BREAKING NEWS:

लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि का विद्यालय पर प्रांगण में पहुंचने पर हिम फ्लावर परिवार के सभी सदस्यों , बच्चों तथा अभिभावकों ने जोरदार स्वागत किया । उसके उपरांत विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल ने उनको बैज लगाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्यार चंद राणा ने उनको टोपी पहनाकर सम्मानित किया ,जबकि  कार्यालय प्रभारी करतार जग्गी ने उन्हें साल पहनाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अंचल शर्मा और प्रधानाचार्य श्री विकास उपाध्याय ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उनकी धर्मपत्नी मधु सोनी को भी साल पहनाकर सम्मानित किया गया। उसके उपरांत विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना, समूह गान, नाटी, एकांकी और भाषण , नारी शसक्तीकरण नाटक, कृष्ण सुदामा का संवाद ...

लडभङोल क्षेत्र की ऊटपुर पंचायत के गांव लंघा के निवासी सुदर्शन राठौर ने राज्य स्तरीय मास्टर एथलैटिक्स टूर्नामेंट में तीन मैडल जीतकर किया क्षेत्र का नाम रोशन!


लडभडोल:- की ऊटपुर पंचायत के अंतर्गत गांव लंघा के 54 वर्षीय सुदर्शन राठौर ने बिलासपुर के केहलूर में आयोजित राज्यस्तरीय मास्टर एथलैटिक्स टूर्नामेंट में तीन मैडल जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है। सुदर्शन राठौर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊटपुर में DPE यानी कि शारीरिक शिक्षक के पद पर तैनात है। बिलासपुर के केहलूर स्पोर्ट्स complex में 9 नवंबर से 11 नवंबर तक स्पोर्ट्स कंपटीशन करवाए गए जिसमें प्रदेश भर के महिला और पुरुष खिलाड़ियों जिनकी आयु 35 वर्ष से ऊपर थी, उन्होंने भाग लिया।

विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में जीते पदक सुदर्शन राठौर जी ने!


सुदर्शन राठौर ने 50 से अधिक आयु वर्ग में 800 मीटर तथा जैवेलिन थ्रो में रजत पदक जीता। फुल होने लोग जंप में भी तीसरे स्थान पर रहते हुए कान्स्य पदक जीता। वर्ष 2017 में इन्हीं खेल प्रतियोगिताओं के दौरान सुदर्शन जी ने शानदार प्रदर्शन किया था और वह मास्टर ऐथलैटिक्स इंटरनेशनल टूर्नामेंट में मलेशिया में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

54 वर्षीय होने पर भी सुदर्शन जी ने लाजवाब फिटनेस का सबूत दिया है निश्चय ही यह युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है।

LADBHAROLNEWS.COM  सुदर्शन राठौर जी को उनकी इस उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं देता है। हमें उन पर गर्व है। धन्यवाद।

दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM

LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए MINTU SHARMA, MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें।


महत्वपूर्ण नोट :- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM


Comments

  1. Its a great achievement by the great human being mr sudershan DPE sr secondary school ootpur congratulations sir we feel proude on you.

    ReplyDelete

Post a Comment