BREAKING NEWS:

22 अप्रैल 2025 को विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर लड़ भड़ोल के स्थानीय पाइनग्रोव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने स्थानीय बाजार लड़ भड़ोल में जोरदार रैली निकाली व अपने विचारों व नारो से पृथ्वी के सरक्षण के लिए बहुत बेहतर सन्देश दिया।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा)आज 22 अप्रैल 2025 को विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर लड़ भड़ोल के स्थानीय पाइनग्रोव इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने स्थानीय बाजार लड़ भड़ोल में जोरदार रैली निकाली व अपने विचारों व नारो से पृथ्वी के सरक्षण के लिए बहुत बेहतर सन्देश दिया। उसके साथ ही छात्रों ने मुख्य बस अड्डा लड़ भड़ोल में अपने भाषण के माध्यम से सभी लोगों को इसके बारे में जागरूक करते हुए अपनी पृथ्वी व उसकी साफ सफाई के बारे में लोगों से अपील की। उसके तुरन्त उपरांत पूरे विद्यालय के अध्यापकों व बच्चों ने बनान्दर मैदान में जा कर जहां हाल ही में हमारे क्षेत्र के बहुत बड़े मेले का आयोजन हुआ था वहाँ पूरे परिसर की साफ सफाई की। जहां मेले के आयोजन के बाद चारों तरफ गंदगी ही गंदगी , कूड़ा, प्लास्टिक, गिलास, प्लेट्स, लिफाफे व अनेकों प्रकार का कूड़ा फैला था जो आज प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण भी है। बनान्दर के पूरे मन्दिर परिसर, पंचायत परिसर को बहुत ही बेहतरीन से साफ किया गया जिसमें विद्यालय के सभी स्टाफ ने खुद भी भाग लिया । स्कूल निदेशक बलवंत ठाकुर जी ने कहा कि जब क्षेत्र हमारा है, मेला हमारा है व पृथ्वी हमारी है तो इन सबकी देखभाल व स...

दीपावली के उपलक्ष्य पर युवा शक्ति संगठन लडभङोल आयोजित करने जा रहा है बॉलीवाल ट्रॉफी प्रतियोगिता !


लडभडोल:-पिछले साल की तरह इस साल भी युवा शक्ति संगठन लडभङोल दीपावली के उपलक्ष्य पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित करने जा रहा है।



लकिन्द्र सिंह रहेंगे ओपनिंग गैस्ट और माननीय विधायक प्रकाश राणा होंगे क्लोजिंग गेस्ट!

जी हां, वॉलीबॉल की इस ट्रॉफी प्रतियोगिता के लिए लकिन्द्र सिंह उर्फ लक्की (यूनाइटेड स्टेटस ऑफ अमेरिका में सैटल ) ओपनिंग गैस्ट रहेंगे तथा हमारे माननीय विधायक प्रकाश राणा जी क्लोजिंग गेस्ट रहेंगे। लकिन्द्र सिंह पंतेर गांव के निवासी हैं और पिछले साल भी यही कि इस ईवैन्ट के लिए चीफ गेस्ट बने थे।

विजेता टीम को दी जाएंगी नगद ईनाम राशि!

इस बार युवा शक्ति संगठन के सदस्यों ने यह निर्णय लिया है कि इस बार तीनों टीमों को सम्मानित किया जाएगा। पहला इनाम 15,000 रुपए दिया जाएगा और दूसरे स्थान पर आने वाली टीम को 8100 रुपए इनाम दिया जाएगा तथा तीसरा पुरस्कार 3100 रुपए दिया जाएगा।



युवा शक्ति संगठन ने यह निर्णय भी लिया है कि इस प्रतियोगिता के लिए केवल अपनी विधानसभा क्षेत्र के खिलाडी ही हिस्सा लेंगे। बाहर की टीम मान्य नहीं होगी। लास्ट टीम की एंट्री 24 अक्टूबर शाम 5:00 बजे तक होगी। एंट्री फीस 700 रुपए ली जाएगी। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:- लविंद्र सिंह उर्फ लक्की (प्रेसिडेंट :-70182 56817), रवीन कुमार उर्फ लक्की ( वाइस प्रेसिडेंट :-9459224447   87008 82215)

एंट्री के लिए युवा शक्ति संगठन के ऑफिस नजदीक जय शिवा जूस बार (पंजाब नेशनल bank के पास) अपनी टीम की एंट्री व नाम दर्ज करवा सकते हैं।


 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लडभङोल के प्रांगण में होंगी यह खेलकूद प्रतियोगिता और विभिन्न नामी सरकारी स्कूलों के अध्यापक भी देंगे अपनी सेवाएं खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान!





यह प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय    
लडभडोल में आयोजित की जाएंगी और इसके लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री वासुदेव जसवाल जी ने युवा शक्ति संगठन को विद्यालय का प्रांगण इस्तेमाल करने के लिए अनुमति दी है। विद्यालय परिसर में वॉलीबॉल टूर्नामेंट को सुचारू रूप से चलाने के लिए युवा शक्ति संगठन ने कई नामी-गिरामी सरकारी स्कूलों के अध्यापकों को भी आमंत्रित किया है। जिनके नाम इस प्रकार हैं:- श्री विशाल उपाध्याय (शारीरिक शिक्षक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला,लडभङोल), श्री संजय कुमार( राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला,तुलाह), श्री रविंद्र राणा( PET,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला,भराङपट्ट), श्री विनय मेहता(PET, राजकीय उच्च पाठशाला, पपलोटू), श्री संजीव पालसरा(PET, राजकीय उच्च पाठशाला, बाग पंडोल), श्री संजीव कुमार(PET, राजकीय उच्च पाठशाला, खद्दर), श्री राजेश राणा(DP, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, पंडोल), श्री सुदर्शन राठौर(DP, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला        उटपुर), श्री अजय कुमार(DP, आर्यन पब्लिक स्कूल ,ऐहजू)।

LADBHAROLNEWS.COM इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए युवा शक्ति संगठन की अनुशंसा करता है और क्षेत्र के वॉलीबॉल के खिलाड़ियों से अपील करता है कि अगर वह इच्छुक है तो अपना और अपनी टीम का नाम दर्ज करवाएं। धन्यवाद!

दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM


LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए MINTU SHARMA, MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें।



महत्वपूर्ण  नोट:-  इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM


Comments