BREAKING NEWS:

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को लडभड़ोल तहसील क्षेत्र में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला।

Image
लडभड़ोल ( मिन्टु शर्मा) जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को लडभड़ोल तहसील क्षेत्र में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। पूर्व सैनिक लीग इकाई लडभड़ोल, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों, व्यापार मंडल तथा आम नागरिकों ने एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। गुस्साए लोगों ने एक विशाल रोष रैली निकालकर आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यह रोष रैली नई मार्केट से शुरू होकर पूरे लडभड़ोल कस्बे में निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी शामिल हुए। लोगो ने आतंकवाद विरोधी नारे लगाकर घटना के प्रति अपना गहरा दुख और रोष व्यक्त किया। इस विरोध प्रदर्शन को स्थानीय व्यापारियों का भी पूरा समर्थन मिला। शहर के सभी व्यापारियों ने सुबह 11 बजे तक अपनी दुकानें बंद रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और आतंकवाद के खिलाफ अपनी एकजुटता दिखाई। रैली के दौरान पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर पूर्व सैनिक लीग इकाई लडभड़ोल के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने केंद्र सरकार, विशेषकर केंद्र...

खुशखबरी! जोगिंदर नगर क्षेत्र के चौंतङा की सलोनी पंजाबी फिल्म "एक पहल" में दिखाने जा रही अपनी अभिनय प्रतिभा!


जी हां चौंतड़ा के बसाल गांव की एक लड़की सलोनी बर्मा  इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है। इसका कारण 15 वर्षीय सलोनी वर्मा को पंजाबी फिल्म "एक पहल" में काम करने का सुनहरा मौका मिला है। सलोनी को बचपन से ही एक्टिंग और डांस का शौक रहा है जिसके चलते सलोनी ने डीडी पंजाबी में प्रकाशित रियलिटी शो "किसमें कितना है दम" में भी रन अप का खिताब अपने नाम करवाकर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। इस प्रतियोगिता के फाइनल राउंड के दौरान पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के प्रतिभागियों के बीच हुए कड़े मुकाबले में सलोनी ने उपविजेता का खिताब हासिल किया। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में सलोनी ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा है। एक्टिंग के लिए अपनी जुनून के चलते सलोनी जोगिंदरनगर में स्थित डांस अकैडमी से डांस का प्रशिक्षण भी ले चुकी है ताकि फिल्मी जगत में अपनी पहचान बना सके।
फिल्म जगत में अभिनय से पहचान बनाना है सलोनी का लक्ष्य!

LADBHAROLNEWS.COM से हुई बातचीत में सलोनी वर्मा ने बताया कि वह फिल्मी जगत में अपनी पहचान बनाना चाहती है। पंजाबी फिल्म में काम करने का मौका उन्हें डीडी पंजाबी में प्रकाशित रियल्टी शो "किसमें कितना है दम" में प्रतिभा प्रदर्शन के कारण मिला। सलोनी के अनुसार उसके सपने को पूरा करने के लिए माता अंजू देवी व पिता पवन कुमार हर संभव प्रयास कर रहे हैं। वे ना केवल उसे प्रोत्साहित करते हैं बल्कि हर कदम में अपनी बेटी का साथ देते हैं। सलोनी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने अभिभावकों तथा डांस टीचर ममता भाटिया व टीम को दिया है।

LADBHAROLNEWS.COM सलोनी वर्मा को उनकी पहली कामयाबी पर मुबारकबाद देता है। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए MINTU SHARMA, MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें।

दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM

महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM






Comments