BREAKING NEWS:

लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि का विद्यालय पर प्रांगण में पहुंचने पर हिम फ्लावर परिवार के सभी सदस्यों , बच्चों तथा अभिभावकों ने जोरदार स्वागत किया । उसके उपरांत विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल ने उनको बैज लगाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्यार चंद राणा ने उनको टोपी पहनाकर सम्मानित किया ,जबकि  कार्यालय प्रभारी करतार जग्गी ने उन्हें साल पहनाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अंचल शर्मा और प्रधानाचार्य श्री विकास उपाध्याय ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उनकी धर्मपत्नी मधु सोनी को भी साल पहनाकर सम्मानित किया गया। उसके उपरांत विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना, समूह गान, नाटी, एकांकी और भाषण , नारी शसक्तीकरण नाटक, कृष्ण सुदामा का संवाद ...

लडभङोल युवा शक्ति संगठन ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभङोल में चल रही खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने आए बच्चों को बांटी रिफ्रेशमैंट! युवा शक्ति संगठन के प्रधान लविन्द्र सिंह (लकी जय शिवा) ने कहा कि यह छोटे बच्चे आने वाले समय के स्टार, जरुरी है रखना इनका ध्यान!


जी हां पाठकगण, इस समय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभङोल में प्राथमिक स्तर की खंड स्तरीय 24वीं खेलकूद प्रतियोगिता चल रही हैं जिसका पिछले कल ही शुभारंभ किया गया था। आज युवा शक्ति संगठन लडभङोल ने खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने आए बच्चों को रिफ्रैशमैंट के तौर पर सेब और केले वितरित किए।




यह छोटे बच्चे आने वाले समय के स्टार, रखना जरुरी है इनका ध्यान!

जी हां, यह छोटे बच्चे आने वाले समय के स्टार है इसलिए इनका ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है, ऐसी नेक सोच रखते हैं युवा शक्ति संगठन के सदस्य और प्रधान लविन्द्र सिंह उर्फ लकी जय शिवा। युवा शक्ति संगठन के अध्यक्ष लविन्द्र सिंह ( लकी जय शिवा) और उपाध्यक्ष रवीन कुमार( लकी जय रुद्रा) के अनुसार हमें खिलाडियों को खेलों के प्रति प्रोत्साहन देना चाहिए, उनकी हिम्मत बढ़ानी चाहिए, यह छोटे बच्चे हमारे आने वाले समय के स्टार है और यह हमारे क्षेत्र और देश का नाम ऊंचा करेंगे।



युवा शक्ति संगठन लडभङोल जारी रखेगा सहयोग की यह भावना!

युवा शक्ति संगठन के अनुसार जब कभी भी हमारी क्षेत्र में ऐसी प्रतियोगिताएं होंगी तो उनका संगठन हमेशा अपना सहयोग देगा। युवा शक्ति के सदस्यों लविन्द्र सिंह, रवीन सिंह, कुलदीप चौहान, विनीत कुमार,विकी, अजय, रवि कुमार आदि ने कहा कि भले ही युवा शक्ति के सदस्य बेरोजगार है परंतु वह सहयोग देना जारी रखेंगे। जब हमारे सदस्य रोजगार में होंगे तो युवा शक्ति और भी बेहतर सहयोग देगी। साथ में ही उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लडभङोल के प्रशासन को सहियोग देने के लिए धन्यवाद किया है और अपना आभार व्यक्त किया है।




LADBHAROLNEWS.COM युवा शक्ति संगठन लडभङोल के इस कार्य की सराहना करता है और उनके कुछ विचारों के लिए संगठन के सदस्यों की अनुशंसा करता है। निश्चय ही युवा शक्ति संगठन के सदस्य बधाई के पात्र हैं। हम कामना करते हैं कि इस संगठन के सदस्य जीवन में तरक्की करें और हमेशा लोगों का सहयोग करते रहें। बढ़ते हुए बच्चों के विषय में सोचना निश्चय ही बहुत बढ़िया कदम है और यह कदम युवा शक्ति संगठन के सदस्यों की दुरगामी दृष्टि का परिचय देती है।LADBHAROLNEWS.COM की तरफ से युवा शक्ति संगठन लडभङोल को शुभकामनाएं!


LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए MINTU SHARMA, MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें।




दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM

महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM




Comments