Posts

Showing posts from September, 2019

BREAKING NEWS:

लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया।

Image
लडभड़ोल क्षेत्र की ग्राम पंचायत भडोल के गांव डिबाडऊं में पिकअप गाड़ी पलटने से पांच बाहरी राज्यों के मजदूरों के घायल होने का मामला सामने आया। रविवार को शाम के समय जम्मू कश्मीर के रहने वाले पांच मजदूर डिबाडऊं में जनरेटर छोड़ने गए हुए थे तो,इस दौरान वापसी में आती बार डिबाडऊं के पास ही पिकअप गाड़ी पलट गई। जिसमें पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में जम्मू कश्मीर निवासी दिनेश सिंह 22 वर्षीय,मोहम्मद सदीक 30 वर्षीय,मीर हुसैन 33 वर्षीय,कालू 20 वर्षीय,भरत इस्माइल 25 वर्षीय घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उठाया गया और मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस के स्टाफ ईएमटी आशुतोष कुमार ने घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से आनन-फानन में सिविल अस्पताल लाया गया। जहां इमरजेंसी सेवाओं में मौजूद डॉक्टर निखिल शर्मा ने 108 एम्बुलेंस स्टाफ की मदद से घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। जहां अस्पताल स्टाफ ने पुलिस चौकी लडभड़ोल को इस घटना की जानकारी दी। पुलिस चौकी लडभड़ोल के प्रभारी रमेश कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों के बयान भी कलम बंद किए गए हैं। गंभीर रूप स...

विधायक प्रकाश राणा भी दर्शन करने पहुंचे माता के दरबार!

Image
जी हा हमारे माननीय विधायक प्रकाश राणा जी भी  दर्शन करने माता के दरबार पहुंचे। उन्होंने भी माता के दरबार में हाजिरी लगा कर माता के समक्ष शीश नवाया। माता का अद्भुत मंदिर जहां पर फर्श पर सोने से गर्भवती  हो जाती है महिलाएं, इस आधुनिक युग में भी देखने को मिलता है माता सिमस का चमत्कार! खाली झोलियां भरने वाली माता सिमस शारदा की सदा ही जय हो! आज शरद नवरात्रों का पहला दिन है। चलिए चलते हैं लडभङोल के प्रसिद्ध आस्था केंद्र माता सिमस के दरबार। निःसंतान के घर संतान देने वाली सिमस माता, खाली झोली भरने वाली सिमस माता का अनोखा दरबार पूरे विश्व में प्रसिद्ध हो रहा है जिसके चलते वर्ष भर दूर दराज से महिलाएं संतान प्राप्ती की आस में माता के दरबार पहुंच रहीं हैं। हर वर्ष यहां निःसंतान दंपति माता के दरबार विशेषकर नवरात्रों के समय माता के मंदिर पहुंचते हैं। माता के मंदिर में नवरात्रों में होने वाले इस विशेष उत्सव को स्थानीय भाषा में "सलीन्दरा" कहा जाता है जिसका अर्थ है स्वप्न या सपना। संतान महिलाएं माता के मंदिर के परिसर में डेरा डालती है और दिन रात मंदिर के फर्श पर...

माननीय विधायक से ऊपरी धार पंचायत के लोगों की पतरैण में सब डिपो खोले जाने की मांग!

Image
जी हां यहां मांग उठाई है संबंधित गांव :-  पत्रैण,त्रिन्ड और छंछेहङ के लगभग 220 परिवारों और राशन कार्ड धारकों का कि उन्हें राशन लेने के लिए 7 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत ऊपरी धार में स्थित सब डिपो निहार जाना पड़ता है जोकि बहुत दूर है। रास्ते खराब और सड़क कच्ची होने के कारण लोगों को बहुत परेशानी उठानी पड़ती है खास करके बुजुर्गों को बहुत तकलीफ होती है। इस संबंध में संबंधित गांव के लोगों ने पंचायत में प्रस्ताव पास करवाकर उनकी सहकारी सभा पीहड़ के माध्यम से सब डिपो खोलने की मांग जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंडी को 3 महीने पूर्व मांग की गई थी लेकिन अभी तक विभाग ने इस विषय में कोई भी कार्यवाही नहीं की है। संबंधित गांव के लोगों ने माननीय विधायक प्रकाश राणा जी से मांग की है कि जल्द से जल्द इस विषय में कार्यवाही की जाए। यह जानकारी संबंधित गांव के अनिल कुमार, विजय कुमार,महेश्वर सिंह, रमेश चंद, सोनू कुमार व कुछ अन्य लोगों ने LADBHAROLNEWS.COM को दी है। LADBHAROLNEWS.COM से हुई बातचीत में पंचायत ऊपरी धार पीहङ- बेहङलू पंचायत के ब्लॉक समिति सदस्य रविंद्र ठाकु...

भारतीय वायुसेना के फ्लाइंग कमांडर रजनीश परमार (पालमपुर निवासी) का भूटान में हुआ देहान्त! पार्थिव शरीर पहुंचा शनिवार शाम को पालमपुर और आज होगा उनका अंतिम संस्कार!

Image
शहीद रजनीश के पिता भी दे चुके है भारतीय एयरफोर्स को अपनी सेवाएं ।  हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के सुलह गांव के निवासी रजनीश शहीद हो गए। भारतीय वायुसेना के फ्लाइंग कमांडर रजनीश कुमार की अचानक हुई मृत्यु से उनके पैतृक गांव ननाओ में मातम छा गया है। उनकी शहादत उनके जन्मदिन के मौके पर ही हो गई। रजनीश 27 सितंबर 1977 को पैदा हुए थे। महज 42 साल की आयु में उनकी मृत्यु हो गई। भूटान में रूटीन ट्रेनिंग देते हुए हेलीकॉप्टर क्रैश के कारण रजनीश की मृत्यु हो गई। इनका परिवार मांरडा मे रहता है। इनकी पत्नी और बच्चा भूटान में ही इनके साथ थे। आज उनका शुभ अंतिम संस्कार के लिए उनके पैतृक गांव में एयरफोर्स के स्पेशल विमान द्वारा गग्गल पहुंचाया जाएगा। शशि रजनीश के पिता मुख्त्यार सिंह भी एयरफोर्स को अपनी सेवाएं दे चुके हैं। फ्लाइंग कमांडर रजनीश अपने पीछे पत्नी, 12 साल का बेटा और माता-पिता छोड़ गए हैं। उनके पैतृक गांव में उनके पार्थिव शरीर का इंतजार हो रहा है। उनका पार्थिव शरीर शनिवार शाम को आर्मी कैंप होल्टा में देर से पहुंचने के कारण उनका अंतिम संस्कार आज रविवार को सुबह राजकीय सम्मान के स...

कांगड़ा जिले में देहरा के अंतर्गत पंचायत कुंदलीहार के पास नाले में मिली 25 वर्षीय लड़की की लाश, 27 अक्टूबर को होने जा रही थी शादी!

Image
जी हां, कांगड़ा जिले के थाना देहरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुंदलीहार के पास के नाले में एक 25 वर्षीय युवती की लाश पाई गई है। इस युवती की शिनाख्त रीति  पुत्री राजकुमार निवासी तहसील देहरा के रूप में हुई है। 27 अक्टूबर को होने जा रही थी शादी! मृत युवती की भडोली के निवासी अनिल के साथ 2 अक्टूबर 2019 को मंगनी तथा 27 अक्टूबर 2019 को शादी होने जा रही थी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। ताया का बेटा नहीं होने देना चाहता था रीति की शादी! सूत्रों के अनुसार रीति के ताऊ का बेटा लक्की उसके मंगेतर अनिल को फोन किया करता था और कहता था कि उसका नाम पंकज है और वह रीति से शादी करना चाहता है। रीति में आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है, अभी तक इस बात का पता नहीं चला है। मामले की जांच पड़ताल जारी है। LADBHAROLNEWS.COM इस घटना पर अफसोस जाहिर करता है। दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए MINTU SHARMA, MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण नोट:- इ...

खुशखबरी! हरि गंगा नंदन पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की पांचवीं कक्षा की छात्रा दीक्षा का हुआ राज्य स्तरीय बॉलीवाल तथा शतरंज टूर्नामेंट के लिए चयन!

Image
लडभडोल के सबसे पुराने व प्रथम निजी हरी गंगा नंदन पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय :-  की 5वीं कक्षा की छात्रा दीक्षा का स्टेट लेवल बॉलीवाल और शतरंज टूर्नामेंट के लिए चयन हुआ है। अभी हाल ही में दीक्षा जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पांच विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी है   और उत्कृष्ट प्रदर्शन के चलते अब उसका चयन राज्य स्तरीय वॉलीबॉल तथा शतरंज प्रतियोगिता के लिए हुआ है। दीक्षा के पिता का नाम अजय चौहान  वह माता  निशू देवी है   और दीक्षा लडभङोल के चन्हौणा गांव की निवासी है। खेलों के साथ-साथ दीक्षा पढाई में भी बेहद होशियार है। दीक्षा की इस उपलब्धि पर उसके परिजन तथा अध्यापक बेहद हर्षित है। स्कूल प्रबंधक प्यार चंद ठाकुर ने दीक्षा को इस उपलब्धि पर बधाई और शाबाशी दी है। LADBHAROLNEWS.COM की ओर से भी दीक्षा को बधाई और शुभकामनाएं! LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए MINTU SHARMA, MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट :...

हफ्ते में एक दिन लडभङोल में खुले रोजगार कार्यालय, ब्लॉक डेवलपमेंट कमेटी के सदस्य रविंद्र ठाकुर की प्रशासन और माननीय विधायक प्रकाश राणा से गुजारिश!

Image
जी हां पाठक गण  ब्लॉक  डेवलपमेंटसमिति के सदस्य रविद्र (काक्) ने   ने आयुक्त श्रम एवं निदेशक रोजगार तथा माननीय विधायक प्रकाश राणा से हफ्ते में एक दिन रोजगार कार्यालय को लडभङोल में बिठाने के बारे में गुजारिश की है।                                                   काफी समय से रोजगार कार्यालय को लडभडोल मे खोले जाने की मांग उठती रही है  । जिस प्रकार लडभङोल तहसील में हफ्ते में एक बार SDM जी बैठते हैं, उसी प्रकार हफ्ते में दिन लडभङोल में रोजगार कार्यालय खुलने की व्यवस्था भी की जाए, ऐसी गुजारिश है ब्लॉक डिवेलपमेंट कमेटी के सदस्य रविंद्र ठाकुर जी की। LADBHAROLNEWS.COM   स्थानीय प्रशासन और हमारी जनता के चहेते माननीय विधायक श्री प्रकाश राणा से गुजारिश करता है कि इस संदर्भ में एक्शन लिया जाए जिससे कि सप्ताह में एक बार ही सही, लडभङोल में रोजगार कार्यालय होने से लोगों को सुविधा प्राप्त होगी। LADBHAROLNEWS.COM में अपनी...

गोलियां मारकर की गई थी हत्या बैजनाथ के टैक्सी चालक की! अभी भी जारी है जांच-पड़ताल!

Image
कांगड़ा के बाथू पुल के पास मृत पाए गए बैजनाथ के टैक्सी ड्राइवर के मामले में नया खुलासा हुआ है की यह हत्या का मामला है और यह हत्या गोलियां मारकर की गई है। एक गोली सिर पर और दो गोलियां छाती पर मारी गई हैं। गोली मारने के लिए कौन सी पिस्तौल का प्रयोग किया गया है,अभी तक इसका पता नहीं चला है। पुलिस ने गोलियों को जांच के लिए लैब में भेजा है। अभी तक पुलिस के पास बस टैक्सी चालक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं पहुंची है। आपको याद ही होगा कि जिला कांगड़ा के पुलिस स्टेशन हरिपुर के तहत पड़ी पुलिस चौकी रानी ताल के तहत बाथू पुल के पास दो दिन पहले एक टैक्सी ड्राइवर की लाश बरामद हुई थी। उसकी पहचान अश्वनी आयु 32 वर्ष पुत्र  मोहन सिंह निवासी नौरी पढियारखर के रूप में हुई थी। उसने अभी 5 दिन पहले ही नई टैक्सी swift डिजायर खरीदी थी जिसे अभी तक नंबर नहीं मिला था। सुबह 11:00 बजे के करीब उसने अपने पिता को फोन करके बताया था कि वह सवारी छोड़ने पालमपुर जा रहा है परंतु वह देर रात घर वापिस नहीं पहुंचा और जब उसने फोन भी नहीं उठाया तो उसके परिजनों ने आनी पंचायत प्रधान को साथ लेकर पुलिस थाने में उसकी घूमशू...

जोगिंदर नगर के पुराना मेला मैदान में आज मनाया जाएगा जिला स्तरीय पोषण मेला!

Image
जी हां  महिला  एवं बाल विकास  विभाग द्वारा 27 सितंबर 2019   को जोगिंदर नगर के पुराना मेला मैदान में प्रातः 11:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक जिला स्तरीय पोषण मिलेगा आयोजन किया जा रहा है। सरकारी प्रवक्ता की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इस समारोह में मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे जबकि जोगिंदर नगर के विधायक प्रकाश राणा समारोह की अध्यक्षता करेंगे। समारोह में शिरकत करना ना भूले। दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए MINTU SHARMA, MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। महत्वपूर्ण नोट  :- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM ...

खुशखबरी! जोगिंदर नगर क्षेत्र के चौंतङा की सलोनी पंजाबी फिल्म "एक पहल" में दिखाने जा रही अपनी अभिनय प्रतिभा!

Image
जी हां चौंतड़ा के बसाल गांव की एक लड़की सलोनी बर्मा   इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है। इसका कारण 15 वर्षीय सलोनी वर्मा को पंजाबी फिल्म "एक पहल" में काम करने का सुनहरा मौका मिला है। सलोनी को बचपन से ही एक्टिंग और डांस का शौक रहा है जिसके चलते सलोनी ने डीडी पंजाबी में प्रकाशित रियलिटी शो "किसमें कितना है दम" में भी रन अप का खिताब अपने नाम करवाकर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। इस प्रतियोगिता के फाइनल राउंड के दौरान पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के प्रतिभागियों के बीच हुए कड़े मुकाबले में सलोनी ने उपविजेता का खिताब हासिल किया। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में सलोनी ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा है। एक्टिंग के लिए अपनी जुनून के चलते सलोनी जोगिंदरनगर में स्थित डांस अकैडमी से डांस का प्रशिक्षण भी ले चुकी है ताकि फिल्मी जगत में अपनी पहचान बना सके। फिल्म जगत में अभिनय से पहचान बनाना है सलोनी का लक्ष्य! LADBHAROLNEWS.COM से हुई बातचीत में सलोनी वर्मा ने बताया कि वह फिल्मी जगत में अपनी पहचान बनाना चाहती है। पंजाबी फिल्म में काम करने का मौका उन्हें डीडी पंजा...

खुशखबरी! लडभङोल जोन की लड़कियों ने अन्य स्कूल की की टीमों को हराकर फाइनल में बनाई जगह!

Image
जी हां, चौंतङा 2nd जोन लडभङोल की लड़कियों ने वॉलीबॉल खेल प्रतिस्पर्धा में जोगिंदर नगर VERSES द्रंग की टीमों को हराकर वॉलीबॉल के फाइनल मैच में जगह बनाई है।इसके लिए यह सब लड़कियां बधाई तथा शाबाशी की पात्र हैं। इन्होंने हमारे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। साथ में ही हम इन लड़कियों के कोच सतीश कुमार  करतार ममानिया सुबोध संजय कुमार और पंकज जी को बहुत-बहुत मुबारकबाद देते हैं जिनके मार्गदर्शन के कारण लड़कियां इतना अच्छा खेल पाईं। LADBHAROLNEWS.COM की तरफ से इन सभी लड़कियों और कोच सतीश कुमार करतार ममानिया सुबोध संजय कुमार पंकज को बहुत-बहुत बधाई और आगे के फाइनल मैच के लिए इन सभी लड़कियों को शुभकामनाएं! हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। यह लड़कियां खूब आगे बढ़े और हमारे क्षेत्र तथा देश का नाम रोशन करें।                              वीडियो देखें LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए MINTU SHARMA, MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। दिलचस्प खबरो...

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई लडभङोल ने महाविद्यालय की मांगों को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन!

Image
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई लडभङोल के सदस्यों ने महाविद्यालय की मांगों को लेकर तहसीलदार साहब को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने महाविद्यालय के भवन निर्माण में तेजी लाने तथा 2 महीने के अंदर महाविद्यालय भवन निर्माण कार्य पूरा करवाने के लिए तथा महाविद्यालय के अंदर रिक्त चले प्राचार्य के पद को भरने हेतु मांग की। गौरतलब रहे इससे पूर्व भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लडभङोल में आयोजित जन सम्मेलन आयोजन में महाविद्यालय के भवन निर्माण में शीघ्रता हेतु मांग रख चुकी है। LADBHAROLNEWS.COM स्थानीय प्रशासन और माननीय विधायक महोदय से आग्रह करता है कि महाविद्यालय की इन समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए जिससे कि विद्यार्थियों की पढ़ाई सुचारू रूप से हो। LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए MINTU SHARMA, MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्...

पंचायत स्तर पर जनसमस्या हल करने के अभियान के लिए ग्राम पंचायत बाग पहुंचे माननीय विधायक प्रकाश राणा!

Image
जी हां, आज 23 सितंबर 2019 को जोगिंदर नगर निर्वाचन क्षेत्र के माननीय विधायक श्री प्रकाश राणा पंचायत स्तर पर जन समस्याएं हल करने के अभियान हेतु ग्राम पंचायत बाग में पहुंचे जहां पर लोगों ने अत्यंत हर्ष उल्लास के साथ उनका स्वागत किया। विकासखंड चोंतड़ा तथा सभी विभागों के अधिकारी रहे उपस्थित! विधायक महोदय प्रकाश राणा जी ने पंचायत के जनप्रतिनिधियों के साथ विशेष बैठक की। इस बैठक में विकासखंड चोंतड़ा तथा  अन्य विभागों के सभी अधिकारी उपस्थित रहे। ग्रामवासियों ने इस बैठक में उपस्थित होकर अपनी समस्याएं विधायक महोदय के समक्ष रखी। विधायक महोदय ने सब की समस्याएं हल करने का प्रयास किया और 2 अक्टूबर को विशेष ग्राम सभा बैठक में हाजिर होने के लिए लोगों को प्रेरित किया। माननीय विधायक महोदय प्रकाश राणा जी का ग्राम पंचायत बाग में पधारने पर पंचायत सचिव जसवन्त सिंह ने हार्दिक धन्यवाद किया। विधायक महोदय ने कहा कि सबका विकास होगा बस सबका साथ चाहिए। आज पंचायत अभियान को नई दिशा  देते हुए बाग महतेड रोपडी पंचायतों का दौरा किया और संबंधित पंचायत के प्रतिनिधियों  अधिकारियों व जागरूक व...

दुखद समाचार :- बैजनाथ के टैक्सी चालक कांगड़ा के रानीताल में पाया गया मृत अवस्था में, वाहन भी गायब!

Image
बैजनाथ का 32 वर्षीय टैक्सी चालक   अश्वनी पुत्र मोहन सिंह निवासी  नौरी पढियाखर कांगड़ा के रानीताल में मृत अवस्था में पाया गया है। परिजनों के अनुसार  अश्वनी ने उनसे कहा था कि वह पालमपुर सवारीयों को छोड़ने जा रहा है लेकिन वह घर नहीं लौटा और सोमवार को उसका शव रानीताल के पास पाया गया। घटनास्थल से टैक्सी भी गायब है। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। मृत पाए गए टैक्सी चालक अश्वनी ने अभी हाल ही में नई swift डिजायर खरीदी थी। टैक्सी को नंबर भी नहीं मिला था। जाते हुए घर वालों को इतना कहकर निकला था कि पालमपुर सवारी लेकर जा रहा हूं। वही पुलिस ने बताया कि पता चला है कि युवक को चंडीगढ की कोई सवारी मिली थी। लेकिन सोमवार को कांगड़ा के बाथू पुल के पास उसकी लाश मिली। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर पता लगाया है और पुलिस जांच में जुटी हुई है। आशंका जताई जा रही है कि किराए पर गाड़ी करने वाले व्यक्ति ही उसका murder कर गाड़ी लेकर फरार हो गए होंगे क्योंकि गाड़ी का सुराग भी नहीं लग पाया है। हालांकी सारी बातों का पता पुलिस जांच के बाद ही पता लगेगा। ASP कांगड़ा दि...

लडभङोल:- ब्लॉक डेवलपमेंट कमेटी के सदस्य रविंद्र कुमार और वाइस चेयरमैन सुरजीत सिंह की पंचायत स्तर पर ही जन्म तथा मृत्यु प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाने की हिमाचल प्रदेश सरकार से गुजारिश!

Image
जी हां पाठकगण, वर्ष 2012 से पहले तक जब मृत्यु प्रमाण पत्र स्थानीय पंचायत से ही प्राप्त होते थे। परंतु अब इन प्रमाण पत्रों को प्राप्त करने हेतु जनता को जिला मुख्यालय के जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CHIEF MEDICAL OFFICER) के कार्यालय में जाना पड़ता है। यह प्रमाण पत्र लोगों को उसी दिन प्राप्त नहीं होते बल्कि एक दिन प्रार्थना पत्र देने हेतु जाना पड़ता है तथा उसके कुछ दिनों बाद दुबारा प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए जिला मुख्यालय जाना पड़ता है। नई प्रक्रिया से हो रही है आम जनता को असुविधा और पढ़ रहा है आर्थिक बोझ, निजात दिलाएं प्रदेश सरकार! इस प्रक्रिया से आम जनता को बहुत असुविधा का सामना करना पड़ रहा है तथा आर्थिक बोझ भी सहन करना पड़ रहा है।लडभङोल क्षेत्र के ब्लॉक  डेवलपमेंट कमेटी (पीहङ-बेहङलू तथा ऊपरीधार) के सदस्य रविंद्र ठाकुर(काकू), वाईस चेयरमैन सुरजीत (जीतु), विजय कुमार, दिलीप सिंह ने जोर-शोर से उठाया है  और प्रशासन तथा हिमाचल प्रदेश सरकार से निवेदन किया है की इन प्रमाण पत्रों को दुबारा पंचायत स्तर पर ही उपलब्ध करवाया जाए ताकि आम जन को असुविधा का सामना करना ना पड़े। ...

सावधान! लडभङोल में एक कुत्ता हुआ पागल, दिनदहाड़े एक बैल को काटा।

Image
जी हां,आज लडभङोल में एक पागल कुत्ते ने बैल को दिनदिहाङे काटा। लोगों से एक  कुत्ते द्वारा एक बैल को काटे जाते हुए देखने का समाचार प्राप्त हुआ है। यह कुत्ता स्कूल से छुट्टी होने के दौरान बच्चों के आगे पीछे भी घूम रहा था पर कुछ लोगों ने इसे वहां से भगाया जिसके कारण बच्चों के साथ कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। यह कुत्ता सफेद और काले रंग का है। आप भी सावधान रहें। जनहित में यह सूचना LADBHAROLNEWS.COM ने जारी की है। LADBHAROLNEWS.COM में अपनी खबरें प्रकाशित करवाने के लिए MINTU SHARMA, MOBILE  NUMBER :- 98177- 42111 पर संपर्क करें। दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM