Posts

Showing posts from November, 2019

BREAKING NEWS:

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया।

Image
लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया। रविवार को शाम के समय जम्मू कश्मीर के रहने वाले पांच मजदूर डिबाडऊं में जनरेटर छोड़ने गए हुए थे तो,इस दौरान वापसी में आती बार डिबाडऊं के पास ही पिकअप गाड़ी पलट गई। जिसमें पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में जम्मू कश्मीर निवासी दिनेश सिंह 22 वर्षीय,मोहम्मद सदीक 30 वर्षीय,मीर हुसैन 33 वर्षीय,कालू 20 वर्षीय,भरत इस्माइल 25 वर्षीय घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उठाया गया और मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ईएमटी आशुतोष कुमार ने घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से आनन-फानन में सिविल अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी सेवाओं में मौजूद डॉक्टर निखिल शर्मा ने 108 एम्बुलेंस स्टाफ की मदद से घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। जहां अस्पताल स्टाफ ने पुलिस चौकी लडभड़ोल को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस चौकी लडभड़ोल के प्रभारी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों के बयान भी कलम बंद किए गए हैं। गंभीर रूप स...

माननीय विधायक प्रकाश राणा और iph मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह को शिकायत देने के वावजूद भी नहीं शुरू हो पाई बसालन गाँव की डिस्पेंसरी की मुरम्मत

Image
लडभडोल:- क्षेत्र के बसालन गांव की डिस्पेंसरी खुद अस्वस्थ हो गई है जो कि लोगों के इलाज के लिए बनाई गई थी  डिस्पेंसरी की हालत देखकर आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं की डिस्पेंसरी किस हालत में है और वह लोगों का क्या इलाज करेंगा गांव के लोगों का कहना है कि"गांव बसालन में स्वास्थ्य उप-केन्द्र वर्ष अप्रैल 1994 में बनाया गया था परन्तु उस वक्त भी एक बहुत ही  ईमानदार ठेकेदार था ये स्वास्थ्य उप-केन्द्र 12-13 साल में जजर हालात में होता गया फिर गांव के लोगो  ने कई बार सरकार और। स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिखकर ठीक करवाने की गुंजारिश की परन्तु अभी तक इसका कोई हल नहीं निकला फिर 2017 में राणा जी विधायक बने फिर मैंने इसके छाया चित्र नवंबर 2018 में  लेकर और प्रार्थना पत्र  राणा जी को दिया और उसके बाद 7 जुलाई 2019 को लड़ भड़ोल जनमंच में जो कि  सिंचाई जनस्वास्थ्य और सैनिक कल्याण मंत्री ठाकुर मोहिंदर सिंह जी द्वारा अध्यक्षता  की गयी  फिर पत्र दिया और ठाकुर मोहिंदर सिंह जी ने  BMO और pwd  exian  को आदेश दिए इसका एस्टीमेट बनाकर जल्द से जल्द ठीक किया जाये ...

जोगिंदर नगर विधानसभा के विकासखंड चौंतङा के गांव कोहरा सैन्थल से पिछले चार दिनों से एक विवाहिता हुई लापता!

Image
सूत्रों :- के अनुसार जोगिंदर नगर विधानसभा के विकासखंड चौंतड़ा के अंतर्गत गांव कोहरा सैन्थल से एक विवाहित महिला पिछले 4 दिनों से लापता है। इस महिला का नाम लज्जी देवी और आयु 25 वर्ष है। अभी तक इस महिला की विषय में कोई भी सूचना प्राप्त नहीं हुई है। वीरवार को पुलिस चौकी चोंतड़ा में मायके पक्ष ने दर्ज करवाई गुमशुदा होने की की रिपोर्ट, विवाहिता की सास और पति नहीं कर रहे ढूंढने में सहयोग, मायके पक्ष वाले लगा रहे ऐसे आरोप!                                      लड़की के पिता मिंटू कुमार लज्जी देवी के पिता के अनुसार उनकी बेटी की सास ने फोन के माध्यम से बताया कि आपकी लड़की लापता हो गई है जिस पर मायके वालों ने लड़की की गुमशुदा होने की रिपोर्ट पुलिस चौकी चौंतड़ा में दर्ज करवाई। लड़की के पिता के अनुसार लड़की के ससुराल वाले उनकी बेटी को ढूंढने में सहयोग नहीं कर रहे हैं और अगर उनकी बेटी के साथ कुछ अनहोनी घटना घटती है तो उसके जिम्मेवार उसके ससुराल वाले होंगे। लड़की के पिता के अनुसार उनका दामाद होट...

लडभङोल :- राजकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने नशे के विरुद्ध निकाली जागरुकता रैली, महाविद्यालय प्राचार्य श्री संजीव कुमार ने जागरुकता रैली को झंडा दिखाकर किया रवाना!

Image
आज लडभडोल:-  के राजकीय महाविद्यालय में हिमाचल प्रदेश के सामाजिक अधिकारिता विभाग के नशे के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने जागरूकता रैली निकाली। इस रैली का शुभारंभ महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य श्री संजीव कुमार ने किया। उन्होने झंडा दिखाकर रैली को रवाना किया। स्थानीय तहसीलदार ले विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने को किया प्रेरित और विद्यालय परिसर में नशे के विरुद्ध पोस्टर मेकिंग, नारा लेखन तथा लघु नाटिका का किया आयोजन! तदोपरांत महाविद्यालय के प्रांगण में नशे के विरुद्ध पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में दिशा प्रथम स्थान पर तथा मृदुल भारती द्वितीय स्थान पर रही। महोदय आलम एस नारा लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिस का शीर्षक "सड़क सुरक्षा व जागरुकता" था। नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रियंका प्रथम स्थान पर तथा कविता और शगुन द्वितीय स्थान पर रहीं। इसके उपरांत विद्यार्थियों को नशे के कारण, प्रभाव और छुटकारा से संबंधित लघु नाटिका भी प्रदर्शित की गई। रैली के दौरान स्थानीय तहसीलदार श्री प्रवीण कुमार ...

हिम फ्लावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लडभङोल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह, श्री विजय कांत शर्मा रहे समारोह के मुख्य अतिथि!

Image
आज लडभडोल:-  के प्रसिद्ध निजी विद्यालय फ्लावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम के साथ वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह मनाया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि श्री विजय कांत शर्मा जी रहे। मुख्य अतिथि श्री विजय कांत शर्मा जी का हुआ भव्य स्वागत! विद्यालय प्रबंधन तथा बच्चों ने मुख्य अतिथि श्री विजय कांत शर्मा जी का विद्यालय के प्रांगण में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया। मुख्य अतिथि को बैज लगाया गया तथा टोपी, दुशाला और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। बच्चों ने प्रस्तुत किया एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम!                              वीडियो देखें इस अवसर पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक गतिविधियां प्रस्तुत की और लोगों का मन मोह लिया। बच्चों ने नृत्य तथा गायन से समय बांध दिया। विद्यालय प्रबंधक तथा प्रधानाचार्य विकास उपाध्याय ने पढ़ी वार्षिक रिपोर्ट! इस अवसर पर फ्लावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधक तथा प्रधानाचार्य विकास उपाध्याय ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की ...

लडभङोल में अलिलाहल मिलिट्री स्टेशन की सैनिक परिवार कल्याण विभाग की निर्देशिका ने की क्षेत्र की वीर नारियों के साथ बैठक!

Image
आज लडभडोल:-   में अलिलाहल मिलिट्री  स्टेशन की सैनिक परिवार कल्याण विभाग के निर्देशिका श्रीमती प्रियंका जी ने क्षेत्र की वीर नारियों के साथ बैठक की और उनकी समस्याओं की जानकारी ली। क्षेत्र की वीर नारियों को उनके अधिकारों के बारे में किया जागरूक! इस बैठक में सैनिक परिवार कल्याण विभाग की निर्देशिका श्रीमती प्रियंका जी ने क्षेत्र की वीर नारियों अर्थात जिनके सैनिक पति युद्ध में शहीद हो चुके हैं, उनके साथ बैठक करके उन्हें उनके अधिकारों के बारे में अवगत कराया और जिनके डाक्यूमेंट्स पूरे नहीं है उन्हें पूरा करने को कहा। इस बैठक में 17 के करीब वीर नारियों ने भाग लिया। 16 दिसंबर को होगी पूरे हिमाचल की वीर नारियों की हेड क्वार्टर में बैठक! बैठक में पूर्व से लीग के प्रधान कैप्टन बुद्धि सिंह व सचिव प्रेमचंद राणा ने भी लिया हिस्सा, उठी सीएसडी कैंटीन एक्सटेंशन काउंटर की मांग! इस बैठक में लडभङोल पूर्व से निकली के प्रधान कैप्टन बुद्धि सिंह तथा सचिव प्रेमचंद राणा ने भी हिस्सा लिया और क्षेत्र के पूर्व सैनिकों की काफी पुरानी सीएसडी कैंटीन एक्सटेंशन काउंटर की मांग के बारे में अ...

लडभङोल के पाइनग्रोव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में 1 दिसंबर 2019 को मनाया जाएगा वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह!

Image
लडभडोल :-  के स्यूण में स्थापित प्रसिद्ध निजी विद्यालय पाइनग्रोव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में 1 दिसंबर 2019 को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह मनाया जाएगा। कर्नल राजेश कुमार होंगे समारोह के मुख्य अतिथि! कर्नल राजेश कुमार कमांडिंग ऑफिसर 539 ASC BATALLION- अलहिलाल इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। यह समारोह सुबह 10:30 पर मुख्य अतिथि के स्वागत के साथ शुरू किया जाएगा। समारोह में विभिन्न कक्षाओं के बच्चे रंगारंग प्रस्तुति देंगे। दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए MINTU SHARMA, MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण नोट  :- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHA...

BREAKING NEWS :- लडभङोल तहसील के जलाङ गांव में दो पशुशालाऐं हुई आग लगने से राख!

Image
लडभडोल क्षेत्र :- वीरवार सुबह 4:00 बजे के करीब पीहङ-बेहङलू पंचायत के अंतर्गत आनेवाले गांव जलाङ में आग लगने के कारण दो पशुशालाऐं राख हो गई। इस आगजनी के कारण पशुशाला में रखी घास तथा ईमारती लकड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई जिसके कारण लगभग डेढ़ लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इन पशुशालाओं के मालिकों के नाम चघ्घर सिंह तथा रक्षा देवी पत्नी प्रकाश चंद बताए जा रहे हैं। पंचायत प्रधान तथा जिला परिषद सदस्य पटवारी और पुलिस ने लिया मौके पर जायजा, दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू! इस घटना की सूचना मिलते ही पंचायत प्रधान रणवीर सिंह, हल्का पटवारी, जिला परिषद सदस्य संजीव शर्मा और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जाएजा लिया। घटना के समय पशुशाला में जानवर बंधे हुए थे जिन्हे समय रहते ही बाहर निकाल दिया गया। आगजनी की घटना की सूचना बैजनाथ के दमकल विभाग को दी गई थी। स्थानीय लोगों और दमकल विभाग ने आज पर काबू पा लिया। हालांकि आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। हल्का पटवारी ने नुकसान का अनुमान लगा कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दी है। LADBHAROLNEWS.COM में अ...

खुशखबरी!हरि नंदन पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं ने दसवीं की बोर्ड परीक्षा में हासिल किए मेरिट सर्टिफिकेट!

Image
लडभडोल:-  लड इलाके के सबसे पुराने और प्रथम निजी विद्यालय हरि गंगा नंदन पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 15 छात्र-छात्राओं ने मार्च 2019 में हुई बोर्ड परीक्षा में मेरिट सर्टिफिकेट प्राप्त किए हैं। इन विद्यार्थियों में से गौरव कुमार सुपुत्र संजीव कुमार/ रेखा देवी निवासी ममाण ने दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 24वां रैंक हासिल किया है। इसी कक्षा की आरुषि शर्मा सुपुत्री वीरेंद्र कुमार/ मंजू शर्मा ने दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 34वां रैंक प्राप्त किया है। इन दो विद्यार्थियों के अलावा श्रुति, स्वाति देवी, वंशिका, सचिन, गौरव चौहान, साक्षी, सोनाली, रुचिका, रिया, रितिका, पल्लवी, और अर्चना ने भी मेरिट सर्टिफिकेट प्राप्त किया है। हरि गंगा नंदन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक प्यार चंद ठाकुर जी ने इन बच्चों को शाबाशी दी है। इन बच्चों को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया जाएगा। LADBHAROLNEWS.COM इस उपलब्धि के लिए इन सभी विद्यार्थियों और उनके परिजनों, हरि गंगा नंदन पब्लिक स्कूल प्रबंधन तथा शिक्षक वर्ग को बधाई देता है। हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। धन्यवाद। LADBHA...

लडभङोल के जमथला गांव की दो महिलाएं हुई रंगङों के हमले की शिकार!

Image
लडभङोल के जमथला गांव की दो महिलाएं रंगड़ो के हमले की शिकार हो गई हैं। प्राप्त सूत्रों के अनुसार यह महिलाएं खेतों में काम कर रही थी जहां पर अचानक रंगङों ने धावा बोल दिया और घायल कर दिया। इन महिलाओं की पहचान वंदना आयु 32 वर्ष तथा शकुंतला आयु 55 वर्ष के रूप में हुई है। महिलाओं के चिल्लाने पर स्थानीय मौके पर पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए लडभङोल हॉस्पिटल में पहुंचाया। इलाज के चार पांच घंटों के बाद इन महिलाओं को छुट्टी दे दी गई। अब अग्निशमन विभाग दिलाएगा रंगडो से निजात। गौरतलब रहे कि क्षेत्र में रंगङों द्वारा हमले की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इसलिए सावधानी में ही सुरक्षा है। LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए MINTU SHARMA, MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को ज...

लडभङोल के सिमस एरिया के अंतर्गत गांव में दो दिनों से बिजली गुल, कल होगी बिजली बहाल!

Image
लडभडोल :-  तहसील के सिमस एरिया के अंतर्गत पङने वाले गांवों जमथला,डिबडैऊं, तैण,भ्रां,ऊटपुर,सांडा,माकन, घटोङ आदि गांवों में दो दिनों से बिजली गुल है जिसका कारण सिमस गांव में कुफरी के पास बिजली का पोल टूटना बताया जा रहा है। संबंधित विभाग के कनिष्ठ अभियंता शंभू राम जी ने LADBHAROLNEWS.COM से हुई बातचीत में बताया कि पोल खड़े कर दिए गए हैं और तारें भी जोड़ दी गई हैं परंतु एक स्थान पर तारें आपस में उलझ गई है और लेबर कम होने के कारण तथा काम पूरा करते-करते अंधेरा हो जाने के कारण आज काम पूरा नहीं हुआ। कल बिजली बहाल कर दी जाएगी। बिजली ना होने के कारण लोग बेहाल हैं। दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए MINTU SHARMA, MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त क...

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला और राजकीय महाविद्यालय लडभङोल में विवेकानंद केंद्र कांगड़ा द्वारा किया गया सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन!

Image
लडभडोल :- आज राजकीय महाविद्यालय तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभङोल में विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी की शाखा कांगड़ा द्वारा समय ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयुष को के अनुसार इस प्रतियोगिता को आयोजित करने के पीछे मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित समझ व अनुभव देने का एक प्रयास है। 413 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा! इस परीक्षा में 413 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस परीक्षा में 200 प्रश्न चार भाग में आवंटित किए गए जो कि हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों भाषाओं में दिए गए थे। इस परीक्षा में शिक्षा खंड चोंतड़ा के अंतर्गत आने वाली विभिन्न पाठशालाओं से 413 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कि अवसर पर विवेकानंद केंद्र kanyakumari के उत्तर प्रांत प्रमुख श्री अशोक रहना ने कहा कि शिक्षा का मुख्य उद्देश्य मनुष्य के चरित्र निर्माण का होना चाहिए। पुल होने स्वामी विवेकानंद की शिक्षा और विचारों को का संगीत बताते हुए कहा कि शिक्षा व्यवस्था विद्यार्थियों में आत्मविश्वास संवेदनशीलता सामूहिक सहयोग व समाजिक परोपकार तथा सरोकार बढ़ाने वाली होनी चाहि...

कागंडा मायके वालों ने ससुराल के घर के बाहर जला दिया महिला का शव

Image
ज्वाली कागंडा:-   हिमाचल जैसे शांत राज्य में रिश्तों के तार-तार होने का मामला सामने आया है। मामला कांगड़ा जिला के कुठेहड़ का है। विवाहिता उषा देवी (32) के शव को गुस्साए मायका पक्ष ने शनिवार को घर के पास ही जला दिया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। मायके वालों का आरोप है कि उन्हें कुठेहड़ पंचायत का कोई सहयोग नहीं मिला और न ही कोई पंचायत का सदस्य हमारे पास आया। महिला को मायके वालों ने घर के पास जलाया मृतका की माता गुड्डी देवी, मासी और मामा का कहना है कि जब वो शव को लेकर कुठेहड़ पहुंचे तो हमें किसी ने कोई सहयोग नहीं किया। इसलिए मायके की तरफ़ से आई भीड़ ने करीबन 8 बजे घर के किनारे ही सीढ़ियों के पास शव को जला दिया। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस करीब 9 बजे मौके पर पहुंची। मगर तब तक मायके वालों ने शव को आग के हवाले कर दिया था। इसके साथ ही मायके वालों ने कुठेहड़ पंचायत मुर्दाबाद के नारे लगाए। फिलहाल धीरे-धीरे सब शांत हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मायके पक्ष वालों  का कहना है कि कुठेहड पंचायत से भी हमें कोई सहयोग नहीं मिला। गौर रहे कि उषा देवी (32) के मर्डर में पुल...

रैली निकालकर नशा मुक्ति का दिया संदेश राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभङोल के विद्यार्थियों ने!

Image
लडभडोल:-  आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभङोल के अध्यापक वर्ग तथा विद्यार्थियों ने नशा मुक्ति के ऊपर रैली निकाली। स्थानीय तहसीलदार प्रवीण कुमार ने इस रैली का शुभारंभ किया। इस दिल्ली में विद्यार्थियों के साथ फूल के शिक्षकों ने भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर हेल्थ सुपरवाइजर शशि कुमार, डॉ सोनिका शर्मा, डॉ रोहित चौहान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभङोल के प्रधानाचार्य वसुदेव जसवाल और विद्यार्थियों सहित समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा। नशा मुक्ति के ऊपर करवाए गए विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन! विद्यालय परिसर में नशा मुक्ति कार्यक्रम के ऊपर भाषण प्रतियोगिता, पेंटिग प्रतियोगिता, क्विज कॉन्पिटिशन का आयोजन करवाया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। नशे के विरोध में सबने अपने विचारों से जनसमूह को प्रभावित किया। LADBHAROLNEWS.COM नशा मुक्ति कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य, शिक्षकों, विद्यार्थीयों तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए गए नशे के विरुद्ध जागरुकता अभियान की सराहना करता है। नशा एक दीमक है जो आदमी के...

लडभङोल की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने मेधावी छात्रवृति के लिए दी परीक्षा!

Image
लडभडोल:- आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभङोल में मेधावी छात्रवृत्ति योजना के लिए परीक्षा आयोजित की गई जिसमें विभिन्न स्कूलों के शिक्षार्थीयों ने भाग लिया। मेधावी छात्रवृति योजना के लिए 107 विद्यार्थियों ने आवेदन संलग्न किया था परंतु 17 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। कुल 90 विद्यार्थीयों ने यह परीक्षा दी। बच्चों में इस परीक्षा को लेकर भारी उत्साह दिखा गया। इस परीक्षा के लिए बच्चों के अभिभावक सुबह से ही पाठशाला पहुंचना शुरू हो गए थे। परीक्षा के आयोजन को सफल रुप देने के लिए स्थानीय विद्यालय के स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा। यह परीक्षा सुबह 11:15 से लेकर दोपहर 1:15 तक चली। इस छात्रवृत्ति योजना के तहत सरकार विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। LADBHAROLNEWS.COM परीक्षा के आयोजन को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभङोल के स्टाफ को बधाई देता है। छात्रवृत्ति के लिए परीक्षा आयोजित करना एक सराहनीय कार्य है इससे ना केवल बच्चों की आर्थिक सहायता होगी बल्कि वह पढ़ने को प्रेरित होंगे। दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM...

LATEST NEWS :- लडभङोल के मोरतन में एक महिला हुई रंगङों के हमले का शिकार !

Image
  लडभडोल:-   में रंगङों का आंतक थमने का नाम नहीं ले रहा है।आज  लडभङोल तहसील के मोरतन गांव की एक महिला को रंगड़ो द्वारा काटने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस महिला का नाम मिलापा देवी है और इनकी आयु 65 वर्ष है। खेतों में काम करने के दौरान पेश आया हादसा! जब मिलापा देवी खेतों में काम कर रही थी तो कहीं से अचानक रंगङों ने धावा बोल दिया और महिला को घायल कर दिया। सूचना मिलते ही उनके परिजनों ने एंबुलेंस मंगवाई और महिला को उपचार हेतू स्थानीय लडभङोल हॉस्पिटल ले गए जहां पर महिला का इलाज किया गया। महिला को सिर पर जगह जगह पर रंगङों ने काटा है। आजकल लडभङोल के निचले पुराने बाजार में सङक का काम चला हुआ है जिसके कारण एंबुलेंस लडभङोल बस स्टैंड पर खड़ी होती है जिसके कारण मरीज को हॉस्पिटल पहुंचाने में और भी देर हो जाती है। लोगों की प्रशासन से अपील है कि सड़क के निर्माण कार्य को शीघ्रता से संपूर्ण किया जाए ताकी लोगों को दिक्कत का सामना करना ना पड़े। कई बार किसी मरीज को बचाने के लिए कुछ मिनट भी बहुत महत्वपूर्ण पूर्ण होते हैं। LADBHAROLNEWS.COM जनता से अपील करता है कि अगर आपक...

लडभङोल :- नागेश्वर महादेव कुड्ड- गोरा -द्रोब युवक मंडल द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता में बलोटू रहा अव्वल! खेलों को बढ़ावा देकर युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने का संदेश देने के इच्छुक नागेश्वर महादेव युवक मंडल के सदस्य!

Image
लडभडोल :-   के बलोटू में नागेश्वर महादेव युवक मंडल के सदस्यों ने वॉलीबॉल और कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन जोनल स्तर पर किया था। इस प्रतियोगिता में लडभङोल के उप प्रधान अजय ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रुप में पधारे। खेल प्रतियोगिता का आनंद लेने के लिए स्थानीय लोग एकत्रित हुए। नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से नागेश्वर महादेव युवक मंडल ने करवाया प्रतियोगिता का आयोजन! इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन नागेश्वर महादेव युवक मंडल के सदस्यों ने नेहरू युवा केंद्र के सहयोग से करवाया जिनमें साहिल ठाकुर, सचिन, सतीश, अंकू, जोगी ठाकुर का मुख्य रूप से योगदान रहा। इस प्रतियोगिता के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता जोगी ठाकुर और नौजवान सभा के संयोजक समीर खान मुख्य रूप से उपस्थित रहे। वॉलीबॉल में ब्लोटू टीम और वॉलीबॉल ओपन में बसोना टीम ने  मारी बाजी, कल होंगे कबड्डी के मैच! आज हुई वॉलीबॉल अंडर-19 प्रतियोगिता में ब्लोटू टीम ने जीत हासिल की और वॉलीबॉल ओपन प्रतियोगिता में बसोना टीम ने जीत दर्ज करवाई। कल कबड्डी के मैच होंगे। खेल प्रतियोगिता में स्थानीय लोगों के इलावा लक्की, संजय अफ़रीद, विवेक,...