BREAKING NEWS:

लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि का विद्यालय पर प्रांगण में पहुंचने पर हिम फ्लावर परिवार के सभी सदस्यों , बच्चों तथा अभिभावकों ने जोरदार स्वागत किया । उसके उपरांत विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल ने उनको बैज लगाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्यार चंद राणा ने उनको टोपी पहनाकर सम्मानित किया ,जबकि  कार्यालय प्रभारी करतार जग्गी ने उन्हें साल पहनाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अंचल शर्मा और प्रधानाचार्य श्री विकास उपाध्याय ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उनकी धर्मपत्नी मधु सोनी को भी साल पहनाकर सम्मानित किया गया। उसके उपरांत विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना, समूह गान, नाटी, एकांकी और भाषण , नारी शसक्तीकरण नाटक, कृष्ण सुदामा का संवाद ...

बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम पहुंचे विश्व प्रसिद्ध पैरागलाइडिंग साइट बीड़ बिलिंग, उठाया पैरागलाइडिंग का लुत्फ!




मशहूर बॉलीवुड :- सिंगर सोनू निगम शुक्रवार को विश्व प्रसिद्ध पैरागलाइडिंग साइट बीङ बिलिंग में घूमने का आनंद लिया। सोनू निगम वहां काफी देर तक रुके और उन्होंने पैरागलाइडिंग का लुत्फ उठाया। सोनू निगम यहां काफी देर तक रुके। फिर दौरान उन्होंने अपने प्रशन्सकों से बातचीत की और उन्हें बताया कि यह स्थान होने काफी अच्छा लगा। सोनू निगम ने बताया कि वह 2 दिन से इस क्षेत्र में घूम रहे हैं और इस दौरान उन्होंने उतराला देखने व बैजनाथ शिव मंदिर में भी पूजा अर्चना करने का मौका मिला। उन्हें काफी अच्छा लगा।



बिलिंग के प्राकृतिक सौंदर्य की दिल खोलकर की प्रशंसा!


सोनू निगम ने कहा कि बीड़ बिलिंग में कुदरत ने दिल खोलकर प्राकृतिक सौंदर्य लुटाया है और यहां घूमने का अपना ही अलग आनंद है। उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ फोटो भी खींचवाए। पायलट रवि गोस्वामी के अनुसार पैरागलाइडिंग के दौरान सोनू निगम ने आसमान में गाने भी गुनगुनाए। सोनू निगम के अनुसार यह उनका पहला अनुभव था और उन्हें इसमें बहुत मजा आया। अब वह दशहरा उत्सव के लिए कुल्लू गए हैं।

LADBHAROLNEWS.COM मशहूर बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम का हिमाचल पधारने पर स्वागत करता है। हिमाचल में आने पर उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।


LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए MINTU SHARMA, MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें।
दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM

                            सॉन्ग वीडियो



महत्वपूर्ण नोट :- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM


Comments