंद्र भारद्वाज, महामाया सभा लडभङोल, नागेश्वर युवक मंडल, ब्राह्मण सभा, समस्त व्यापार मंडल, लडभङोल के पत्रकार महेंद्र भारद्वाज, डॉक्टर सृष्टि शर्मा, सुधीर शर्मा तथा परिवारिक सदस्यों ने नम आंखों के साथ अनिल अवस्थी जी को अंतिम विदाई दी। जिला परिषद सदस्य  संजीव शर्मा  ने  अनिल अवस्थी  जी के आकस्मिक निधन पर  गहन शोक प्रकट किया  और कहा कि अनिल जी का जान...

BREAKING NEWS :- लडभङोल के ग्वाला गांव के लिए रोड पर चली हिमाचल पथ परिवहन की बस, नहीं पास हुआ रोड बस के लिए!

Image
लडभडोल :- जी हां, आज सुबह लडभङोल के लडभडोल पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांव ग्वाला के लिए रोड ट्रायल के लिए  HP53A6751 हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस चली। नहीं पास हुआ रोड बस के लिए! अफसोस की बात यह रही की बस रोड पर तो चली परंतु यह रोड पास नहीं हुआ। इस दौरान हिमाचल पथ परिवहन निगम के अधिकारी तथा SDM श्री अमित मेहरा मौजूद रहे। रोड में जिन स्थानों पर कमी पाई गई उन्हें दूर करने के निर्देश दिए गए। इस प्रकार से ग्वाला गांव को बस सुविधा मिलते मिलते रह गई परंतु हम उम्मीद करते हैं कि शीघ्र ही रोड की कमियों को दूर किया जाएगा और गांव वासियों को परिवहन सुविधा प्राप्त होगी। धन्यवाद।LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत क...

दुखद समाचार :- लडभङोल गैस एजेंसी के मालिक अनिल अवस्थी जी का हृदय गति रुकने से हुआ निधन!

Image
लडभडोल :- जोगिंदर नगर प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपप्रधान तथा लडभङोल गैस एजेंसी के मालिक अनिल अवस्थी जी का आज कुछ समय पूर्व हृदय गति रुकने के कारण निधन हो गया। भोजन करने के दौरान रुक गई हृदय गति! आज दिन तक वे एकदम स्वस्थ थे परंतु शाम को यह अप्रिय घटना हो गई। खाना खाने के दौरान उनके हृदय गति रुक गई और मृत्यु हो गई। एक बेहतरीन व्यक्तित्व के स्वामी थे अनिल अवस्थी! अनिल अवस्थी खुशनुमा मिजाज के व्यक्ति थे। उनका जाना एक गहरी क्षति है। LADBHAROLNEWS.COM अनिल अवस्थी जी के आकस्मिक निधन पर गहन शोक व्यक्त करता है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और दुख की इस महान घड़ी में उनके परिवार को दुख सहने की क्षमता प्रदान करे। LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए RAJESH KUMAR (MINTU SHARMA), MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण  तथा दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावना...

लडभङोल के प्रेम मेमोरियल ट्रस्ट को माता शारदा सिमस मंदिर कमेटी ने दान की सवा लाख रुपए की धनराशि!

Image
लडभड क्षेत्र के प्रसिद्ध देवी मंदिर माता शारदा सिमस मंदिर कमेटी द्वारा प्रेम मेमोरियल ट्रस्ट को 1 लाख 25000 रुपए की धनराशि दान की गई है। कमेटी के सदस्यों ने विधायक प्रकाश राणा स्थापित प्रेम मेमोरियल ट्रस्ट को यह धन राशि दान की है। कमेटी के सदस्यों ने विधायक महोदय के निवास स्थान पर जाकर यह धनराशि उन्हें सौंपी। जरुरतमंद की सहायता करने में अग्रणी है प्रेम मेमोरियल ट्रस्ट! प्रेम मेमोरियल ट्रस्ट निर्धन तथा असहाय लोगों की मदद करने में अग्रणी है। ट्रस्ट के माध्यम से एक सौ से अधिक निर्धन परिवार की बेटियों के विवाह हेतु आर्थिक सहायता दी जा चुकी है और एक सौ से ज्यादा दिव्यांग लोगों को व्हील चेयर दान की गई हैं। विधायक महोदय के अनुसार वह अपनी तनख्वाह तथा अन्य भत्ते भी ट्रस्ट को दे देते हैं तांकि जरुरतमंदों की सहायता की जा सके। ट्रस्ट को धनराशि दान करने पर विधायक ने जताया आभार! माता सिमस मंदिर कमेटी द्वारा ट्रस्ट को सवा लाख रुपए की धनराशि भेंट करने पर विधायक महोदय ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रधान विनोद कुमार , उप प्रधान विनोद राय, कोषाध्यक्ष अश्वनी कुमार, सचिव सुरेश राय, कमेटी सदस्...

दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेई की जयंती पर जोगिंदर नगर मंडल भाजपा अध्यक्ष श्री पंकज जमवाल ने अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि!

Image
आज भाजपा के जोगिंदर नगर मंडल अध्यक्ष श्री पंकज जमवाल जी ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर लडभङोल में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। याद किया दिवंगत महान नेता के कार्यों को और जनता के प्रति समर्पण को! उन्होंने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के देश और जनता के प्रति समर्पण को याद किया और कहा कि अटल जी का हिमाचल के प्रति विशेष लगाव था। दिवंगत अटल जी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करोड़ों रुपए प्रदेश को दिए और महत्वपूर्ण रोहतांग टनल बनाने की मंजूरी दी। आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इस टनल का नाम अटल टनल रखकर प्रदेश को गौरवान्वित किया है। पंकज जमवाल जी ने कहा कि अगले 6 महीनों में इस टनल को जनता के लिए खोल दिया जाएगा। 27 दिसंबर 2019 को भाजपा मनाने जा रही है सरकार के 2 वर्ष का कार्यकाल सफलता पूर्वक पूर्ण होने का उत्सव! पंकज जमवाल जी ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि 27 दिसंबर 2019 को भाजपा सरकार 2 वर्ष का कार्यकाल सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर भव्य समारोह मना...