BREAKING NEWS:

22 अप्रैल 2025 को विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर लड़ भड़ोल के स्थानीय पाइनग्रोव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने स्थानीय बाजार लड़ भड़ोल में जोरदार रैली निकाली व अपने विचारों व नारो से पृथ्वी के सरक्षण के लिए बहुत बेहतर सन्देश दिया।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा)आज 22 अप्रैल 2025 को विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर लड़ भड़ोल के स्थानीय पाइनग्रोव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने स्थानीय बाजार लड़ भड़ोल में जोरदार रैली निकाली व अपने विचारों व नारो से पृथ्वी के सरक्षण के लिए बहुत बेहतर सन्देश दिया। उसके साथ ही छात्रों ने मुख्य बस अड्डा लड़ भड़ोल में अपने भाषण के माध्यम से सभी लोगों को इसके बारे में जागरूक करते हुए अपनी पृथ्वी व उसकी साफ सफाई के बारे में लोगों से अपील की। उसके तुरन्त उपरांत पूरे विद्यालय के अध्यापकों व बच्चों ने बनान्दर मैदान में जा कर जहां हाल ही में हमारे क्षेत्र के बहुत बड़े मेले का आयोजन हुआ था वहाँ पूरे परिसर की साफ सफाई की। जहां मेले के आयोजन के बाद चारों तरफ गंदगी ही गंदगी , कूड़ा, प्लास्टिक, गिलास, प्लेट्स, लिफाफे व अनेकों प्रकार का कूड़ा फैला था जो आज प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण भी है। बनान्दर के पूरे मन्दिर परिसर, पंचायत परिसर को बहुत ही बेहतरीन से साफ किया गया जिसमें विद्यालय के सभी स्टाफ ने खुद भी भाग लिया । स्कूल निदेशक बलवंत ठाकुर जी ने कहा कि जब क्षेत्र हमारा है, मेला हमारा है व पृथ्वी हमारी है तो इन सबकी देखभाल व स...

हिम फ्लावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लडभङोल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह, श्री विजय कांत शर्मा रहे समारोह के मुख्य अतिथि!


आज लडभडोल:-  के प्रसिद्ध निजी विद्यालय फ्लावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम के साथ वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह मनाया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि श्री विजय कांत शर्मा जी रहे।

मुख्य अतिथि श्री विजय कांत शर्मा जी का हुआ भव्य स्वागत!

विद्यालय प्रबंधन तथा बच्चों ने मुख्य अतिथि श्री विजय कांत शर्मा जी का विद्यालय के प्रांगण में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। मुख्य अतिथि को बैज लगाया गया तथा टोपी, दुशाला और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

बच्चों ने प्रस्तुत किया एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम!

                             वीडियो देखें


इस अवसर पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक गतिविधियां प्रस्तुत की और लोगों का मन मोह लिया। बच्चों ने नृत्य तथा गायन से समय बांध दिया।



विद्यालय प्रबंधक तथा प्रधानाचार्य विकास उपाध्याय ने पढ़ी वार्षिक रिपोर्ट!

इस अवसर पर फ्लावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक तथा प्रधानाचार्य विकास उपाध्याय ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और स्कूल की उपलब्धियों से जनता को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र के बच्चों को गुणात्मक शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सांस्कृतिक गतिविधियां प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों और मेधावी छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित!


इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों और मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।               
                              वीडियो देखें

कक्षा में बेस्ट अटेंडेंस के लिए अंशिका, सारा चौहान और कृष को ट्रॉफी दी गई। साइंस प्रोजेक्ट में प्रथम रहने के लिए अन्वी, सूर्यांश चौहान, आर्यन, प्रियांशु तथा द्वितीय स्थान के लिए मन्नत, अन्वी, मृगांक, शौर्य और तीसरे स्थान के लिए शिवम, रिदम और आदित्य ठाकुर को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मैथ ओलंपियाड में प्रथम रहने पर अंशिका डडवाल को मैडल देकर सम्मानित किया गया। इनके अतिरिक्त अन्वी, शौर्य, श्रेया, ईशा अंशिका,आदर्श चौहान, अंशुल और उमंग को प्राइमरी जॉन स्तर की खेलों में भाग लेने के लिए पुरस्कृत किया गया। जिला स्तर के खेलों में भाग लेने और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए रिदम , अरनव सोनी, समर्थ, मोक्ष,आदित्य को पुरस्कृत किया गया। आदर्श, अपूर्व ,आस्था, करण और प्रियजन्ल ने बेस्ट ड्रैस के लिए ट्रॉफी जीती। सर्वश्रेष्ठ अनुशासन के लिए अनुज ठाकुर, निकेश, प्रियांशी ,श्रेया, रुद्र, आदित्य, पारिश, अंशुल और अरनव सोनी को पुरस्कृत किया गया।



इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री विजय कांत शर्मा जी ने जनसमूह को संबोधित किया और विद्यालय के बेहतर कार्यों की सराहना की। उन्होंने ₹11000 की धनराशि भी भेंट की।

समारोह में उपस्थित हुआ भारी जनसमूह!

इन फ्लावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में भारी भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर पूर्व पंचायत प्रधान सुधीर शर्मा, किशोरी लाल शर्मा सेवानिवृत्त केंद्रीय मुख्य शिक्षक, राकेश शर्मा एडवोकेट, रेनू बाला महिला मंडल प्रधान लडभङोल,समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।

दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM

LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए MINTU SHARMA, MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें।

महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM


Comments