BREAKING NEWS:

लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि का विद्यालय पर प्रांगण में पहुंचने पर हिम फ्लावर परिवार के सभी सदस्यों , बच्चों तथा अभिभावकों ने जोरदार स्वागत किया । उसके उपरांत विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल ने उनको बैज लगाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्यार चंद राणा ने उनको टोपी पहनाकर सम्मानित किया ,जबकि  कार्यालय प्रभारी करतार जग्गी ने उन्हें साल पहनाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अंचल शर्मा और प्रधानाचार्य श्री विकास उपाध्याय ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उनकी धर्मपत्नी मधु सोनी को भी साल पहनाकर सम्मानित किया गया। उसके उपरांत विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना, समूह गान, नाटी, एकांकी और भाषण , नारी शसक्तीकरण नाटक, कृष्ण सुदामा का संवाद ...

हिंदू धर्म की आस्था का प्रतीक जन्माष्टमी का त्योहार!

हिंदू धर्म की आस्था का प्रतीक जन्माष्टमी का त्योहार!

                         वीडियो  का आनंद लें


जी हां पाठकगण, भाद्रपद की अष्टमी को कृष्ण जन्माष्टमी भी कहते हैं क्योंकि इ
स दिन को श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया जाता है।




इसी तिथि की घनघोर अंधेरी रात को रोहिणी नक्षत्र में भगवान कृष्ण ने मथुरा के कारागार में वसुदेव की पत्नी देवकी के गर्भ से जन्म लिया था। यह तिथि उसी शुभ घड़ी की याद दिलाती है और सारे भारत देश में बड़े धूमधाम से जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है।

द्वापर युग में भोज वंशी राजा अग्रसेन मथुरा पर

राज्य करते थे। उसके आतताई पुत्र कंस ने उन्हें मारकर उनका राज्य हथिया लिया और खुद राजा बन बैठा। कंस की एक बहन थी जिसका नाम देवकी था। देवकी के विवाह के पश्चात जब कंस उसे उसके ससुराल छोड़ने जा रहा था तो मार्ग में एक भविष्यवाणी हुई कि" हे कंस! जिस बहन को इतने प्रेम से ससुराल ले जा रहा है ,उसी के गर्भ से उत्पन्न आठवीं संतान तेरा काल बनेगी!" यह सुनते ही कर अपने बहन और बहनोई की हत्या के लिए उतारू हो गया तब उन्होंने कंस को कहा कि जैसे ही उनकी कोई संतान उत्पन्न हुआ करेगी वह उसे कंस को सौंप देंगे। इसी प्रकार उनकी आठवीं संतान के रूप में भगवान श्री कृष्ण ने जन्म लिया। भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिवस को ही जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाता है।


LADBHAROLNEWS.COM की ओर से आप सबको श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं!






दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM




महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM 9817742111






Comments