BREAKING NEWS:

आंगनवाड़ी विभाग से हेल्पर पद से दो आंगनवाड़ी हेल्पर हुई सेवानिवृत्त!

Image
🔴लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)आंगनवाड़ी सर्कल लड भडोल के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र ममाण की हेल्पर श्रीमती भानो देवी 60 वर्ष आयु पूर्ण होने पर आज सेवानिवृत हो गईं। साथ ही सर्किल खदर से आंगनबाड़ी केंद्र मांगडोल के हेल्पर माया देवी ने 60 वर्ष आयु  पूर्ण होने पर सेवानिवृत हुईं।इनका कार्यकाल सराहनीय रहा। आज अपने आखिरी दिन की हाजिरी लगाते हुए इन्होंने स्टाफ तथा अन्य लोगों को नाम आंखों से विभाग को अलविदा कहा। इस अवसर पर समस्त आंगनबाड़ी स्टाफ तथा परिजनों ने हार पहना कर उनका जोरदार स्वागत किया। सुपरवाइजर चूड़ामणि तथा पूरे स्टाफ ने मिलकर भानु देवी को सूट और कंबल और माया देवी को सूट और मिक्सी तोहफे के तौर पर भेंट की। आंगनबाड़ी के सुपरवाइजर चूड़ामणि का संपूर्ण स्टाफ ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान इनका व्यवहार सराहनीय रहा।

बैजनाथ की अनन्या को ईलाज के लिए ढाई लाख रुपए की जरूरत, असमर्थ परिवार ने सोशल मीडिया से लगाई रुपए इकट्ठा करने की गुहार!


बैजनाथ :- उपमंडल की पंचायत सुनपुर मैं एक परिवार अपनी बेटी अनन्या के इलाज करवाने में असमर्थ है।घरवालों के अनुसार अनन्या दूसरी क्लास में शिक्षा ग्रहण कर रही है

उन्होंने बताया कि जब हमारी बेटी 5 महीने की  वह घर पर ही गिर गई थी तब से लेकर उसको ज्यादा प्रॉब्लम नहीं हुई।

जब बेटी 2 वर्ष की हुई उसको बहुत ही दर्द होने लगी तथा नाक से खून आने लगा उनकी बेटी अनन्या को गले और पीठ में बहुत ही दर्द होने लगी।

तथा उसकी की रीढ़ की हड्डी में भी बहुत दर्द हो रही है  यहां तक कि अब वहां चलने फिरने में भी असमर्थ  जाहिर कर रही है
अनन्या के पिता स्वर्गीय ओम प्रकाश और माता का नाम डिंपल अनन्या के पिता कुछ समय  पूर्व निधन हो  गया  है।यह परिवार आईआरडीपी में भी संबंध रखता है उन्होंने जब अपनी बेटी को किसी लुधियाना हॉस्पिटल में  दिखाया तो उन्होंने ऑपरेशन का खर्च 2लाख50 हजार बताया। अनन्या की माता ने कहा कि हम इतना पैसा कहां से लाएं

उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए पैसा इकट्ठा करने  की गुहार लगाई है वहीं उन्होंने सरकार से विनती की है हमारे बच्चे के ऑपरेशन के लिए उनकी मदद की जाए।

उन्होंने कहा जो भी लोग बच्चे  के  ऑपरेशन के लिए पैसा देना चाहते हैं इस अकाउंट  पर बच्चे की मदद कर सकते हैं



बच्चे का नाम अनन्या माता का नाम डिंपल तथा पिता का नाम स्वर्गीय ओम प्रकाश इस फोन नंबर पर आप संपर्क भी कर सकते हैं  8629868731




LADBHAROLNEWS.COM ने  सब से अपील है कि इस बच्चे की जरूर हेल्प करें अगर आपकी हेल्प से किसी का बच्चा बच जाए और इससे बड़ा कोई भी  पुण्य नहीं है आप सबकी एक छोटी सी मदद इस बिटिया की जान बचा सकती है।

LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए MINTU SHARMA, MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें।

दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM 

 महत्वपूर्ण नोट :- महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM




Comments