BREAKING NEWS:

लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि का विद्यालय पर प्रांगण में पहुंचने पर हिम फ्लावर परिवार के सभी सदस्यों , बच्चों तथा अभिभावकों ने जोरदार स्वागत किया । उसके उपरांत विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल ने उनको बैज लगाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्यार चंद राणा ने उनको टोपी पहनाकर सम्मानित किया ,जबकि  कार्यालय प्रभारी करतार जग्गी ने उन्हें साल पहनाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अंचल शर्मा और प्रधानाचार्य श्री विकास उपाध्याय ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उनकी धर्मपत्नी मधु सोनी को भी साल पहनाकर सम्मानित किया गया। उसके उपरांत विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना, समूह गान, नाटी, एकांकी और भाषण , नारी शसक्तीकरण नाटक, कृष्ण सुदामा का संवाद ...

लडभङोल के सिमस माता मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब!धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी का त्योहार! कमेटी प्रधान विनोद कुमार बने कार्यक्रम के आयोजक!

लडभङोल के सिमस माता मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब!धूमधाम से  मनाया गया जन्माष्टमी का त्योहार! कमेटी प्रधान विनोद कुमार बने कार्यक्रम के आयोजक!





जी हां पाठकगण, शारदा माता मंदिर सिमस में जन्माष्टमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस सारे कार्यक्रम के आयोजक कमेटी प्रधान विनोद कुमार राय बने।   
                                वीडियो

कलाकारों ने राधा कृष्ण का वेश धारण करके प्रस्तुत किया अद्भुत कार्यक्रम!



जी हां दोस्तों, कलाकार मंडली ने अद्भुत झांकियां और नृत्य कार्यक्रम का प्रस्तुत करके समां बांध दिया और लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।इस सारे घर के आयोजक रहे सिमस गांव के पंडित विनोद कुमार राय।



भागवत कथा का भी हुआ आयोजन                                                                 
                            कलश यात्रा

जी हां दोस्तों, शारदा माता मंदिर सिमस में 17 अगस्त 2019 से 30 अगस्त 2019 तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन भी किया गया था। कथा व्यास पंडित पवन गौतम शास्त्री (अलीगढ़ वाले) जी ने कथा का अमृत वचन किया।



कथावाचक पंडित पवन गोतम शास्त्री के अनुसार हिमाचल से मथुरा जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सराय में होती है निशुल्क आवास तथा भोजन की व्यवस्था!



मथुरा से आए पंडित पवन गौतम शास्त्री ने LADBHAROLNEWS.COM से हुई बातचीत में बताया कि मथुरा में हिमाचल वासियों के लिए सराय अनुपम सेवा कृपा धाम में निशुल्क आवास तथा भोजन तथा ब्रज यात्रा की व्यवस्था है। जो लोग वृंदावन धाम घूमने के लिए मथुरा जाते हैं, वह उनसे संपर्क कर सकते हैं।सराय का पता है:- अनुपम सेवा कृपा धाम, मोहिनी नगर, परिक्रमा मार्ग, वृंदावन! मोबाइल नंबर है :- 97581-44899



आज शारदा माता मंदिर सिमस में होगा हवन और भंडारे का आयोजन, आप सब है आमंत्रित!

जी हां, आज  माता मंदिर सिमस में हवन और भंडारे का आयोजन किया जाएगा। आप सब आमंत्रित हैं।

LADBHAROLNEWS.COM कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शारदा माता मंदिर कमेटी के प्रधान पंडित विनोद कुमार राय को बधाई देता है। हवन और भंडारे में सम्मिलित होना ना भूलें। आप सबको हमारी तरफ से जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।

दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM



महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADB
HAROLNEWS.COM. 9817742111















Comments