BREAKING NEWS:

लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।

Image
लडभड़ोल (मिन्टु शर्मा)हिम फलावर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लड़भडोल में आज सीनियर वर्ग का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छठी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  व्यापार मंडल लड़ भडोल के प्रधान और समाजसेवी सुरेंद्र सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया ।इस अवसर पर मुख्य अतिथि का विद्यालय पर प्रांगण में पहुंचने पर हिम फ्लावर परिवार के सभी सदस्यों , बच्चों तथा अभिभावकों ने जोरदार स्वागत किया । उसके उपरांत विद्यालय के हेड बॉय और हेड गर्ल ने उनको बैज लगाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्यार चंद राणा ने उनको टोपी पहनाकर सम्मानित किया ,जबकि  कार्यालय प्रभारी करतार जग्गी ने उन्हें साल पहनाकर सम्मानित किया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अंचल शर्मा और प्रधानाचार्य श्री विकास उपाध्याय ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उनकी धर्मपत्नी मधु सोनी को भी साल पहनाकर सम्मानित किया गया। उसके उपरांत विद्यालय के बच्चों ने सरस्वती वंदना, समूह गान, नाटी, एकांकी और भाषण , नारी शसक्तीकरण नाटक, कृष्ण सुदामा का संवाद ...

लडभङोल- जौगिन्दर नगर, विकासखंड चोंतङा की कोलंग पंचायत को मिला सर्वश्रेष्ठ पंचायत का दर्जा!

लडभङोल- जौगिन्दर नगर, विकासखंड चोंतङा की कोलंग पंचायत को मिला सर्वश्रेष्ठ पंचायत का दर्जा!



जी हां पाठकगण, लडभङोल- जोगिंदर नगर विकासखंड चोंतङा  की ग्राम पंचायत कोलंग ने कुल 20,824 मानव दिवस अर्जित करके 65.35 लाख रुपए व्यय कर के पूरे ब्लॉक में पहला स्थान प्राप्त किया है।

गत वित्तीय वर्ष( 2018- 2019) के दौरान कोलंग पंचायत में लगभग 3.50 लाख रुपए की लागत से पुली का निर्माण, साडे पांच लाख रुपए की लागत से बस्तियों के लिए 6 पक्के रास्तों का निर्माण, लगभग 6 लाख रुपय की लागत से तीन संपर्क मार्गों का निर्माण, तीन लाख रुपय की लागत से दो सिंचाई कुहलों का निर्माण, 4 लाख रुपय की लागत से भूमि विकास कार्य तथा 9 लाख रुपए की लागत से तीन चैक्क डैम का निर्माण कार्य किए गए हैं। ग्राम पंचायत कोलंग के प्रधान देशराज जी ने गत वित्तीय वर्ष के लिए कोलंग पंचायत को प्रथम चुने जाने पर हर्ष प्रकट किया है।



LADBHAROLNEWS.COM कोलंग पंचायत के अव्वल रहने पर पंचायत प्रधान श्री देसराज, उप प्रधान, वार्ड पंच व सेक्रेटरी सहित सभी लोगों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता है। कोलंग पंचायत क्षेत्र की अन्य पंचायतों के लिए इस समय प्रेरणा स्रोत बनकर उभरी है। इस चीज के लिए कोलंग पंचायत के लोग भी सहयोग देने के लिए बधाई के पात्र है।


दिलचस्प खबरों और जानकारियों के लिए पढ़ते रहे LADBHAROLNEWS.COM


महत्वपूर्ण नोट:- इस वेबसाइट पर  दिखाई जाने वाले समाचारों का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ जानकारी का आदान प्रदान करना है। हमारा उद्देश्य किसी की भी भावनाओं को आहत करना नहीं है। कृपया इस वेबसाइट पर डाली जाने वाली खबरों को जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से पढ़ा जाए। धन्यवाद।                आपका अपना चैनल LADBHAROLNEWS.COM 9817742111 






Comments

  1. Congratulations, proud to be part of kolang panchayat.

    It's his (Pradhand Desh Raj) dedecation and hardwork.
    Thanks to our panchayat pradhan.

    Keep going on and rock it.
    Great job!

    ReplyDelete

Post a Comment